class 10 Hindi muhavare in Hindi , कलाश 10 हिंदी मुहावरे
नमस्कार दोस्तो स्वाग्त है आपका हमारे ब्लॉग में । दोस्तो आज हम इस लेख में यह जानने वाले है की कलाश 10 के हिंदी मुहावरे क्या क्या होते है । अगर आप कलाश 10 से है तो आपको बता देते है की आपको केवल इस लेख में कलाश 10 के ही मुहवारे देखने को मिलने वाले है तो लेख को देखे ।
1. बरं के छत्ते में हाथ देना मुहावरे का अर्थ – किसी झगड़ालू व्यक्ति को छेड़ना।
तुम्हे पता है की राहुल को छेड़ना बरं के छत्ते में हाथ देना है तो फिर क्यो बार बार उसे चिड़ाते रहते हो ।
किसन भाई आपको क्या मालूम नही है की राहुल जैसे महान और ज्ञानी व्यक्ति को छेड़ना किसी बरं के छत्ते में हाथ देने के समाना है ।
आजकल किसी को छेड़ना बर के छत्ते में हाथ देना बन जाता है ।
2. हाथ धोकर पीछे पड़ना मुहावरे का अर्थ – बुरी तरह पीछा करना।
हमेश भाई जब तुम्हे पता है की यह काम तुमसे नही होगा तो क्यो हाथ धोकर पीछे पड़े हो ।
राम और श्याम में छोटी सी बात हो गई और राम श्याम के हाथ धोकर पीछे पड़ गया है ।
आज तो महेश के पिता हाथ धोकर पीछे पड़ गए है ।
3. फूला न समाना मुहावरे
जब राहुल का 10 वी कक्षा में प्रथम नम्बर आया तो वह फूला न समाने लगा ।
रिया 10 कक्षा में लेपटॉप जीतने के कारण से सभी घर के सदस्य फूला न समा रहे थे ।
कंचन 10 वी कक्षा में केवल पास हुई है मगर फूला न समा रही है ।
4. काम तमाम कर देना मुहावरे का अर्थ – अंत कर देना या मार देना।
महेश ने इस बार 10 वी कक्षा पास करने के लिए अध्ययन का काम तमाम कर दिया ।
किशोर के साथ झगड़ा करने के कारण से किशोर ने राहुल का काम तमाम कर दिया ।
पिताजी की बताई गई हर बात को भूल कर राहुल ने महेश का काम तमाम कर दिया ।
5. आँखें मूंदना मुहावरे का अर्थ – ध्यान न देना।
मैं काफी समय से तुम लोगो को पढा रहा हूं मगर तुम तो सभी आंखे मूंद रहे हो ।
महेश अभी तुम 10 कक्षा में हो पढाते समय आंखे मूंदना सही नही है ।
6. सन्नाटा सुनाई देना मुहावरे का अर्थ – अत्यधिक शांति होना।
जब से लॉकडाउन लगा है पूरे गाव में सन्नाटा सुनाई देने लगा है ।
विद्यालय जब लॉकडाउन के बाद पहली बार खुला तो पूरे विद्यालय मे सन्नाटा सुनाई दे रहा था ।
7. रोटियो के लाले पडना मुहावरे का अर्थ – रोटियो को तरसना‘ ।
महेश भाई इस बार फसल तो अच्छी हुई नही जिसके कारण से मैं तो रोटियो के लाले पड़ गए है ।
कितने दिन बि गए और खाने को कुछ नही है इसे ही कहते है रोटियो के लाले पड़ना ।
8. मज़ा चखाना मुहावरे का अर्थ – बदला लेना।
महेश ने दसवी कक्षा के छात्रो को मजा चखया ।
एक बार रामू ने मेरे साथ 10 कक्षा में झगड़ा किया था उसे तो जीवन में मजा चखाना ही होगा ।
9. हाथ मुहावरे का अर्थ – पाँव फूल जाना मुहावरे का अर्थ – परेशानी देखकर घबरा जाना।
तुम्हे तो इतना ही काम दिया था और तुम्हारे हाथ पांव फूल गए ।
घर के सदस्यो का पेट भरते भरते भवर के हाथ पांव फूल गए ।
10. जान तोड़ मेहनत करना मुहावरे का अर्थ – खूब परिश्रम होना।
अगर भी अध्ययन में जान तोड़ कर मेहनत करेगे तभी जीवन में सफल हो सकते है ।
10 वी कक्षा पास करने के लिए जान तोड़ मेहनत करनी होगी ।
11. मुट्ठी गरम करना मुहावरे का अर्थ – रिश्वत देना।
आज कल सभी पुलिस की मुट्ठी गरम करने में लगे है ।
आज का समय तो ऐसा हो गया है की जब तक अधिकारी की मुट्ठी गरम नही की जाती है तब तक काम नही बनता है ।
12. लोहे के चने चबाना मुहावरे का अर्थ – बहुत अधिक मेहनत से काम करना ।
कमल भाई तुम्हारा बेटा तो आजकल लोहे के चने चबाने लगा है ।
क्या बात है आज कल तो खुब लोहे के चने चबा रहे हो ।
13.कागज काला करना मुहावरे का अर्थ – व्यथे की बातें करना या लिखना।
तुम तो हमेशा कागज काले करते रहते हो ।
अगर राम तुम अभी 10 वी कक्षा में हो कागज काले करने से काम नही चलने वाला ।
14. डंके की चोट मुहावरे का अर्थ – खुले आम।
तुम तो डंके कही चोट पर बोलते हो जो बोलते हो ।
मैं यह बात डंके की चोट पर बोल रहा हूं की राहुल चोर है ।
15. जान हथेली पर लेना मुहावरे का अर्थ – प्राण संकट में डालना।
तुम तो पूरे गाव के लोगो के जान हथेली पर रखने की बात कर रहे हो ।
भला कोई अपनी जान हाथेली पर कैसे ले सकता है ।
16. बचन देना मुहावरे का अर्थ – प्रतिज्ञा करना ।
तुमने मुझे वचन दिया है की तुम मेरा वह काम कर कर ही राहेगे इसे भूल न जाना ।
तुमने वचन दिया है की बुरे समय में तुम मेरी मदद करोगे भुल तो नही जाओगे कभी ।
17. मुँह में पानी आना मुहावरे का अर्थ – खाने के लिए ललचाना।
महेश मिठाई देखता नही है और मुंह में पानी आ जाता है ।
विवाह के समय गिरधारी लाल ने ऐसी ऐसी मिठाई बनाई की सभी के देखते मुंह में पानी आने लगा ।
18. रास्ता नापना मुहावरे का अर्थ – रास्ते पर आना।
जब से महेश भाई ने मुझे परेशान करना शुरू किया है मैं तो रास्ता नापने ही आ गया हूं ।
अगर मैं चाहू तो तुम्हे एक दिन में रास्ता नापने पर मजबूर कर सकता हूं ।
19. गड़े मुर्दे उखाड़ना मुहावरे का अर्थ – पुरानी बातों को दोहराना।
क्योकी गड़े मुर्दें उखाड़ रहे हो ।
कब हमने 40 वर्षों पहले यह बात की थी और तुम इसे फिर से शुरू कर रहे हो यह तो गड़े मुर्दें उखाड़ना ही हुआ ।
20. ईद का चाँद होना मुहावरे का अर्थ – बहुत दिनों बाद दिखाई देना।
आजकल महेश बाबू आप तो ईंद के चांद हो गए हो ।
जब से महेश की नोकरी लगी है वह ईंद का चांद हो गया है ।
21. अपना उल्लू सीधा करना मुहावरे का अर्थ – स्वार्थ सिद्ध करना।
किसन भाई हमेशा अपना उल्लू सीधा नही करना चाहिए कीभी दुसरो के हक में भी काम करना चाहिए ।
किसन भाई आपको मालूम नही है राम आपसे काम करवा कर अपना उल्लू सीधा कर रहा है ।
22. बेघर करना मुहावरे का अर्थ – आश्रय छीन लेना।
सेठ ने गाव के कई लोगो को बेघर कर दिया ।
किशोर ने चंद पैसो के लिए अपने माता पिता को बेघर कर दिया ।
23. आटे दाल का भाव मालूम होना मुहावरे का अर्थ – कठिनाई का अनुभव होना।
जब तुम अपने पैरो पर खड़े होगे तब तुम्हे आटे दाल का भाव मालूम होगा ।
पिता के दंहात के बाद में किशोर को आटे दाल का भाव मालूम चल गया ।
24. हिम्मत टूटना मुहावरे का अर्थ – साहस समाप्त होना।
एक बार नोकरी में नम्बर नही आया तो राहुल की हिम्मत टूट गई ।
जब बार बार कोशिश करने के बाद भी महेश का नम्बर नोकरी में नही आया तो उसकी हिम्मत टूटने लगी ।
25.सिर पर कफन बाँधना मुहावरे का अर्थ – प्राण की परवाह न करना।
तुमने तो सिर पर कफन बांध रखा है भला हम तुम्हारा साथ कैसे देगे ।
किशोर ने आतकवादियो का अंत करने के लिए अपने सिर पर कफन बांध लिया है ।
26.हथियार डाल देना मुहावरे का अर्थ – हार मान लेना।
राजा विक्रामादित्य के सामने हर कोई अपने हथियार डाल देता था ।
भारत में ऐसे ऐसे राजा हुए थे जिनके सामने अंग्रेजो और मुगलो ने भी अपने हथियार डाल दिया था ।
27.छठी का दूध याद आना मुहावरे का अर्थ – घोर संकट में पड़ना।
अरे महेश भाई आज तो छठी का दूध याद आने लगा है ।
ऐसा भला तुम्हारे साथ क्या हो गया जो छठी का दूध याद आने लगा है ।
28.थप्पड़ सा लगना मुहावरे का अर्थ – मन आहत होना।
तुम्हारी बाते सुन कर मुझे थप्पड़ सी लग रही है ।
मैंने ऐसा भला आपको क्या कह दिया जो आपको मेरी बाते थप्पड़ सी लग रही है ।
29..थू थू करना मुहावरे का अर्थ – अपमानित करना।
आज सारी जंता नेता लोगो पर थू थू कर रही है ।
जब से राज्य में नेता लोग अच्छे अच्छे काम करने लगे है सभी ने थू थू करना बंद कर दिया ।
30.घर का ना घाट का मुहावरे का अर्थ – कहीं का न रहना।
ज्यादा पैसो के लिए महेश ने अपनी नोकरी छोड़ दी और फिर उसे कुछ नया काम नही मिला यह तो वही बात हो गई घर का ना घाट का ।
पिता से झगड़ा कर कर महेश घर से निकल गया और सोचा की वह नोकरी लग कर अच्छा सा घर बना लेगा । मगर दो वर्ष बित ऐ किसी तरह का घर नही बना यह तो घर का न घाट का वाली बा हो रही है ।
31.ईंट से ईंट बजाना मुहावरे का अर्थ – तहस नहस कर देना।
आजकल हर कोई ईंट से ईंट बजाने को तैयार है ।
महेश ने सेठ के खिलाफ ईंट से ईंट बजा दी ।
32.मृत्यु का सिर पर खेलना मुहावरे का अर्थ – मृत्यु समीप होना ।
तुमने जब से महेश को बुरा भला कहा है तब से तुम्हारे मृत्यु का सिर पर खेल रही है ।
जब से गुंडो के साथ झगड़ा हुआ है तब से मेरे मृत्यु का सिर पर खेल रही है ।
33. ससार से नाता तोडना मुहावरे का अर्थ – वेरागी होना।
जब राहुल का विवाह नही हुआ तो वह संसार से नात तोड़ने की बात करने लगा ।
आपने तो संसा से नाता तोड़ लिया ।
34. त्योरियाँ चढ़ाना मुहावरे का अर्थ – गुस्से में आना।
तुम क्यो छोटी सी बात पर त्योरियाँ चढ़ रहे हो ।
आजकल हर कोई त्योरियाँ चढ़ जाता है ।
35. रंग दिखाना मुहावरे का अर्थ – प्रभाव या स्वरूप दिखाना।
मैंने तो आपसे जरा गुस्से में बात क्या कर ली आपने तो अपना रंग दिखा दिया ।
राजा साहब ने अपने मंत्रि को दिखाया की पास के राज्य में उनका कैसा रंग दिखता है ।
36. आड़े हाथों लेना मुहावरे का अर्थ – कठोरतापूर्ण व्यवहार करना।
जब राहुल ने पिताजी की बात नही मानी तोपिता ने आड़े हाथो ले लिया ।
अध्यापक की बात जब किसी विद्यार्थी ने नही मानी तो अध्यापक को सभी विद्यार्थींयो को आड़े हाथो लेना पड़ा ।
37. हँसी खेल होना मुहावरे का अर्थ – छोटी मोटी बात।
अरे भाई आप तो हंसी खेल रहे हो ।
अध्यापक और बच्चो के साथ हंसी खेलने वाली बात हो गई ।
38. बात फो आँचल मे बाँधना मुहावरे का अर्थ – किसी का कहा अच्छी तरह याद रखना ।
महेश ने बरसो पहले जरा कुछ कह दिया था मगर उसने तो बात फो आँचल मे बाँध लिया ।
सरला तो एक ऐसी महिला है जो की बात को आंचल बाधना जानती है ।
39. हवा में उड़ना मुहावरे का अर्थ – ऊपरी बातें करना।
तुम्हारे पास है कुछ नही और तुम हवा में उढ रहे हो ।
अभी दसवी कक्षा पास की नही और हवा में उड रहे हो ।
40. ईंट का जवाब पत्थर से देना मुहावरे का अर्थ – दुष्ट से दुष्टता करना।
तुम राम जैसे हो और तुम भी ईंट का जवाब पत्थर से देने लगे हो ।
अध्यापक ने गुंडो को ईंट का जवाब पत्थर से दे दिया ।
41. सनसनी फैलना मुहावरे का अर्थ – भयानक चुप्पी होना।
आज इस गाव में जरूर कुछ हुआ है तभी पूरे गाव में सनसनी फैली हुई है ।
अरे महेश जरा बताओ आज शहर में क्या बातहो गई पूरे शहर में सनसनी फैली हुई है ।
42 . गड़े मुर्दे उखाड़ना मुहावरे का अर्थ – पिछली बुरी बातें याद करना।
तुम क्यो गड़े मुर्दे उखाड़ रहे हो ।
हम जब दसवी में थे वह बात यह आज लेकर बैठा है अरे क्योकी अब गड़े मुर्दे उखाड़ रहे हो ।
43. हाथ पीले करना मुहावरे का अर्थ – लड़की का विवाह करना।
किसन ने अपनी बहन का हाथ पीला कर दिया ।
महेश ने तो अपनी बेटी का हाथ पीला कर दिया ।
44. कौड़ी के मोल बिकना मुहावरे का अर्थ – अत्यधिक सस्ता होना।
आज तो बाजरा कौड़ी के मोल बिक रहा है ।
कभी ऐसा दिन भी आएगा जब सोना कौड़ी के मोल बिकने लगेगा ।
45. छक्के छुड़ाना मुहावरे का अर्थ – बुरी तरह हराना।
महाराणा प्राताब ने दुश्मनी सेना के छक्के छुड़ा दिए ।
किशोर ने राहुल के छक्के छुडा दिए ।
46. आकाश के तारे तोड़ना मुहावरे का अर्थ – असंभव काम करना।
तुम तो आकाश के तारे तोड़ने वाली बात कर रहे हो भला ऐसा भी कभी होता है ।
किसन ने पहाड़ को एक दिन में नष्ट कर कर आकाश के तारे तोड़ने वाली बात कर दी ।
47. हाथो सौंप देना मुहावरे का अर्थ – सरक्षण मे रख देना ।
महेश ने अपनी सारी धन दौलत किसन के हाथो सौंप दी ।
मैं आज से मेरा सब कुछ तुम्हारे हाथो सौंप दे रहा हूं जरा हिफाजत से रखना ।
48. तंग आना मुहावरे का अर्थ – परेशान होना।
इन छोटे बच्चो का पालन करते हुए मैं तो तंग आ गई ।
इन बच्चो को पढाते हुए मैं तो तंग आने लगी हूं।
49. राह न सूझना मुहावरे का अर्थ – उपाय न मिलना।
अरे किसन भाई इस परिस्थिति से निकले के लिए मुझे तो काई राह न सूझ रही है जरा तुम ही कुछ बता दो ।
दसवी कक्षा की तैयारी करने के लिए मुझे तो कुछ राह न सूझ रही है ।
50. तलवार खींचना मुहावरे का अर्थ – लड़ाई के लिए तैयार रहना।
तुमने तो इतनी सी बात पर तलवार खींचन ली ऐसा थोड़े होता है ।
अरे राहुल मैंने तो तुमसे मजाक किया था और तुमने तलवार खिच ली ।
51. हाथ में मेहँदी लगना मुहावरे का अर्थ – चुपचाप बैठे रहना, कुछ न करना ।
आज तुम्हारा विवाह है तो इसका मतलब यह थोड़े है की हाथ में मेहँदी लगा कर बैठ जाओ ।
महेश और उसकी बहन का झगड़ा हो जाने के कारण से दोनो ने हाथ में मेहंदी लगा ली है ।
52. स्वार्थ में अन्धा होना मुहावरे का अर्थ – अपना मतलब हल करने के लिये किसी की भी परवाह न करना।
तुम तो हमेशा स्वार्थ में अंधे रहते हो ।
किसन नोकरी पाने के लिए स्वार्थ में अंधा हो गया है ।
53. दीवार खड़ी करना मुहावरे का अर्थ – बँटवारा कर लेना।
इतनी सी छोटी बात पर दिवार खड़ी करोगे तो कैसे चलेगा ।
आज कल तो हर भाई भाई के बिच में दीवार खड़ी हो जाती है ।
54. आँखें फेरना मुहावरे का अर्थ – बदल जाना।
पहले तो भाई महेश तुमने कहा था की तुम मेरी मदद कर दोगे ओर जब आज मुझे तुम्हारी मदद की जरूरत है तो आंखे फेर रहे हो ।
मुसीबत में अच्छे अच्छे लोग आंखे फैर लेते है तो फिर तुम तो हो ही क्या ।
55. आँखें भर आना मुहावरे का अर्थ – आँसू आ जाना।
आपकी बेटी की मोत कीखबर सुन कर मेरी तो आंखे भर आई ।
अरे राहुल तुम्हारे दुखो के बारे में जान कर मेरी तो आंखे भर आई ।
56. साँप छाती पर लोटना मुहावरे का अर्थ – दिल से दुख होना ।
किसन तुम्हारी बाते सुन कर सांप छाती पर लोट रहा है ।
उस भले मानव के बारे मे जान कर सांप छाती पर लोटने लगा है ।
57. आँखों से मेघ माला गिरने मुहावरे का अर्थ – धारासार आँसू बहना।
रिया को जरा पिताजी ने डाट क्या दिया आँखों से मेघ माला घिरने लगी है ।
अध्यापकी की बात सुन कर राहुल की आंखो से मेघ माला गिरने लगी है ।
58. हाथ को हाथ न सूझना मुहावरे का अर्थ – घना अन्धकार होना।
अमावश्या की रात होने के कारण से हाथ को हाथ न सूझ रहा है ।
आज हाथ को हाथ नही सूझ रहा है और तुम कह रहे हो की मैं तुम्हारे लिए दुकान से मिठाई लेकर आउ ।
59. अंधे के हाथ बटेर लगना मुहावरे का अर्थ – अयोग्य को कोई महत्त्वपूर्ण वस्तु मिलना।
तुम्हे हिरो का आभुषण मिलना अंधे के हाथ बटेर लगने के सामन है ।
तुम्हारे लिए तो धन की पोटली मिलना किसी अंधे के हाथ बटेर लगने के जैसा ही होगा ।
60. सिर पर आसमान उठा लेना मुहावरे का अर्थ – बहुत गर्व करना ।
जब कंचन की जॉब लग गई तो उसके पिता ने सिर पर आसमान उठा लिया ।
अगरे मेरे बेटे की भी नोकरी लग जाती है तो मैं भी सिर आसमान पर उठा लेता हूं ।
61. सोने की तौल तौलना मुहावरे का अर्थ – विलकुल ठीक त्तौलना ।
भाई मैं आपको चीनी दे रहा हूं तो सोने की तोल तौलकर ही देता हूं ।
गिरधारी सेठ जो भी कुछ देता है वह सोने की तौल तोलकर देता है ।
62. जिंदगी नर्क होना मुहावरे का अर्थ – बहुत कष्ट में दिन बीतना।
आजकल जिंदगी नर्क हो चुकी है ।
जब से जॉब हाथ से निकली है जिंदगी नर्क हो चुकी है ।
63. कान पर जूं न रेंगना मुहावरे का अर्थ – असर न होना।
अध्यापक ने राहुल को इतना समझाया की अभी दसवी कक्षा बोर्ड की है तो जरा कुछ अच्छी तरह से पढाई कर लो मगर उसके कान पर जूं न रेंगी ।
प्राताब ने अपने बेटे को काफी देर तक समझाया की अध्ययन करना जरूरी है मगर उसके कान पर जू न रेगी ।
64. होश सँभालना मुहावरे का अर्थ – समझदार होना।
जब से होश संभाला है बस आपको ही साथ पाया है ।
पिता के मर जाने के बाद में जब से किशोर ने होस संभाला है तब से उसे आपका साथ मिला है तो वह भला आपके साथ कैसे कुछ गलत कर सकता है ।
65. शेर होना मुहावरे का अर्थ – निडर या निर्भीक होना ।
किसन भाई आप तो शेर हो ।
अरे राहुल तो शेर है उसे ही जंगल में रहीदेव की तलाश करने के लिए भेजना चाहिए ।
66. हाथ पाँव मारना मुहावरे का अर्थ – प्रयास करना।
जीवन में जॉब हासिल करने के लिए हाथ पांव नही मारोगे तो जॉब कैसे लग पाओगे ।
अगर महेश नोकरी लगनी है तो हाथ पांव तो मारना ही होगा ।
67. हवा हो जाना मुहावरे का अर्थ – तेज चलना।
किसन भाई तुम्हारे साथ तुम्हारी पत्नी भी है तुम तो हवा हो रहे हो जरा उसकी भी तो सोचो ।
जब दूसरा कोई व्यक्ति साथ होता है तो हवा नही हुआ जाता है ।
68. शेर के दाँत गिनना मुहावरे का अर्थ – कठिन काम करना ।
किसन भाई साहब आपको पता है ना की आप शेर के दांत गिनने की बात कर रहे हो ।
महेश बाबू आप तो शेर के दांत गिनने की बात कर रहे हो ।
69. काया पलट होना मुहावरे का अर्थ – पूरी तरह बदलाव होना।
जब से आप विदेश जाकर आए हो आप तो पूरी तरह से काया पलट हो चुके हो ।
जब महेश नोकरी लग गया तो काया पलट हो गया ।
70. खरी खोटी सुनाना मुहावरे का अर्थ – बुरा भला कहना।
अध्यापकी की बात सुन कर गाव के लोग उन्हे खरी खोटी सुनाने लगे ।
ऐसा मैंने क्या गलत कह दिया जो आप खरी खोटी सुनाने लगे हो ।
71. सिक्का बैठाना मुहावरे का अर्थ – प्रभाव जमाना |
आपको इस नगर में अपना सिक्का बैठाना होगा तभी मैं आपकी बात मानूगा ।
सेठजी आपका इस नगर में सिक्का बैठा हुआ है तो आप ही मेरी मदद कर सकते हो ।
72. दाँतों पसीना आना मुहावरे का अर्थ – बहुत अधिक परेशानी उठाना।
तुम्हे तो दांतो पसीना आने लगा है ।
भला दसवी कक्षा पास करने में किसी को दांतो पसीना आता है ।
73. आँखें फोड़ना मुहावरे का अर्थ – बड़े ध्यान से पढ़ना।
आजकल बच्चे आंखे फोडने लगे है ।
जब से किसन साहब कक्षा में पढाने लगे है बच्चे आंखे फोड़ कर पढने लगे है ।
74. डेरा डालना मुहावरे का अर्थ – स्थायी रूप से रहना।
महेमान हमारे घर पर कुछ दिनो के लिए आए थे मगर न जाने किस कारण से उन्होने तो डेरा ही डाल लिया ।
आपकी जरा सी मदद क्या कर दी आपने तो हमारे घर में डेरा ही डाल लिया ।
75. एड़ी चोटी का जोर लगाना मुहावरे का अर्थ – बहुत प्रयास करना।
आजकल हर कोई नोकरी लगने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है ।
तुम तो ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे हो तुम जरूर जीवन मे सफल होकर रहोगे ।
76. राहत की साँस लेना मुहावरे का अर्थ – तसल्ली महसूस करना।
अब आप आ गए हो तो मैं राहत की सांस ले रही हूं ।
इतनी अधेरी रात में आप जैसे दोस्त के होने के कारण से ही मैं राहत की सांस ले सकती हूं ।
77. चप्पा चप्पा खोजना मुहावरे का अर्थ – हर जगह खोजना।
पुलिस ने चप्पा चप्पा खोज कर चोर को पड़ लिया ।
तुमने गुन्हा किया है तो पुलिस जरुर तुम्हे ढूंढने के लिए चप्पा चप्पा खोज रही होगी ।
78. मुर्दे को जिंदा करना मुहावरे का अर्थ – उत्साहीन व्यक्ति मे जीवन फूंक देना ।
किसन ने राहुल को पता नही क्या कह कर मुर्दे को जिंदा करने वाली बात कर दी ।
आपने तो यहां पर आकर किसनलाल जी को न जाने क्या कहा मुर्दे को जिंदा करने वाली बात हो चुकी है ।
79. हाथ साफ करना मुहावरे का अर्थ – बेइमानी से लेना।
सेठजी तो हर समय हाथ साफ करते रहते है ।
आज किसनलाल जैसे समझदार व्यक्ति पर सेठ नजी ने हाथ साफ कर दिए ।
80. सोना उगलनाः मुहावरे का अर्थ – अत्यन्त लाभदायक होना
तुम तो सोना उगल रहे हो भला हम कैसे मना कर सकते है ।
अगर तुम सोना उगलोगे तो कोन तुम्हे मना कर सकता है ।
81. हल्दी लगी न फिठकरी मुहावरे का अर्थ – मुफ्त मे, बिना कुछ खर्चे किये ।
आज दुकानदार ने मुझे दो समोसे दे दिए और वह भी बिना कुछ लिए यह तो वही हुआ हल्दी लगी न फिठकरी ।
भाई आज तो तुम्हारे पिता ने मुझे बहुत सारी चोकलेट दे दी और मेरी तो हल्दी लगी न फिठकरी ।
82. तैश में आना मुहावरे का अर्थ – गुस्सा होना।
किसन की बात सुन कर मैं तो तैश में आ चुका हूं ।
अगर महेश को आपने कुछ भला बुरा कहा तो वह तैश में आ जाएगा ।
83. काम तमाम करना मुहावरे का अर्थ – मार डालना।
आज लोगो ने एक बकरे का काम तमाम कर दिया ।
अगर तुमने गुंडो से झगड़ा किया तो वे तुम्हारा काम तमाम कर देगे और किसी को पता भी नही चलेगा ।
84. बगल में मुंह डालना मुहावरे का अर्थ – शर्मिन्दा होना ।
जब मैंने रहुल को उसकी सच्चाई बताई तो वह बगल में मुंह डालने लगा ।
सच सुन कर हर कोई बगल में मुंह डाल लेता है ।
85. काम तमाम करना मुहावरे का अर्थ – मार डालना।
अगर तुमने मेरी बात नही मानी तो मैं तुम्हारा काम तमाम कर दूगा ।
पुलिस ने गुन्हेगारो का काम तमाम कर दिया ।
86. सुध बुध खोना मुहावरे का अर्थ – अपने वश में न रहना।
जब से रिया ने तुमको छोड़ा है तुमने तो सुध बुध खो दिया ।
10 वी कक्षा मैं फैल हो जाने के कारण से रिया ने सुध बुध खो दिया ।
87. घाव पर नमक छिड़कना मुहावरे का अर्थ – दुखी को और दुखी करना।
तुम तो यहां पर आए ही घाव पर नमक छिड़कने के लिए ।
अरे महेश तुम जब भी आते हो किसन के घाव पर नमक छिड़क कर चले जाते हो ।
88. कानो कान खबर न होना मुहावरे का अर्थ – बिलकुल खबर न होना।
मुझे तो कानो कान खबर न थी की राहुल की नोकरी लग गई ।
आज हमारे गाव के धनवान सेठ की बेटी का विवाह है और मुझे इस बारे में कानो कान खबर न थी ।
89. स्वर्ग के पथ पर पैर देना मुहावरे का अर्थ – प्राण खतरे मे डालना ।
तुमने गुंडो के साथ झगड़ा कर कर स्वर्ग के पथ पर पैर देने का काम कर दिया ।
मैंने कहा था की बदमासो के साथ न उलझो क्योकी यह स्वर्ग के पथ पर पैर देने के समान है मगर तुमने मेरी बात नही मानी ।
90. पासा फेकना मुहावरे का अर्थ – तक़दीर की आज़माइश करना ।
चलो आज जुवे में पैसे लगा कर हम भी पासा फेक देते है ।
आज मैंने एक नए काम में पासा फेक दिया ।
91. नौ दो ग्यारह होना मुहावरे का अर्थ – भाग जाना।
जैसे ही विद्यालय की घंटी बजी सभी बच्चे नौ दो ग्यारह हो गए ।
जब अध्यापक ने कहा की आज दसवी कक्षा के सभी छात्र अपने घर जा सकते है तो सभी नौ दो ग्यारह हो गए ।
92. शिकायतो का दपतर खोल देना मुहावरे का अर्थ – ढेर सारी शिकायतें करना ।
जैसे ही अध्यापक कक्षा में आता है सुरेश शिकायतो का दपतर खोल देता है ।
जैसे ही अधिकारी ओफिस में आता है शिकायतो का दपतर खोल देता है ।
93. गुड़ गोबर करना मुहावरे का अर्थ – किया कराया नष्ट करना।
यहां पर सेठ ने मेरी बात मानी ही थी की तुमने आकर सब गुड़ गोबर कर दिया ।
मुश्किल से विवाह करने के लिए राहुल राजी हुआ था मगर तभी वर्षा आने लगी और सब कुछ गुड़ गोबर कर दिया ।
94. हवा से बचना मुहावरे का अर्थ – प्रभाव से बचना ।
तुमने अब गलत काम को करना शुरू कर दिया है तो तुम किनी भी कोशिश कर लो हवा से बच नही सकते हो ।
बड़ी मुश्किलो से हवा से बच पाया हूं ।
95. कान भरना मुहावरे का अर्थ – चुगली करना।
आजकल जैसे ही औरते अपने घर के बार दुसरी औरतो के पास जाती है उनके कान भरने लग जाती है ।
कंचन की बहुत घर पर नही थी तो कंचन अपनी पड़ोसन के कान भरने लगी ।
96. नज़र रखना मुहावरे का अर्थ – निगरानी करना।
कई दिनो से देख रहा हूं की राहुल मुझ पर नज़र रखे हुए है ।
तुमने तो आज कल मुझ पर नज़र रखना शुरू दिया ।
97. चक्कर खाना मुहावरे का अर्थ – घबरा जाना।
जैसे ही आपको देखा मैं तो चक्कर खा गया ।
इतनी अंधेरी रात को भूत के जैसे बन कर फिरोगी तो कोई भी चक्कर खा जाएगा ।
98. मोम की गुड़िया मुहावरे का अर्थ – अत्यन्त कोमल ।
कंचन का उसका पिता विवाह कर रहा है मगर वह तो अभी मोम की गुड़िया है ।
तुमने एक छोटी सी बात के लिए सरीता को पीटना शुरू कर दिया तुम्हे पता नही क्या की यह मोम की गुड़िया है ।
99. प्राण सूखना मुहावरे का अर्थ – डर लगना।
अंधेरी रात को सरित अकेले घर में थी तो उसके प्राण सूखने लगे ।
रात को तरह तरह की आवाजे शुन कर मेरे तो प्राण सूखने लगे ।
100. कलेजा मुँह को आना मुहावरे का अर्थ – घबरा जाना।
शेर को अपने सामने देख कर हर किसी का कलेजा मुंह में आ गया था ।
जैसे ही चोर ने पुलिस को अपने सामने देखा उसका कलेजा मुंह में आ गया था ।
101. मुसीबत का नगारा बजना मुहावरे का अर्थ – मुसीबत का नजदीक आना । –
तुमने राहुल के साथ झगड़ा कर लिया है अब तो मुसीबत का नगारा बजा दिया है ।
तुमने गलत काम कर कर मुसीबत का नगारा बजा दिया है ।
102. रोटी पर रोटी रखकर खाना मुहावरे का अर्थ – बडे आनन्द से जीवन बिताना |
जब से सरला का बेटा नोकरी लगा है वह रोटी पर रोटी रखकर खाने लगी है ।
आज किसन की लोटरी निकली है जिसके कारण से वह रोटी पर रोटी रखकर खाना खा रही है ।
103. पानी की तरह साफ होना मुहावरे का अर्थ – एकदम स्पष्ट होना ।
देखो भाई मेरा काम तो पूरा का पूरा पानी की तरह साफ है आप पहले देखो फिर ही काम करो ।
महेश बाबू मैं जो भी कुछ बेचता हूं वह पानी की तरह साफहोता है ।
104. हक्का बक्का रहना मुहावरे का अर्थ – आश्चर्यचकित होना।
सरिता को अपने घर में देख कर किसन हक्का बक्का रह गया ।
10 वी कक्षा में 99 नम्बर देख कर कंचन हक्का बक्का रह गई ।
105. सब घान बाइस पस्तेरी होना मुहावरे का अर्थ – सबको एक सा समझना ।
महेश बाबू मेरे लिए तो सब धान बाइस पस्तेरी है ।
एक शिक्षर के लिए सभी विद्यार्थी सब घान बाइस पस्तेरी होते है ।
106. आँखें चमकाना मुहावरे का अर्थ – आँखों में खुशी छाना।
बेटी की नोकरी लगने की खबर सुन कर कंचन की आँखें चमकाने लगी ।
10 वी कक्षा में 89 नम्बर बनने के कारण से महेश की आँखें चमकाने लगी ।
107. कलई खुलना मुहावरे का अर्थ – भेद खुल जाना।
देखो सेठ जी आपकी अब कलई खुल चुकी है तो आपकी बात कोई नही मानेगा ।
पुलिस वालो की जब कलई खुली तो अनेक पुलिस वालो पर कारवाई होनी शुरू हो गई ।
108. तराजू पर तोलना मुहावरे का अर्थ – उचित अनुचित का निर्णय लेना।
तुम तो इस छोटे से काम के लिए भी तराजू पर तोल रहे हो ।
109. चुल्लूभर पानी देने वाला मुहावरे का अर्थ – कठिन समय में साथ देने वाला।
महेश एक ऐसा इंसान है जो की चुल्लूभर पानी देने वाला है ।
अरे महेश मैंने सुना तुम सभी को चुल्लूभर पानी देते हो तो जरा मेरा भी काम कर दो ।
110. घोड़े बेचकर सोना मुहावरे का अर्थ – निश्चिन्त होना।
जब 10 वी क्षा के पेपर पुरे हो गए तो राहुल घोड़े बेचकर सोने लगा ।
10 वी कक्षा में 98 नम्बर बनने के कारण से कुंदर घोड़े बेचकर सोने लगा ।
111. सिर आँखों पर रखना मुहावरे का अर्थ – आदर सहित आज्ञा मानना।
महेश से अपने बड़े भाई को सिर आँखों पर रखा हुआ है ।
क्या ऐसा आपको लगता है की मैंने आपको सिर आँखों पर रखा हुआ है तो यह आपकी भूल है ।
112. ज़मीन पर पाँव न रखना मुहावरे का अर्थ – बहुत खुश होना।
कंचन की नोकरी लगने की खबर सुन कर घर के सभी सदस्य ज़मीन पर पाँव न रख रहे थे ।
10 वी कक्षा का परिणाम अच्छा रहने के कारण से महेश ने ज़मीन पर पाँव न रखा ।
113. खुशी का ठिकाना न रहना मुहावरे का अर्थ – बहुत अधिक खुशी होना।
10 वी कक्षा मं 79 नम्बर बनने के कारण से राहुल की खुशी का ठिकाना न रहा।
10 वी कक्षा में लैपटॉप मिलने के कारण से पार्वती की खुशी का ठिकाना न रहा ।
114. दबे पाँव आना मुहावरे का अर्थ – चोरी चोरी आना।
परिक्षा परिणाम अच्छा न रहने के कारण से महेश घर में दबे पाँव आने लगा ।
जब महेश की करतुतो के बारे में उसके पिता को पता चला तो महेश दबे पाँव आकर सो गया ।
115. सिर पर छाया रहना मुहावरे का अर्थ – कोई सहारा या आश्रय होना ।
बड़े भाई के होने के कारण से महेश के सिर पर छाया रहती है ।
पिता का देहांत हो गया मगर उसकी मां जीवित है इस कारण से उसके सिर पर छाया रहती है ।
116. आँखों में धूल झोंकना मुहावरे का अर्थ – धोखा देना।
आजकल सभी आंखो में धूल झोकने में लगे है ।
तुम अध्ययन न कर कर स्वयं की आंखो में धूल झोंक रहे हो ।
117. हाथ पाँव निकालना मुहावरे का अर्थ – बहुत क्रोधित होना ।
तुम किस बात पर हाथ पांव निकाल रहे हो ।
हमेश हर बात पर हाथ पांव निकालने लग जाता है ।
118. अगर मगर करना मुहावरे का अर्थ – टाल मटोल करना।
मैंने तुम्हे एक काम दिया था मगर तुम तो अगर मगर कर रहे हो ।
कितने दिन हो गए आपने मेरा काम नही कर रहे हो अगर मगर करते हो ।
119. चार चार दाने मुहावरे का अर्थ – थोड़ा सा साधन।
अरे भाई आजकल तो चार चार दाने है ।
तुम्हारे पास केवल चार चार दाने है और बात कितनी बड़ी कर रहे हो ।
120. उँगली पर नचाना मुहावरे का अर्थ – वश में करना।
कंचन ने अपने पति को उँगली पर नचाना जानती है ।
आजकल महिला पुरुषो को अपनी उँगली पर नचाना चाहती है भला यह कैसे हो सकता है ।
121. सब्जबाग दिखाना मुहावरे का अर्थ – लोभ दिखार बहकाना।
महेश ने राहुल को सब्जबाग दिखा दिया और वह उसके साथ हो गया ।
मैंने कहा था की राहुल की बातो पर भरोषा मत करो वह तुम्हे सब्जबाग दिखा रहा है ।
122. टूट जाना मुहावरे का अर्थ – बिखर जाना।
जब रिया का पति मर गया तो वह पूरी तरह से टूट गई ।
अगर उसे पता चलेगा की उसका बेटा अब इस दुनिया में नही है तो वह पूरी तरह से टूट जाएगी ।
123. सिर पर कफन बाँधना मुहावरे का अर्थ – मरने को प्रस्तुत होना।
अपने देश की हिफाज के लिए हम सिर पर कफन बाँधने को तैयार है ।
कक्षा के सभी छात्रो को मुसीबत से बाहर निकालने के लिए महेश ने सिर पर कफन बाँध लिया ।
124. कमर टूटना मुहावरे का अर्थ – कमजोर पड़ जाना।
बेटे के कष्टो के बारे में जान कर मेरी तो कमर ही टूट गई है ।
तुम्हारे बारे में यह सब जान कर मेरी तो कमर ही टूट गई है ।
125. लोट पोट होना मुहावरे का अर्थ – हँस हँस कर दहरा होना।
तुम तो इतनी छोटी सी बात पर लोट पोट हो रहे हो ।
महेश का चुटकला सुन कर मैं तो लोट पोट होने लगा ।
126. मत्थे मढ़ना मुहावरे का अर्थ – ज़बरदस्ती आरोप लगाना।
तुमने तो यह काम मेरे मत्थे मढ़ा दिया ।
जज साहब मैंने ऐसा कुछ नही किया है यही लोग मेरे यह काम मात्थे मढा दिया है ।
127. आग बबूला होना मुहावरे का अर्थ – बहुत क्रोध आना।
अध्यापक की बात सुन कर महेश आग बबूला हो गया ।
इतनी सी छोटी बात के लिए अगर तुम आग बबूला होने लगोगे तो जीवन कैसे चल पाएगा ।
128. अंगूठा दिखाना मुहावरे का अर्थ – मना करना।
मैंने राहुल को एक काम करने को कहा था मगर उसने अंगूठा दिखा दिया ।
अध्यापक ने राहुल को पानी लाने के लिए कहा मगर उसने अंगूठा दिखा दिया ।
अंगूठा चूमना मुहावरे का अर्थ क्या होगा और वाक्य प्रयोग
129. पहाड़ उड़ाना मुहावरे का अर्थ – काल्पनिक बातें करना।
किसन भाई आप जब देखो पहाड़ उड़ाने की बात करते हो भला ऐसा कभी होता है ।
हमे मालूम है की आप पहाड़ उड़ाने वाली बात कर रहे हो ।
130. ओंठ चबाना मुहावरे का अर्थ – क्रोध प्रकट करना।
किस बात के लिए राहुल तुम ओंठ चबा रहे हो ।
शिक्षक की बात सुन कर राहुल ने बहुत ओंठ चबाए मगर कर क्या सकता था ।
131. बाल बाँका न होना मुहावरे का अर्थ – कुछ भी नुकसान न होना।
महेश ने राहुल को पूरी तरह से तबाह करना चाहा मगर राहुल का बाल बाँका न हो सका ।
कंचन को बर्बाद करने के लिए मैंने बहुत कोशिश की मगर उसका बाल बाँका न हो सका ।
132. सुराग न मिलना मुहावरे का अर्थ – पता न मिलना।
पंकज मैं गाव से शहर तो आ गया था मगर तुम्हारा सुराग न मिला ।
मैंने काफी तलाश किया मगर सुराग न मिला ।
133. साँप का सूघ जाना मुहावरे का अर्थ – सांप का काटना ।
मेरे तो बच्चे को साँप का सूघ गया ।
अरे जरा सावधान रहना कही सांप न सूघ जाए ।
134. लोहा मानना मुहावरे का अर्थ – श्रेष्ठता स्वीकार करना |
किसन ने राहुल का लोहा मान लिया ।
किसन और राहुल में झगड़ा था मगर अंत में किसन ने राहुल का लोहा मान लिया ।
135. दो टूक बात करना मुहावरे का अर्थ – साफ साफ बात करना।
देखो भाई मैं तो दो टूक बात करना जानता हूं अगर आपको यकिन है तो मेरे से समान खरीदो वरना चले जाओ ।
सरपंच साहब दो टूक बात करना जानते है ।
136. राई का पहाड़ बनाना मुहावरे का अर्थ – जरा सी बात का बतंगड़ बना देना।
मैंने तो तुमसे इतना कहा था की राहुल आजकल सही नही चल रहा है मगर तुमने तो इस बात का राई का पहाड़ बना दिया ।
किसन को जो भी बात कहो वह राई का पहाड़ बना देता है ।
137. कसौटी पर कसना मुहावरे का अर्थ – परखना।
मेरे पास जो भी काम करने के लिए आता है पहले मैं उसे कसौटी पर कसता हूं ।
अगर सभी लोगो को कसौटी पर कस कर काम देने लगे तो यहां पर सभी विश्वासदार लोग ही होगे ।
138. सिर लटकाना मुहावरे का अर्थ – उदास और निराश होना।
बेटा किस बात के लिए सिर लटका लिया है ।
10 वी कक्षा में फैल हो जाने के कारण से महेश ने सिर लटका लिया ।
139. सोने का संसार मुहावरे का अर्थ – सुख का संसार।
आजकल हर किसी को सोने का संसार नही मिलता है ।
मैं तो अपनी बेटी का ऐसे घर में ब्याह करूगा जहां पर सोने का संसार हो ।
140. तूल देना मुहावरे का अर्थ – अधिक महत्त्व देना।
तुम आजकल महेश को ज्यादा ही तूल दे रहे हो ।
अगर इसी तरह से तुमने उसे तूल देते रहे तो वह एक दिन अपने आप को ज्यादा बड़ा मानने लग जाएगा ।
141. कामयाब होना मुहावरे का अर्थ – सफल होना।
आज बेटे की नोकरी लग गई वह तो अपने जीवन में कामयाब हो गया ।
एक दिन ऐसा आएगा की मैं भी कामयाब हो जाउगा ।
142. रोगटे खडे होना मुहावरे का अर्थ – भयभीत होना।
भूत की मुवी रात में देखने के कारण से मेरे तो रोगटे खडे हो गए ।
जैसे ही मैंने आपके चिलाने की आवाज सुनी मेरे भी रोगटे खडे हो गए ।
143. हावी होना मुहावरे का अर्थ – अधिक प्रभावी होना।
यह बात तो उस पर हावी हो जाएगी ।
आजकल कंचन हर किसी पर हावी हो चुकी है ।
144. वकालत चलना मुहावरे का अर्थ – वकालत के पेशे मे खूब आमदनी होना ।
अरे भाई आजकल तो तुम वकालत चलने लगे हो ।
कंचन तो आजकल वकालत चलने लगी है ।
145. तागा टूटना मुहावरे का अर्थ – जीवन की साँसें पूरी होना।
महेश की मां का आज तागा टूट गया ।
वह कई दिनो से बीमार चल रही है लगता है उसका तागा टूटने वाला है ।
146. सिर पर आकाश उठाना मुहावरे का अर्थ – परेशान कर देना।
आज तो इन बच्चो ने सिर पर आकाश उठा लिया है ।
अध्यापक कक्षा में न होने के कारण से सभी विद्यार्थीयो ने सिर पर आकाश उठा लिया ।
147. पौ बारह होना मुहावरे का अर्थ – पूरा लाभ मिलना ।
जब से मैंने नया कारोबार करना शुरू किया है मेरे तो पौ बाहर हो गए ।
महेश का नया काम शुरू करने के कारण से उसका तो पौ बाहर हो गया ।
148. मन वृंदावन होना मुहावरे का अर्थ – मन खुश होना।
अरे भाई आज तो यह खबर सुन कर मन वृंदावन हो गया ।
महेश बाबू आपकी जॉब लगने की खबर सुन कर तो मन वृंदावन हो गया ।
149. पानी की लहरें गिनना मुहावरे का अर्थ – व्यर्थ तथा असभव काम करना ।
किसन तुम तो पानी की लहरें गिनने की बात कर रहे हो भला ऐसा कभी होता है ।
महेश हमेशा जो भी बाते करता है वह पानी की लहरे गिनने की तरह होती है ।
150. लोहे के चने चबाना मुहावरे का अर्थ – बहुत कठिनाई उठाना।
आजकल महेश तो लोहे के चने चबा रहा है ।
पार्वती न जाने आजकल किस काम में लोहे के चने चबा रही है।
इस तरह से दोस्तो आदी सभी ऐसे मुहावरे है जो की 10 वी कक्षा के लिए उपयोगी होते है । अगर आप अभी 10 वी कक्षा में हो तो आप केवल इन मुहावरो को याद कर ले । हम दावा करते है की यह आपको जीवन भर काम में आने वाले है ।
आज तक के सबसे महत्वपूर्ण हिंदी मुहावरों की लिस्ट
10 मुहावरे का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग || 10 muhavare arth aur vakya sahit
hindi muhavare with meanings and sentences
जान बची तो लाखों पाए का मतलब और वाक्य व कहानी
अकल बड़ी या भैंस का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व निबंध
जहाँ चाह वहाँ राह का मतलब और वाक्य व कहानी
घर का भेदी लंका ढाए का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व निबंध
हाथ कंगन को आरसी क्या मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
मन चंगा तो कठौती में गंगा का अर्थ और वाक्य व कहानी
न नौ मन तेल होगा, न राधा नाचेगी का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
4 दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
जल में रहकर मगर से बैर मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग
तीन लोक से मथुरा न्यारी का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी
आगे नाथ न पीछे पगहा का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
आसमान से गिरा खजूर में अटका मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
नौ नकद, न तेरह उधार मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
मान न मान मैं तेरा मेहमान का अर्थ और वाक्य व निबंध
न ऊधो का लेना न माधो का देना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
न रहेगा बाँस न बजेगी बांसुरी का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी
मुंह में राम बगल में छुरी का मतलब और वाक्य व कहानी
छछूंदर के सिर में चमेली का तेल मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व निबंध
घर की मुर्गी दाल बराबर का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी
अंधेर नगरी चौपट राजा का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी
लातों के भूत बातों से नहीं मानते का मतलब और कहानी
आगे कुआँ पीछे खाई का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी
होनहार बिरवान के होत चिकने पात का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
खोदा पहाड़ निकली चुहिया का मतलब और वाक्य में प्रयोग व कहानी
आप भला तो जग भला का मतलब और वाक्य व कहानी
ताना मारना का मतलब और वाक्य व कहानी
तार तार होना मुहावरे का मतलब और वाक्य व निबंध
दाहिना हाथ होना का मतलब और वाक्य में प्रयोग
दौड़ धूप करना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी
गुल खिलाना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी
नींद हराम होना का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
उल्टी पट्टी पढ़ाना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
नीचा दिखाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद का अर्थ और वाक्य व कहानी
ठिकाने लगाना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
नाच न जाने आंगन टेडा का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी