अल्प विराम चिह्न (,) किसे कहते है, alp viram chinh kaisa hota hai, अल्प विराम चिह्न की परिभाषा, अल्प विराम चिह्न के वाक्य , alp viram chinh ka vakya
दोस्तो आज के इस लेख में आपको हम बताएगे की अल्प विराम क्या होता है और इसकी परिभाषा क्या होती है । साथ ही अल्प विराम को समझाते हुए आपको हम इसके कुछ वाक्य भी प्रदान करेगे । ताकी आप अल्प विराम को और भी बेहतर रुप में सिख सकते है ।
अगर आप हिंदी व्याकरण में नए है तो आपको हम बता देगे की यह लेख पढने के बाद में आप अल्प विराम को इतना अच्छी तरह से समझ जाएगे की रात को भी किसी के पूछने पर फटाक से खड़े होकर बता देगे ।
अल्प विराम किसे कहते है
दोस्तो अल्प का हिंदी भाषा मे अर्थ होता है थोड़ा । और विराम का मतलब होता है रुकना या ठहराव । तो इस तरह से अल्प विराम एक ऐसा विराम चिन्ह हो जाता है जिसका उपयोग वाक्य में थोड़ी देर ठहरने के स्थान पर किया जाता है ।
जैसे की आपको पता है की आप किसी कार्य को करते है और कोई वाक्य बोलते है । मगर उस वाक्य को बोलते समय आप बिच में ही थोड़ी देर रुक जाते है और फिर बोल देते है तो ऐसे में अल्प विराम लगाया जा सकता है ।
कहने का मतलब हुआ की वाक्य में थोड़ी देर के लिए ठहरने के स्थान पर ही इसका प्रयोग होता है ।
परिभाषा
अल्प विराम को समझने के लिए आपको इसकी परिभाषा भी आनी चाहिए । ताकी आप अल्प विराम को अच्छे से समझ सकते है । अगर परिभाषा की बात करे तो वह कुछ ऐसे है —
वह विराम चिह्न जिसका उपयोग वाक्य में थोड़ी देर के लिए ठहरने या थोड़े ठहराव के स्थान पर होता है अल्प विराम कहलाता है ।
जैसे की मैंने आपको कहा की रुको मत जाने दो । तो यह एक वाक्य है और इस वाक्य में अगर हम अल्प विराम को लगा देते है तो वाक्य का अर्थ सही तरह से निकल जाता है । और दूसरा की अल्प विराम को सही स्थान पर भी लगाने से वाक्य का अर्थ सही निकलता है वरना गलत हो जाता है । जैसे की —
रुको, मत जाने दो । यह एक वाक्य है और वाक्य के बिच में हमने एक कोमा लगाई है और इसके प्रभाव से वाक्य का मतलब हो गया की कोई व्यक्ति रुकने के लिए कह रहा है और साथ ही यह भी कह रहा है की इसे जाने मत दो ।
दूसरा — रुको मत, जाने दो । यह एक दूसर वाक्य हो गया और यहां पर हमने कोमा का प्रयोग किया है और इसका प्रयोग करने के कारण से एक अलग ही अर्थ बन जाता है । और वाक्य के अनुसार अर्थ है की किसी को रुकना नही है बल्की जाने देना है ।
तो इस तरह से कोमा के प्रयोग से वाक्य का अर्थ बदल जाता है और यह कोमा ही असल में अल्प विराम चिह्न है । अगर वाक्य में अल्प विराम चिह्न का प्रयोग किया जाता है तो वाक्य का अर्थ स्पष्ट हो जाता है ।
मतलब हुआ की अल्प विराम वह है जिसका प्रयोग किसी छोटे से वाक्य के उपवाक्यों के अर्थ की स्पष्टता के लिए होता है अल्प विराम चिह्न है ।
अल्प विराम चिह्न का प्रतिक चिह्न
बहुत से लोग ऐसे भी है जिनको अल्प विराम के बारे में पता है मगर इसके प्रतिक चिह्न के बारे में नही जानते है । अगर आप भी उनमे से है तो आइए जानते है ।
दोस्तो जैसे की हमने उपर एक वाक्य से अल्प विराम के बारे में समझा था और वाक्य में कोमा, का प्रयोग किया था ।
तो यह जो कोमा, है असल में यही अल्प विराम चिह्न का प्रतिक चिह्न है । और यह आपको पता होनी चाहिए ।
अल्प विराम चिह्न प्रयोग करने के नियम
दोस्तो अगर आप अल्प विराम चिह्न का प्रयोग करते है। तो आपको कई बार समझ में नही आता होगा की आखिर इसका कहां पर प्रयोग करना है । मगर आपको हम बता दे की आप अल्प विराम चिह्न का प्रयोग आसानी से कर सकते है। दरसल इसे प्रयोग करने के कुछ विशेष नियम है और उन नियम की मदद से आप इसका प्रयोग करना सिख सकते है।
आइए इनके बारे में जानते है —
नियम नम्बर 1. यदि आप जिस वाक्य को बना रहे है उसके बिच में कुछ खास अव्यय आते है जैसे की परन्तु, तो, पर, लेकिन, इसलिए, वरन्, किन्तु, जिससे, क्योंकि, मगर, बल्कि, तथापि, अतः, भी, आदी आते है, तो उनसे पहले अल्प विराम चिन्ह का प्रयोग होता है जैसे की —
1. तुमने तो बुलाया था, मगर मैं आ न सका ।
2. रामू इस बार जरूर पास होगा, क्योकी उसे मैंने जो पढाया है।
नियम नम्बर 2 — यदि वाक्य वाक्य में कुछ लुप्त शब्द होते है जैसे अब, तब, तो, या, उसे, यह आदी तो इनसे पहले भी अल्प विराम का प्रयोग होता है जैसे —
1. मैंम जो पढा रही है, उसे ध्यान से सुनो ।
अल्प विराम का प्रयोग — मैंम जो पढा रही है, ध्यान से सुनो ।
नियम नम्बर 3 — वाक्य में संबोधन के बाद अल्प विराम का प्रयोग करना
अगर वाक्य में संबोधन किया जा रहा है तो उस संबोधन के बाद मे अल्प विराम चिह्न का प्रयोग होता है जैसे —
अरे दोस्त, तुम आ गए ।
सुनते हो, जरा बाजार से अमरुद लेकर आना ।
नियम नम्बर 4 — अल्प विराम का प्रयोग दो संज्ञाओ, विशेषणो, क्रियाओ और सर्वनामो को अलग करने के काम में भी आता है जैसे
वह रोज आता है, खाता है, सोता है और चला जाता है ।
नियम नम्बर 5 — अगर वाक्य के शुरुआत में वस्तुतः, अच्छा, नहीं, सचमुच, बस, छिः, हाँ आदी शब्द हो तो इनके बाद में भी अल्प विराम चिह्न आता है ।
जैसे —
1. नही, तुमने जो कहा वह पूरा गलत है ।
2. हां, आपकी बात पूरी सही है ।
नियम नम्बर 6 — वाक्य में अगर तिथि का प्रयोग है तो तिथि के बाद में अल्प विराम आता है जैसे —
15 जनवरी, 1999 को मैरा जन्म हुआ था ।
31 फरवरी, 1988 का दिन मेरे लिए सबसे बुरा दिर था ।
नियम नम्बर 7 — अगर वाक्य में किसी का नाम हो, ओहदा हो और पता होता है, तो प्रत्येक पद के बाद में अल्प विराम का प्रयोग होता है
नियम नम्बर 8 — किसी की उक्ति के पहले-‘कि’ आता है तो उसके बाद भी अल्प विराम का प्रयोग होता है जैसे
सुरेश ने कहा कि मैं जयपुर जा रहा हूं ।
सही वाक्य
सुरेश ने कहा, मैं जयपुरा जा रहा हूं ।
अल्प विराम चिह्न के उदहारण —
अगर आप अल्प विराम के बारे में जान गए है, और इसके प्रतिक चिह्न के बारे में भी जान गए है तो आपको यह भी पता होना चाहिए की इसका उपयोग कैसे होता है । तो ऐसे ही कुछ वाक्य है —
1. रुको, मत जाने दो ।
2. महेश, सुरेश के साथ खेल रहा है ।
3. राम, श्याम का अच्छा दोस्त है ।
4. अरे भाई बोल, मगर धिरे से ।
5. कुमार ने कहा, मुझे अब शादी करनी है ।
6. किसन बोला, अब मुझे पढने जाना है ।
इस तरह से कुछ ऐसे उदहारण है जो की अल्प विराम चिह्न को अच्छे से समझाते है ।
आशा है की आपको सब कुछ समझ में आया होगा । अगर कुछ पूछना है तो कमेंट कर देना ।