ऊ से शुरु होने वाले मुहावरे oo se shuru hone vaale muhavare की लिस्ट नीचे दी जार ही है।
- ऊच नीच समझना – हानि लाभ सोचना । वाक्य – ऊच नीच समझ कर किसी काम मे हाथ डालना चाहिये ।
- ऊच नीच समझना – भली बुरी बताना । वाक्य – मैने ऊच नीच समझा दिया है अब तुम जानो और तुम्हारा काम जाने ।
- ऊच नीच सुनना । भली बुरी सुनना। वाक्य – बेफायदे मे किसी की ऊच नीच सुनते क्यो जाऊ ।
- ऊच नीच सुझना – उचित ध्यान होना । बुरा भला दिखलाई देना । वाक्य – उसका प्रेगुएट होना बेकार है जब उसे ऊच नीच भी सूझता ।

- ऊच नीच सोचना – अच्छी तरह सोच विचार लेना । वाक्य – भला बुरा समझ लेना । ऊच नीच सोचकर किसी काम शुरु करो नही तो पछताना पडेगा ।
- ऊच नीच – भला बुरा, आला और अदना । वाक्य – दानव देव ऊच अरु नीचू ।
- ऊचा करना – ऊपर उठाना । वाक्य – आप उसको ऐसे ही ऊचा कर रहे हो वह इस काबिल नही है ।
- ऊचा नीचा दिखाना – हानि लाभ दिखाना । वाक्य – उसे ऊचा नीचा दिखाकर तुमने अपना काम बना लिया ।
- ऊचा नीचा सुनाना – खरी खोटी सुनना । वाक्य – जब तक इसे ऊचा नीचा नही सुनाते तब तक इसे समझ मे नही आएगा ।
- ऊचा सुनाना – कुछ कम सुनाना । वाक्य – मेरे भाई को कुछ ऊचा सुनता है जरा जौर से बोलो ।
- ऊचा नीचा दिखाना – हानि लाभ दिखाना । वाक्य – उसे ऊचा नीचा दिखाकर तुमने अपना काम बना लिया ।
- ऊचा नीचा सुनाना – खरी खोटी सुनना । वाक्य – जब तक इसे ऊचा नीचा नही सुनाते तब तक इसे समझ मे नही आएगा ।
- ऊचा होना – अधिक होना । वाक्य – अगर सही सही पूछते है तो वे किसी भी बात मे उचे नही है ।
- ऊची नाक होना – अपनी इज्जत का बहुत ध्यान होना । वाक्य – आजकल सब को अपनी ऊची नाक प्यारी है ।
- ऊची नीची पचाना – भली बुरी बातो को बर्दास्त करना । वाक्य – मै कब से तुम्हारी ऊची नीची पचा रहा हूं ।
- ऊची नीची सुनना -भला बुरा कहना । वाक्य – उसके पिता ने उसे आज खूब ऊची नीची सुनाई ।
- ऊची सांस लेना – दुख या शोक मे मग्न होना । वाक्य – लेकर उन्होने श्वास ऊचा बदन नीचा कर लिया ।
- ऊची हवा मे होना – अपने को बहुत बडा समझना । वाक्य – ज्यदा ऊची हवा मे ना हो वरना जब पडेगा तब समझ मे नही आएगा ।
- ऊचे खाले पैर पडना – गलती होना । वाक्य – ऊचे खाले पैर किसके नही पडते है ।
- ऊचे चढकर कहना – पुकार कर कहना । वाक्य – मै ऊचे चढकर कहा रहा हूं कि जिसे हाथ मिलाना हो सामने आए ।
- ऊचे चढना – अभिमान करना । वाक्य – आजकल आप बहुत ऊचे चढ रहे हो ।
- ऊचे बोल का मुंह नीचा होना – घमडी का घमड भग होना । वाक्य – ससार मे यह देखा जाता है कि ऊचे बोल का मुह अवश्य नीचा होता है ।
- ऊँट का किसी करवट मे बैठना – मामले मुकदमे या झगडे मे फैसला होना । वाक्य – देखें ऊँट किस करवट बैठता है ।
- ऊँट का सुई की नाक मे जाना – असंभव काम । वाक्य – तुम्हारा उसे पछाड देना ऊँट का सुई की नाक मे हाना है ।
- ऊँट के मुह मे जीरा देना – अधिक आवश्यकता पर थोडी वस्तु देना । वाक्य – मेरे लिये एक पाव दूध क्या ऊँट के मुंह मे जीरा दे रहे हो ।
- ऊँट होना – लम्बी गर्दन वाला होना । वाक्य – ऊँट हो गए और शऊर नही आया ।
- ऊधम मचाना – उपद्रव करना । वाक्य – क्यो ऊधम मचा रहे हो, एक थप्पड मे तो जमीन पकड लोगे ।
- ऊधो की लेना न माधो की देना – किसी से कुछ सबध न रखना । वाक्य – मुझसे किसी से क्यो मतलब होगा मै न ऊधो की लेता हूं न माधो को देता हूं ।
- ऊपर ऊपर की – दिखावटी । वाक्य – उनकी और आपकी देास्ती बस ऊपर ऊपर की है ।
- ऊपर ऊपर जाना – तुरन्त जाना । वाक्य – आप तो आते हो और ऊपर ही ऊपर चले जाते हो ।
- ऊपर की आमदनी – इधर उधर की कमाई । वाक्य – मेरी उपर की आमदनी ही तो कुछ है, नही तो भला वेतन मे क्या रक्खा है ।
- ऊपर की दोनो जाना – अंधा होना । वाक्य – जबसे मेरी ऊपर की दोनो गई मुझे बडा कष्ट है ।
- ऊपर को दम भरना – ऊची सांस लेना । वाक्य – तुम्हारे सब दोस्त तो ऊपर को ही दम भने वाले है ।
- ऊपर चढना – आक्रमण करना । वाक्य – थानेदार बिना कुछ पूछे मुडे के ऊपर चढ गया ।
- ऊपर छार पडना – मर जाना । वाक्य – जो लो ऊपर छार नहिं परे तो लो यह तृष्णा नहिं मरे ।
- ऊपर तने के – एक के बाद दूसरा । वाक्य – उसके ऊपर तले के तीन पुत्र है ।
- ऊपर मढना – डालना । वाक्य – यह उपराध आप मेरे ऊपर क्यो मढ रहे हो ।
- ऊपर वाला – भगवान । वाक्य – ऊपर वाला बडा दशलु है ।
- उ से शुरु होने वाले मुहावरे list –2
- उ से शुरु होने वाले मुहावरे list –1
- इ से शुरु होने वाले मुहावरे list – 2
- इ से शुरु होने वाले मुहावरे list – 1
- काला अक्षर भैंस बराबर मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
- ऊपर से ऊपर खा जाना – बिना किसी के जाने ले लेना या चट कर जाना । वाक्य – घूस का सारा रुपया ये ऊपर से ऊपर खा जाते है , मुझे कुछ भी नही मिलता है ।
- ऊपर से ऊपर ले लेना – पहले ही ले लेना । वाक्य – आम आए थे, परन्तु तुम लोग ने ऊपर से ऊपर ही ले लिए ।

- ऊपर होना – आगे बढ जाना । वाक्य – अब वह मुझसे पढाई मे बहुत ऊपर हो गया है ।
- ऊपरी दिल से – नकली तौर पर । वाक्य – मै जानता हूं वह तुम्हे उपरी दिल से चाहता है ।
- ऊल जलूल – बेकार की बात । वाक्य – क्या ऊल जलूल बकते हो ।
ऊ से शुरु होने वाले मुहावरे
इस अक्षर से शुरू होने वाले मुहावरो के बारे में हमने आपको उपर बताया है । दरसल दोस्तो आपको निचे की और जो मुहावरे दिखाई दे रहे है वे सभी के सभी ऊ अक्षर से शुरू होते है जैसे की —
ऊचे बोल का मुंह नीचा होना – घमडी का घमड भग होना ।
ऊपर ऊपर की – दिखावटी ।
ऊपर से ऊपर खा जाना – बिना किसी के जाने ले लेना या चट कर जाना ।
ऊल जलूल – बेकार की बात ।
और इनकी तरह ही पूरे लेख में ऊ से शुरू होने वाले मुहावरो के बारे में आपको बताया है और इनमे से काफी ऐसे मुहावरे है जो की महत्वपूर्ण है । हालाकी लिस्ट ज्यादा बड़ी नही है तो आप इसे पूरी ही याद कर सकते है तो याद करे और जीवन में मजे करे ।