समांगी मिश्रण किसे कहते हैं , samangi mishran kise kahate hain
दोस्तो मिश्रण के दो प्रकार होते है और उनमें से पहला प्रकार समांगी मिश्रण का होता हैं और आज के इस लेख में हम समांगी मिश्रण के बारे में जानेगे की समांगी मिश्रण किसे कहते है और इसकी परिभाषा क्या होती है । तो अगर आप भी इस बारे में जानना चाहते है तो लेख को पुरा पढे ताकी आप इसे अच्छे से समझ सके ।
समांगी मिश्रण किसे कहते है
अगर आप एक ऐसे मिश्रण को तैयार करते है जिसमें दोनो अव्यव या दोनो या फिर जिनते भी तत्व होते है उनका अनुपात जो होत है वह समान रहता है । जैसे की मान ले की चीनी और नमक है तो इसे अगर आप समान मात्रा में मिलाते है तो यह समांगी मिश्रण कहलाता है ।
और आपको बात दे की समांगी मिश्रण का एक अच्छा उदहारण चीनी या नमक का जलिय विलयन ही होता है । क्योकी इसमं चीनी और नमक की मात्रा समान रखी जाती है ।
परिभाषा
हमेशा एक बात का ध्यान रहे की जब आप समांगी मिश्रण को पढते है तो इसकी परिभाषा आपको आनी जरूरी है । और इसकी परिभाषा कुछ ऐसे है —
वह मिश्रण जिसमें निश्चित अनुपात में अव्यवो को मिलाया जाता है, वह समांगी मिश्रण कहलाता है । इसके अलावा इसके प्रत्येक भाग के गुणधर्म एक समान ही होते है। जैसे की चीनी या नमक का जलिय विलयन ।
दूसरे रुप में इसकी परिभाषा कुछ इस तरह से हो सकती है —
वह मिश्रण जिसका संगठन सभी जगह समान हो, समांगी मिश्रण कहलाता है।
इस तरह से दोस्तो समांगी मिश्रण जो होता है