रसायन विज्ञान का जनक कौन है, rasayan vigyan ka janak kaun hai
दोस्तो रसायन विज्ञान असल में विज्ञान की एक महत्वपूर्ण शाखा के रुप में जानी जाती है । और इसके अंदर कई पदार्थों के संघटन, संरचना, गुणो और रासायनिक प्रक्रियाओ के दौरान परिर्वतनो का अध्ययन होता है । और आज के इस लेख में हम बात करेगे की रसायन विज्ञान का जनक कौन है । मगर आप इस बारे में नही जानते है तो लेख को पूरा पढ ले ताकी आप इसे अच्छे से समझ सके ।
रसायन विज्ञान का जनक
दोस्तो 1743-1794 के मध्य एक वैज्ञानिक हुआ करते थे जिन्हे लेवोशियर के नाम से जाना जाता था और इनका पूरा नाम एन्टोनी लौरेन्ट डी लैवाशिये है । और इन्हे ही असल में रसायन विज्ञान का जनक कहा जाता है ।
इसके अलावा कई बार एग्जाम के अंदर यह पूछ लिया जाता है की आधुनिक रसायन विज्ञान का जनक कौन है तो ऐसे में विद्यार्थी समझ नही पाता है की उत्तर क्या देना है । मगर आपको बता दे की इसका उत्तर भी एन्टोनी लौरेन्ट डी लैवाशिये होगा । क्योकी इन्हे ही असल में आधुनिक रसायन विज्ञान का जनक कहा जाता है ।
इस कारण से दोस्त आगे जब भी आपसे कभी कोई पूछे की रसायन विज्ञान का जनक कौन है तो उसका एक ही उत्तर होगा एन्टोनी लौरेन्ट डी लैवाशिये या लेवोशियर ।
तो इस तरह से आपने जाना की रसायन विज्ञान का जनक किसे कहा जाता है आशा है की लेख आपके लिए उपयोगी होगा । अगर कुछ पूछना है तो कमेंट कर देना ।