class 3 hindi muhavare, कलाश 3 हिंदी मुहावरे और वाक्य में प्रयोग ,
कलाश 3 हिंदी मुहावरे और वाक्य में प्रयोग के बारे में आज हम इस लेख में काफी विस्तार से जानने वाले है । दोस्तो क्या होता है की बच्चो को अध्ययन करने में इतना सरल नही मिल पाता है की उनको केवल उन मुहावरो के बारे में पता चल जाए जो की उनके लिए महत्वपूर्ण होते है । ओर जीवन में काम आने वाले है ।
तो हम आपको बता देते है की अगर आप तीसरी कक्षा के विद्यार्थी है तो आपको निम्न मुहावरो के बारे में पता होना चाहिए । क्योकी यह ऐसे मुहावरे है जो की आपके जीवन में प्रयोग हो रहे है । इसके साथ ही आपके अध्ययन में प्रयोग हो रहे है । साथ ही आपको बता देते है की यह सभी मुहावरे आपको भविष्य में भी काम में आने वाले है तो आपको यह सभी मुहावरे याद होने जरूरी है ।

1. पीठ थपथपाना मुहावरे का अर्थ – शाबाशी देना
अध्यापक ने किशोर के अच्छे अंक प्राप्त करने पर पीठ थपथपाई ।
जब राहुल ने परिक्षा में 100 में से 98 नम्बर हासिल किए तो अध्यापक ने पीठ थपथपाई ।
2. लाल पीला होना मुहावरे
विद्यार्थी के झगड़ा करने पर अध्यापक लाल पीला हो गया ।
अपने शिक्षक के बारे में बुरा सुन कर महेश लाल पीला हो गया ।
3. खेती मारी जाना मुहावरे का अर्थ – पैदावार बरबाद होना ।
इस बार तो वर्षां न होने के कारण से खेत मारी गई ।
लगता है इस बार वर्षां अधिक है हमारी तो खेत ही मारी जाएगी ।
4.खोटी खरी सुनाना मुहावरे का अर्थ – फटकारना |
अध्यापक ने बच्चो को खोटी खरी सुना दी ।
जब बच्चो ने अध्यापक की बात नही मानी तो अध्यापक को खोटी खरी सुनानी पड़ी ।
5. ख्याल रखना मुहावरे का अर्थ – याद रखना।
महेश तुम मेरी बात का ख्याल रखना ।
आपने जो मुझसे कहा था मैंने उसका ख्याल रखना ।
6. दाँत खट्टे करना मुहावरे का अर्थ – बुरी तरह हराना ।
इस बार तो विपक्ष के दांत खट्टे कर दिए ।
विद्यार्थी ने खेल में अपने विपक्ष के विलाड़ियो के दांत खट्टे कर दिए ।
7. गंगाजल उठाना मुहावरे का अर्थ – गगा की कसम खाना
हमेशा आप तो गंगा जल उठाने की बात करते हो ।
अगर गंगा जल उठा लो तो मैं आपकी बात मान पाउ ।
8. गपागप मुहावरे का अर्थ – जल्दी जल्दी ।
अरे क्यो गपगप कर रहे हो ।
अध्यापक ने जैसे ही स्कुल की छट्टी की तो बच्चे गप गप घर जाने लगे ।
9. गरदन नीची होना मुहावरे का अर्थ – शरमिन्दा होता ।
जब अध्यापक ने राहुल को भला बुरा कहा तो उसकी गर्दन नीची हो गई ।
भरी कक्षा में महेश को अध्यापक ने कम नम्बर आने के कारण से डाट दिया और महेश गर्दन नीची कर कर खड़ा रहा ।
अंतिम सांस गिनना मुहावरे का अर्थ , antim sans ginna muhavare ka arth
हाथ धोकर पीछे पड़ना का अर्थ और वाक्य और एक प्रसिद्ध कहानी
class 2 के हिंदी मुहावरे लिस्ट
डर से अधमरा होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व कहानी
10. गर्म साँस छोड़ना मुहावरे का अर्थ – निराशा भरी आह लेना ।
परीक्षा में अच्छे अंक न बनने के कारण से महेश की गर्दन सांस छोड़ने लगी है ।
पहले तो कह रहे थे मैं इस काम को कर लूगा और अब गर्दन सांस छोड़ने लगी है ।
11. नाक में दम करना मुहावरे का अर्थ – बहुत दुखी करना
इस बच्चे ने मेरी नाक में दम कर रखा है ।
सेठ अपना उधार माग माग कर मेरी नाक में दम कर रखा है ।
12. घर से गगा होना मुहावरे का अर्थ – धर ही मे सब कुछ प्राप्त होना ।
मेरे लिए तो अपना घर, घर से गंगा हो गया ।
तीसरी कक्षा के बच्चो के लिए घर तो घर से गंगा हो जाता है ।
13. ऊँट के मुँह में जीरा मुहावरे का अर्थ – जरूरत से बहुत कम
अध्यापक के रोजाना एक पेराग्राफ पढाना तो उंट के मुंह में जीरा होने के समान है ।
तिसरी कक्षा के बच्चो के लिए आधा घंटा खेलना उंट के मुंह में जीरा होने के समान है ।
14. घाट मे आना या आ जाना मुहावरे का अर्थ – चक््कर मे आना।
मैं तो आपकी बात सुन कर घर में आ गया ।
आप क्या कह रहे हो मैं तो यह सब सुन कर घर में आ चुका हूं ।
15. चक्कर खाना मुहावरे का अर्थ – हैरान होना।
आपकी बाते सुन कर मैं तो चक्कर खाने लगा हूं ।
अध्यापक के प्रशन पूछने पर महेश चक्कर खाने लगा ।
16. दौतो पसीना आना मुहावरे का अर्थ – किसी मुश्किल काम के करने से परीशान हो जाना
तीसरी कक्षा के बच्चो के अध्ययन करना तो दांतो पसीना आने के समान होता है ।
हम अभी कितने छोटे है और आप हमे इतना अध्ययन करवाते हो की हमारे दांतो पसीना आ जाता है ।
17. गुदड़ी का लाल मुहावरे का अर्थ – छिपा हुआ गुणी
यह तो गुदड़ी का लाल था और हमने इसे पहचाना तक नही ।
तुम इतना बड़ा काम कर सकते हो तो जरूर गुदड़ी के लाल होगे ।
18. दाढ़ी पेट में होना मुहावरे का अर्थ – कम उम्र में अधिक समझदार होना ।
तीसरी कक्षा के बच्चो को देख कर अध्यापक ने कहा की इनके दांढी पेट में है ।
किशोर 3 कक्षा में पढता था और उसे देख कर सभी कहते थे की इसके दांढी पेट में है ।
19. दायाँ हाथ मुहावरे का अर्थ – बहुत बडा और सच्चा सहायक |
हम दोनो एक दूसरे के दांया हाथ है ।
यह मैरा दांया हाथ और मैं इसका दांया हाथ ।
20. दाँव पर रखना मुहावरे का अर्थ – बाज़ी पर रखना ।
अब क्या दाव पर रखने वाले हो ।
मैं अपने देश को बचाने के लिए अपनी जान को दाव पर रख दूगा ।
21. कान भरना मुहावरे का अर्थ – चुगली करना
विद्यार्थी पता नही क्या कह कर अपने साथियो के कान भरते रहते है ।
इतने छोटे हो और कान भर रहे हो ।
22. दिन दूना रात चौग्रुना होना मुहावरे का अर्थ – बहुत तेजी से तरखकी करना |
महेश तुम्हारे पिता दिन दूना रात चौगुनी कर रहे है आखिर बात क्या है ।
मैं जीवन में जब काम करने लग जाउगा तो दिन दूना रात चौगुनी कर दूगा ।
23. नौ दो ग्यारह होना मुहावरे का अर्थ – भाग जाना
जैसे ही घंट्टी बजी विद्यार्थी नौ दो ग्यारह हो गए ।
हमेशा आधी छुट्टी में नौ दो ग्यारा हो जाता है आपका लड़का ।
24. नाक कटवाना मुहावरे का अर्थ – बेइज्जती करना
महेश बेटा जरा चुप रहो क्यो मेरी नाक कटवाने पर तुले हो ।
आज यह लड़का इस महफिल में मेरी नाक कटवाकर मानेगा ।
25. दिल की गाँठ खोलना मुहावरे का अर्थ – मनमुठाव दूर करना ।

महेश के साथ जरा बैठ कर दिल की गांठ खोल लेता हूं ।
अगर दिल की गांठ खुल जाए तो किसी तरह की परेशानी न रहे ।
26. दिल ठुकना मुहावरे का अर्थ – हिम्मत होना।
मेरा दिल ठुक गया है ।
आज मैं सभी प्रशनो को याद करकर ही मानुगा क्योकी मेरा दिल ठुक चुका है ।
27. अपना उल्लू सीधा करना मुहावरे का अर्थ – अपना काम निकालना
अध्यापक हमेश अपना उल्लू सिधा करने में लगा रहतार है ।
किसन के पिता हमेशा अपना उल्लू सिधा करता रहता है ।
28. धुन सवार होना मुहावरे का अर्थ – करने की लगन होना |
महेश पर तो आज अध्ययन करने की धून सवार हो चुकी है ।
3 कक्षा का बच्चे पर यह काम करने की धुन सवार हो रही है ।
29. धूल की रस्सी बटना मुहावरे का अर्थ – असभव काम करने की कोशिश करना ।
अरे अध्यापक जी आप तो धूल की रस्सी बटने का काम कर रहे हो ।
अध्यापक जी आपको क्या पता नही की धूल की रस्सी बटना आसान नही है ।
30. घोबी का कुत्ता होना मुहावरे का अर्थ – कही का न होना, ।
मेरी तो हालत धोकी के कुत्ते की तरह हो गई है ।
मुझे घर में भी नही रहने देते है और स्कूल में भी नही रहने देते है मेरी तो हालत धोबी के कुते की तरह हो गई है ।
31. ध्यान जाना मुहावरे का अर्थ – नज़र पडना ।
मेरा आपकी और ध्यान गया तो मैंने सोचा की आपसे बात बर लू ।
ऐसे ही मैं तो यहां पर खड़ा था तभी मेरा ध्यान गया की आपका छोरा अध्ययन कर रहा है ।
32. नशे से चूर होना मुहावरे का अर्थ – खूब नश्वा होना |
महेश को जब फ्रि की मिलने लग जाती है तो वह नशे में चुर हो जाता है ।
क्यो नशे मे चुर हो रहे हो ।
33. नसीब का खेल मुहावरे का अर्थ – भाग्य मे बदा।
अगर नसीब का खेल होगा तो जॉब लग जाएगे ।
मैं तो 3 कक्षा में अच्छे अंको के साथ पास हो गया यह तो नसीब का खेल है ।
34. पट पट बोलना मुहावरे का अर्थ – पट पट ज़बान चलाना ।
महेश तुम तो पट पट बोल रहे हो ।
जब अध्यापक कक्षा में नही होता है तो बच्चे पट पट बोलने लग जाते है ।
35. पढना लिखना मुहावरे का अर्थ – शिक्षा पाना ।
महेश तुम अगर पढ लिख कर नोकरी लग गए तो हमारे सभी कष्ट दूर हो जाएगे ।
सभी बच्चो को पढना लिखना चाहिए ।
36. फूला न समाना मुहावरे का अर्थ – बहुत खुश होना
किस बात के लिए फुला न समा पा रहे हो ।
3 कक्षा में पास होने के कारण से महेश फुला न समा रहा था ।
37. पिछला दिन मुहावरे का अर्थ – गत दिवस |
पिछले दिन हम सभी दोस्तो ने खुब मजे किए थे ।
पिछले दिन जब अध्यापक कक्षा में नही आए तो हम सभी ने खुब शरारते की थी ।
38. पीछे चलना मुहावरे का अर्थ – नक़ल करना।
3 कक्षा में पास होने के लिए महेश सुरेश के पीछे चलने लगा ।
जब अध्यापक ने सभी बच्चो को प्रशन का उत्तर लिखने को कहा तो सभी एक दूसरे के पीछे चलने लगे ।
39. फूंफ फूंक कर पैर रखना मुहावरे का अर्थ – बहुत सावधानी से काम करना ।
मैं जीवन में जब भी काम करूगा तो फूंक फूंक कर पैर रखुगा ।
जीवन में किसी का भरोषा नही है फूंक फूंक कर पैर रखना ही सही है ।
40. बाँस टूटना मुहावरे का अर्थ – बाँसो से पिटना |
आज तो महेश के पिता को पूलिस पकड़ लिया है जरूर बांस टूटे होगे ।
लॉकडाउन के कारण से जो भी घर से निकलता बांस टूटता था ।
41. ईद का चाँद होना मुहावरे का अर्थ – बहुत दिनों के बाद दिखाई देना
महेश बाबू आप नोकरी क्या लग गए ईद के चांद हो गए ।
पैसे आने के कारण से महेश ईंद का चांद हो गया ।
42. बाज़ रहना मुहावरे का अर्थ – दूर रहना, अलग रहना |
महेश तो बाज रह चुका है ।
तुम मेरी बेटी से बाज रहना ।
43. भाग्य अंधेरा होना मुहावरे का अर्थ – बदकिस्मती होना ।
लगता है मेरा भाग्य अंधेरा हो गया है ।
कब से तैयारी कर रहा हूं मगर नोकरी नही लग रही है लगता है मेरा तो भाग्य अंधेरा हो गया है ।
44. दाल न गलना मुहावरे का अर्थ – काम न बनना
मैंने अध्यापक से बात की मगर दाल न गली ।
आज अध्यापक टेस्ट लेकर रहेगे मैंने बहुत कोशिश की ऐसा न हो मगर दाल न गली ।
45. आँख का तारा मुहावरे का अर्थ – बहुत प्यारा

महेश अपनी मांता की आंख का तारा है ।
सभी संतान अपने माता पिता के आंख के तारे होते है ।
46. टाँग अड़ाना मुहावरे का अर्थ – अड़चन डालना
महेश तुम्हारे पिता हमेशा मेरे काम में अपनी टांग अड़ाते रहते है ।
अरे भाई तुम क्यो इस काम में अपनी टांग अड़ा रहे हो ।
47. धागे धागे करना मुहावरे का अर्थ – चिथडे चिथड़े करना |
आपने तो मेरे दिल के धागे धागे कर दिए ।
अगर तुमने मेरी बात नही मानी तो मैं तुम्हारे धागे धागे कर दूगा ।
48. चतुराई तोलना मुहावरे का अर्थ – चतुराई छाँटना‘ ।
अध्यापक हमेशा तीसरी कक्षा के बच्चो में चतुराई तोलते रहते है ।
3 कक्षा के बच्चो में चतुराई तोलना सही नही होता है ।
49. पेट में चूहे कूदना मुहावरे का अर्थ – बहुत भूख लगना
अरे मां रोटिया बनी की नही कब का पेट में चूहे कूद रहे है ।
आज तो बहुत पेट में चूहे कूद रहे है ।
50. धूल समझना मुहावरे का अर्थ – बहुत तुच्छ समझना ।
महेश तो मुझे धूल समझता है ।
तुम तो काम ही ऐसा करते हो की लोग तुम्हे धूल समझेगे ही ।
इस तरह से 50 ऐसे मुहावरे है जो की कलाश तीसरी के विद्यार्थी को पता होने जरूरी है । आपको बता देते है की इस लिस्ट में उन मुहावरो को भी सामिल किया गया है जो की आपके अध्ययन में उपयोग हो रहे है । तो कहने का अर्थ है की यह लेख आपके लिए काफी उपयोगी है ।
ऐसे ही हिंदी मुहावरो से जुड़ी जानकारी जानने लिए हमारे ब्लॉग hindimuhavare.in का नाम याद रखे ।
अगर किसी तरह का प्रशन है तो आप निचे कमेंट में पूछ सकते है ।
very very most important hindi muhavare
कंगाली में आटा गीला मुहावारे का मतलब और वाक्य व कहानी
भूखे भजन न होय गोपाला का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी
साँच को आँच नहीं मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
ऐरा – गैरा नत्थू खैरा का मतलब और वाक्य में प्रयोग व निबंध
पर उपदेश कुशल बहुतेरे मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी
अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी
आँख का अंधा गाँठ का पूरा का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी
खाली दिमाग शैतान का घर का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
अपनी करनी पार उतरनी का मतलब और वाक्य में प्रयोग
खाली दिमाग शैतान का घर का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
एक तो करेला दूजे नीम चढ़ा का मतलब और वाक्य व निबंध
जैसी करनी वैसी भरनी का अर्थ और वाक्य में प्रयोग और कहानी
जंगल में मोर नाचा, किसने देखा का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
जितने मुँह उतनी बातें मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
आधा तीतर आधा बटेर मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
जान बची तो लाखों पाए का मतलब और वाक्य व कहानी
अकल बड़ी या भैंस का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व निबंध
जहाँ चाह वहाँ राह का मतलब और वाक्य व कहानी
घर का भेदी लंका ढाए का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व निबंध
हाथ कंगन को आरसी क्या मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
मन चंगा तो कठौती में गंगा का अर्थ और वाक्य व कहानी
न नौ मन तेल होगा, न राधा नाचेगी का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
4 दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
जल में रहकर मगर से बैर मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग
तीन लोक से मथुरा न्यारी का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी
आगे नाथ न पीछे पगहा का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
आसमान से गिरा खजूर में अटका मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
नौ नकद, न तेरह उधार मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
मान न मान मैं तेरा मेहमान का अर्थ और वाक्य व निबंध
न ऊधो का लेना न माधो का देना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
न रहेगा बाँस न बजेगी बांसुरी का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी
मुंह में राम बगल में छुरी का मतलब और वाक्य व कहानी
छछूंदर के सिर में चमेली का तेल मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व निबंध
घर की मुर्गी दाल बराबर का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी
अंधेर नगरी चौपट राजा का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी
लातों के भूत बातों से नहीं मानते का मतलब और कहानी
आगे कुआँ पीछे खाई का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी