काफूर होना मुहावरे का अर्थ kafur hona muhavare ka arth — एकाएक गायब हो जाना ।
दोस्तो एक चोर जो होता है वह हमेशा पुलिस के आने से डरता रहता है । और जैसे ही चोर को पता चलता है की पुलिस उसे पकड़ने के लिए आ रही है तो चोर उसी समय गायब हो जाता है मतबल उस स्थान से भाग जाता है जहां से वह चोरी क रहा है ।
इसी तरह से मानव के समाने बहुत से ऐसे पल होते है जब गायब हो जाने की बात होती है तो उसी समय इस मुहावरे का प्रयोग होता है । और इस तर हसे काफूर होना मुहावरे का सही अर्थ एकाएक गायब हो जाना होता है ।

काफूर होना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
1. पुलिस के आते ही चोर काफूर होना चाहा मगर पुलिस ने उसे पकड़ लिया ।
2. कैसे दोस्त हो तुम मुझे मुसीबत में देखते ही काफूर हो गए ।
3. जब राहुल को बेवजह पुलिस ने पकड़ लिया तो उसके सभी अपने काफूर हो गए।
4. जब बच्चो ने देखा की अध्यापक कक्षा में आ रहे है तो सभी कक्षा से काफूर हो गए ।
5. महेश स्कूल न जाकर गाव में खेल रहा था मगर जैसे ही उसे दिखा की अध्यापक उसकी ओर आ रहे है तुरन्त काफूर हो गया ।
6. परिक्षा में बैठने के बाद में पेपर को देखा तो ऐसा लगा जैसे की मेरा सारा ज्ञान काफूर हो गया ।
7. कंचन दिन रात एक कर कर पूरे छ महिने तक पढती रही मगर एग्जाम के पेपर को देखते ही ऐसे लगने लगा जैसे सब कुछ पढा लिखा काफूर हो गया ।
8. सुरज से अध्यापक ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री के बारे में पूछा तो सुरज का सब पढा लिखा काफूर हो गया ।
काफूर होना मुहावरे पर कहानी
दोस्तो एक बार की बात है एक चोर हुआ करता था जो की अपने जीवन में चोरी करता था और बार बार पकड़ा जाता था । जब चोर बार बार पकड़ा जाता था तो वह काफी परेशान हो गया था । चोर को लगने लगा था की वह चोर कहलाने के लायक तक नही है क्योकी वह तो चोरो का नाम खराब करने का काम कर रहा है ।
इस कारण से वह चोर चोरी को छोड़ने की कोशिश भी करने लगा था मगर नही कर पा रहा था । तो अंत में थक हार कर कर चोर ने फैसला लिया की जब वह चोरी ही नही कर सकता है तो इस शहर में रहने के लायक भी वह नही है और इस तरह से चोर ने जंगल में जाकर अपना जीवन बिताने का फैसला लिया ।
उगल देना मुहावरे का सही अर्थ क्या है और वाक्य में प्रयोग व कहानी
आँखों से परदा हटाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य
क्या आपको पता है पेट काटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य क्या है
पानी उतरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
मात खाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य
इस कारण चोर जो था वह चुप चाप जंगल की और चला गया । जंगल में जाते समय चोर के पास केवल पानी ही था जो की अपने साथ लेकर वह चला गया था । दोस्तो जैस जैसे जंगल में चोर आगे की और बढ रहा था तो अचानक से वहां पर उसे एक साधू मिल गया था जो की काफी प्यासा था ।
जिसके कारण से साधू ने जैसे ही चोर को देखा तो उससे पीने के लिए पानी मागा और चोर जो था वह असल में नेक दिल था जिसके करण से उसने अपना पानी साधू को पीने के लिए दे दिया । चोर का पानी लेकर साधू ने जल्दी से पी लिया और चोर से पानी पी कर साधू खुश हो गया । इस कारण से साधू ने एक किमती घड़ी चोर को दे दिया और कहा की जैसे ही तुम इस घरी का हरा बटन दबाओगे तो उसी समय वहां से गायब हो जाओगे ।
और जैसे ही लाल बटन को दबाओगे तो उसी समय वापस सभी को दिखाई देने लग जाओगे । और इतना कह कर साधू ने अपने हाथ की घड़ी के हरे बटन को बदा दिया और गायब होकर वहां से चला गया था । दरसल साधू को पता नही था की वह एक चोर है और साधू ने उसे अच्छा समझ कर ऐसी किमती घड़ी दे दी थी।
तब चोर ने सोचा की अब वह आसानी से चोरी कर सकता है और सबसे अच्छा चोर बन सकता है । मगर वही पर चोर ने स्वयं से वादा किया की वह किसी गरीब के घर में चोरी नही करेगा बल्की अमीर लोगो के घर में चोरी करेगा जो की लोगो का पैसे खाने का काम कर रहे है ।
ओर इस तर से सोच कर चोर जो था वह घड़ी को अपने हाथ में पहनता है और वही पर गायब हो जाता है । गायब होने के बाद में फिर से सामने आने के लिए लाल बटन को दबाता है तो चोर देखता है की घड़ी तो सच मे काम कर रही है और इस तरह से फिर से चोर गायब हुआ और शहर में चला गया ।
अभी दिन का ही समय था तो चोर ने दिन में ही चोरी करने का फैसला लिया और उसने एक सेठ के घर में जाकर चोरी कर ली और सेठ ने जैसे ही चोर को देखा तो उसी समय वहां से काफूर हो गया । और यह देख कर सेठ काफी डर गया और जब पुलिस इस बारे में पूछने के लिए आती है तो पूलिस को सेठ बताता है की वह चोर तो काफूर होना जानता है ।
और चोरी कर कर काफूर हो जाता है । कुछ ही समय में पूरे शहर में यह बात फैल गई । अब उसी रात की बात है उसी गाव में एक सुनार रहा करता था जो की लोगो का धन लेकर अपनी जेब भरने का काम करता था । तो चोर ने उसकी दुकान से सोन और चांदी को चुरा लिया मगर अचानक से उसे पुलिस ने देख लिया ।
पुलिस को जैसे ही चोर ने देखा तो उसी समय वहां से काफूर हो गया और धन ऐसे लग रहा था जैसे की हवा में उड़ कर जा रहा है और यह सब देख कर पुलिस डर गई और अपने साहब के पास जाकर इस बारे में बताने लगी और इतने में क्या होता है की इस बारे में सभी लोगो के पास सुचना पहुंच जाती है । जब सुनार को पता चलता है की उसकी दुकान से चोरी हो गई है तो वह विलाप करने लगा और पुलिस के आने पर उन्हे कहने लगा की उसे पकड़ लो जिसने मेरा सब कुछ चुराया है ।
तब पुलिस ने कहा की पता नही वह कोन है जो की किसी के देखते ही काफूर हो जाता है और उसे पकड़ा नही जा सकता है । इस कारण से आपको ही अपनी हिफाजत करनी होगी ।अगले दिन पूरे शहर में पुलिसकर्मी पहरा देने लगी और सभी से कह दिया की अपने धन को संभाल कर रखे पता नही कैसा चोर है जो की काफूर होकर चोरी करता है ।

तो इस तरह से फिर चोर जो था उसका खोफ पूरे शहर में बन गया था । और इसी तरह से चोर चोरी करता रहा मगर पुलिस उसे पकड़ नही पा रही थी ।
और इस तरह से चह चोर सभी चोरो में श्रेष्ठ बन गया था ।
तो दोस्तो इस कहानी से यह समझ मे आता है की काफूर होने का मतलब गायब होने से होता है । मगर गायब होने का मतलब यह नही है की सच में गायब हो जाए । बल्की तुरंत भाग जाना किसी को नजर नही आना भी असल में एकदम गायब होना होता है ।
अगर कुछ पूछना है तो कमेंट कर सकते है ।
very very most important hindi muhavare
प्रतिष्ठा पर आंच आना मुहावरे का मतलब और वाक्य व निबंध
आँखे फटी रह जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व निबंध
सिर ऊँचा करना का मतलब और मुहावरे का वाक्य में प्रयोग व कहानी
चोर चोर मौसेरे भाई मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी
मर मिटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
सहम जाना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी
घास खोदना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
रफू चक्कर होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व कहानी
अंतर के पट खोलना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी
चादर से बाहर पैर पसारना का मतलब और वाक्य में प्रयोग
उन्नीस बीस का अंतर होना का मतलब और वाक्य में प्रयोग
सिर पर पाँव रखकर भागना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
काठ की हांडी होना का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
एक लाठी से हाँकना का मतलब और वाक्य में प्रयोग व मुहावरे पर कहानी
भानुमती का पिटारा का मतलब और वाक्य में प्रयोग व मुहावरे पर कहानी
अंकुश रखना मुहावरे का अर्थ और निबंध व वाक्य में प्रयोग
अंधी पीसे कुत्ता खाए मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी
का वर्षा जब कृषि सुखाने का मतलब और वाक्य में प्रयोग व निबंध
नीम हकीम खतरे जान मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग
अधजल गगरी छलकत जाए मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी
जैसा देश वैसा भेष मुहावरे का मलतब और वाक्य मे प्रयोग
नौ दिन चले अढ़ाई कोस का मतलब और वाक्य में प्रयोग व कहानी
नेकी कर, दरिया में डाल का मतलब और वाक्य व निबंध
चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी
आव देखा न ताव का अर्थ और वाक्य व निबंध
थोथा चना बाजे घना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
तेल देखो, तेल की धार देखो का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
आसमान पर मुहावरे aasman par muhavare
कंगाली में आटा गीला मुहावारे का मतलब और वाक्य व कहानी
भूखे भजन न होय गोपाला का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी
साँच को आँच नहीं मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
ऐरा – गैरा नत्थू खैरा का मतलब और वाक्य में प्रयोग व निबंध
पर उपदेश कुशल बहुतेरे मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी
अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी
आँख का अंधा गाँठ का पूरा का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी
खाली दिमाग शैतान का घर का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
अपनी करनी पार उतरनी का मतलब और वाक्य में प्रयोग
खाली दिमाग शैतान का घर का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
एक तो करेला दूजे नीम चढ़ा का मतलब और वाक्य व निबंध