मजा किरकिरा होना मुहावरे का अर्थ maja kirkira hona muhavare ka arth – रंग में भंग डलना या बाधा पडना ।
दोस्तो आज के समय मे हर किसी पर कष्ट आते रहते है । पर कभी कभी कुछ ऐसी खुशी आ जाती है जिसके कारण से वह अपने दुखो को भूल कर उस खुशी का आनन्द लेने लग जाता है । इस तरह से जब कोई किसी कारण से आनन्द ले रहा होता है पर उसी समय उस कार्य मे ऐसी बाधा आ जाती है जिसके कारण से उसका आनन्द नही रहता है । तो इस तरह से बाधा आना या रंग मे भग पडने को ही मजा किरकिरा होना कहा जाता है ।

मजा किरकिरा होना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग Use in sentence
- दोस्तो के साथ बेस्ट फ्रेंड फिल्म देख कर हम सभी दोस्त बहुत मजा कर रहे थे पर अचानक लाईट चली गई जिसके कारण सारा मजा किरकिरा हो गया ।
- पिताजी के आते ही पार्टी का मजा किरकिरा हो गया ।
- तुम इसे यहां पर क्यो लाई हो इसके आने से मेरा मजा किरकिरा हो गया ।
- विवाह मे लडाई होने के कारण से विवाह का मजा किरकिरा हो गया ।
- हम सभी दोस्त एक साथ बैठ कर पार्टी कर रहे थे पर अचानक वहां पर सांप के आने से राजा मजा किरकिरा हो गया ।
- जब भी हमारे यहां किसी कार्य की खुशी मनाई जाती है तब तुम आकर सारा मजा किरकिरा कर देते हो ।
- तुम्हे देखते ही मेरा सारा मजा किरकिरा हो जाता है ।
- जब विवाह के बिच मे पुलिस आ गई तो विवाह मे सामिल हुए लोगो का मजा किरकिरा हो गया ।
- बेटी का जन्म होने की खुशी पूरा परिवार मना रहा था की अचानक पता चला की उनके बडे भाई श्याम का एक्सीडेंट हो गया । यह खबर सुनकर राम के परीवार का मजा किरकिरा होते देर नही लगी ।
मजा किरकिरा होना मुहावरे पर कहानी muhavare par kahani
प्राचिन समय की बात है राजेश नाम का एक आदमी अपने माता पिता के साथ रहा करता था । राजेश के पिता के पास इतने ही पैसे थे की उनका समय पर पेट भर जाया करता था । पर जैसे जैसे राजेश बडा होने लगा तो उसके पिता उसे पढाने के लिए कभी कभार अपना पेट भी नही भर पाते थे ।
राजेश के पिता इतने गरीब होने के बाद भी वे कभी भी अपने बेटे को किसी चिज की कमी नही होने देते थे । अपने पिता की हालत के बारे मे राजेश को भी पता था इस कारण से वह मन लगा कर पढाई किया करता था । और उसके जितनी उम्र के लडके तो पढाई का क भी नही जानते थे कहने कहा अर्थ की उन्हे कुछ भी नही आता था ।
दिन फिरना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
दाँत पीसना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व निबंध
तूती बोलना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी
मुंह ताकना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी
मुँह मोड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
धिरे धिरे समय बितता गया और जब राजेश बडा हो गया तब अगर उससे कोई कुछ पुछ लेता तो वह उसका उसी समय उतर दे देता था । जिसके कारण से राजेश को उसके विधालय के अध्यापक भी सबसे ज्ञानदार लडका मानते थे ।
इसका एक कारण यही था की राजेश हर वर्ष अपने विधालय मे टॉप आया करता था । तब एक दिन की बात है राजेश की स्कुल मे उसके पिता गए थे । तब उसके पिता को राजेश के अध्यापको ने कहा की आपका लडका बहुत ही होसियार है वह आपको कभी भी किसी चिज की कमी नही होने देगा ।
साथ ही राजेश नोकरी भी लग जाएगा ऐसा कहा । अध्यापको से यह सुन कर राजेश के पिता बहुत खुश हुए की अध्यापक राजेश के बारे मे क्या सोचते है । जब राजेश बडा हो गया तो वह बैंक मे नोकरी की तैयारी करने लगा था ।
जिसके कारण से एक वर्ष मे उसने इतनी तैयारी की की उसका पहली बार मे नही नम्बर आ गया था । जब राजेश के पिता को पता चला की उसका बेटा नोकरी लग गया है तो उसके पिता बहुत ही खुश हो गए और अपनी खुशी जाहिर करने के लिए वे हंस हंस कर लोगो को बताने लगे की उसका बेटा नोकरी लग गया है ।
तब गाव के लोगो ने राजेश के पिता से कहा की आपका बेटा नोकरी लगा है और हमे मिठाई भी नही खिलाओगे । तब राजेश के पिता ने कहा की जब बेटे की पहली तनख्वाह आएगी तब गाव के सभी लोगो के लिए भोजन की व्यवस्था होगी ।
इस तरह से कह कर राजेश के पिता ने लोगो से कहा की उस दिन आपको हमारे यहां भोजन करना ही पडेगा । तब गाव के लोगो ने भी कह दिया की जरूर करेगे । धिरे धिरे समय बित गया और जब राजेश को एक महिना हुआ तब उसे पहली तनख्वाह मिल गई जिसे लेकर राजेश ने सिधे अपने पिता के हाथो मे दी ।
तब उसके पिता ने कहा की तुम जाओ गाव के लोगो को बताकर आ जाओ की कल सभी को हमारे घर मे ही भोजन करना है । तब राजेश ने कहा की किस कराण से ।
तब उसके पिता ने कहा की मैंने गाव के लोगो को कहा था की जिस दिन तुम अपनी पहली तनख्वाह लाकर मुझे दोगे उस दिन आपको मैं भर पेट भोजन खिलाउगा।।
यह जान कर राजेश गाव के लोगो को कहने के लिए चला गया की कल आपको हमारे में भोजन करने के लिए आना है । साथ ही राजेश अपने दोस्तो को भी निमंत्रण देकर आ गया था । अगले ही दिन सभी लोग राजेश के घर मे आ गए ।
तब लोगो ने देखा की राजेश के पिता ने हमारे लिए खाने पिने के तरह तरह के पकवान बना रखे है । जब गाव के सभी लोग वहां पर आ गए तो राजेश के पिता ने लोगो को भोजन करने को कह दिया था ।
जिसके कारण से गाव के लोग भोजन करने लगे थे । उस समय आसमान मे घने बादल छाए हुए थे क्योकी तब वर्षा का समय था । तब जैसे लोगो ने भोजन करना शुरू किया तो कुछ समय बादमे वर्षा होने लगी थी ।

जिसके कारण से गाव के लोग भोजन नही कर सके और उनको बिच मे ही उठना पड गया था । वर्षा होने के कारण से सभी लोग इधर उधर जाने लगे । तब कुछ लोग अपने घर चले गए तो कुछ लोग राजेश के घर मे बैठ गए ।
इस तरह से वर्षा आने के कारण से लोग राजेश के पिता से कहने लगे की इस वर्षा ने आकर आज सरा मजा किरकिरा कर दिया । तब राजेश के पिता ने कहा की इसे भी अभी आना था अगर थोडे समय बाद आ जाती तो इसका क्या हो जाता ।
कुछ समय बाद जब वर्षा रूकी तब राजेश के पिता ने लोगो को कहा की अब वर्षा रूक गई अब आराम से भोजन करो । तब जैसे ही लोगो ने बाहर निकलकर देखा तो चारो और किचड फैल गया था । जिसके कारण से लोगो वहां से जाने लगे थे ।
जब सभी लोग चले गए तब राजेश के पिता ने अपने बेटे से की इस वर्षा ने आकर सरा मजा किरकिरा कर दिया । तुम जाकर जो भोजन बचा है उसे लोगो के घरो मे देकर आ जाओ । इस तरह से फिर जो भी भोजन बचा था वह राजेश बराबर बराबर पुरे गाव मे बाटने के लिए चला गया और फिर बाटर कर अपना समय बिताने लगे ।
अगले दिन से फिर राजेश अपने काम पर जाता और पैसे कमा लिया करता था । इस इस तरह से राजेश का जीवन चलने लगा था । इस तरह से आपको इस कहानी से समझ मे आ गया होगा की इस मुहावरे का अर्थ क्या है ।
मजा किरकिरा होना मुहावरे || maja kirkira hona essay on idioms in Hindi
दोस्तो किरकिरा होने का अर्थ होता है कण मिला हुआ और आपने कभी दाल की सब्जी को खाया है तो आपको देखने को मिला होगा की कई बार इसमें कण मिले हुए आ जाते है जिसके कारण से दाल की सब्जी पूरी की पूरी बेकार हो जाती है ।
दरसल इससे जो दाल खाने मे मजा आने वाला था वह रेत या पत्थर का कण मिलने के कारण से मजा नही आता है और इस तरह से दाल खाने में एक बाधा सी आ जाती है । ठिक ऐसे ही अगर आप किसी तरह का काम करते है और उस काम में अचानक से बाधा आ जाती है तो इसे ही मजा किरकिरा होना कहा जाता है ।
दरसल दोस्तो इस बात से आप समझ सकते है की मजा किरकिरा होने का अर्थ रंग में भंग डलना या बाधा पडना होता है वैसे आपने तो यह काफी समय पहले उपर ही समझ लिया है तो इसे ज्यादा समझने की जरूरत नही है । आप बस इसे याद जरूर रखे ।
बेस्ट मुहावरो की लिंक निचे दी गई है ।
मक्खन लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
ओखली में सिर देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
हाथ पीले करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
चिकना घड़ा होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
आँख लगना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
बीड़ा उठाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
थूक कर चाटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
एक और एक ग्यारह होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
थाली का बैंगन होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
एड़ी चोटी का जोर लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
आड़े हाथों लेना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
नाक रगड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
गुड़ गोबर करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
पौ बारह होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
पेट में दाढ़ी होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
सिर खुजलाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
मैदान मारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
सिर पर सवार होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
दाने दाने को तरसना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
हां में हां मिलाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
दाँतों तले उँगली दबाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
पत्थर की लकीर मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
टांग अड़ाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
हाथ पाँव फूलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
नाक का बाल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
नमक मिर्च लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
दंग रह जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
दाल में काला होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
पानी पानी होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
लोहा लेना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग