विलेय किसे कहते हैं परिभाषा और उदाहरण, vilayak kise kahate hain
दोस्तो विलयन बनाने के लिए आपको विलायक और विलेय दोनो का उपयोग करना होता है । और उसके कारण से आपको पता होना चाहिए की विलायक क्या है और विलेय क्या होता है । वैसे आज के इस विडियो में हम आपको विलेय के बारे में बताएगे । आपको बताएगे की विलेय क्या होता है और इसकी परिभाषा क्या है, साथ ही इसके उदाहरण भी आपको बताने वाले है ।
तो आप लेख को पूरा पढ ले ताकी आपको विलेय अच्छी तरह से समझ में आ जाए ।
विलेय किसे कहते हैं
दोस्तो अगर आप पानी में नमक को मिलाते है तो इनमें से एक विलायक है और एक विलेय है । और विलायक वह है जिसमें आप कुछ मिला रहे है और उस पदार्थ की मात्रा ज्यादा होती है ।
क्योकी यहां पर पानी की मात्रा ज्यादा है तो इससे समझ सकते है की विलायक पानी है । मगर वही पर विलेय नमक हो जाता है ।
तो इसका मतलब है की विलयन बनाने में जिन पदार्थों का उपयोग होता है उनमें से कम मात्रा वाला पदार्थ विलेय है । दूसरे रुप में विलेय वह होता है जिसे विलायक में मिलाया जाता है । जैसे की नमक को पानी में मिलाया जाता है तो नमक विलेय है ।
इसी तरह से दोस्तो वही पदार्थ विलेय है जिसे विलायक में मिलाया जाएगा ।
विलेय की परिभाषा
अगर आप विलेय को समझ गए है, तो इसकी परिभाषा भी आपको आनी चाहिए, और विलेय की परिभाषा कुछ ऐसे है,
वह पदार्थ जिसे विलायक में घोला या मिलाया जाता है विलेय है ।
दूसरे रुप में विलयन बनाने के लिए, जिस पदार्थ को विलायक में घोला जाता है वह विलेय है ।
विलेय के उदाहरण
वैसे उदाहरण के माध्यम से समझना काफी आसान हो जाता है । और विलेय के उदाहरण नमक या चिनी हो सकता है । क्योकी अगर हम इन दोनो मे से किसी एक को भी जल के साथ मिलाते है तो असल में इन दोनो को ही मिलाया जाएगा और जल की मात्रा ही ज्यादा होगी ।
और इसका मतलब है की जिसकी मात्रा कम है और जिसे विलायक में मिलाया जाता है वह विलेय है ।
इस तरह से दोस्तो आपने विलेय के बारे में जाना है । अब अगर कुछ पूछना है तो कमेंट कर देना ।