पदार्थ किसे कहते हैं और कितने प्रकार के होते है

पदार्थ किसे कहते हैं और कितने प्रकार के होते है, padarth kise kahate hain aur kitne prakar ke hote hain

दोस्तो वर्तमान के समय में हम सभी को मालूम है की अध्ययन करना कितना जरुरी है । और आज के इस लेख में हम पदार्थ के बारे में जानेगे की ​पदार्थ किसे कहते है, इसकी परिभाषा क्या होती है साथ ही इसके प्रकार के बारे में भी बात करेगे ।

मगर आपको केवल एक ही काम करना है की लेख को पूरा पढना है ताकी आप यह अच्छे से समझ सके की पदार्थ क्या होता है और किसे कहा जाता है ।

पदार्थ किसे कहते हैं

दोस्तो अगर कोई ऐसी वस्तु है जो की किसी भी तरह से अपना स्थान घेर लेती है । या फिर वह अपने आकार में यानि सरंचना में बदलाव नही कर पाती है, वह पदार्थ है । इसके अलावा प्रदार्थ का एक द्रव्यमान भी होता है और यह सब जिसमें होता है वह वस्तु प्रदार्थ ही होती है ।

जैसे की हम और आप जल के बारे में सभी जानते है । तो यह जो जल होता है वह एक ऐसी वस्तु है जो की असल में किसी न किसी तरह से स्थान को घेरने का काम करती है । और इसी कारण से जल को पदार्थ कहा जाता है ।

वैसे ही हवा जिसे हम वायु की बात करते है वह होती है । क्योकी यह भी एक तरह से पदार्थ होता है । दरसल वायु भी असल में जगह को घेरने का काम करती है । तो इस तरह से जो भी कुछ वस्तु होती है जिसका द्रव्यमान है, स्थान को घेरती है, और अपनी सरंचना के परिर्वतन का विरोध करती है वह असल में पदार्थ ही होता है ।

पदार्थ की परिभाषा क्या होती है

अगर दोस्ता आप पदार्थ को समझ चुके है तो इसकी परिभाषा भी आपको आनी चाहिए । क्योकी यह भी काफी जरुरी है । आपको बता दे की पदार्थ की परिभाषा कुछ ऐसे है –

कोई ऐसी वस्तु, जिसका द्रव्यमान होता है, अपनी सरचना में बदलाव या परिवर्तन का विरोध करती है, और वह स्थान घेरती है तो वह पदार्थ होता है ।

तो इस तरह से पदार्थ के बारे में जाना है ।

पदार्थ के प्रकार

दोस्तो अगर हम पदार्थ का वर्गीकरण करते है तो इसके प्रकार को कुल दो भागो में बाटा जा सकता हैं जिसमे एक ओर भौतिक वर्गीकरण या प्रकार होता है तो दूसरी और रासायनिक वर्गीकरण होता है । और दोनो के अनुसार ही प्रदार्थ अलग अलग होते है ।

सबसे पहले हम भौतिक वर्गीकरण की बात करते है और यह कुल तीन प्रकार का होता है ठोस, द्रव, गैस ।

अब हम रासायनिक वर्गीकरण की बात करते है जो की असल में दो प्रकार के होते है, शुद्ध पदार्थ और अशुद्ध पदार्थ ।

और शुद्ध पदार्थ भी दो प्रकार के होते है तत्व और योगिक । और यह दोनो ही दो दो प्रकार के होते है अगर तत्व की बात करे तो यह दो प्रकार के होते है धात्विक और अधात्विक वही पर अगर यौगिक की बात करे तो यह कार्बनिक और अकार्बनिक दो प्रकार के है । अब हम रासायनिक वर्गीकरण के मिश्रण की बात करते है तो यह दो प्रकार के है समांग और विषमांग । तो इस तरह से प्रदार्थ के प्रकार हो सकते है ।

इस तरह से दोस्तो आज के इस लेख में आपने प्रदार्थ के बारे में जाना है । अगर कुछ पूछना है तो कमेंट कर देना ।