झ से शुरु होने वाले मुहावरे Jh se shuru hone vaale muhavare की लिस्ट हम यहां पर दे रहे हैं। यदि आपको कोई झ से शुरू होने वाले मुहावरे के बारे मे जानकारी चाहिए तो नीचे देखें।
- झाडू मारना – तिरस्कार करना । वाक्य – झाडू मारे ऐसे आदमी पर ।
- झाडू से बात करना – कर्कशा होना । वाक्य – वह तो हमेशा झाडू से ही बात करती है ।
- झापड कसना – थप्पड से मारना । वाक्य – हमने आज उसको अच्छा झापड कसा ।
- झार बरसना – अग्नि की लपट उठना । वाक्य – हवा के झोको से आग मे झार बरसता है ।
- झिडकी देना – झांटना डपटना । वाक्य – तुम तो लडको को हमेशा झिडकी देते हो यह उचित नही है ।

- झोंसी पडना – बुंदाबांदी होना । थोढा थोढा पानी करसना । वाक्य – झोसी पड रही है, कपडे उठा लो ।
- झुड का झुड – अधिकता से । वाक्य – मेले मे झुड के झुड बैल आये है ।
- झुड मे रहना – गिरोह या मडली मे रहना । वाक्य – ठग झुड मे रहते है ।
- झुक जाना – मर जाना । वाक्य – उनका लडका आज झुक गया ।
- झुक झुक पडना – नशे मे चूर होकर झूमना । वाक्य – वह
- झुरमुट मारना – पोशाक पहन कर अपने को छिपाना । वाक्य – आज के नाटक मे तो तुमने अच्छा झुरमुट मारा था ।
- झूठ के पुल बांधना – बहुत झूठ बोलना । वाक्य – उसने तो आज झूठ का पुल बांध दिया ।
- झूठ सच कहना – शिकायत करना । वाक्य – तुमने मेरे विषय मे तो कुछ झूठ सच नह कहा है ।
- झूठो का बादशाह – बहुत झूठा । वाक्य – तुम झूठो के बादशाह का विश्वास तो अनजान ही करेगा ।
- झूम झूम कर – मस्त होकर । वाक्य – हायी झूम झूम कर चल रहा है ।
- झूला मार जाना – लकवा मार जाना । वाक्य – हंस के हम दामे मुहब्बत मे न दुटे लाइलाज जुल्फ के झूले ने मारा दिल शिकन मे रह गया ।
- झेप जाना – लजा जाना । वाक्य – यह तुम्हे देखते ही झेंप जाना है।
- झोक देना – अधिक डालना । वाक्य – इतना नमक क्यो झोक दिया ।
- झोक मारना – डडी मार कर कम तौलना । वाक्य – झोक मारने से थोडे कोई धनी होता है ।
- झोका खाना – झटका खाना या आवेग सहना । वाक्य – क्यो नीद के झोंके खाते हो जाओ सो जाओ ।
- झोंके आना – नींद आना । वाक्य – मुझे अब झोके आ रहे हैं ।
- झोटा झोंटी होना – लडाई झगडा होना । वाक्य – उन दोनो मे रोज ही झोटा झोटी होती है ।
- झोटा देना – झूला मे अधिक वेग से चलने के लिए झटका देना । वाक्य – झोटा दो तो और आनन्द आये ।
- झोटा पकड कर घसीटना – बाल पकड कर निरादर से निकालना । वाक्य – अधिक बोलोगी तो झोटा पकड कर घसीटूंगा ।
- झोपडे मे आग लगना – भूख लगना । वाक्य – झोपडे मे आग लगी है ।
- झोल डालना – सिकुडन डालना । वाक्य – कपडा बचाने के लिऐ दर्जी झोल डालते है ।
- झोल देना – भुलवाना, पट्टी पढाना । वाक्य – मुझे झोल ने दो मै बच्चा नही हूं ।
- झोल निकालना – बच्चे पैदा करना । वाक्य – आजकल के भारतवासी भी खूब झोल निकाल रहे है ।
- झ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
- ज से शुरु होने वाले मुहावरे list-1
- च से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
- छ से शुरु होने वाले मुहावारे list -1
- घ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
- झोल बैठाना – मुर्गी को सेने के लिए अडा देना । वाक्य – अभी कल ही तो झोल बैठाया ।
- झोल मारना – बहकाना । वाक्य – जानता हूं मुझे न झोल मारो ।
- झोली छोडना – बुढापा आन । वाक्य – अब तो आप झोली छोड रहे है ।
- झोली डालना या डाल लेना – भीख मांगने के लिये झोली तक निकालना । वाक्य – कुछ सहारा न देखकर बेचारे ने झोली डाल ली ।
- झोली पडना अंधेरा होना । वाक्य – झोली पडने के बाद उधर कभी न जाना।
- झोली भरना – भिक्षा देना । वाक्य – साधु की झोली भर दो ।
- झौवा भर – बहुत ज्यादा । वाक्य – झोवा भर साग से क्या होगा ।
- झमेले मे फंसना – झझट मे पडना । वाक्य – औरतो के झमेले मे फंसना बडा बुरा होना है ।
जिस तरह से दोस्तो आपने झ से शुरु होने वाले मुहावरे को पढा है वैसे आपको शायद यह याद हो चुके है । मगर आपने लेख को पूरा पढा है तो इसे टाइटल को भी पढा होगा जो की बातता है की यह झ से शुरु होने वाले मुहावरे की लिस्ट 2 है ।
इसका मतलब है की हमने एक लिस्ट पहले भी आपके लएि तैयार कर दी है जिसे आप याद कर सकते है ओर वह भी आपको हमारे ब्लॉग में मिल जाएगी ।
आपको बता दे की दोनो लिस्ट में हमने अलग अलग मुहावरो को सामिल किया है तो शायद आपके लिए यह सभी उपयोगी है तो याद करे ।