सिर खाना मुहावरे का अर्थ sir khana muhavare ka arth — व्यर्थ की बातें करके तंग करना ।
दोस्तो सिर जो होता है उसके अंदर दिमाग रहता है और जो यह दिमाग होता है वह हमेशा मन पर कार्य करता है । यानि जब किसी काम में मन नही लगता है तो दिमाग परेशान हो जाता है । इसके अलावा जब बार बार कुछ ऐसी बाते बोली जाती है जिसे सुन सुन कर परेशान हो जाते है तो दिमाग परेशान हो जाता है ।
तो इस तरह से जब कोई व्यक्ति व्यर्थ की बाते करके परेशान करता है या तंग करता है तो इसे सिर खाना कहा जाता है । क्योकी इससे दिमाग परेशान हो जाता है । तो इस तरह से इस मुहावरे का अर्थ व्यर्थ की बातें करके तंग करना होता है ।

सिर खाना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग || sir khana use of idioms in sentences in Hindi
1. आज स्कूल में अध्यापको की कमी होने के करण से बच्चो ने तो सिर खाना शुरू कर दिया ।
2. लगता है की आज तो सरला ने अपने बेटे को मेरा सिर खाने के लिए ही मेरे पास छोड़ा है ।
3. छोटे बच्चो के बार बार प्रशन पूछने के कारण से ऐसा लग रहा है जैसे मानो वे सिर खा रहे हो ।
4. नेताजी के भाषणो को सुन कर ऐसा लग रहा है जैसे मानो वे सिर खा रहे हो ।
5. इस पूरी स्कूल में सुरेखा ही एक ऐसी है जो की अध्यापको का भी सिर खाती रहती है ।
6. मैं आज फैल हो गया और तुम सब मेरा सिर खा रहे हो ।
7. कंचन के साथ दुर्घटना हो गई और सी दुर्घटना कैसे हुई पूछ पूछ कर सिर खा रहे है ।
8. पुलिस कर्मचारी बार बार चोरी के बारे में पूछ कर गाव के लोगो का सिर खा रहे है ।
सिर खाना मुहावरे पर कहानी || sir khana story on idiom in Hindi
दोस्तो जैसा की आपको पता होगा की मैं एक अध्यापक हूं तो मुझे स्कूल में बच्चो को पढाने के लिए जाना पड़ता रहता है । और आप एक बड़े व्यक्ति है तो आपको पता होगा की बच्चे जो होते है वे किसी को भी परेशान कर सकते है । तो ऐसा ही मेरे साथ एक बार हो चुका है । दरसल हुआ कुछ इस तरह से था ।
एक बार की बात है जब वर्षा का समय था तो सुबह सुबह ही बहुत तेज वर्षा हो गई थी और हमारी जो स्कूल थी वहां पर जब भी तेज वर्षा होती है तो वहां पर काफी पानी इकट्ठा हो जाता है । तो ऐसे में बहुत से बच्चे स्कूल की उस दिन छुट्टी कर लेते है ।
मगर अध्यापक जो होते है वे भी उस दिन कम ही आते है । और यही कारण था की जब भी स्कूल में पानी इकट्ठा रहता था तो उस दिन कोई स्कूल में नही आता था । हालाकी स्कूल जो थी उसे खोलना जरूरी था और जो भी बच्चे आते थे उन्हे पढना भी जरूरी था । तो ऐसे ही उस दिन क्या होता है की पूरी की पूरी स्कूल में पानी जमा हो जाता है ।
मचल उठना मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग और कहानी
जल-भुन जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
दांत काटी रोटी होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
दिन लद जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
जिसके कारण से गाव के जो बच्चे थे वे पढने के लिए स्कूल में नही आने वाले थे । मगर पता नही उस दिन सभी को क्या समझ में आ गया किसी भी बच्चे ने स्कूल की छुट्टी नही की थी । बल्की सभी के सभी स्कूल में आ गए थे ।
मगर अध्यापक जो थे वे कम ही स्कूल मे आए थे । दरसल पूरे स्कूल में 13 अध्यापक थे जिनमे से केवल 5 अध्यापक ही स्कूल में पहुंचे थे । तो आपको बात दे की हुआ कुछ ऐसा था की इतने बच्चे में अध्यापको की कमी रह गई थी ।
क्योकी सभी बच्चे स्कूल में आए थे तो उन्हे पढना भी जरूरी था और इसी कारण से सभी को उनकी कक्षा में बठाया गया और सभी को पढना शुरू कर दिया गया । मगर अध्यापक की कमी होने के कारण से कुछ कक्षा ऐसे ही खाली रह रही थी । और वहां पर जो बच्चे थे वे जोर जोर से सौर मचाने लगे थे ।
जिसके करण से क्या होता है की पास वाली कक्षा का अध्यापक जो होता है वह उस कक्षा में जाकर देखता है। और ऐसे ही मैंने देखना शुरू किया । वहां पर जाने पर सभी बच्चे चूप हो जाते है मगर फिर दूसरी कक्षा के बच्चे सौर मचाने लग जाते है । जब उस कक्षा में जाया जाता है तो पहले वाले बच्चे सौर मचाने लग जाते है ।
इस तरह से क्या होता है की उस दिन सभी बच्चो ने सभी अध्यापको को परेशान कर दिया था । जिसके कारण से सभी अध्यापक एक स्थान पर इकट्ठा हो गए और आपस में बात की और कहा की आज तो बच्चो ने सिर खा लिया ।
और इसी तरह से मैंने भी कहा की बच्चो तो आज इतना सोर कर कर हमारा सिर खाने में लगे है । तब सभी ने कहा की इनका टेस्ट लेना चाहिए और फिर इनकी छुट्टी कर दी जाए और इससे क्या होगा की कोई किसी का सिर खाएगे नही और यही अच्छा रहेगा ।
तो सभी ने फिर ऐसा ही किया जिसके कारण से किसी बच्चे को सौर मचाने का मोका नही मिला और फिर सभी की छुट्टी कर दी गई थी । तो इस तरह से उस दिन बच्चो के सोर ने सभी अध्यापको का सिर खा लिया था । मगर हम भी कम नही थी उन्हे सजा भी दी और मोज मस्ती के उस दिन छुट्टी कर दी थी ।

उस दिन के बाद में जब भी ऐसा कभी होता की बच्चो सौर कर कर सिर खाने लग जाए तो हम सभी उनका टेस्ट लेते थे जिसके कारण से बच्चो को यह लगता की अगर सौर मचाया गया तो टेस्ट लिया जाएगा और अगर किसी को नम्बर कम आ गए तो उसे सजा मिलेगी और इसी डर के कारण से कोई भी सोर नही मचाता था और सभी अपने अध्ययन में लगे रहते थे ।
मगर उस दिन के बाद में हम सभी ने यह फैसला लिया की ऐसा कभी दिन होता है जब वर्षा के कारण से स्कूल में पानी जमा हो जाता है तो एक बार सभी अध्यापको को स्कूल में आना होगा और फिर चाहे तो वापस जा सकते है । तो इस तरह से हमने इस समस्या का समाधान किया था । और उस दिन के बाद में सभी ऐसा ही कर रहे है ।
तो दोस्तो इस तरह से बच्चे जो होते है वे बहुत बार स्कूल में सोर कर कर सिर खाते रहते है ।
वैसे इस कहानी से आपने यह समझ लिया होगा की इस मुहावरे का अर्थ क्या है ।
very very most important hindi muhavare
बात का बतंगड़ बनाना मुहावारे का मतलब और वाक्य में प्रयोग
पैरों तले जमीन खिसकना का मतलब और वाक्य में प्रयोग व कहानी
माथे पर बल पड़ना का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
मिट्टी पलीद करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
हाथ के तोते उड़ना मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग
हाथ का मैल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व कहानी
रंगे हाथों पकड़ना मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग
सीधे मुँह बात न करना का मतलब और वाक्य में प्रयोग व कहानी
प्रतिष्ठा पर आंच आना मुहावरे का मतलब और वाक्य व निबंध
आँखे फटी रह जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व निबंध
सिर ऊँचा करना का मतलब और मुहावरे का वाक्य में प्रयोग व कहानी
चोर चोर मौसेरे भाई मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी
मर मिटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
सहम जाना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी
घास खोदना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
रफू चक्कर होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व कहानी
अंतर के पट खोलना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी
चादर से बाहर पैर पसारना का मतलब और वाक्य में प्रयोग
उन्नीस बीस का अंतर होना का मतलब और वाक्य में प्रयोग
सिर पर पाँव रखकर भागना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
काठ की हांडी होना का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
एक लाठी से हाँकना का मतलब और वाक्य में प्रयोग व मुहावरे पर कहानी
भानुमती का पिटारा का मतलब और वाक्य में प्रयोग व मुहावरे पर कहानी
अंकुश रखना मुहावरे का अर्थ और निबंध व वाक्य में प्रयोग
अंधी पीसे कुत्ता खाए मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी
का वर्षा जब कृषि सुखाने का मतलब और वाक्य में प्रयोग व निबंध
नीम हकीम खतरे जान मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग
अधजल गगरी छलकत जाए मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी
जैसा देश वैसा भेष मुहावरे का मलतब और वाक्य मे प्रयोग
नौ दिन चले अढ़ाई कोस का मतलब और वाक्य में प्रयोग व कहानी
नेकी कर, दरिया में डाल का मतलब और वाक्य व निबंध
चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी
आव देखा न ताव का अर्थ और वाक्य व निबंध
थोथा चना बाजे घना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
तेल देखो, तेल की धार देखो का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
आसमान पर मुहावरे aasman par muhavare
कंगाली में आटा गीला मुहावारे का मतलब और वाक्य व कहानी
भूखे भजन न होय गोपाला का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी
साँच को आँच नहीं मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग