किस्मत खुलना मुहावरे के अर्थ और वाक्य में प्रयोग जानिए

किस्मत खुलना मुहावरे का अर्थ kismat khulna muhavare ka arth भाग्य खुलना या भाग्य चमकना।

दोस्तो कहते है की जो भाग्य में लिखा है वही मिलेगा । यानि जब हुत से लोग जॉब लग जाते है मगर कोई जॉब नही लगता है तो ऐसा कहा जाता है की अगर जॉब मेरे भाग्य में लिखी होगी तो मुझे मिल जाएगी । उसी तरह से यह भ कहा जाता है की अगर जॉब मेरी किस्मत मेंलिखी होगी तो मैं जॉब लग जाउगा ।

तो इन दोनो बातो का मतलब हुआ की किस्मत और भाग्य दोनो एक ही होते है और किस्मत खुलने का मतलब भाग्य खुलने से होता है। इसके अलावा  यह भी होता है की जब किसी की किस्मत खुल जाती है तो उसका भाग्य चमक उठता है और फिर उसके जीवन मे सब अच्छा ही अच्छा होता तो इस बात का मतलब है की किस्मत खुलना मुहावरे का अर्थ भाग्य चमकना भी होता है ।

किस्मत खुलना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग

1.        मथुरावासी कंस के अत्याचार से परेशान हो गए थे मगर तभी भगवान श्री कृष्ण का मथुरा में जन्म हो गया और मथुरावासी की किस्मत खुल गई ।

2.        महेशे ने जैसे ही एक लाख रूपय की लॉटरी जीत उसकी किस्मत खुल गई।

3.        भगवान श्री कृष्ण जी के दर्शन जिन लोगो को भी हुए थे उनकी किस्मत खुल गई ।

4.        कल रात को हुनमान जी महाराज को स्वपन में देखने मात्र मेंरी किस्मत खुल गई ।

5.        सुरज का विवाह जब पार्वती से हुआ तो उसी समय से सुरज की किस्मत खुल गई ।

6.        घर में लक्ष्मी का जन्म होने के कारण से सभी की किस्मत खुल गई ।

किस्मत खुलना मुहावरे पर वाक्य में प्रयोग

दोस्तो आप सभी को पता है की कंस जो था वह एक ऐसा दुष्ट राजा था जिसने अपनी ही बहन के कुल 7 संतानो की हत्या करदी थी और इतना ही नही बल्की बहुत से राज्यो के लोगो कोपरेशान कर दिया था । और उन्ही में से एक गोकूल भी था जहां पर श्री कृष्ण जी का जन्म हुआ था ।

दरसल कंस के अपराधो के कारण से एक भविष्यवाणी हुई थी की कंस की जो बहन देवकी है उसकी पेट से जन्म लेने वाली 8 वी संतान ही उसे मारदेगी । और यह जानने के बाद में कंस ने अपनी ही बहन की संतान को मारना शुरू कर दिया ताकी वह अमर हो सके ।

उगल देना मुहावरे का सही अर्थ क्या है और वाक्य में प्रयोग व कहानी

आँखों से परदा हटाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य

क्या आपको पता है पेट काटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य क्या है

पानी उतरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

मात खाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य

इतना ही नही बल्की अपनी बहन देवकी को कारागार में डाल दिया था ।और पहले की तरह की गोकूल के लोगो पर आत्याचार पर अत्याचार किया जा रहा था । जो कुछ गोकूल वासी अपनी मेहनत से प्राप्त करते थे वह कंस के पास भी भेजना पड़ता था जिसके कारण से गोकूल केलोग काफी परेशान थे मगर उन्हे इस परेशानी से मुक्त करने वाला कोई नही था ।

मगर कहते है की भगवान सभी की मदद करते है और उसी तरह से भगवान ने लोगो की मदद करने के लिए स्वयं ही अवतार लिया ।दरसल विष्णु भगवान ने देवकी के गर्भ में जन्म ले लिया जिसके मात्र देवकी की किस्मत खुल गई ।

मगर इतना ही काफी नही था अभी लोगा को भी तो बचाना था और कंस के डर को लोगो के मन से गायब करना था तो भगवान श्री कृष्ण जी ने जो की विष्णु जी के ही अवतार थे उन्होने गोकूल में जाकर रहने का निश्चय किया और उनकी ही मर्जी से कृष्ण जी के पिता जो थे और देवकी के पति जो थे वह उन्हे गोकूल में नंद के घर में छोड़ कर आ जाते है।

और वही पर उनका पालन होने लग जाता है।और यह सब होने के कारण से गोकूल के लोगो की किस्मत खुल गई थी । जैसे जैसे समय बिता वैसे वैसे श्री कृष्ण जी ने लोगो के मन से कंस के डर को दूरकरना बंद कर दिया।

 जो टेक्स के रूपमें लोगो की मेहन कंस के पास जातीथी श्री कृष्ण जी ने वह सब बंद करवा दी थी। जब इस बारे में कंस को पता चलता की उसके यहां इस बारगोकूल से कुछ नही आया है तो गुस्से में आ कर लोगो को नुकसान पहुंचाने क लिए राक्षसो की सेना भेज देता था ।

और भगवान श्री कृष्ण उन्हे पल भर में मार देता था और इस तरह से लोगो की किस्मत खुल गईथी। अब कंस को भी पता था की गोकूल में ही उसकी मोत है तो उसे मारने के लिए भी कंस ने अनेक प्रयास किए मगर हार कंस की ही होती रहती थी और इस तरह से अंत तक कंस की हार इस तरह से हुई की लोगो को कंस का जरा सा डर नही रहा था ।

भगवान श्री कृष्ण जी की कृपा से जो कोई विष्णु भक्त थे सभी की मदद होने लगीथी और सभी के जीवन में अच्छा होने लगा था ।यहां तक की लोगो के जीवन में श्री कृष्ण जी के जन्म से ही खुशिया आने लगी थी लोगो केसाथ अच्छा होने लगा था और इनसब के कारण से लोग भी बहुत खुश थे और अपना जीवन मोज मस्ती के साथ बिताते रहते थे ।

एक साधू ने श्री कृष्ण जी केबारे में भी बताया था की यह कोई साधारण बालक नही है यह जो आपके जीवन में खुशिया मिल रही है या जो कुछ अच्छा होरहा है इन सब का कारण यह बालक ही है।यहां तक की श्री कृष्ण जी के प्रेम में गोपिया भी पड़ गई थी और भगवान भक्त का एक संबंध बनाथा।

अंत के अंदर जब कंस इसी तरह से बार बार लोगो को कष्ट देता रहा और लोगो कोहानी पहुंचाने की कोशिश करता रहा तो श्री कृष्ण जी को मजबून उनकी हत्या करनी पड़ गईथी और अपने असल माता पिता को भी आजाद करवाया गयाथा। और दिन जाकर देवकी ओरउसके पति को पता चलाकी श्री कृष्ण के जन्म से ही उनका किस्मत खुल गई थी और उनके साथ साथ बहुत से लोगो का किस्मत खुल गई थी । वैसे आप इस बारे में जानते है क्योकी आने भी इस बारे में बहुत कुछ ज्ञान हासिल कर रखा है ।

आशा करते है की आप इस छोटी सी और संक्षिप्त कहानी से समझ गए होगे की किस्मत खुलना मुहावरे का अर्थ क्या होता है ।

अगर कुछ पूछ नाहो तो कमेंट कर देना ।

very very most important hindi muhavare

प्रतिष्ठा पर आंच आना मुहावरे का मतलब और वाक्य व निबंध

आँखे फटी रह जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व निबंध

सिर ऊँचा करना का मतलब और मुहावरे का वाक्य में प्रयोग व कहानी

‌‌‌चोर चोर मौसेरे भाई मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

मर मिटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

‌‌‌सहम जाना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

घास खोदना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

रफू चक्कर होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व कहानी

अंतर के पट खोलना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

चादर से बाहर पैर पसारना का मतलब और वाक्य में प्रयोग

उन्नीस बीस का अंतर होना का मतलब और वाक्य में प्रयोग

सिर पर पाँव रखकर भागना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

काठ की हांडी होना का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

एक लाठी से हाँकना का मतलब और वाक्य में प्रयोग व मुहावरे पर कहानी

भानुमती का पिटारा का मतलब और वाक्य में प्रयोग व मुहावरे पर कहानी

अंकुश रखना मुहावरे का अर्थ और निबंध व वाक्य में प्रयोग

अंधी पीसे कुत्ता खाए मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

का वर्षा जब कृषि सुखाने का मतलब और वाक्य में प्रयोग व निबंध

नीम हकीम खतरे जान मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

अधजल गगरी छलकत जाए मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

जैसा देश वैसा भेष मुहावरे का मलतब और वाक्य मे प्रयोग

नौ दिन चले अढ़ाई कोस का मतलब और वाक्य में प्रयोग व कहानी

नेकी कर, दरिया में डाल का मतलब और वाक्य व निबंध

चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

आव देखा न ताव का अर्थ और वाक्य व निबंध

थोथा चना बाजे घना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

तेल देखो, तेल की धार देखो का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

आसमान पर मुहावरे aasman par muhavare

कंगाली में आटा गीला मुहावारे का मतलब और वाक्य व कहानी

भूखे भजन न होय गोपाला का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व ‌‌‌कहानी

साँच को आँच नहीं मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

ऐरा – गैरा नत्थू खैरा का मतलब और वाक्य में प्रयोग व निबंध

पर उपदेश कुशल बहुतेरे मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

आँख का अंधा गाँठ का पूरा का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

खाली दिमाग शैतान का घर का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

अपनी करनी पार उतरनी का मतलब और वाक्य में प्रयोग

खाली दिमाग शैतान का घर का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

एक तो करेला दूजे नीम चढ़ा का मतलब और वाक्य व निबंध