सिरका में कौनसा अम्ल होता हैं? sirka me konsa amal paya jata hai
दोस्तो सिरका के बारे में आप जानते है । और आपको बात दे की सिरका में एक बहुमुल्य अम्ल पाया जाता है । और आज के इस लेख में हम यही बात करेगे की सिरका में कौनसा अम्ल पाया जाता है । तो अगर आप इस बारे में नही जानते है, तो आपको बता दे की लेख आपके लिए उपयोगी होने वाला है। और इसी लेख के माध्यम से आप यह समझ जाएगे की सिरका में कौनसा अम्ल होता है ।
आप बस लेख को पूरा पढ ले ताकी आप अच्छे से समझ सके ।
सिरका में कौनसा अम्ल होता हैं?
दोस्तो हम यहां पर निचे कुछ ओप्सन आपको दे रहे है जिनके आधार पर अगर आप जनते है की सिरका में कौनसा अम्ल होता है तो आप उत्तर का चयन कर सकते है । इसके अलावा निचे हम इसका उत्तर तो आपको दे ही रहे है तो आप यह देख सकते है ।
1. साइट्रिक अम्ल
2. लैक्टिक अम्ल
3. टार्टरिक अम्ल
4. एसिटिक अम्ल
उत्तर: सिरका में एसिटिक अम्ल (Acetic acid) होता है।
तो इस तरह से दोस्तो आप देख सकते है की सिरका में पाए जाने वाला अम्ल असल में एसिटिक अम्ल (Acetic acid) के नाम से जाना जाता है । और अगर आप एसिटिक अम्ल (Acetic acid) के बारे में नही जानते है तो साथ में इस बारे में भी जान ले ।
class="wp-block-heading">सिरका में पाए जाने वाले एसिटिक अम्ल (Acetic acid) का रसायनिक सूत्र क्या है
दोस्तो रसायन विज्ञान में CH₃COOH जिसे कहा जाता है वह असल में एसिटिक अम्ल (Acetic acid) ही होता है । जो की असल में सिरका में पाया जाता है । इसका मतलब है की सिरका में पाए जोन वाला अम्ल एसिटिक अम्ल (Acetic acid) के नाम से जाना जाता ळै और यह आपको अच्छे से याद रख लेना है । क्योकी एग्जाम के लिए यह भी उपयोगी है ।
एसिटिक अम्ल (Acetic acid) की विशेषता
किसी भी अम्ल की अपनी कुछ विशेषता होती है और इसी तरह से सिरका की भी कुछ विशेषता होती है । और आपको बता दे की एसिटिक अम्ल (Acetic acid) की विशेषता में यह है की यह तीखा और खट्टा स्वाद देने का काम करता है । यह वातावरण से जल को सोखने का भी काम करता है । जिसके कारण से इसे ठंडा अम्ल कहा जाता है ।
सिरका में कौनसा अम्ल होता हैं?
1. साइट्रिक अम्ल
2. लैक्टिक अम्ल
3. टार्टरिक अम्ल
4. एसिटिक अम्ल
उत्तर: सिरका में एसिटिक अम्ल (Acetic acid) होता है।