कान देना मुहावरे का अर्थ kaan dena muhavare ka arth — ध्यान देना ।
दोस्तो सभी को पता है की कान का उपयोग सुनने के लिए किया जाता है । तो अगर कोई हमसे कुछ कह रहा है और वह हमे सुनाई दे रहा है तो जाहिर होगा की उसकी बातो की तरफ ध्यान दिया जाएगा । मगर जब सुनाई ही नही दे रहा है तो फिर किस बात कप ध्यान दिया जाए ।
इस कारण से कहा जाता है की किसी बात पर ध्यान देने के लिए कान से सुनाई देना जरूरी है । और जब ध्यान दिया जाता है तो इसे कान देना कहा जाता है । मतलब यह हुआ की कान देना मुहावरे का अर्थ ध्यान देना होता है ।

कान देना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
1. अध्यापक कहा बच्चो आज हम मुहावरो के बारे में पढेगे तो सभी कान देना ।
2. पुलिस ने बेवजह रामू को चोरी के इल्जाम में पकड लिया मगर रामू बार बार कहता रहा की मैंने चोरी नही की, मगर किसी ने उसकी बात पर कान न दिया ।
3. अगर उस समय मेरी बातो पर कान दिया होता तो आज वह लड़की तुम्हे धोका नही दे पाती ।
4. जब तुम राहुल को पैसे उधार दे रहे थे तभी मैंने काफी बार तुम्हे मना किया था मगर तुमने मेरी बात पर कान नही दिया और आज तुम्हारे पैसे वापस नही आ रहे है ।
5. हमारे पुराणो में जो लिखा है उस पर सभी को कान देना चाहिए क्या पता कहा काम आ जाए ।
6. अध्यापक जो कुछ पढा रहे है उस पर सभी बच्चो को कान देना चाहिए क्योकी भविष्य में यही सब काम आएगा ।
7. डॉक्टर बनने के लिए हमेशा अध्ययन में कान देना पड़ता है तभी अच्छा डॉक्टर बना जा सकता है ।
8. अगर इस बार अध्ययन में कान दे दिया गया तो फिर मुझे कलेक्टर बनने से कोई नही रोक पाएगा ।
कान देना मुहावरे पर कहानी
दोस्तो एक बार की बात है एक छोटा सा गाव हुआ करता था जहां पर राहुल नाम का एक लड़का रहा करता था जो की एक गरीब परिवार से था उसके पिताजी जो थे वे एक शहर मे चाय बनाने का काम करते है ।
और राहुल जो था वह आज के करीब 6 साल पहले स्कूल में पढता था और अच्छी तरह से अपना जीवन आगे की और बढा रहा था । जब स्कूल में राहुल था तो वह काफी होसियार था और जीवन में कुछ अलग करने की सोच रखता था ।
मगर स्कूल को पास करने के बादमें जब वह कॉलेज में हुआ तो उसने कुछ ऐसे लड़को केसाथ दोस्ती कर ली जो की अध्ययन के मार्ग से कुछ अलग थे । पता नही वे क्या करते थे और समय के साथ राहुल उनके साथ रहने लगा और इसका नतीजा यह हुआर की राहुल कॉलेज में फैल हो गया और मजबूरन राहुल को कॉलज छोड़ी पड गई ।
अब जो लड़का पढाई में ठिक ठाक था वह अब पढने में कमजोर हो बया था और इसी कारण से राहुल जो था वह उन लड़को के साथ कुछ ज्यादा ही रहने लगा था । अब राहुल जो था वह आईपीएल खेलने लग गया था और जो लोग आईपीएल खेते है बहुत से लोग बर्बाद हो जाते है और राहुल भी हो गया ।
उगल देना मुहावरे का सही अर्थ क्या है और वाक्य में प्रयोग व कहानी
आँखों से परदा हटाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य
क्या आपको पता है पेट काटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य क्या है
पानी उतरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
मात खाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य
उसका एक दोस्त हुआ करता था जिसका नाम सत्यपाल था । और दोनो के बिच में स्कूल के समय में अच्छी दोस्ती थी । मगर समय के साथ दोनो की दोस्ती दूर हारे गई । एक दिन की बात है सत्यपाल के पास राहुल का फोन आया और उसने कुछ पैसे उधार मागे ।
तब सत्यपाल ने सोचा की पैसे देने चाहिए की नही । मगर फिर बिना सोचे समझे उसने पैसे दे दिए । मगर कम पैसे होने के कारण से राहुल जो था वह पैसो को समय पर वापस दे देता है।
इस बात को दो दिन ही बिते थे की राहुल जिस गाव का था उसी गाव का एक लड़के का फोन सत्यपाल के पास आ गया जो की आपस में दोस्त थे उसने बताया की किस तरह से राहुल को पैसे देना सही नही होगा ।
मगर ऐसा क्यो कह रहा था इस बारे में तो पता नही मगर उसने ऐसा कहा था की राहुल को पैसे नही देना है । मगर सत्यपाल को लगा की दोनो के बिच में अनबन हो गई होगी तो ऐसा कहा जा रहा है ।
इस बात को एक महिना बिता की राहुल का वापस फोन सत्यपाल को आ गया और राहुल ने कहार की भाई काफी बडी मुसीबत में हूं तो करीब 10 हजार रूपय चाहिए । और यह सुन कर सत्यपाल को लगा की दोस्त की मदद करनी चाहिए और उसे पैसे दे दिए ।
मगर जब वापस लेने की बात आई तो उसने कहा की तुम्हारे पैसे दे देगे कही खा कर भाग रहा हूं क्या । यह सुन कर सत्यपाल को लगा की उसने गलत आदमीको पैसे दे दिए है । तब सत्यपाल ने इस बारे में उसी के गाव के उस दोस्त को बताया की ऐसा हो गया ।
जिसे सुन कर सत्यपाल को उसके दोस्त ने कहा की देखे मैंने तो तुम्हे पहले ही कहा था की उसे पैसे मत देना मगर तुमने मेरी बात पर कान नही दिया और पैसे दे दिया । मगर अब पैसे मिलना जरा कठिन है ।
तब उस दोस्त ने सत्यपाल को बताया की वह जो राहुल है उसने बहुत से लोगो से पैसे उधार लिए हुए है और मेरे भी पैसे लिए थे । और वापस नही चुका पाया था और यही कारण था की मैंने तुम्हे मना किया मगर तुमने कान नही दिया ।

यह सुन कर सत्यपाल को समझ में आ गया की अब उसके पैसे वापस नही मिलेगे । और आज राहुल को करीब 3 साल हो गए है मगर सत्यपाल को पैसे वापस नही मिले ।
तब सत्यापल भी मन ही मन में सोचने लगा की अगर उस दोस्त की बात पर कान दिया होता तो आज यह दिन नही आता । मगर अब सत्यपाल ने भुला दिया था की राहुल के पास पैसे भी है । क्योकी पता था की पैसे वापस नही मिलेगे । तो फिर टेंसन लेने से होगा क्या । और इस तरह से अच्छी दोस्ती टूट चुकी थी ।
तो इस तरह से दोस्तो कहानी में कान देना के बारे में बताया गया है जो की एक मुहावरा है और उसका अर्थ होता है ध्यान देना । और यह आप समझ गए होगे ।
अगर कुछ पूछना हो तो कमेंट कर देना ।
very very most important hindi muhavare
प्रतिष्ठा पर आंच आना मुहावरे का मतलब और वाक्य व निबंध
आँखे फटी रह जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व निबंध
सिर ऊँचा करना का मतलब और मुहावरे का वाक्य में प्रयोग व कहानी
चोर चोर मौसेरे भाई मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी
मर मिटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
सहम जाना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी
घास खोदना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
रफू चक्कर होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व कहानी
अंतर के पट खोलना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी
चादर से बाहर पैर पसारना का मतलब और वाक्य में प्रयोग
उन्नीस बीस का अंतर होना का मतलब और वाक्य में प्रयोग
सिर पर पाँव रखकर भागना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
काठ की हांडी होना का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
एक लाठी से हाँकना का मतलब और वाक्य में प्रयोग व मुहावरे पर कहानी
भानुमती का पिटारा का मतलब और वाक्य में प्रयोग व मुहावरे पर कहानी
अंकुश रखना मुहावरे का अर्थ और निबंध व वाक्य में प्रयोग
अंधी पीसे कुत्ता खाए मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी
का वर्षा जब कृषि सुखाने का मतलब और वाक्य में प्रयोग व निबंध
नीम हकीम खतरे जान मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग
अधजल गगरी छलकत जाए मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी
जैसा देश वैसा भेष मुहावरे का मलतब और वाक्य मे प्रयोग
नौ दिन चले अढ़ाई कोस का मतलब और वाक्य में प्रयोग व कहानी
नेकी कर, दरिया में डाल का मतलब और वाक्य व निबंध
चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी
आव देखा न ताव का अर्थ और वाक्य व निबंध
थोथा चना बाजे घना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
तेल देखो, तेल की धार देखो का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
आसमान पर मुहावरे aasman par muhavare
कंगाली में आटा गीला मुहावारे का मतलब और वाक्य व कहानी
भूखे भजन न होय गोपाला का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी
साँच को आँच नहीं मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
ऐरा – गैरा नत्थू खैरा का मतलब और वाक्य में प्रयोग व निबंध
पर उपदेश कुशल बहुतेरे मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी
अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी
आँख का अंधा गाँठ का पूरा का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी
खाली दिमाग शैतान का घर का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
अपनी करनी पार उतरनी का मतलब और वाक्य में प्रयोग
खाली दिमाग शैतान का घर का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
एक तो करेला दूजे नीम चढ़ा का मतलब और वाक्य व निबंध