कच्चे आम में कौनसा अम्ल पाया जाता हैं?, kacche aam mein kaun sa amal paya jata hai, kacche aam mein kaun sa amal hota hai
दोस्तो हम सभी ने आम खाए है । और कुछ आम ऐसे होते है जो की पूरी तरह से पक्के नही होते है । और वे आम कच्चे होते है । जिसके कारण से खाने में खट्टे भी लगते है । मगर आज के इस विडियो में हम जानेगे की कच्चा आम में कौनसा अम्ल पाया जाता है ।

तो लेख काफी मजेदार होने वाला है । इस कारण से लेख को पूरा पढ कर इस बारे में आप जानकारी हासिल कर सकते है ।
कच्चे आम में कौनसा अम्ल पाया जाता हैं?
A) एसिटिक अम्ल (Acetic Acid)
B) सिट्रिक अम्ल (Citric Acid)
C) टार्टरिक अम्ल (Tartaric Acid)
D) फॉर्मिक अम्ल (Formic Acid)
सही उत्तर है: C) टार्टरिक अम्ल (Tartaric Acid)
तो इस तरह से आपने अभी जाना की जितने भी कच्चे आम होते है उन सभी के अंदर टार्टरिक अम्ल (Tartaric Acid) पाया जाता है । और इसका मतलब है की जो कोई कच्चा आम खाता है वह असल में टार्टरिक अम्ल को अपने शरीर में पहुंचा रहा है ।
कच्चे आम में पाए जाने वाले अम्ल का रसायनिक सुत्र
दोस्तो जैसे की आपको पता है की टार्टरिक अम्ल ही असल में कच्चे आम में पाया जाता है । तो आपको यह भी पता होना चाहिए की टार्टरिक अम्ल का रसायनिक सूत्र क्या होता है और इकसा सूत्र कुछ ऐसे है —
C4H6O6
यानि दोस्तो C4H6O6 सूत्र ही असल में रसायनिक विज्ञान में टार्टरिक अम्ल के रूप मे जाना जाता है ।
कच्चे आम में पाए जाने वाले अम्ल की विशेषताएं
क्योकी आपको पता है की कच्चे आम में कौनसा अम्ल होता है तो आपको यह भी पता होना चाहिए की इस अम्ल की क्या विशेषताए होती है ।
यह एक ऐसा अम्ल होता है जो की असल में सफेंद रंग का और क्रिस्टलीय है । अगर स्वाद की बात करे तो इसका स्वाद खट्टा होता है । क्योकी कच्चा आम भी खट्टा है तो इससे भी इसे समझ सकते है।
कच्चे आम के अम्ल का उपयोग
अब आपको यह भी पता होना चाहिए की कच्चे आम में पाए जाने वाले अम्ल का उपयोग कहां पर होता है । वैसे आपको बात दे की इसका उपयोग विशेष रूप से खट्टा स्वाद देने के लिए किया जाात है । इस अमल का उपयोग मुख्यतः खाद्य पदार्थों और औषधियों में होता है ।
कच्चे आम में कौनसा अम्ल पाया जाता हैं?
A) एसिटिक अम्ल (Acetic Acid)
B) सिट्रिक अम्ल (Citric Acid)
C) टार्टरिक अम्ल (Tartaric Acid)
D) फॉर्मिक अम्ल (Formic Acid)
सही उत्तर है: C) टार्टरिक अम्ल (Tartaric Acid)
तो इस तरह से आज के इस लेख में आपने जाना की कच्चे आम में कौनासा अम्ल होता है । अगर कुछ नया समझा हो तो हमारे साथ बने रहे और हमारी वेबसाईट का नाम याद रखे ।