सोने पे सुहागा मुहावरे का अर्थ sone pe suhaga muhavare ka arth – बेहतर होना या किसी अच्छें में और गुण आ जाना ।
दोस्तो अगर कोई व्यक्ति कई दिनो से किसी काम को कर रहा है । और वह काम पूरा होने का नाम ही नही ले रहा है । पर एक दिन वह काम सही तरह से पूरा हो जाता है । और जब वह काम पूरा हो जाता है तो इसके साथ ही उस आदमी के साथ कुछ ऐसा हो जाता है जो उसके लिए खुशी लेकर आए यानि अच्छा हो जाता है । तो इस तरह से अच्छे के साथ और अच्छा होने को ही सोने पे सुहागा होना कहा जाता है ।

सोने पर सुहागा मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग
- इतना धन होने के बाद भी आपके पास लोटरी आ गई इसे कहते है सोने पर सुहागा ।
- बहु के घर मे पैर पडते ही तुम्हारी नोकरी लग गई इसे तो सोने पर सुहागा कहते है ।
- आज ही बेटे का जन्म हो गया और आज ही बरसो से लड रहे कैस जित जितने की खबर ने सोने पर सुहागा कर दिया
- अभी तो यह कोलेज मे प्रथम आया था और अभी इसकी नोकरी लग गई इसे कहते है सोने पर सुहागा ।
- महेश को अभी तो बेटा हुआ था और अभी से काम अच्छा चलने लगा इसे कहते है सोन पर सुहागा ।
- खुशी के अवसर पर तुम्हारे पति घर आ रहे है यह तो सोने पे सुहागा हो गया ।
- विवाह के मोके पर रूपय आने की खबर ने हमे सोने पे सुहागा कर दिया ।
सोने पे सुहागा मुहावरे पर कहानी
एक समय की बात है किसी नगर मे महेश नाम का एक लडका रहा करता था । उसके घर मे उसके पिता माता ही रहा करते थे । जब महेश छोटा था तो उसके पिता ने उसे बहुत पढाया था । ताकी जब वह बडा हो जाए तो अपना काम कर कर पेट भर सके ।
महेश का पिता बहुत ही गरीब था उनके घर मे समय पर खाना भी नही मिलता था । इस कारण से महेश दिखने मे कमजोर लगता था । जब महेश बडा हो गया तो वह कोई काम नही कर रहा था और अपनी नोकरी की तैयारी करने मे लगा था ।
सांप को दूध पिलाना मुहावरे का अर्थ व वाक्य और कहानी
साँप सूँघ जाना का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
सूरज को दीपक दिखाना मतलब और वाक्य मे प्रयोग
सकते में आना का मतलब और वाक्य में प्रयोग
सिर आँखों पर बैठाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व कहानी
जब एक दो वर्ष बित गए तो महेश के पिता को लगने लगा की इसका नोकरी मे नम्बर नही आएगा और जब इसका नम्बर नही आएगा तो इससे कोई सादी भी नही करेगा । ऐसा सोच कर महेश के पिता ने उसकी सादी तय कर दी थी । और सादी तय हो जाने के कारण महेश को शादी करनी पडी थी ।
हांलाकी उसने अपने पिता से कहा भी था की पिताजी मैं इस समय शादी नही करूगा । ऐसा उसने इस कारण से कहा था क्योकी उसकी शादी बादमे होने वाली थी और उसके एक माह पहले उसका नोकरी का पेपर था ।
पर महेश के पिता ने उसकी एक भी नही सुनी थी । तब महेश ने किसी तरह से तैयारी कर कर नोकरी का पेपर दे दिया था और बादमे उसने शादी की थी । जब महेश की शादी थी उसी दिन उसका नोकरी का रिजेल्ट आने वाला था की वह नोकरी लगा है की नही ।
महेश ने शादी कर ली और अपनी पत्नी को अपने घर ले आया था । जैसे ही महेश की पत्नी ने घर मे पैर रखा तभी महेश के दोस्तो ने बताया की तुम्हारी नोकरी लग गई है । यह सुनकर महेश नाचने लगा था ।
तब लोगो ने महेश के पिता से कहा की आज तो तुम्हारे बेटे की शादी हो गई और आज ही तुम्हारी नोकरी लग गई है । इसे ही सोने पे सुहागा कहते है । तब महेश के पिता ने कहा की यह तो बहु के आने के कारण ही हुआ है ।
जैसे ही इसने अपने पवित्र पैर हमारे आगन मे रखे हमे यह खुशी का समाचार और मिल गया था । तब महेश ने अपने सारे दोस्तो को नोकरी और शादी की मिठाईयां खिलाई थी । धिरे धिरे समय बित गया और महेश अब नोकरी करने के लिए जाता था पर साथ ही वह अपने प्रमोशन की भी तैयारी कर रहा था ।
इस तरहे से एक बार महेश की पत्नी मां बनने वाली थी इस कारण से महेश उसके पास ही रहता था । कुछ दिनो के बाद मे महेश के घर मे एक बेटी का जन्म हुआ था । इस कारण से महेश का परिवार बहुत ही खुश दिख रहा था ।
बेटी की खुशी मे महेश उसके पास ही रहता था और दो दिनो के बाद मे महेश को पता चला की उसका प्रमोसन हो गया है । यह सुन कर महेश का परिवार बहुत ही खुश था । तब गाव के लोग उनके पास आते तो वे लोगो को भर पेट मिठाई बाटने लग जाते थे इस कारण से गाव के लोग पूछने लगे की बेटी के होने पर इतने खुश हो की और भी कोई बात है ।

तब महेश का परिवार कहता की नही बेटी की भी खुशी है और साथ ही दो दिनो के बेटे बेटे को प्रमोशन मिला है इस खबर ने हमे सोने पे सुहागा कर दिया है । इस तरह से महेश का परिवार गरीबी से उपर उठने लगा था और बादमे वे इतने अमीर हो गए की कोई भी उनके साथ भेदभाव नही करता था । इस तरह से आप लोगो को समझ मे आ गया होगा की इस कहानी से मैं क्या समझाना चाहता हूं ।
सोने पे सुहागा मुहावरे पर निबंध
दोस्तो आप लोगो ने देखा होगा की आज के समय मे ज्यादातर लोगो के साथ ऐसा होता है की उनके घर मे कोई शुभ काम या खुशी छाई रहीती है और अचानक उनके पास कोई और खुश करने वाली खबर आ जाती है । तो इस तरह से उनकी खुशी दुगनी हो जाती है । और इस तरह से उनकी खुशी और बेहतर हो जाता है और इस तरह से होने को ही सोने पे सुहागा होना कहा जाता है ।
इस तरह से अनेक ऐसे लोग है जिनके साथ ऐसा कुछ हुआ है और ऐसे भी है जिनके साथ ऐसा होगा । इस तरह के लोगो के बारे मे आपको भी पता होगा क्योकी ऐसे लोग आपने कभी न कभी कही पर देखे ही होगे ।
इस मुहावरे के बारे मे हम इतना ही कह सकते है की किसी कार्य का और बेहतर होना या अच्छें में और गुण आ जाना । ही इस मुहावरे का सही अर्थ होता है । और जहां पर और गुण आते है वही पर इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है । इस तरह से आप समझ गए होगे ।
सोने पे सुहागा मुहावरे का तात्पर्य क्या होता है || What is the meaning of sone pe suhaga in Hindi
साथियों आप काफी ज्ञानी है, क्योकी आपको सोने के बारे में इतनी अच्छी तरह से पता है की आपको बताने की जरूरत नही है । मगर रहा सुहागा जिसके बारे में आपको इतना नही पता है । मगर आपको बता दे की सुहागा एक क्रिस्टलीय ठोस पदार्थ है, जो की काफी मुल्यवान माना जाता है ।
अगर इस सुहागा को हम सोने पर रख दे मतलब दोनो को एक साथ रख दे या फिर एक महिला को दोनो पहनने को दे दे तो इसका मतलब है की दोनो के कारण से वह महिला और भी अच्छी लगने लग जाएगी। और एक स्थान पर रखे होने पर दोनो बेहतर बन जाएगे ।
अब इन दोनो का उपयोग कर कर जो गहने बनाए जाते है वे काफी बेहतर होते है और दोनो के मिलने के कारण से और अच्छे गुण सामिल हो जाते है । और इस तरह से बेहतर होना या किसी अच्छें में और गुण आ जाना ही असल में sone pe suhaga muhavare ka arth होता है ।
तो इस तरह से आप इस मुूहावरे को समझ गए होगे ।
निचे बेस्ट हिंदी मुहावरे दिए गए है जो ज्यादातर प्रयोग मे आते है ।
अगर मगर करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
पहाड़ टूट पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
आग लगने पर कुआँ खोदना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
श्री गणेश करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
टस से मस न होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
छोटा मुँह बड़ी बात मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
चोली दामन का साथ मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
गुदड़ी का लाल मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
गागर में सागर भरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
कान पर जूं न रेंगना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
आँखें फेर लेना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
घाट घाट का पानी पीना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
बालू से तेल निकालना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
अंग अंग ढीला होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
अक्ल के घोड़े दौड़ाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
आवाज उठाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
मक्खी मारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
चैन की बंशी बजाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
आग बबूला होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
भीगी बिल्ली बनना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
जान हथेली पर रखना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
लाल पीला होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
अंधे की लाठी मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
अंगूठा दिखाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
नौ दो ग्यारह होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
नाकों चने चबाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
नाक में दम करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
दाल न गलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
कमर कसना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
अपनी खिचड़ी अलग पकाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग