तलवार की धार पर चलना मुहावरे का अर्थ talwar ki dhar par chalna muhavare ka arth – बहुत कठिन कार्य करना ।
दोस्तो तलवार के बारे में आपको पता है की यह एक तरह का हथियार है जिसका पहले राजा महाराजा उपयोग करते थे और युद्ध लड़ा करते थे । आपको पता होगा की यह जो तलवार होती है वह तेज धार वाली होती है जो की एक ही वार पर किसी को भी दो हिस्सो में बांट सकती है ।
और इतनी खतरनाक धार वाली तलवार पर जब कोई चलने की कोशिश करता है तो इससे क्या होगा की उसके जो पैर होगे वे घायल हो जाते है या दो हिस्सो में बंट सकते है । और इसका मतलब है की तलवार की धार पर चलना कोई आसान काम नही है बल्की यह बहुत ही कठिन काम होता है । मगर जो कोई इस तरह की तलवार पर चल लेता है तो इसका मतलब है की वह बहुत ही कठिन कार्य करता है ।
और इस आधार पर ही तलवार की धार पर चलना मुहावरे का सही अर्थ बहुत कठिन कार्य करना होता है ।

तलवार की धार पर चलना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग || talwar ki dhar par chalna use of idioms in sentences in Hindi
1. रघुवीर जी वर्तमान के समय में लोग शराब के नशे में ऐसे फंस चुके है की उनके लिए इसे छोड़ना तलवार की धार पर चलने के समान है ।
2. इंडियन आर्मी का सामना करना दुश्मन देश के लिए हमेशा तलवार की धार पर चलने के समान है ।
3. फौजी भाई बॉर्डर पर तलवार की धार पर चल कर अपने देश की हिफाजत कर रहे है ।
4. राहुल जैसे धोकेबाज के लिए मित्रता बनाए रखना तलवार की धार पर चलने के समान है ।
5. मोहनलाल से मुकाबला करना सोहनलाल के लिए तलवार की धार पर चलने के समान है ।
6. वर्तमान में सरकारी नोकरी हासिल करना तलवार की धार पर चलने के समान होता जा रहा है ।
7. आज वह दिन आ गया है जब लोगो के लिए सरकारी नोकरी पाना तलवार की धार पर चलने के समान है ।
8. अरे वह तो हमेशा तलवार की धार पर चलने वाले काम करता है ।
9. यूपीएससी एग्जाम पास करना तलवार की धार पर चलने के बराबर है ।
10. कंचन ने यूपीएससी का एग्जाम पास कर कर सिद्ध कर दिया की वह तलवार की धार पर चलना जानती है ।
तलवार की धार पर चलना मुहावरे पर कहानी || talwar ki dhar par chalna story on idiom in Hindi
दोस्तो वर्तमान समय की बात है एक शहर हुआ करता था जहां पर बहुत से लोग रहते थे और जो लोग थे वे आधे से ज्यादा पढे लिखे थे इस कारण से उस शहर के लोग अपनी संतानो को अच्छा पढने लिखने को हमेशा कहती रहती थी । वह हमेशा कहते की बेटा अगर पढ लिख लोगे तो जीवन में सफलता हासिल हो जाएगी और नोकरी मिल जाएगी ।
और इसी कारण से उस शहर के ज्यादातर बच्चे पढने लिखने का ही काम करते थे । मतलब लगभग सभी पढने के लिए विद्यालय जाते थे और पढते थे । इसी तरह से उन बच्चो का जो जीवन था वह बितता जा रहा था ।
और एक समय ऐसा आया जब क्या हुआ की जो बच्चे पढ लिख रहे थे उनकी उम्र ज्यादा हो गई और उन्होने अब स्कूल की पढाई पूरी कर ली थी । अब अपने भविष्य को बनाने का समय था इस कारण से सभी को अपने जीवन में सफल होने के लिए अलग अलग तरह का रास्ता चुनना था ।
मगर घर के लोग जो थे अरे माता पिता और रिश्तेदार वे सभी बच्चो को एक ही बात कहते थे की बेटा अब तो तुम सरकारी नोकरी की तैयारी करो । क्योकी अगर सरकारी नोकरी होगी तो एक तो महिने के दिन अच्छी और मोटी रकम हाथ में आ जाएगी और दूसरा की इसमें किसी तरह का जोर तक नही आता है और माता पिता और रिश्तेदार के ऐसा कहने के बारण से बच्चे भी समझे की हां सरकारी नोकरी की तैयारी करना ही सही रहेगे ।
इस कारण से सभी ने जम कर तैयारी करनी शुरू कर दी । कुछ बच्चे जो की ठिक ठाक घर से थे वे पढने के लिए अच्छे शहर में चले गए तो कुछ जो गरीब घर से वे पढने के लिए आस पास के शहर और उस शहर में रहने लगे थे । इस तरह से सभी पढने में अच्छा ध्यान दे रहे थे ।
मगर अब यह तो हो नही सकता है की सभी के सभी को नोकरी मिल जाए और वह भी वर्तमान के समय ऐसा कभी हो ही नही सकता है क्योकी आज नोकरी की संख्या जहां पर 1000 है वही पर लाख लोग नोकरी लगना चाहते है मगर नोकरी तो केवल एकहजार लोगो को ही मिलेगी ।
चाँदी काटना मुहावरे का अर्थ क्या है और वाक्य में प्रयोग
चूँ न करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य
गर्दन उठाना मुहावरे का अर्थ क्या होता है और वाक्य में प्रयोग व कहानी
कान देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य
उगल देना मुहावरे का सही अर्थ क्या है और वाक्य में प्रयोग व कहानी
और उसी तरह से उस शहर में होता गया । मतलब जो पढने लिखने में अच्छा समय बिता रहे थे वे तो नोकरी लगते गए मगर जो कम ही पढते थे और पढने में कमजोर थे वे नोकरी नही लग रहे थे ।
मगर उन्होने जीद पाल ली की नही हमे तो सरकारी नोकरी हासिल करनी ही है और इसी तरह से वे दिन रात कर कर तैयारी करने लगे थे । जिनमें से कुछ को नोकरी मिली मरग कुछ बच्चो के 5 से 10 साल तक तैयारी करने के बाद भी नोकरी नही मिली तो उन्हे लोग कहने लगे की बेटा आज के समय में सरकारी नोकरी लगना मतलब तलवार की धार पर चलना है ।

और यह बात सभी के मन में अच्छी तरह से बैठ गई थी क्योकी इतनी ज्यादा तैयारी करने के बाद में भी सरकारी नोकरी नही मिल रही है तो बात साफ है की वर्तमान में सरकारी नोकरी लगना बहुत ही कठिन कार्य है। और इसी कारण से ज्यादातर अपने जीवन को चलाने के लिए अलग काम करने लगे थे ।
ओर अब कोई उनसे पूछना की तुमने तो तैयारी की थी तुम्हारा नम्बर कैसे नही आया तो वे भी वही बात कहने लगे की वर्तमान में सरकारी नोकरी लगना तलवार की धार पर चलने के समान है । औार यह सुन कर लोग भी कहते की हां यह बात तो सच है । और इसी तरह से उस शहर के ज्यादातर बच्चो को जीवन में नोकरी नही मिली और वे अलग काम करने लगे थे ।
ठिक कहानी की तरह ही आज हो रहा है क्योकी वर्तमान में नोकरी पाना बहुत ही कठिन कार्य होता जा रहा है ।
वैसे इस कहानी से आप इस मुहावरे का अर्थ समझ सकते है की तलवार की धार पर चलना मुहावरे का सही अर्थ बहुत कठिन कार्य करना होता है ।
very very most important hindi muhavare
माथे पर बल पड़ना का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
हाथ के तोते उड़ना मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग
मिट्टी पलीद करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
हाथ का मैल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व कहानी
रंगे हाथों पकड़ना मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग
सीधे मुँह बात न करना का मतलब और वाक्य में प्रयोग व कहानी
प्रतिष्ठा पर आंच आना मुहावरे का मतलब और वाक्य व निबंध
आँखे फटी रह जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व निबंध
सिर ऊँचा करना का मतलब और मुहावरे का वाक्य में प्रयोग व कहानी
चोर चोर मौसेरे भाई मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी
मर मिटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
सहम जाना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी
घास खोदना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
रफू चक्कर होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व कहानी
अंतर के पट खोलना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी
चादर से बाहर पैर पसारना का मतलब और वाक्य में प्रयोग
उन्नीस बीस का अंतर होना का मतलब और वाक्य में प्रयोग
सिर पर पाँव रखकर भागना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
काठ की हांडी होना का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
एक लाठी से हाँकना का मतलब और वाक्य में प्रयोग व मुहावरे पर कहानी
भानुमती का पिटारा का मतलब और वाक्य में प्रयोग व मुहावरे पर कहानी
अंकुश रखना मुहावरे का अर्थ और निबंध व वाक्य में प्रयोग
अंधी पीसे कुत्ता खाए मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी
का वर्षा जब कृषि सुखाने का मतलब और वाक्य में प्रयोग व निबंध
नीम हकीम खतरे जान मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग
अधजल गगरी छलकत जाए मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी
जैसा देश वैसा भेष मुहावरे का मलतब और वाक्य मे प्रयोग
नौ दिन चले अढ़ाई कोस का मतलब और वाक्य में प्रयोग व कहानी
नेकी कर, दरिया में डाल का मतलब और वाक्य व निबंध
चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी
आव देखा न ताव का अर्थ और वाक्य व निबंध
थोथा चना बाजे घना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
तेल देखो, तेल की धार देखो का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
आसमान पर मुहावरे aasman par muhavare
कंगाली में आटा गीला मुहावारे का मतलब और वाक्य व कहानी
भूखे भजन न होय गोपाला का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी
साँच को आँच नहीं मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
ऐरा – गैरा नत्थू खैरा का मतलब और वाक्य में प्रयोग व निबंध
पर उपदेश कुशल बहुतेरे मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी