उतर गई लोई तो क्या करेगा कोई मुहावरे का अर्थ utar gai loi kya karega koi muhavare ka arth – जब इज्जत चली जाती है तो कोई कुछ नही बिगाड पाता ।
दोस्तो मनुष्य का सब कुछ लूट जाए मगर इज्जत नही जानी चाहिए क्योकी इज्जत ही मनुष्य की पहचान है और एक बार जब इज्जत चली जाती है तो न तो को ईउसे आदर देता है और नही कोई उसकी बात मानता है । साथ ही कोई उसके पास बैठना तक नही चाहता है । इसी पर यह मुहावरा है यानि यहां पर लोई का अर्थ इज्जत से लिया जाता है और इस तरह से इस मुहावरे का अर्थ जब इज्जत चली जती है तो उसका कोई कुछ नही बिगाड पाता है होता है ।

उतर गई लोई क्या करेगा कोई मुहावरे का वाक्य में प्रयोग utar gai loi kya karega koi muhavare ka vakya me prayog
- जीस दिन से रामू को लोगो ने भला बुरा कहा था उसके बाद मे उसे कोई भी कुछ कह देता है तो उसे जरा भी फर्क नही पडता यानि उतर गई लोई क्या करेगा कोई ।
- जब किसन बेगुनाह होने के बाद भी गुनहगार बन
- जनाब अपने बेटे को इस तरह से लोगो के सामने नही डाटना चाहिए क्योकी जब उतर गई लोई तो क्या करेगा कोई ।
- जब रामवतार का बेटा अपने पिता के सामने झगडा करते हुए पकडा गया तो रामवतार ने उसे लोगो के सामने बहुत अधिक डाटा जिसके बादमे रामवतार का बेटा अपने पिता को देख कर भी झगडा करता है यही है उतर गई लोई क्या करेगा कोई ।
- गरीब आदमी के पास इज्जत के सिवा हो भी क्या सकता है और आपने उसे ही उतार दिया अब तो उतर गई लोई क्या करेगा कोई वाली बात होगी ।
- आपने इस गरीब आदमी को चोर शाबीत कर कर अच्छा नही किया क्योकी उतर गई लोई तो क्या करेगा कोई ।
उतर गई लोई क्या करेगा कोई मुहावरे पर कहानी utar gai loi kya karega koi muhavare par kahani
एक समय की बात है किसी नगर मे सुरेखा नाम की एक औरत रहा करती थी । सुरेखा बहुत ही गरीब थी और सच्ची भी थी । जिसके बारे मे हर कोई जानता था । सुरेखा के घर के में उसकी एक बेटी रहा करती थी और सुरेखा के पति की मृत्यु हो गई थी जिसके कारण से सुरेखा ही अपने घर को चलाती थी ।
अब एक औरत से बाहर जाकर काम करना और फिर अपने घर को चलाना कितना मुश्किल होता है यह तो सभी को पता है । जिसके कारण से सुरेखा लोगो के घरों मे काम करती और फिर अपना घर चलाती थी। इस तरह सुरेखा का जीवन सही तरह से चल रहा था । मगर एक दिन एक सेठ सुरेखा के पास आया और कहा की सुरेखा मैंने तुम्हारी सच्चाई का बहुत नाम सुन रखा है इस कारण से तुम मेरे घर में काम करने के लिए आ जाना तुम्हे बहुत पैसे मिलेगे ।
ऐसा कहने पर सुरेखा अगले ही दिन सेठ घर मे काम करने के लिए जाने लगी । वहां पर सेठ और उसकी पत्नी के अलावा कोई नही रहते थे । जिसके कारण से सुरेखा सेठ के घर का काम काज करकर अपने घर चली जाया करती थी। इस तरह से सेठ के घर में काम करने के कारण से सुरेखा को खुब रूपय मिलते थे ।
कहां राजा भोज कहां गंगू तेली का मतलब और वाक्य व कहानी
बात बनाना मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग
दोनों हाथों में लड्डू होना का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
रंग लाना का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व मुहावरे पर कहानी
रट लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
जिसके कारण से उसे किसी दुसरे के घर में काम करने की जरूरत नही होती थी । इस तरह से सुरेखा का जीवन बडी ही सानदार तरीके से चल रहा था । मगर एक दिन सेठ की पत्नी ने जान बुझ कर सुरेखा के साथ झगडा कर लिया । क्योकी सुरेखा से ऐसे किसी ने बात नही की थी जिसके कारण से उसने कहा की मैं अब से आपके घर में काम करने के लिए नही आउगी।
तब सेठ की पत्नी ने मन ही मन सोचा की इसे इस तहर से घर से निकालुगी की यह फिर किसी के घर मे काम नही कर पाएगी। तब सेठ की पत्नी ने उसे घर से निकाते हुए नाटक किया की सुरेखा ने उसके घर से कई हजार रूपय चुरा लिए है । क्योकी सेठ की पत्नी ने इस तरह से नाटक किया जिसके कारण से सेठ और उसके आस पास के लोगो को आसानी से इस बात पर विश्वास हो गया।
अब लोग सुरेखा को अपने घर मे काम करने के लिए नही बुलाते थे । और कहते थे की इस चोर को घर मे तक नही बडने देना । इस तरह से हर कोई उसे अपने घर से निकाल देता था । अब सुरेखा की उस गाव में कोई इज्जत करने वाला नही था । क्योकी यह सब सेठ की पत्नी के कारण से ही हुआ था तो एक दिन सुरेखा ने मोका देख कर सच मे सेठ के घर मे चोरी कर ली ।
जिसके बारे में सेठ की पत्नी को पता नही चल पाया था । इसी तरह से वह फिर लोगो के साथ झगडा तक करने लगी थी । यह सब देख कर सेठ ने भी उसे डाट दिया मगर अब वह सेठ की क्यो सुने क्योकी वह सेठ की कोई नोकर तो थी नही । जिसके कारण से उसने सेठ के साथ भी झगडा करना शुरू कर दिया ।
यह देख कर सेठ समझ गया की जब से इसे चोर साबित किया है तब से यह ऐसा ही कर रही है । तब सेठ को समझ मे आ गया की उतर गई लोई क्या करेगा कोई । जिसके कारण से सेठ उसकी बात को नही सुनता और अपने घर मे चला जाता था । इसी तरह से गाव का हर कोई कहने लगा था की जब से सेठ ने इसे चोर कहा है तब से ही यह सब हो रहा है यानि उतर गई लोई क्या करेगा कोई ।
इसी के चलते एक दिन लोगो के सामने आ गया की सेठ की पत्नी ने जान बुझ कर ही सुरेखा को चोर साबित किया था । यह जान कर जीन लोगो ने सुरेखा को बेइज्जत किया था वे उससे माफी मागने लगे । मगर अब सुरेखा ने उन्हे माफ तो कर दिया था पर उसने लोगो के साथ झगडा करना नही छोडा था । वह अपने साथ जब भी गलत होते देखती तो आवाज उठाकर सामने खडी होती थी ।

यह सब देख कर लोगो को समझ मे आने लगा था की अगर कोई व्यक्ति एक बार बेइज्जत हो जाता है तो फिर उसे किसी बात की शर्म नही रहती है । इस कारण से लोगो को यह भी समझ मे आ गए की किसी की भी इज्जत नष्ट नही करनी चाहिए । इस तरह से आपको भी इस कहानी से मुहावरे का अर्थ समझ गए होगे ।
उतर गई लोई क्या करेगा कोई मुहावरे पर निबंध utar gai loi kya karega koi muhavare par nibandh
साथियो लोई का अर्थ इज्जत से होता है और जब किसी की इज्जत उतर जाती है तो उसे एक बार बुरा लगता है । मगर वह फिर अपनी इज्जत के चले जाने से डरता नही है । इस कारण से जो कार्य उसे नही करने चाहिए वह आसानी से करने लग जाता है । चाहे फिर उन कार्यो के कारण से उसकी इज्जत पर दाग पडे ।
क्योकी इज्जत तो पहले ही चली गई है तो इज्जत पर दाग पडने से क्या होगा । इसी तरह से संसार मे आज हो रहा है क्योकी जो कोई अपने जुर्म को छुप कर करता था और वह एक बार लोगो के सामने आने के बाद मे उन्ही जुर्म को लोगो के सामने करने लग जाता है ।
इसके अलावा जो व्यक्ति किसी के सामने नही बालते थे अगर उन्हे एक बार किसी कारण से बोलने का मोका मिल जाता है तो वह फिर कभी भी किसी के सामने बोलने से नही डरता है । इन सब कारणो को इज्जत ही बताया गया है ।
इस कारण से कहा जाता है की जब कभी एक बार इज्जत चली जाती है तो फिर कोई उसका कुछ नही बिगाड पता है और इस समय ही इस मुहावरे का प्रयोग होता है । इस कारण से इस मुहावरे का अर्थ सरल भाषा में जब इज्जत चली जाती है तो कोई कुछ नही बिगाड पाता होता है ।
उतर गई लोई तो क्या करेगा कोई तात्पर्य क्या होता है || What is the meaning of in Hindi
दोस्तो आज के समय मे मानव जीवन में सबसे महत्वपूर्ण अगर किसी कार्य या चिज की बात करे तो वह मानव की इज्जत का होना होता है । और अपनी इज्जत को बचाने के लिए मानव क्या से क्या नही कर जाता है और यह आपको पता है ।
मगर कुछ ऐसा भी बहुत बार होता हे जब मानव की किसी अपनी ही गलती के कारण से उसकी इज्जत नष्ट हो जाती है और ऐसे में इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है ।
दरसल आपको पता है की इस मुहावरे का जो अर्थ होता है वह जब इज्जत चली जाती है तो कोई कुछ नही बिगाड पाता होता है । और इसका मतलब है की जहां पर जब इज्जत चली जाती है तो कोई कुछ नही बिगाड पाता है की बात होती है वही पर आप इसका प्रयोग कर सकते है ।
very very most important hindi muhavare
हाथ खाली होना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
हाथ तंग होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व निबंध
आसन डोलना मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी
अंडे का शाहजादा मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी
आँख उठाकर न देखना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व निबंध
अंगारे उगलना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
अंगूर खट्टे होना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
अँधेरे घर का उजाला मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
इधर की उधर करना का अर्थ व निबंध व वाक्य मे प्रयोग
कलेजे का टुकड़ा का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी
उल्लू बनाना का मतलब और वाक्य मेप्रयोग
टका सा जवाब देना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
कलेजा छलनी होना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी
एक आँख न भाना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
काम तमाम करना मुहावरे का मतलब क्या है और वाक्य मे प्रयोग
कीचड़ उछालना मतलब और वाक्य मे प्रयोग
ढाक के तीन पात मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रायोग व कहानी
ढिंढोरा पीटना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी
चार चाँद लगाना का मतलब व वाक्य मे प्रयोग
झक मारना का अर्थ व वाक्य व निबंध
जी चुराना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
काठ का उल्लू मुहावरे का मतलब व कहानी और वाक्य मे प्रयोग
चौकड़ी भरना का मतलब और वाक्य व कहानी
छाती पर मूँग दलना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
ठोकर खाना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
गांठ बांधना का मतलब और वाक्य व कहानी
जले पर नमक छिड़कना मुहावरे का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग
गोली मारना मुहावरा का मतलब और वाक्य मे प्रयोग