मिश्रण किसे कहते हैं कितने प्रकार के होते हैं समझाइए, mishran kise kahate hain aur kitne prakar ke hote hain
दोस्तो रासायन विज्ञान से जुडा हुआ एक महत्वपूर्ण टोपीक होता है जिसे मिश्रण कहते है । और आज के इस लेख में हम जानेगे की मिश्रण किसे कहते है और यह कितने प्रकार के होते है । तो अगर आप इस बारे में जानना चाहते है तो आप लेख को पूरा पढ ले । ताकी आप मिश्रण के बारे में अच्छे से समझ सके ।
मिश्रण किसे कहते है
दोस्तो कई बार क्या होता है की एक से अधिक या फिर कह सकते है दो या फिर दो से भी ज्यादा तत्वों को एक साथ मिला दिया जाता है। और इस मिलावा में दोनो तत्वो की मात्रा एक समान रखना जरुरी नही है । बल्की किसी भी अनिश्चित अनुपात में मिला दिया जाता है । और ऐसे मिलकाने के कारण से एक अन्य तरह का द्रव्य प्राप्त होता है । जिसे असल में मिश्रण कहते है । क्योकी यह द्रव्य असल में दो या अधिक तत्वों से मिलने के कारण से ही बना होता है ।
इसके अलावा यह भी कह सकते है की किन्ही दो या दो से अधिक यौगिको के मिलाने से एक नया द्रव्य प्राप्त होता है वह असल में मिश्रण होता है ।
जैसे की आप जब निंबु पानी बनाते है तो उस समय आप चिनी और पानी को एक साथ मिला देते है और उन्हे मिलाने के कारण से एक अन्य तरह का द्रव्य प्राप्त होता है और यह द्रव्य दोनो का मिश्रण होता है । और ठिक ऐसे ही मिश्रण को विज्ञान में जाना जाता है ।
परिभाषा
कई बार क्या होता है की मिश्रण को समझने के बाद भी परिभाषा समझ में नही आती है । तो ऐसे में आपको मिश्रण की परिभाषा भी आनी चाहिए और यह कुछ ऐसे है
दो या दो से अधिक यौगिको अथवा तत्वों को किसी भी अनिश्चित अनुपात में मिलाने से जो द्रव्य प्राप्त होता है उसे मिश्रण कहते है । जैसे की वायु और बारुद ।
मिश्रण के प्रकार
कुछ विद्यार्थी को मिश्रण के बारे में तो पता होता है मगर इसके प्रकार के बारे में नही जानते है । तो उन्हे बता दे की मिश्रण के प्रकार कुछ ऐसे है
रासायन विज्ञान में मिश्रण को दो भागो में बाटा गया है जो की समांग मिश्रण और विषमांग मिश्रण होते है । और इसका मतलब है की मिश्रण के प्रकार दो है और वह समांग और विषमांग है ।
इस तरह से दोस्तो आपने मिश्रण के बारे में जाना और इसके प्रकार के बारे मे जाना है । अब अगर कुछ पूछना है तो कमेंट कर दे ।