उद्धरण चिह्न या अवतरण चिह्न किसे कहते है, परिभाषा, वाक्य या उदहारण

उद्धरण या अवतरण चिह्न किसे कहते है, avtaran chinh kaisa hota hai, उद्धरण या अवतरण चिह्न की परिभाषा, उद्धरण या अवतरण चिह्न के वाक्य , avtaran chinh ka vakya

दोस्तो हिंदी व्याकरण में विराम चिह्न का एक अध्याय है और इसे लिपि चिह्न के रुप में जाना जाता है । जिसमें विराम चिह्न और विरामेतर चिह्न दो तरह के चिह्न आते है । और विरामेतर लिपी चिह्न में ही उद्धरण चिह्न या अवतरण चिह्न आते है ।

और आज के इस लेख में हम उद्धरण चिह्न या अवतरण चिह्न के बोर में जानेगे । हम जानेगे की इसकी ​परिभाषा क्या है, वाक्य या उदहारण कैसे हो सकते है । अगर आप इस बारे में नही जानते है तो लेख आपके लिए उपयोगी होगा ।

उद्धरण चिह्न या अवतरण चिह्न का प्रतिक चिह्न

दोस्तो उद्धरण चिह्न या अवतरण चिह्न के बारे में जानने से पहले आपको यह तो पता ही होना चाहिए की इसका प्रतिक चिह्न कैसा होता है । क्योकी जब तब आप प्रतिक चिह्न के बारे में नही जानते है तब तक आप असल में उद्धरण चिह्न को अच्छे से समझ नही सकते है । तो आइए इसके प्रतिक चिह्न के बारे में जाने

दोस्तो उद्धरण चिह्न जिसे अवतरण चिह्न के नाम से जाना जाता है इसका प्रतिक चिह्न (” “) इस तरह से होता है । इसके अलावा कई बार वाक्य में इकहरे उद्धरण चिह्न (‘ ‘) का भी प्रयोग किया जाता है जो की असल में उद्धरण चिह्न ही होता है ।

class="wp-block-image size-full">उद्धरण चिह्न या अवतरण चिह्न किसे कहते है, परिभाषा, वाक्य या उदहारण

दोनो का कहां पर और किस तरह से प्रयोग किया जाता है इस बारे में भी आपको बताएगे । बस आप लेख को पढते रहिए ।

उद्धरण चिह्न या अवतरण चिह्न किसे कहते है

उद्धरण चिह्न या अवतरण चिह्न के प्रतिक चिह्न के बारे में जानने के बाद मे आपको यह पता होना चाहिए की आखिर उद्धरण चिह्न या अवतरण चिह्न किसे कहते है । ताकी आपको यह अच्छी तरह से समझ में आ जाए ।

वैसे दोस्तो आपको बता दे की उद्धरण चिह्न का प्रयोग दो तरह से होता है । एक तो जब किसील ओर व्यकित का वाक्य है या शब्द है और उसे वैसा का वैसा ही लिखना है । मतलब आपको उस वाक्य को ज्यों-का-त्यों लिखना होता है या प्रस्तुत करना होता है तो वहां पर हम इस चिह्न  (” “) का प्रयोग करते है।

जैसे की सुरेन्द्र ने कहा —  ” मैं राममंदिर जा रहा हूं “

तो इस तरह से जैसा सुरेन्द्र ने कहा था वैसा का वैसा ही कहना होता है या प्रस्तुत करना होता है तो वहां पर  (” “) चिह्न का प्रयोग करते है जिसे ही उद्धरण चिह्न का प्रयोग करते है ।

इसके अलावा अगर किसी वाक्य या किसी के कथन के बिच मे कोई दूसरा कथन आ जाता है तो वहां पर हम  (” “) इस चिह्न का प्रयोग नही करते है । बल्की वहां पर इस (‘ ‘) चिह्न का प्रयोग किया जाता है जिसे एकल उद्धरण चिह्न के नाम से जाना जाता है । और यह दोनो ही चिह्न असल में उद्धरण चिह्न होते है ।

उद्धरण चिह्न की परिभाषा

दोस्तो उद्धरण चिह्न के बारे में जानने के बाद में आपको पता होना चाहिए की इसकी परिभाषा क्या होती है । क्योकी इसकी परिभाषा केवल वही बता सकता है जिसे असल मे पता होता है की सही मायने में उद्धरण चिह्न क्या होता है । तो आइए परिभाषा के बारे में बात करे

हिंदी व्याकरण में वह विरामेतर लिपी चिह्न जिसका उपयोग किसी के कथन को ज्यों-का-त्यों प्रस्तुत करने या लिखने के लिए किया जाता है वह चिह्न उद्धरण चिह्न या अवतरण चिह्न होता है ।

यानि अगर आपको मैं कहता हूं की मैं कल बाजार जाने वाला हूं । तो आप इसे किसी दूसरे को कहोगे तो लिखोगे की ​रोहित सर ने कहा ” मैं कल बाजार जाने वाला हूं ” तो इस तरह से जैसा मैंने कहा था वैसा ही आप दूसरे को कह रहे हो और वह (” “) इस वाले चिह्न के अंदर लिख देते हो । तो यह जो (” “) चिह्न है असल में यही उद्धरण चिह्न है  ।

इसके अलावा कई बार क्या होता है की कोई कथन है जिसे आप दूसरे को कह रहे हो और उसी कथन के अंदर एक अन्य का कथन आ जाता है तो उस दूसरे कथन को आप  (‘ ‘) इस वाले चिह्न के अंदर लिखते है और इस चिह्न को एकल अवतरण चिह्न या एकल उद्धरण चिह्न कहते है ।

जैसे की — “रामलाल ने बताया — मैंने किशोर को पकड़ा और पूछा की  ‘ तुम मैरे पैसे कब चुकाओगे ‘ तब किशोर ने कहा —  ‘ मैं आपके पैसे जल्द ही चुका दूगा ‘ और फिर मैंने उसे जाने दिया । “

तो इस तरह से किसी दूसरे के कथन के बिच में अन्य कथन आ जाता है और वहां पर  (‘ ‘) इस वाले चिह्न का प्रयोग होता है और इसे ही एकल उद्धरण चिह्न कहते है ।

उद्धरण चिह्न के उदहारण या वाक्य

उद्धरण चिह्न के बारे में जानने के बाद में आपको पता होना चाहिए की इसके वाक्य या उदहारण कैसे हो सकते है । अगर आप इसके उदहारण नही बना पाते है तो इसका मतलब है की आप इसे अच्छे से समझे नही है । तो ऐसे में उदहारण की मदद से समझे और यह कुछ ऐसे है

सुनिता ने कहा — “​मैं जिससे भी विवाह करुगी वह काफी लकी होगा । “

सरोज ने बताया — “कल मैंने बाजार में एक सोने की मुर्ति देखी । “

सुरेश ने कहा — “आज स्कूल में महेश सर नही आए ।”

पंकज ने अध्यापक से कहा — “सर आज आपको टेस्ट लेना है  ।”

तो यह सभी उदहारण उद्धरण चिह्न के है । और इसके अलावा एकल उद्धरण चिह्न के उदहारण कुछ ऐसे है —

मुझे सुनिल ने बताया — “अध्यापक ने बच्चो से आज पूछा था की शेर की मां का क्या नाम है? इस पर बच्चो ने कहा — ‘ हमे शेर की मां के बारे में पता नही’ और यह सुन कर अध्यापक गुस्सा हो गए ।”

तो इस तरह से अवतरण चिह्न या उद्धरण चिह्न के उदहारण है ।

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।