Class 1 Hindi muhavare, कलाश प्रथम के हिंदी मुहावरो, muhavare in hindi class 1
नमस्कार दोस्तो आज हम इस लेख में कलाश प्रथम के हिंदी मुहावरो. Class 1 Hindi muhavare के बारे में जानेगे । हम जानेगे की कलाश प्रथम में रहने वाले विद्यार्थी को किस तरह के मुहावरे आने चाहिए । तो लख को देखे –
आपकी जानकारी के लिए बता दे की हमने इस लिस्ट में उन मुहावरो को सामिल किया है जो की कलाश प्रथम के विद्यार्थी के जीवने में प्रयोग होते है । तो आप इसे देखे ।
खरा आदमी – ईमानदार आदमी । वाक्य – मेरा भाई पुरा खरा आदमी है आप उस पर विश्वास कर सकते हो ।
खराछोटा परखना- भले-बुरे की पहचान करना | वाक्य – यह इतना सा है और खरा छोटा परखने की बात कर रहा है ।
ख़राब करना या कर देना- विगाड़ना । वाक्य – इस छोटे से लड़के ने मेरा सारा काम खराब कर दिया ।
खाने के दाँत और दिखाने के दाँत और होना- वाहरभीतर मे फर्क होना । वाक्य – तुम इतने से हो और तुम्हारे खाने के दां और दिखाने के दांत अलग अलग है ।
खाली जाना-१ बेकार होना, वेकार जाना | वाक्य – तुमने अध्यापक से मेरी शिकायत तो बहुत की मगर सब कुछ खाली गया ।
खिचडी पकाना- आपस मे धीरे-धीरे सलाह करता । वाक्य – अरे राम और श्याम तुम दोनो क्या खिचड़ी पका रहे हो ।
खिलखिला कर हंसना – ज़ोर से हँसना | वाक्य – अरे राम और श्याम तुम दोनो क्यो खिलखिला कर हंस रहे हो ।
खुले मैदान- खुले आम! । वाक्य – तुम दोनो इतने छोटे होने के बाद भी खुलेआम बदमाशी कर रहे हो ।
खेल जानना- खेल समझना । वाक्य – राम और श्याम को अध्यापक ने एक खेल खेलने के दिया मगर श्याम खेल को देखते ही खेल जान चुका ।
खोपड़ी चलना-पागल होना । वाक्य – अरे श्याम तुम किसी बात पर आज खोपड़ी चला रहे हो ।
गज्ञ भर फी जीभ होना- खाने का लालची होना । वाक्य – कृष्ण छोटी सी उम्र में गज भर की जीभ रखता था ।
गप-गप खाना-निगलना, जल्दी-जल्दी खाना वाक्य – अभी छूट्टी होने वाली जरा बालाके भोजन गट गट खा लो ।
गप्प मारना- झूठ-मृठ की वात करना | वाक्य – कक्षा में सभी विद्यार्थी गप्प मार रहे थे मगर तभी अध्यापक आ गया और सभी चुप हो गए ।
गलती में पड़ना-भ्रम मे पड़ना । वाक्य – मोहन और किसन दोनो की गलती पकड़ी गई ।
गले का होल या ढोलता- गले का बोक्ष । २. बहुत प्यारा । वाक्य – पूरे स्कूल में महेश ही सभी के गले का होल है ।
गले पड़ना-जी को लगना । वाक्य – आज स्कूल में रामू अकेला था जिसके कारण से वह गले पड़ रहा था ।
घर का भोला-बहुत सीघा-साधा | वाक्य – तुम तो बहुत अच्छे घर का भोला बन रहे हो ।
हिंदी के प्रसिद्ध मुहावरे लिस्ट
10 मुहावरे का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग || 10 muhavare arth aur vakya sahit
hindi muhavare with meanings and sentences
घर का रास्ता समझना-बहुत आसान काम समझना । वाक्य – अरे राम को चाहे कोई भी काम दे दो वह उसे घर का रास्ता ही समझता है ।
घर की बात्त- आपस की बात्त | वाक्य – नही सर जी यह हमारे घर की बात है
नज़र मारना- तिरछी चितवन से देखना। वाक्य – अरे बालक किस और नजर मार रहे हो ।
नज़र लगना-बुरी दृष्टि से प्रभावित होना वाक्य – जब छोटे से बच्चे के सामने महेश मिठाई खा रहा था तो बच्चा उसके नजर लगा रहा था ।
नमस्कार करना – प्रणाम करना । वाक्य – जब से रामू स्कुल में आया है तब से नमस्कार कर रहा है ।
प्रणाम करना – नमस्कार करना वाक्य – जैसे ही अध्यापक कक्षा में आते है सभी बच्चे उन्हे प्रणाम करते है ।
पैर छूना – आर्शिवाद लेना वाक्य – महेश हमेशा स्कूल में जाकर अध्यापक के पैर छूता है ।
नहाने को जाना – स्नान करने जाना ।वाक्य – अभी विद्यालय का समय नही हुआ है और तुम नहाने को जा रहे हो ।
पड़ जाना- बीमार पड जाना | वाक्य – आज कल शर्दी की वजह से सभी बच्चे पड़ गए है ।
पाँव-पाँव चलना-पैर से या पैदल जाना | वाक्य – इतने छोटे बच्चे स्कुल में पांव पांव चल कर जाते है ।
पैर पटकना-बहुत प्रयास करना, बहुत दौडना। वाक्य – स्कूल की जैसी ही घंट्टी बजी सभी बच्चे पैर पटकने लगे ।
बालू फी भीत-शीघक्ष नप्ट होने वाली वस्तु । वाक्य – तुम्हे तो चाहे किनते ही बड़ते लेकर दे दो तम्हारे लिए तो सभी बालू की भीत है ।
रग चढ़ना- रग खिलना, रग का ठीक होना । वाक्य – जैसे ही राहुल को पता चला उसकी मां घर आ गई है तो उसके रंग चढ गया ।
लाद निकलना-तोद निकलना | वाक्य –
लात मारना – पैर मारना वाक्य – बच्चे कहने लगे सभी अध्यापको की लाद निकली है ।
लह मारना-बहुत कष्ट देना ! वाक्य – महेश तो इतना छोटा है और अभी से लह मार रहा है ।
लाख कहना -बहुत कहना, कितना भी कहना ।वाक्य – महेश ने मुझसे लाख कहा मगर मैंने उसकी बात पर भरोसा नही किया ।
लाचार करना- मजबूर कर देना ।वाक्य – सभी बच्चो ने शौर कर कर अध्यापका को कलाश से बहार जाने पर लाचार कर दिया ।
लात खाना- मार खाना । वाक्य – जब रामू स्कुल में झूठ बोलता पकड़ा गया तो अध्यापक की लात खाई ।
लीक गाना-ग्रुण गाना।वाक्य – महेश तुम अभी इतने छोटे हो और अपने पिता की लीक गा रहे हो ।
विपत्ति उठाना-सकट या कप्ट सहना ।वाक्य – महेश ने स्कूल जाने में काफी विपत्ति उठाई ।
विपत्ति सिर पर लेना- ‘विपत्ति मोल लेना । वाक्य – बच्चे ने अध्यापक की बात न मान कर विपत्ति सर पर ले ली ।
शरण रखना-कृपापात् बनाना, सरक्षण में लेना । वाक्य – अरे वहां बेटा तुम तो काफी शरण रखने लगे हो ।
शंकर होना-अत्यन्त सीधा होना | वाक्य – अरे अध्यापक साहब हमारा बच्चा तो पूरा का पूरा शंकर है ।
शक्कर से मुंह भरना- मुँह मीठा करना । वाक्य – आज हमारे बेटे का जन्मदिन है तो मैंने सोचा उसके अध्यापको का शक्कर से मुंह भर देता हूं ।
शरारत का पुतला – बहुत शरारती । वाक्य – अरे रामलाल भाई आपका लड़का तो शरारत का पुतला है ।
शाबाशी लूटना – तारीफ हासिल करना । वाक्य – आजकल महेश तो स्कूल में काफी शाबाशी लूट रहा है ।
शाम उतरना-शाम होना, दिन ढलना ।वाक्य – आज शाम उतर गई है तो मैं आपको कल अध्ययन करवाउगा ।
सरपट दौड़ना-बहुत तेज दौड़ना | वाक्य – जैसे ही विद्यालय की छूट्टी हुई बच्चे सरपट दोड़ पड़े ।
सर्दी पड़ना-ठडक पड़ना। वाक्य – आज कल तो भाई अधिक से अधिक सर्दी पड़ रही है जरा अध्यापको को कहना बच्चो का ध्यान रखे ।
सर्दी चढना-जाडा देकर ज्वर आना। वाक्य – अरे देखो महेश कारे सर्दी चढ गई ।
इस तरह से दोस्तो अगर आपको मुहावरे पसंद आए तो कमेंट में बताना । और बताना की आपको किस तरह के मुंहावरे चाहिए है ।
यहां मुहावरो की कुछ लिस्ट दी जा रही है जो बहुत ही महत्वपूर्ण है ।
फ से शुरु होने वाले मुहावरे list-1
न से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
ट से शुरु होने वाले मुहावरे list-1
इ से शुरु होने वाले मुहावरे list – 1
इ से शुरु होने वाले मुहावरे list – 2
उ से शुरु होने वाले मुहावरे list –1
उ से शुरु होने वाले मुहावरे list –2
ऊ से शुरु होने वाले मुहावरे
क से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
औ से शुरु होन वाले मुहावरे
ओ से शुरु होने वाले मुहावरे
ऐ से शुरु होने वाले मुहावरे
अ से शुरु होने वाले मुहावरे list-2
ए से शुरु होने वाले मुहावरे list -2
ए से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
ऋ से शुरु होने वाले मुहावरे
झ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
ज से शुरु होने वाले मुहावरे list-1
छ से शुरु होने वाले मुहावारे list -1
च से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
घ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
ग से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
आ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
ख से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
द से शुरु होने वाले मुहावरे
थ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
ढ से शुरु होने वाले मुहावरे
त से शुरु होने वाले मुहावरे list -1