दिमाग सातवें आसमान पर होना मुहावरे का अर्थ dimag satve aasman par hona muhavare ka arth – बहुत अधिक घंमड होना ।
दोस्तो जब किसी को अपने आप पर इतना घंमड हो जाता है की वह दुसरे को तो कुछ भी न समझे और ऐसे समय मे अगर उसे कुछ लाभ हो जाता है या फिर वह जो काम कर रहा है । उसमे उसे सफलता मिल जाती है तो उसका घंमड और अधिक हो जाता है । तो इस तरह से जब बहुत अधिक घंमड जाता है तो उसके लिए इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है । इस तरह से इस मुहावरे का अर्थ बहुत अधिक घंमड होना होता है ।

दिमाग सातवें आसमान पर होना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग Use in sentence
- मै तो इतना होशियार हूं की दसवी कक्षा का भी प्रशन बता देता हूं ।
- जब से तुम्हे नोकरी मिली है तुम्हारा दिमाग तो सातवें आसमान पर पहुंच गया है ।
- तुमने एक चौर को क्या पकड लिया तुम्हार दिमाग तो सातवें आसमान पर पहुंच गया ।
- लॉटरी की टिक्ट से तुम्हारी लॉटरी क्या निकल गई तुम तो हमारे साथ रहना भी नही चाहते सच कहा है पैसे आने से दिमाग सातवें आसमान पर पहुंच जाता है ।
- तुम्हारा दिमाग क्या सातवें आसमान पर है जो हमसे बात भी नही करना चाहते हो ।
- महेश की जब से पुलिस वाले ने पिठ थप थपाई है उसका दिमाग तो सातवें आसमानपर हो गया है ।
- राजेश जब से अपने गाव मे टॉप आया तब से उसका दिमाग सातवें आसमान पर होगया है ।
दिमाग सातवें आसमान पर होना मुहावरे पर कहानी Idiom story
प्राचिन समय की बात है किसी नगर मे प्रताब नाम का एक लडका रहता था । उसके घर मे उसकी माता के अलावा उसका पिता था । उसका पिता उस नगर के राजा के यहां एक सेनिक था और वह राजा के साथ ही रहता था । या फिर यह कह सकते है की राजा जहां पर भी जाता तो वह उसके साथ जाता था और उसकी हिफाजत करता था ।
राजा बहुत ही दयालू था इस कारण से राजा ने उस सेनिक के बेटे को युद्ध का अभ्यास करने को कहा । क्योकी प्रताप के खानदान ने उस राजा के खानदान की हमेशा से हिफाजत की है । इस कारण से प्रताप भी उनकी हिफाजत करेगा ऐसा सोचकर राजा उसे युद्ध कला सिखाने लगा था ।
प्रताप के पिता राजा के इतने निकट होने के कारण प्रताप लोगो से बाते भी नही करता था । बल्की उनको अपना घमंड दिखाता था । प्रताप का पिता ऐसा नही था वह लोगो के साथ मिल जुल कर रहता और जब भी किसी को किसी चिज की जरुरती होती तो वह उनकी मदद भी कर देता था ।
यह सब देखकर राजा भी उससे बहुत खुश था । क्योकी वह उसकी प्रजा की सहायता करता था । एक बार क्या हुआ की राजा अपने राज्य से कही जा रहा था की रास्ते मे उस पर हमला बोल दिया गया था ।
उस दिन प्रताप के पिता भी उनके साथ थे इस कारण से प्रताप के पिता ने राजा की जान बचाई थी। पर उस लडाई मे वह खुद घायल हो गया था । फिर कुछ दिनो तक इलाज होता रहा और फिर वह मर गया था । उसके मर जाने के कारण प्रताप के साथ साथ राजा को भी बहुत दुख था ।
फिर राजा ने प्रताप को युद्ध काला बहुत अच्छी तरह से सिखा दी थी । तब राजा ने एक दिन अपने सभी योद्धाओ को कहा की आपने जिन जिन को युद्ध कला सिखाई है उनको मरे सामने लाना और युद्ध कला दिखाना ।
सेनिको ने उनकी आज्ञा का पालन किया और सभी लडाको की युद्ध कला राजा को दिखाई । तब राजा ने देखा की प्रताप तो बहुत ही अच्छी युद्ध कला करता है और वही सब लडको मे विजय हुआ था । इस कारण से राजा ने उसे अपना सेनिक बना लिया और उसके पिता का स्थान उसे दे दिया था ।
तिल का ताड़ बनाना का अर्थ और वाक्य व कहानी
धोबी का कुत्ता घर का न घाट का, का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग
टोपी उछालना का अर्थ, वाक्य व कहानी
आटे दाल का भाव मालूम होना का अर्थ, वाक्य व कहानी
जान पर खेलना का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग
राजा के इतना पास होने के कारण प्रताप लोगो के सामने चोडा होकर चलने लगा था । प्रताप बहुत ही पढा लिखा था और उसे पता था की कोनसे जुर्म की क्या सजा मिलती है । इस कारण से वह राजा को अपनी राय भी बताने लगा था ।
यह सब देखते हुए राजा को काफी समय बित गया था । फिर राजा ने उसे अपना मंत्री बना लिया था और लोगो को जो भी समस्या होती उसका निवारण करने को कह दिया था । जब प्रताप मंत्री बन गया था तो उसका दिमाग सातवें आसमान पर पहुंच गया था और लोगो से बात भी नही करता था ।
यहां तक की जब भी लोग उससे मदद मागने के लिए आते तो वह उन्हे अपने से काफी दूर रखने लगा था । फिर लोगो की समस्या को सुनता और उनकी मदद करता था । इस तरह से राजा का मंत्री हो जाने के कारण उसमे बहुत ही घमंड हो गया था ।
धिरे समय बितता गया और फिर एक दिन राजा के पास कुछ लोग मदद मागने के लिए आए थे । तब राजा कुछ और काम कर रहा था तो उसने कहा की मंत्री को अपनी समस्या बता दो वह आपकी मदद कर देगा । तब लोग प्रताप के पास गए और उसे अपनी समस्या बताने लगे थे ।
उस समय प्रताप ने लोगो को अपने से काफी दूर खडा कर रखा था और उनके पास तक नही जाता था । यह सब राजा ने देख लिया था । तब राजा को लगने लगा की प्रताप को मंत्री बनाने के कारण उसे बहुत घमंड हा गया है । तब राजा ने एक दिन एक आदमी का भेस बदला और यह पता लगाने के लिए प्रताप के पास चला गया की वह लोगो की सही तरह से मदद करता है की नही ।
प्रताप के पास जाकर राजा अपनी समस्या बताने लगा था । तब प्रताप ने राजा की एक भी बात नही सुनी थी और राजा से कहने लगा की तुम मुझझे दूर रहो । इस तरह से मंत्री को करते देख कर राजा को लगने लगा की मैने इसे मंत्री बनाकर सही नही किया है । तब जाते समय राजा ने मंत्री के पैर पकड लिए थे तो उस मंत्री ने राजा को लात मार दी और राजा कुछ दूरी पर जा गिरा ।

प्रताप को पता नही था की यह राजा है इसी कारण से उसने ऐसा किया था । लात मारने के कारण राजा को पता चल गया था की प्रताप का दिमाग सातवें आसमान पर पहुंच गया है । तब राजा ने उसे अपना चेहरा दिखाया और उसे मंत्री पद से निकाल कर एक सेनिक बना दिया था ।
इस तरह से प्रताप को मंत्री बनाने के कारण उसका दिमाग सातवें आसमान पर पहुंच गया था । इस तरह से आप इस मुहावरे का अर्थ समझ गए होगे ।
दिमाग सातवें आसमान पर होना मुहावरे पर निबंध
दोस्तो dimag satve aasman par hona मुहावरे के अंदर आपने एक कहानी को पढा है जो की आपको उपर देखने को मिली थी । कहानी में साफ साफ समझाया गया था की किस तरह से राजा को मंत्री ने लात मारी थी क्योकी मंत्री केा स्वयं पर बहुत ही अधिक घमंड था और इसी के चलते मंत्री ने ऐसा किया था और इस कारण से कहानी में मंत्री के लिए dimag satve aasman par hona का प्रयोग हुआ था ।
और आप केवल इसी बात के आधार पर यह समझ सकते ळै की dimag satve aasman par hona muhavare ka arth – बहुत अधिक घंमड होना होता है । और अगर आपने पूरे लेख को सही तरह से पढा है तो शायद आपको इस बारे में पता चल गया है और आप इस बात को सही तरह से समझ गए है ।
दोस्तो dimag satve aasman par hona पर होना एक महत्वपूर्ण मुहावरा है जिसे हमने आपको कहानी के माध्यम से समझाने का भी प्रयास किया है । तो कमेंट में बताना की मुहावरा समझ में आया की नही ।
निचे कुछ मुहावरों की लिंक दी जा रही है जो बहुत ही महत्वपूर्ण है ।
अन्धों में काना राजा मुहावरे का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग
अपने पैरों पर खड़ा होना मुहावरे का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग
आँखें खुलना मुहावरे का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग
खाक छानना मुहावरे का अर्थ , वाक्य मे प्रयोग और निंबंध
खून पसीना एक करना मुहावरे का अर्थ और khoon pasina ek karna
खरी खोटी सुनाना मुहावरे का अर्थ khari khoti sunana muhavare
खून का प्यासा मुहावरे का अर्थ ,वाक्य मे प्रयोग और निंबंध
खेत रहना मुहावरे का अर्थ वाक्य मे प्रयोग और इस पर निंबंध
सिर धुनना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
उल्टा चोर कोतवाल को डांटे मुहावरे का अर्थ
पसीना बहाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
भाग्य सो जाना मुहावरे का अर्थ क्या है ,वाक्य मे प्रयोग और निंबंध
अ से शुरू होने वाले मुहावरे list -1
सिर मुड़ाते ही ओले पड़ना मुहावरे का अर्थ , मतलब और वाक्य मे प्रयोग
खबर लेना मुहावरे का अर्थ khabar lena muhavare ka matlab
खटाई मे पड़ना मुहावरे का अर्थ Khatai men padna Muhavare ka arth
दूध का दूध और पानी का पानी मुहावरे का अर्थ
ढोंग करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य के अंदर प्रयोग
रास्ता साफ होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य के अंदर प्रयोग
आसमान के तारे तोड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
चकमा देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
नाम डुबोना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
पापड़ बेलना मुहावरे का अर्थ वाक्य मे प्रयोग और निंबंध
ईद का चाँद होना मुहावरे का अर्थ eid ka chand hona muhavare ka arth
हृदय भर आना मुहावरे का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग
चिराग तले अंधेरा होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
अक्ल पर पत्थर पड़ना मुहावरे का अर्थ व वाक्य मेप्रयोग
कान भरना मुहावरे का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग
अपना उल्लू सीधा करना मुहावरे का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग
आँखों का तारा मुहावरे का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग