ठोस किसे कहते हैं परिभाषा, thos kise kahate hain

ठोस किसे कहते हैं, thos kise kahate hain, ठोस की परिभाषा

दोस्तो ठोस प्रदार्थ की एक अवस्था होती हैं और इसके अनुसार ठोस वे पदार्थ होते है जिनका एक तो आयतन जो होता है वह कभी नही बदलता है ।क्योकी आयतन निश्चित होती है । और दूसरा की इसका आकार भी आप बदल नही सकते है । क्योकी इसक आकार भी निश्चित होता है । तो इस तरह से ठोस वे पदार्थ होते  जिनका आकार व आयतन निश्चित होते है ।

जैसे की पत्थर, क्योकी पत्थर एक तरह का ठोस होता है । क्योकी इसका आकार जो होता है वह बदला नही जा सकता है । हालाकी इसका मतलब यह नही है की आप पत्थर को तोड़ दे तो इसका आकार बदल जाए । ऐसा सोचना गलत होता है । इसके अलावा पत्थर का कभी भी आयतन नही बदला जा सकता है । क्योकी इसका जो आयतन है वह हमेशा उतना ही रहेगा । तो इसका मतलब है की पत्थर एक तरह का ठोस है ।

इसी तरह से दोस्तो ठोस के अन्य कई उदहारण हो सकते है जैसे की — बर्फ का टूकड़ा, लकड़ी की टेबल, लोहा आदी सभी ठोस होते है ।

ठोस को याद रखने के लिए आपको एक बात याद रखनी है की ठोस वे होते ​है जिनका आकार और आयतन कभी भी नही बदल सकता है क्योकी यह निश्चित होते है ।

class="wp-block-heading">ठोस की परिभाषा

वे पदार्थ जिसका आयतन व आकार निश्चित होता है ठोस कहलाते है ।