विषमांगी मिश्रण किसे कहते हैं परिभाषा और समझे

विषमांगी मिश्रण किसे कहते हैं परिभाषा और समझे, vishmangi mishran kise kahate hain

​मिश्रण को दो भागो में बाटा जाता है समांगी और विषमांगी और यह प्रकार असल में मिश्रण का ही होता है । और आज के इस लेख में हम विषमांगी मिश्रण के बारे के बारे में जानेगे की विषमांगी मिश्रण किसे कहते है, और इसकी परिभाषा क्या होती है । तो अगर आप लेख पर नए है तो लेख को पूरा पढ ले क्योकी इससे आप विषमांगी मिश्रण के बारे में अच्छी जानकारी हासिल कर लेगे ।

विषमांगी मिश्रण किसे कहते हैं?

मिश्रण वह है जिसमें किन्ही दो या दो से अधिक अव्यवों को मिलाया जाता है । और अगर उन अव्यवों का अनुपात एक जैसा न हो यानि समान न हो और वे अलग अलग अनुपात में मिलाए जाते है । तो एक ऐसा मिश्रण प्राप्त होता है जिसे विषमांगी मिश्रण के नाम से जाना जाता है ।

मतलब जिन अव्यवों को मिलाया जाता है उन सभी का अनुपात अनिश्चित है और तभी विषमांगी मिश्रण का निर्माण होता है । इसके अलावा  इसके प्रत्येक भाग के गुण एवं संघटक भिन्न भिन्न होते है ।

परिभाषा

अगर आप विषमांगी मिश्रण के बारे में पढ रहे है तो आपको पता होना चाहिए की विषमांगी मिश्रण की परिभाषा क्या होती है, तो आइए इस बारे में जान लेते है,

एक ऐसा मिश्रण जिसमें अवयवों का अनुपात ​अनिश्चित रहता है यानि अलग अलग रहता है तो वह विषमांगी मिश्रण कहलाता है । और इसके प्रत्येक भाग के गुण एवं संघटक भिन्न भिन्न होते है ।

इसी कारण से इस मिश्रण को पहचाना जा सकता है क्योकी इसके अवयव अलग अलग दिखाई देते है जैसे की पानी में रेत का मिश्रण। और इस मिश्रण में आप आसानी से दोनो को अलग अलग देख सकते है । और इसी प्रकार के मिश्रण असल में विषमांगी मिश्रण है ।

तो आशा करते है की आपको जानकारी पसंद आई होगी ।