द्रव किसे कहते हैं परिभाषा क्या हैं, drav kise kahate hain
दोस्तो द्रव को अंग्रेजी में Liquid के नाम से जाना जाता है । और Liquid असल में पदार्थ की एक अवस्था होती है ।
द्रव की परिभाषा
वे प्रदार्थ जिनका आयतन निश्चित होता है, परन्तु आकारजो होता है वह अनिश्चित होता है, द्रव कहलाता है ।
यानि कुछ पदार्थ ऐसे भी होते है निजका आकार बदल सकता है, क्योकी उसका आकार अनिश्चित होता है । अगर आप उन पदार्थों को कही ओर रखते है तो वे दूसरा आकार ग्रहण कर लेते है । मगर वही पर आयतन की बात करे तो वह कभी भी नही बदल सकता है । क्योकी उन पदार्थों का आयतन निश्चित होता है और ऐसे ही पदार्थ को द्रव कहा जाता है ।
जैसे की दूध, क्योकी आप सभी दूध के बारे में जानते है, और आपको पता है की दूध क्या है, असल में यह एक तरह का तरल पदार्थ की तरह ही होता है । और इसे अगर अलग अलग आकार वाले बर्तन में रखते है तो यह दूध उसी बर्तन का आकार ग्रहण कर लेता है । और इसका मतलब हुआ की दूध का आकार अनिश्चित है । क्योकी वह बदल रहा है । वही पर दूध के आयतन की बात करे तो वह हमेशा निश्चित होता है । क्योकी अगर आप एक लिटर दूध लेते है और उसे अलग अलग तरह के बर्तन में रहते है तो वह दूध उतना ही स्थान घेरता है जितना बाकी सभी बर्तन में होता है । तो इसका मतलब हुआ की आयतन निश्चित है । और यही कारण है की दूध असल में द्रव होता है ।
class="wp-block-heading">अन्य उदहारण —
पानी, तेल, किरोसीन, कैरोसिन आदी सीभी द्रव ही होते है । क्योकी इनका आकार भले ही बदल जाता है , मगर आयतन हमेशा निश्चित होता है । तो इस तरह से आप समझ सकते है की द्रव वह होता है जिसका आकार अनिश्चित है और आयतन निश्चित है ।
द्रव की परिभाषा
वे प्रदार्थ जिनका आयतन निश्चित होता है, परन्तु आकारजो होता है वह अनिश्चित होता है, द्रव कहलाता है ।