4 Hindi muhavare, hindi muhavare for class 4, कलाश चार हिंदी मुहावरे का अर्थ और उनका वाक्य में प्रयोग
दोस्तो अगर आप कलाश चार के है तो आपको बता दे की आपको इस लेख में केवल कलाश चार के लिए उपयोग होने वाले मुहावरो के बारे में जानकारी मिलेगी । तो हम कह सकते है की आपके लिए यह लेख उपयोगी है ।
वैसे आपको बता दे की इनमे से बहुत से मुहावरे आपकी किताबो में भी देखने को मिल जाएगे ।


1. खोदा पहाड़ निकला चूहा मुहावरे का अर्थ – परिश्रम का फल बहुत कम मिलना
महेश ने पुरे वर्ष तीसरी कक्षा के लिए अच्छी मेहनत की मगर अंत में केवल पास हो सका यही है खोदा पहाड़ निकली चुहिया ।
पूरे 10 वर्षों से मेहनत कर रहा हूं मगर नोकरी मिली तो चपरासी की सच है खोदा पहाड़ निकली चुहिया ।
2. हाजिरी देना मुहावरे का अर्थ – सेवा मे उपस्थित होना ।
तुमने गलत किया होगा तभी तुम्हे हाजरी देने को कह रहे है ।
बच्चो को हमेशा विद्यालय में हाजरी देनी होती है ।
3. खिचड़ी पकना मुहावरे का अर्थ – गरुप्त भाव से कोई सलाह होना ।
अरे महेश बाबू क्या खिचड़ी पका रहे हो जरा हमे भी बताओ ।
शिक्षक ने जब बच्चो को धिरे धिरे बात करते देखा तो कहा की आज तुम सभी क्या खिचड़ी पका रहे हो ।
4. गत होना मुहावरे का अर्थ – मरना ।
वह तो अपने देश के लिए गत हो गया ।
मैं बड़ा होकर अपने देश की हिफाजत करूगा और गत होना पड़े तो हंसते हंसते हो जाउगा ।
5. चटकन देना मुहावरे का अर्थ – तमाचा मारता ।
जैसे ही तीसरी कक्षा के विद्यार्थी ने गलत उत्तर दिया तो अध्यापक ने चटकन दे दिया ।
तुम सभी तीसरी कक्षा में हो अगर गलत उत्तर मिला तो चटकर दे दूगा ।
6. दिल उलटना मुहावरे का अर्थ – जी घबराना ।
बच्चे जब सफर करते है तो उनका जी उलटने लग जाता है ।
कल हम ननिहाल जा रहे थे तो मैंरा जी उलटने लगा ।
7. घुटने टेकना मुहावरे का अर्थ – हार मान लेना
मैं तो अध्ययन से घूटने टेक रहा हूं ।
3 कक्षा के बच्चे अध्ययन को देख कर घूटने नही टेका करते है ।
8. फेर की बात मुहावरे का अर्थ – घुमाव की बात ।
यह जरा फेरे की बात है ध्यान से सुनना ।
आपने क्या क्या यह तो फैरे की बात लग रही है ।
9. हाथ मलना मुहावरे का अर्थ – पछताना
महेश पहले तो पढा नही और जब तीसरी कक्षा में फैल हो गया तो हाथ मलने लगा ।
अगर इस बार अध्ययन नही करोगे तो फिर हाथ मलना पड़ सकता है ।
10. खुले दिल से मुहावरे का अर्थ – उदारतापूर्वक ।
मैं अपने खुले दिल से सभी बच्चो को आज टॉफि बांटने वाला हूं ।
अरग इस बारे किसी विद्यार्थी ने 70 प्लस नम्बर बनाए तो मैं अपने खूले दिल से भी को 500 रूपय इनाम के दूगा ।
11. गरदन टेढी रखता मुहावरे का अर्थ – अभिमान से भरा रहना।
जब से महेश का पिता नोकरी लगा है तब से हव अपनी गर्दन टेढी रखता है ।
गर्दन टेढी कर रखी है जरूर कोई बात होगी ।
12. दिमाग में भूसा होना मुहावरे का अर्थ – मूर्ख होना |
मेरे दिमाग में भूसा नही है ।
मैं अभी छोटा हू और आप 10 वी कक्षा के प्रशन को पूछ कर यह समझ रहे हो की मेरे दिमाग में भूसा भरा हुआ है ऐसा नही है ।
13. घोती ढीली होना मुहावरे का अर्थ – भय लगना ।
भूतिया मुवी देखने के कारण से महेश की धोती ढीली हो गई ।
अरे क्या बात है धोती ढीली हो गई क्या ।
Class 3 हिंदी मुहावरे और वाक्य में प्रयोग
अंतिम सांस गिनना मुहावरे का अर्थ , antim sans ginna muhavare ka arth
हाथ धोकर पीछे पड़ना का अर्थ और वाक्य और एक प्रसिद्ध कहानी
class 2 के हिंदी मुहावरे लिस्ट
14. बडबड करना मुहावरे का अर्थ – वकवाद करना |
क्यो बड बड कर रहे हो ।
अध्यापक के कुछ प्रशन पूछने पर महेश बड बड करने लगा ।
15. हवा देना मुहावरे का अर्थ – उग्र करना, उत्तेजित करना |
महेश किसन को हवा देने का काम कर रहा है ।
हमारे बिच में जरा सी बात हुई थी मगर पता नही किसने हवा दे दी ।
16. खोपड़ी खा जाना मुहावरे का अर्थ – व्यर्थ बकवाद करना ।
आज कल के बच्चे भी अध्यापको की खोपड़ी खा जाते है ।
चौथी कक्षा के बच्चे ने तो आज शोर कर कर अध्यापक की खोपड़ी खा ली ।
17. चक्कर आना मुहावरे का अर्थ – सर चकराना |
आज जैसे ही बच्चो ने स्कूल में दूध पीया तो सभी को चक्कर आ गए ।
अरे सभी को एक साथ कैसे चक्कर आ सकते है जरूर कुछ गलत है ।
18. नुस्खा बाँधना मुहावरे का अर्थ – नुस्खे के अनुसार दवा देना या बाँधघना
आज वह समय नही है की बीमारी के लिए नुस्खा बांध ले ।
अगर इन दवाओ से कोई फायदा नही हो रहा है तो नुस्खा बांध लो ।
19. भभूका होना मुहावरे का अर्थ – क्रोधित होना ।
अरे भाई किस बात के कारण से भभूका हो रहे हो ।
आज राहुल को पिता ने दो बात क्या कह दी वह तो भभूका हो गया ।
20. रोगटे खडे होना या हो जाना मुहावरे का अर्थ – भयभीत होना।
अध्यापक की डाट सुन कर सभी बच्चो के रोगटे खड़े हो गए ।
जैसे ही रात तो डरावनी आवाज सुनी तो सभी के रोगटे खड़े हो गए ।
21. बनवास लेना मुहावरे का अर्थ – बस्ती छोड कर जगल मे रहना ।
भगवान राम के साथ लक्ष्मण और माता सिता ने भी 14 वर्षों का बनवास ले लिया ।
अगर इस बार जॉब नही लगी तो बनवास लेना होगा ।
22. नेकी कर कुएं में डालना मुहावरे का अर्थ – भलाई करके भूल जाना ।
सभी को नेकी कर कुएं मे डालना की तरह होना चाहिए ।
अगर तुमने किसी की मदद की है तो उसे भूल जाना चाहिए क्योकी कहा जाता है नेकी कर कुएं में डाल ।
23. घर का उज़ाला मुहावरे का अर्थ – परिवार की इज्जत बढ़ाने वाला ।
मैं तो अपने घर का उजाला हूं ।
अगर जीवन में कुछ नही कर सकते तो कम से कम घर का उजाला तो बने रहना ही चाहिए ।
24. खेत रहना मुहावरे का अर्थ – युद्ध मे मारा जाना।
देश को आजाद कराने के लिए अनेक वीर खेत रह गए ।
जीवन में अगर देश को बचाने के लिए खेत रहना होगा तो भी कोई गम नही ।
25. पेट का कुत्ता मुहावरे का अर्थ – खाने के लिए जीने वाला ।
अरे भाई तुम क्या पेट के कुत्ते हो जो की हमेशा खाते रहते हो ।
अगर जीवन में कुछ करना है तो यह सोच कभी नही रखनी चाहिए की पेट भर जाए सब अच्छा है क्योकी ऐसी सोच वाले लोगो को पेट का कुत्ता कहा जाता है ।
26. भाग्य अंधेरा होना मुहावरे का अर्थ – बदकिस्मती होना ।
लगता है मेरा भाग्य अंधेरा हो चुका है ।
कितने समय बित गया मगर अभी तक एक जॉब हासिल नही हुई मेरा तो भाग्य अंधेरा हो चुका है ।
27. ब्रह्मांड चटकना मुहावरे का अर्थ – खोपडी फटकना ।
आज तो तेज धूप के कारण से ब्रहमांड चटकने लगा है ।
न जाने आज किस बात के कारण से ब्रहमांड चटकने लगा है ।
28. पंजर पंजर ढीला होना मुहावरे का अर्थ – एकदम थक जाना ।
खेत में काम करने के कारण से अक्सर किसान का पंजर पंजर ढिला हो जाता है ।
आज तो इतना काम कर लिया की पंजर पंजर ढिला हो गया ।
29. चटाक पटाक करना मुहावरे का अर्थ – बहुत जल्दी करना
मैंने तुम्हे एक काम करने को कहा था मगर तुम तो चटाक पटाक कर दिया हो ।
अध्यापक ने दो का पहाड़ा सुनाने के लिए राहुल से कहा मगर उसने ता चटाक पटाक कर दिया और अध्यापक को कुछ समझ में नही आया ।
30. खोद खोद कर पुछना मुहावरे का अर्थ – तर्क के साथ सभी बातें पूछना, अच्छी तरह छानबीन करना |
जब से राजा के यहां हिरे के ताज की चोरी हुई है राजा साहब सभी को खोद खोद कर पुछ रहे है ।
अध्यापक तो आज इस तरह से प्रशन पूछ रहे है की मानो खोद खोद कर पूछे ।
31. खाल उखाड़ना मुहावरे का अर्थ – बहुत मारना ।
अंग्रेज भारतियो को मार मार कर खाल उखाड़ देते थे ।
आज एक शिक्षक को यह अधिकार नही है की वह बच्चे को मार मार कर उसकी खाल उखाड़ दे ।
32. खिल जाना मुहावरे का अर्थ – प्रसन्न होना ।
जैसे ही राहुल को अध्यापक ने 10 रूपय दिए राहुल खिल गया ।
भुआजी ने जब राहुल की तारीफ की तो वह खील गया ।
33. खोटा पैसा मुहावरे का अर्थ – ऐसा धन जो बुरे कामों से कमाया गया हो ।
महेश तुम्हारा तो पैसा खोटा पैसा ही है ।
किसन आजकल खोटा पैसा कामा रहा है ।
34. घर से बेघर करना मुहावरे का अर्थ – बिना शरण का कर देना ।
अगर अभी पढाई नही करोगे तो घर से बेघर कर देगे ।
अक्सर बटे बड़े हो जाते है तो अपनी मांता को घर से बेघर कर देते है ।
35. चंद्रमा बलवान होना मुहावरे का अर्थ – अच्छा समय होना |
आजकल तो मेरा चंद्रमा बलवान है ।
अगर आज ही अध्ययन करेगे तो आगे जाकर चंद्रमा बलवान होगा ।
36. ध्यान जाना या ध्यान का चला जाना मुहावरे का अर्थ – नज़र पडना ।
मैं तो इधर से जा ही रहा था की तभी आपकी और ध्यान चला गया ।
आज तो बहुत बीजी था मगर जैसे ही आपकी और ध्यान गया सोच आपका हालचाल पूछ ले ।
37. पेच उठाना मुहावरे का अर्थ – दु खी होना, गम उठाना |
किसन भाई तुम्हारे साथ तो पेच उठाने वाली बात हो गई ।
किस बात के कारण से पेच उठाना पढ रहा है जरा हमे बता दो आपकी मदद हो जाए ।
38. बधन ढीला करना मुहावरे का अर्थ – कडाई या सख्ती कम करना |
जब बेटा बड़ा हो जाता है तो बंधन ढीला करना पड़ता है ।
जैसे ही रमीया बढी होने लगी तो पिता ने बंधन ढीला कर दिया ।
39. बोलबाला रहना मुहावरे का अर्थ – सम्मान रहना।
मेरा तो उम्र भर बोलबाला रहने वाला है ।
दुश्मनो ने तो बहुत कुछ करने की सोच रखी थी मगर मेरा तो बोलबाला रह रहा है ।
40. भाडा फोडना मुहावरे का अर्थ – भेद खोलना।
अगर तुमने मेरी बात नही मानी तो तुम्हारा भाडा फोड दूगा ।
महेश ने नकली राजा साहब का भाडा फोड दिया ।
41. भरम खोना मुहावरे का अर्थ – विश्वास खोना |
मैने तो आज राहुल से भरम खो लिया है ।
तुमने मेरा काम इतने दिनो तक नही किया है अब तो भरम ही खो चुका है ।
42. मुसीबतो का पहाड़ मुहावरे का अर्थ – बहुत सी मुसीबते ।
लगता है जीवन तो मुसीबतो का पहाड़ है ।
जब से इस काम को करना शुरू किया है जीवन मुसीबतो का पहाड़ बन गया है ।
43. मूंछ के चाल ऊँचे होना मुहावरे का अर्थ – गर्व होना, ।
जब से किसन का बेटा नोकरी लगा है मूंछ के चाल उंचे हो चुके है ।
मृत्यु बुलाना मुहावरे का अर्थ – जान मुहावरे का अर्थ – बूझ कर ऐसा काम करना,
44. शिकायतो का दफ्तर खोल देना मुहावरे का अर्थ – ढर सारी शिकायतें करना ।
लगता है तुमने तो आज शिकायतो का दफ्तर खोल दिया है ।
जैसे ही अध्यापक कक्षा में आता है बच्चो ने शिकायतो का दफ्तर खोल दिया ।
45. हद से ज्यादा मुहावरे का अर्थ – बहुत अधिक ।
देखो सर जी अब आप हद से ज्यादा बोल रहे हो ।
महेश मजाक तक तो ठिक था मगर अब हद से ज्यादा बोलने लगे हो ।
46. गिनती पर जाना मुहावरे का अर्थ – हाज़िरी देने जाना ।
देखो भाई मैं तो स्कूल में गिनती पर जा रहा हूं वरना मेरा कोई मन नही ।
लगता है तुम तो विद्यालय गिनती पर ही जाते होगे ।
47. नियम का पालन करना मुहावरे का अर्थ -क़ायदे के अनुसार काम करना ।
आज के समय में कौन नियम का पालन करता है ।
कक्षा में महेश ही एक ऐसा है जो की नियम का पालन करता है ।
48. बरसो लग जाना मुहावरे का अर्थ – बहुत समय लगाना ।
आपको हमारे घर आने में बरसो लग गए ।
महेश चौथी कक्षा पास करने में बरसो मत लगा देना ।
49. मुंह पर थूकना मुहावरे का अर्थ – शमिन्दा करना ।
देखो सर जी मैं चाहे जैसा भी हूं मगर आप मेरे पिता के मुंह पर नही थूक सकते हो ।
हमारा तो शिक्षक ऐसा है जो की किसी के भी मुंह पर थुक देता है ।
50. हँठा फोड़ना मुहावरे का अर्थ -भेंद प्रकट करना |
महेश ने किसन का हांडा फोड दिया ।
अगर तुमने इस बारे मेरी बात नही मानी तो हांडा फोड दूगा ।
——————————————————————————————–
इस तरह से दोस्तो आदी सभी ऐसे मुहावरे है जो की आप कलाश चार के लिए महत्वपूर्ण मान सकते हो । दोस्तो इनमे से कुछ मुहावरे ऐसे है जो की उनकी किताबो में भी आपको देखने को मिल जाएगे । मगर इसके अलावा बहुत से मुहावरे ऐसे है जो की वे अपने जीवन में उपयोग करते है । या फिर दूसरो के द्वारा सुनने को मिलता है । तो यही कारण है की इन मुहावरो को कलाश चार के लिए महत्वपूर्ण कहा जाता है ।
very very most important hindi muhavare
आसमान पर मुहावरे aasman par muhavare
कंगाली में आटा गीला मुहावारे का मतलब और वाक्य व कहानी
भूखे भजन न होय गोपाला का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी
साँच को आँच नहीं मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
ऐरा – गैरा नत्थू खैरा का मतलब और वाक्य में प्रयोग व निबंध
पर उपदेश कुशल बहुतेरे मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी
अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी
आँख का अंधा गाँठ का पूरा का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी
खाली दिमाग शैतान का घर का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
अपनी करनी पार उतरनी का मतलब और वाक्य में प्रयोग
खाली दिमाग शैतान का घर का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
एक तो करेला दूजे नीम चढ़ा का मतलब और वाक्य व निबंध
जैसी करनी वैसी भरनी का अर्थ और वाक्य में प्रयोग और कहानी
जंगल में मोर नाचा, किसने देखा का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
जितने मुँह उतनी बातें मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
आधा तीतर आधा बटेर मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
जान बची तो लाखों पाए का मतलब और वाक्य व कहानी
अकल बड़ी या भैंस का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व निबंध
जहाँ चाह वहाँ राह का मतलब और वाक्य व कहानी
घर का भेदी लंका ढाए का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व निबंध
हाथ कंगन को आरसी क्या मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
मन चंगा तो कठौती में गंगा का अर्थ और वाक्य व कहानी
न नौ मन तेल होगा, न राधा नाचेगी का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
4 दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
जल में रहकर मगर से बैर मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग
तीन लोक से मथुरा न्यारी का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी
आगे नाथ न पीछे पगहा का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
आसमान से गिरा खजूर में अटका मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
नौ नकद, न तेरह उधार मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
मान न मान मैं तेरा मेहमान का अर्थ और वाक्य व निबंध
न ऊधो का लेना न माधो का देना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
न रहेगा बाँस न बजेगी बांसुरी का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी
मुंह में राम बगल में छुरी का मतलब और वाक्य व कहानी
छछूंदर के सिर में चमेली का तेल मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व निबंध
घर की मुर्गी दाल बराबर का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी
अंधेर नगरी चौपट राजा का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी
लातों के भूत बातों से नहीं मानते का मतलब और कहानी