class 6 हिंदी मुहावरे और उनके वाक्य में प्रयोग , class 6 muhavare in hindi, muhavare in hindi for class 6 in Hindi.
इस लेख में हमने कलाश छ के उपयोग के लिए जो मुहावरे होते है उनके बारे में बताया है । जिनमें से ऐसे बहुत से मुहावरे है जो की बार बार कलाश छ की परिक्षाओ में आ चुके है और उनकी किताबो में देखने को मिले है ।
अगर आप कलाश छ के विद्यार्थी है तो आपको पता होगा की इस लिस्ट में बहुत से ऐसे मुहावरे है जो की कलाश छ के कलाश में पूछे गए है । दोस्तो आज के समय में सभी को अपनी अपनी कलाश के अनुसार मुहावरे याद होना जरूरी है ताकी भविष्य में किसी तरह की कोई परेशानी न हो और भविष्य में मुहावरे पढने की जरूरत तक न पड़े।
तो इस तरह से कलाश छ के लिए जो मुहावरे होते है वह कुछ इस तरह से है –

1. अगर मगर करना मुहावरे का अर्थ – टाल मटोल करना
किसन भाई आप तो अगर मगर कर रहे हो ।
तुम जब देखो अगर मगर करते रहते हो ।
2. दाँव चूकता मुहावरे का अर्थ – मौका निकलना |
मुझे तो ऐसा लग रहा है की मानो दांव चुक रहा हो ।
आपकी बाते सुन कर ऐसा लगता है की मानो दांव चुक रहा है ।
3. दावा खारिज होना मुहावरे का अर्थ – मुकदमा खारिज होना।
मैं तो अपने जीवन में दांव खारीज कर कर ही मानुगा ।
आपने कुछ नही किया जरूर दांव खारीज हो जाएगा ।
4. घर खाली छोड देना मुहावरे का अर्थ – गोटी के खेल में आगे के लिये जगह छोडना ।
तुमने तो घर खाली छोड़ दिया तुम्हे तो हराना ही था ।
मैंने तो घर खाली छोड़ा था मगर इसने मुझे हरा दिया ।
5. पीठ ठोकना मुहावरे का अर्थ – उत्साहित करना
देखो बेटा मैं तो हमेशा तुम्हारी पीठ ठोकता रहता हूं वह बात अलग है की तुम पर इसका असर नही हो रहा है ।
किसन के पिता अपने बेटे की पीठ ठोकने लगे ।
6. लाल पीला होना मुहावरे का अर्थ – क्रुद्ध होना
तुम किस बात के कारण से लाल पीला हो रहे हो ।
मैंने तो इसे कुछ नही कहा और यह बेवजह लाल पीला हो गया ।
7. फसाद खडा करना मुहावरे का अर्थ – झगडा उठाना।
लगता है की राहुल ने ही यह सब फसाद खड़ा किया है ।
आपने तो पसाद खड़ा कर कर अच्छा नही किया ।
8. लहू सूखना मुहावरे का अर्थ – डर लगना ।
भूतिया फिल्म देखते ही महेश का लहू सूख गया ।
अध्यापक की डाट पड़ते ही बच्चो का लहू सूख गया ।
- घर का बोझ उठाना मुहावरे का अर्थ , ghar ka bojh uthana muhavare ka arth
- मन बहलाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य
- muhavare in hindi for class 5th, कलाश 5 हिंदी मुहावरे और उनके वाक्य में प्रयोग
- कटे पर नमक छिड़कना मुहावरे का अर्थ
- तिल तिल मिटना मुहावरे का अर्थ
9. शहीद होना मुहावरे का अर्थ – कुर्बान होना ।
सिकन अपने देश के लिए शहीद हो गया ।
अगर अपने देश के लिए शहीद होने का मोका मिले तो भी कोई गम नही ।
10. शामत आना मुहावरे का अर्थ – विपत्ति आना |
आपकी पत्नी को देख कर ऐसा लग रहा है की आज आपकी शामत आ गई ।
अध्यापक की बुराई करते हुए पकड़े जाने पर बच्चो ने कहा की आज तो शामत आ गई ।
11. आँखें चुराना मुहावरे का अर्थ – अपने को छिपाना
लगता है की तुम सुरेश से आंखे चुरा रहे हो ।
जरूर तुमने कुछ गलत किया होगा तभी आंखे चुरा रहे हो ।
12. खार खूर करना मुहावरे का अर्थ – छोटा मोटा काम करना |
अरे आपने उस लड़के से अपनी बेटी का विवाह तय किया है वह तो खार खून करता है ।
किसन का पिता तो काफी समय से खार खून कर रहा है ।
13. घाट लगना मुहावरे का अर्थ – ठिकाना पाना |
लगता है की आज तो यही पर घाट लग गया ।
हम तो रामू के यहां मिलने के लिए गए थे मगर वही पर घाट लग गया ।
14. धोती बाँघना मुहावरे का अर्थ – तैयार होना |
किसन ने राहुल को इतना कहा था की आज विवाह है इतने में तो राहुल ने धोती बांध ली ।
जैसे विद्यालय का समय होने लगा राहुल धोती बांध कर तैयार हो गया ।
15. सलोले आना मुहावरे का अर्थ – पश्चात्ताप होना ।
तुम्हे किस बात के कारण से सलाले आने लगे है।
आपकी बाते सुन कर मुझे तो सलोले आने लगे है ।
16. हथेली पर जान, होना मुहावरे का अर्थ – जान जोखिम में होना ।
हर समय हथेली पर जान रखना भी सही नही होता है
मैं तो हथेली पर जान रखे हुए फिरता हूं ।
17. आँखें खुलना मुहावरे का अर्थ – होश आना
आज मेंरी आंखे खुल गई ।
तुम्हारे जैसा दोस्त हो तो अच्छे अच्छो की आंखे खुल जाती है ।
18. लहू का जोश होना मुहावरे का अर्थ – प्रेम का उमडना ।
अरे यह तो लहू का जोश है जो आपको दिखाई दे रहा है ।
अगर इस उम्र मे लहू का जोश नही दिखेगा तो कब दिखेगा ।
19. नाक ऊँची होना मुहावरे का अर्थ – मान रहना, प्रतिष्ठा बढना।
बेटे के नोकरी लगने के कारण से मेरी तो नाक उंची हो गई ।
जब पता चला की राहुल ने देश के लिए कुछ अच्छा किया है तो राहुल के पिता की नाक उंची हो गई ।

20. गोबर पाथना मुहावरे का अर्थ – व्यर्थ का काम करना |
मैं कब से देख रहा हूं तुम गोबर पाथ रही हो जरा जाकर कुछ काम कर लो ।
इस तरह से कितने दिनो तक गोबर पाथते रहोगे ।
21. रंगा सियार मुहावरे का अर्थ – ढोंगी होना, धूर्त होना
यह मुझे रंगा सियार की तरह लग रहा है ।
मैंने तो तुम्हे सही आदमी समझा था मगर तुम तो रंगा सियार निकले ।
22. खैर मनाना मुहावरे का अर्थ – खतरे से बचने की दुआ करना ।
तुम किसके लिए आज खैर मना रही हो ।
बेटा काफी मुसीबत में है तो मां खैर माना रही है ।
23. चलन से चलना मुहावरे का अर्थ – मर्यादा के अनुसार काम करना ।
महेश हमेशा चलन से चलता है ।
जीवन में हमेशा चलन से ही चलना चाहिए ।
24. धूल समझना मुहावरे का अर्थ – बहुत तुच्छ समझना ।
अरे तुम्हे तो वह धूल समझता है और तुम उसकी बात का भरोषा कर रहे हो ।
यह गाव के लोग तो मेरे लिए धूल है ।
25. आँखों का तारा मुहावरे का अर्थ – अतिप्रिय
किसन राम के आंखो का तारा है ।
रामू भाई आप तो अपने माता पिता के आंखो का तारा हो ।
26. गागर में सागर भरना मुहावरे का अर्थ – थोड़े शब्दों में बहुत अधिक कहना
तुम तो गागर में सागर भर रहे हो ।
तुम्हारी बाते सुन कर मुझे ऐसा लगता है की मानो तुम गागर में सागर भर रहे हो ।
27. बाजी मारना मुहावरे का अर्थ – आगे निकलना
मैंने समय देखर कर बाजी मार ली ।
किसन साहब ने भी बाजी मार ली यह कुछ जचता नही है ।
28. चक्कर लगाना मुहावरे का अर्थ – घूमना फिरना ।
वह लड़का कब से हमारे घर के चारो और चक्कर लगा रहा है ।
नोकरी के लिए काफी समय से चक्कर लगा रहा हूं ।
29. फाफा कुटनी मुहावरे का अर्थ – इधर की बात उधर करने वाली स्त्री ।
किसन साहब लगता है की यह महिला तो पूरी फाफा कुटनी है ।
तुम्हारे जैसी फाफा कुटनी आज तक मैंने नही देखी ।
30. फफ मारना मुहावरे का अर्थ – मुंह से हवा देना ।
लगता है की इसको अब फफ मारना होगा ।
किसन होस में नही आ रहा था तो डॉक्टर ने फफ मारा ।
31. फर्याद करना मुहावरे का अर्थ – निर्णय देना।
किसन न जाने किस बात के लिए फार्याद कर रहा है ।
आप तो न जाने किस बात के लिए फर्याद कर रहे हो ।
32. सर्द हो जाना मुहावरे का अर्थ – डर से चुपचाप हो जाना ।
जैसे ही किसन ने आपको देखा वह सर्द हो गया ।
अध्यापक को अपनी और आते देख कर बच्चे सर्द हो गए ।
33. आँखों में धूल झोंकना मुहावरे का अर्थ – धोखा देना
मैंने अच्छे अच्छो की आंखो में धुल झोकी है ।
एक दिन रामू की आंखो में धुल झोक कर सारा धन हड़प लूगा ।
34. चल बसना मुहावरे का अर्थ – मर जाना
कल ही मेरी भुआ की सास चर बसी ।
सरज की दादी कल रात को चर बसी ।
35. खिलली उड़ाना मुहावरे का अर्थ – हंसी उडाना |
इस तरह से किसी की भी खिलली उड़ाना अच्छा नही होता है ।
बच्चे अपने साथी रमेश की खिलली उड़ाने लगे ।
36. चाँदी का जूता लगाना मुहावरे का अर्थ – ‘चाँदी का जूता मारना ।
महेश शाहब आपको क्यो चांदी का जूता लगा है ।
अरे आपको तो चांदी का जूता लगा है ओर आप दूखी हो ।
37. आसमान सिर पर उठाना मुहावरे का अर्थ – बहुत शोर करना
बच्चो ने तो आसमान को सिर पर उठा लिया है ।
जरा सी मैं घर से बहार क्या गई तुमने तो आसमान सिर पर उठा लिया ।
हरीदेव तो आसमान सिर पर उठा लिया है ।

38. हवा से बातें करना मुहावरे का अर्थ – बहुत तेज दौड़ना
रामलाल का छोरा इस तरह से भागता है की मानो वह हवा से बाते कर रहा हो ।
आपका लड़का तो जब देखो हवा से बाते करता रहता है ।
39. मुट्ठी गरम करना मुहावरे का अर्थ – रिश्वत खिलाना
आजकल किसन मुट्ठी गरम करने लगा है ।
भारत में लगभग अधिकार मुट्ठी गरम करते है ।
40. दाम खडा करना मुहावरे का अर्थ – किसी मूल्य पर बेच देना ।
देखो सहाब अगर आप अपनी बाईकबेचना चाहते है तो दाम खड़ा करे ।
अगर आपकी इजाजत हो तो मैं दाम खड़ा करू ।
41. सरपट दौड़ना मुहावरे का अर्थ – बहुत तेज दौड़ना |
जैसे ही विद्यालय की घंटी बजी बच्चे सरपट दोड़ने लगे ।
विद्यालय की छूट्टी होते ही हम सब सरपट दोड़ते है और घर पहुंच जाते है ।
42. पहाड़ टूट पड़ना मुहावरे का अर्थ – बड़ा संकट आना
अरे क्यो ऐसे चिल्ला रहे हो कौनसा पहाड़ टूट पड़ा ।
सलना पर न जाने कौनसा पहाड़ टूट पड़ा है कब से आवाज दे रही है ।
43. कमर कसना मुहावरे का अर्थ – तैयार होना
आज सामने डायनासौर आ गया है तो उससे बचने के लिए कमर कस लो ।
कल विवाह में जाना है तो समय पर कमर कस लेना ।
44. रस्सी हाथ मे रखना मुहावरे का अर्थ – अपने वश मे रखना ।
मैंने तो अपने पति की रस्सी हाथ में रखी हुई है ।
घर मे मैं जैसा कहती हूं वैसा ही होता है क्योकी मैंने अपनी रस्सी हाथ में रखी हुई है ।
45. खेती मारी जाना मुहावरे का अर्थ – पैदावार बरबाद होना ।
इस बार वर्षा न होने के कारण से खेती मारी गई ।
टीडी आने के कारण से खेती मारी गई ।
46. राई का पहाड़ बनाना मुहावरे का अर्थ – जरा सी बात को बहुत बढ़ाना
आपने तो राई का पहाड़ ही बना दिया ।
मैंने तो सरला से यही कहा था की आप सही नही बोलती हो मगर इसने तो राई का पहाड़ बना दिया ।
47. रस रस मुहावरे का अर्थ – धीरे घीरे ।
तुम तो रस रस चल रही हो ।
अगर इसी तरह से रस रस चलती रहोगी तो कब घर पहुंचेगे ।
48. घर का बोझ उठाना मुहावरे का अर्थ – घर का सब काम काज करना ।
पिता के देंहांत के बाद में घर का बौझ महेश ही उठा रहा है ।
जिस दिन घर का बोझ उठाओगे उस दिन पैसो की अहमियत समझ में आएगी ।
49. ईद का चाँद होना मुहावरे का अर्थ – बहुत दिनों बाद दिखाई देना
किसन भाई जब से आपकी नोकरी लगी है तब से आप ईद के चांद हो गए हो ।
लगता है की आप ईद के चांद हो ।
50. छक्के छुड़ाना मुहावरे का अर्थ – बुरी तरह हराना
किसन ने राहुल के छक्के छुडा दिए ।
मैंने अच्छे अच्छे का छक्के छुडा दिया है ।
51. खिचड़ी पकना मुहावरे का अर्थ – गरुप्त भाव से कोई सलाह होना ।
किसन और राम न जाने क्या खिचड़ी पका रहे है ।
मैंने भी देखा था की तुम दोनो किसी तरह की खिचड़ी पका रहे थे ।
52. धूनी देना मुहावरे का अर्थ – धुआँ देना
आप आज क्यो धूनी दे रहे हो ।
कल से माताजी बीमार है तो उन्हे धूनी दे रहा हूं ।
53. बात कान पड़ना मुहावरे का अर्थ – बात का सुना जाना |
अब तुम्हारी बात मेरे कान पड़ी है ।
तुम क्या कह रहे थे तुम्हारी बात मेरे कान नही पड़ी है ।
54. कान भरना मुहावरे का अर्थ – चुगली करना
किसन साह आप महेश के कान भर रहे हो ।
औरते हमेशा एक दूसरे का कान भरती रहती है ।
55. घोड़े बेचकर सोना मुहावरे का अर्थ – निश्चित रहना
कल तुम्हारा पेपर है और तुम घोड़े बेच कर सो रहे हो ।
अब मेरे सारे पेपर पुरे हो गए तो आज में घोड़े बेचकर सोने वाला हूं ।
56. रंग में भंग पड़ना मुहावरे का अर्थ – मजा किरकिरा होना
आपके आते ही रंग में भंग पड़ गया ।
विवाह अच्छी तरह से चल रहा था मगर वर्षा आ गई ओर रंग में भंग पड़ गया ।
57. बुगढुंगी से दस्त होना मुहावरे का अर्थ – जान गले में आना ।
पुलिस के पिछे लगने के कारण से बदमाशो के बुगढुंगी से दस्त हो गया ।
कुत्ता पीछे लगने से मेरी तो बुगढुंगी से दस्त हो गया ।
58. बाढ़ दंगना मुहावरे का अर्थ – तोप का लगातार छूटना ।
लगता है की आज तो आस पास ही कही बाढ दंग रही है ।
अगर इसी तरह से चलता रहा तो कुछ ही दिनो में बाढ दंगने लगेगी ।
59. धुन का पक्का मुहावरे का अर्थ – निश्चय पर स्थिर रहने वाला
मैं तो धुन पर पक्का हूं एक बार कह दिया सो कह दिया ।
मैंने कहा न की यह काम जरूर होगा तो यह होकर रहेगा क्योकी मैं धुन का पक्का हूं ।
60. फूला न समाना मुहावरे का अर्थ – अत्यंत प्रसन्न होना
बेटी की नोकरी लगने के कारण से सरला फुला न समाने लगी ।
तुम तो फुला न समा रही हो आखिर बात क्या है ।

61. चढ़ने के लिए उत्तरना मुहावरे का अर्थ – वहुत उन्नति करने के लिए थोडी अवनति करना ।
जीवन में सफल होने के लिए चढने के लिए उत्तरना भी तो जरूरी है ।
पहले नोकरी लगना चाहती है मगर पहले चढने के लिए उत्तरना भी तो जरूरी है ।
62. पटरा होना मुहावरे का अर्थ – नष्ट होना ।
वह तो कल रात ही पटरा हो गया ।
कैंसर के कारण से किसन कल रात ही पटरा हो गया ।
63. खून पसीना एक करना मुहावरे का अर्थ – कठोर परिश्रम करना
किसन छठी कक्षा में है और अध्ययन करने में खून पसीना एक कर रखा है ।
रामू तो इस बार जरूर दसवी में अच्छे अंक हासिल करेगा क्योकी उसने कमर कस रखी है ।
64. टेढ़ी खीर मुहावरे का अर्थ – कठिन कार्य
यह तो मेरे लिए टेढी खीर है ।
तुम्हारे लिए तो सभी कार्य टेढी खीर के समान है ।
65. खुजली उठना मुहावरे का अर्थ – कामातुर होना।
अरे तुम्हे क्या खुजली उठी है ।
उसके तो न जाने कौनसी खुजली उठ गई है ।
67. पटका जाना मुहावरे का अर्थ – किसी के द्वारा कुश्ती मे हराया जाना |
अरे वह तो उस मैंच में पटक गया ।
इसको तो मैने कई बात पटक दिया है ।
68. ईंट से ईंट बजाना मुहावरे का अर्थ – विनाश करना
किसन ने ईंट से ईंट बजा दी है ।
यह जो कुछ हो रहा है उसका जीम्मेदार किसन ही है क्योकी उसी ने ईंट से ईंट बजाई है ।
69. दबे पाँव मुहावरे का अर्थ – बहुत धीमे
चौर जब आते है तो दबे पांव आते है किसी को पता तक नही चलता है।
तेंदुआ दबे पांव हमारे गांव में आ गया ।
70. आँख मारना मुहावरे का अर्थ – इशारा करना
मैंने देखा था की तुम उसे आंख मार रहे थे ।
अध्यापक कक्षा में आने लगा तो सुरेश साथियो की तरफ आंखर मारने लगा ।
71. दाना भरना मुहावरे का अर्थ – चिडियो का अपने बच्चो को चारा देना ।
देखोदेखो आज वह दाना भर रही है ।
जब मैं सुबह सुबह जल्दी उठा तो देखा की बहुत सरी चिडिया दाना भर रही थी ।
72. खुन मुंह लगना मुहावरे का अर्थ – आदत पडना, मुफ्त का मज़ा मिलना ।
उसके तारे खुन मुंह लग गया है तभी वह बार बार यहां पर आता है ।
किसन को आपने पहले तो अच्छे अच्छे पकवान खिलाए थे और अब खुन मुंह लग चुका है तो वह तो आएगा ही ।
73. खून का प्यासा मुहावरे का अर्थ – जान लेने पर उतारू होना
तुम किस बात के लिए खून के प्यासे हो चुके हो ।
महेश रामू के खुन का प्यासा है ।
74. घी के दिए जलाना मुहावरे का अर्थ – खुशियाँ मनाना
तुम किस बात के लिए घी के दिए जला रहे हो ।
इस तरह से अकेले अकेले घी के दिए जलाना अच्छी बात नही है ।
75. घर का नाम उछालना मुहावरे का अर्थ – परिवार का यश फैलाना ।
किसन ने घर का नाम उछाल दिया है ।
जब रामू की बेटी नोकरी लग गई तो घर का नाम उछाल दिया गया ।
76. ईमान बेचना मुहावरे का अर्थ – बेईमान होना
सुरेश आपने तो ईमान बेच दिया ।
आपने क्या ईमान बेच दिया है जो ऐसे कार्य कर रहे हो ।
77. खून खौलना मुहावरे का अर्थ – बहुत क्रोध आना
आजकल छोटे छोटे बच्चो का खुन खोलने लग जाता है ।
अगर तुम्हारा खुन इसी तरह से खोलता रहा तो अच्छा नही होगा ।
78. चटकन देना मुहावरे का अर्थ – तमाचा मारता ।
मैंने तो कुछ नही कहा फिर भी उस लड़की ने चटकन दे दिया ।
कलाश में सौर मचाने के कारण से अध्यापक ने मुझे चटकर दे दिया।
79. गड़े मुर्दे उखाड़ना मुहावरे का अर्थ – पुरानी बातें दुहराना
तुम क्यो इस समय गड़े मुर्दे उखाड़ रहे हो ।
जब भी विवाह होता है तो लोग गड़े मुर्दे उखाड़ने लग जाते है ।
80. पत्थर की लकीर मुहावरे का अर्थ – पक्की बात
मेरे पिता ने जो कह दिया वह पत्थर की लकीर है ।
तुम इस बात को पत्थर की लकीर समझो ।
81. धुएँ का घरोहर मुहावरे का अर्थ – जल्द नाश होने वाला
आपका काम तो पूरा धुएँ का घरोहर है ।
आप जो कर रहे हो वह धुएँ का घरोहर है ।
82. होश उड़ जाना मुहावरे का अर्थ – घबरा जाना
भूतिया फिल्म देखकर मेरे तो होश उड़ गए ।
अध्यापक के प्रशन पूछने पर बच्चो के होश उड़ गए ।
83. मुह में पानी भर आना मुहावरे का अर्थ – जी ललचाना
जैसे ही मिठाई सामने आती है मेरे मुंह में पानी आ जाता है ।
मिठाई को देख कर मेरे मुंह में पानी आ गया ।
84. गुदड़ी के लाल मुहावरे का अर्थ – देखने में सामान्य, भीतर से गुणी व्यक्ति
आपका बेटा तो पूरा गुदड़ी का लाल है ।
लगता है की आप तो गुदड़ी के लाल हो ।

85. नाक में दम करना मुहावरे का अर्थ – परेशान करना
इन लड़को ने तो नाक में दम कर रखा है ।
तुमने तो मेरी नाक में दम कर रखा है ।
86. गाल बजाना मुहावरे का अर्थ – बहुत अधिक बोलना
किसन ने तो गाल बजाना शुरू कर दियार है ।
इस तरह से गाल बजाना अच्छी बात नही है ।
87. नौ दो ग्यारह हो जाना मुहावरे का अर्थ – भाग जाना
जैसे ही विद्यालय की घंटी बजी तो बच्चे नौ दो ग्यारह हो गए ।
जैसे ही समय छुट्टी का होता है तारे बच्चे नो दो ग्यारह हो जाते है ।
88. हवा लगना मुहावरे का अर्थ – संगत का असर पड़ना
लगता है की तुम्हे सुरज की हवा लग गई है ।
आजकल यह चोर के साथ रह रहा है तभी इसे हवार लग चुकी है ।
89. हाथ बँटाना मुहावरे का अर्थ – सहायता करना
अकसर लड़किया अपनी मां का हाथ बंटाती रहती है ।
मैं तो अपनी मां का हाथ बटा देती हूं ।
इस तरह से दोस्तो उपर दिए गए सभी तरह के मुहावरे कलाश छ के लिए उपयोगी है ।
very very most important hindi muhavare
अधजल गगरी छलकत जाए मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी
जैसा देश वैसा भेष मुहावरे का मलतब और वाक्य मे प्रयोग
नौ दिन चले अढ़ाई कोस का मतलब और वाक्य में प्रयोग व कहानी
नेकी कर, दरिया में डाल का मतलब और वाक्य व निबंध
चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी
आव देखा न ताव का अर्थ और वाक्य व निबंध
थोथा चना बाजे घना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
तेल देखो, तेल की धार देखो का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
आसमान पर मुहावरे aasman par muhavare
कंगाली में आटा गीला मुहावारे का मतलब और वाक्य व कहानी
भूखे भजन न होय गोपाला का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी
साँच को आँच नहीं मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
ऐरा – गैरा नत्थू खैरा का मतलब और वाक्य में प्रयोग व निबंध
पर उपदेश कुशल बहुतेरे मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी
अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी
आँख का अंधा गाँठ का पूरा का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी
खाली दिमाग शैतान का घर का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
अपनी करनी पार उतरनी का मतलब और वाक्य में प्रयोग
खाली दिमाग शैतान का घर का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
एक तो करेला दूजे नीम चढ़ा का मतलब और वाक्य व निबंध
जैसी करनी वैसी भरनी का अर्थ और वाक्य में प्रयोग और कहानी
जंगल में मोर नाचा, किसने देखा का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
जितने मुँह उतनी बातें मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
आधा तीतर आधा बटेर मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
जान बची तो लाखों पाए का मतलब और वाक्य व कहानी
अकल बड़ी या भैंस का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व निबंध
जहाँ चाह वहाँ राह का मतलब और वाक्य व कहानी
घर का भेदी लंका ढाए का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व निबंध
हाथ कंगन को आरसी क्या मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
मन चंगा तो कठौती में गंगा का अर्थ और वाक्य व कहानी
न नौ मन तेल होगा, न राधा नाचेगी का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
4 दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
जल में रहकर मगर से बैर मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग
तीन लोक से मथुरा न्यारी का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी
आगे नाथ न पीछे पगहा का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
आसमान से गिरा खजूर में अटका मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
नौ नकद, न तेरह उधार मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
मान न मान मैं तेरा मेहमान का अर्थ और वाक्य व निबंध
न ऊधो का लेना न माधो का देना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग