आ से शुरु होने वाले मुहावरे aa se shuru hone vaale muhavare के बारे मे जानकारिया चाहिए तो आप यहां पर देख सकते है । इससे जुडे मुहावरे यहां पर आपको मिल जाएगे ।
- आ लेना – सहास हमला करके पकड लेना । वाक्य – पोरस के सिपाही सो रहे थे कि सिकनदर के सेनिको मे आ लिया ।
- आल्हा गाना – अपना दुख सुख सुनाना । वाक्य – अब अधिक आल्हा न गाओ मै जा रहा हूं ।
- आवां का आवां बिगडना – सब बिगड जाना । वाक्य – यहां तो आवां बिगड है । स्कुल मे एक भी ऐसा लडका नही है जो अच्छी तरह पास हो ।
- आवाज उठाना – खिलाफ करना । वाक्य – हिंदुकांड बिल के लिये अनेक हिन्दुओ ने अवाज उठाई है ।

- आवाज कसना – व्यग्य बोलना । वाक्य – क्या आवाज कसते हो कभी मेरा भी समय आएगा ।
- आवाज होना – जोर से पूकारना । वाक्य – द्धार पर खडे होकर अवाज दो, तो सुनेगा ।
- आवाज पडना – बुलाहट होना । वाक्य – द्धार पर आवाज पड रही है ।
- आवाज पर लगना – ध्वनि का सकेत समझ कर काम करना । वाक्य – बहुत से जानवर आवाज देते है ।
- आवाज बुलन्द करना – विरोध करना । वाक्य
- आवाज मे अवाज मिलना – हां मे हां मिलना । वाक्य – अरे भाई अपने जमिदार है आवाज मे आवाज न मिलाएंगे तो नाराज हो जाएंगे ।
- आवारा होना – भ्रष्ट बनना । वाक्य – इस सस्था ने अनेक युवको को आवारा कर दिया ।
- आवारा होना – चरित्रहीन बनना । वाक्य – गुंडो के साथ मे पड कर अवारा हो गया है ।
- आशिक होना – मोहित होना । वाक्य – मजनू लैला पर आशिक था ।
- आस करना – मुंह ताकना । वाक्य – जवानी मे किसी की आस करना ठीक नही ।
- आस टूटना – निरास होना । वाक्य – उसने आकर कह दिया कि भाई साहब नही आएंगे बेचारा कि आस टूट गई ।
- आस ताकना – दूसरो की आशा देखते देखते स्वयं कुछ न करना । वाक्य – उनकी आस कब तक ताकते रहोगे, खुद भी तो कुछ करो ।
- आसन उखाडना – अपनी जगह से हिल जाना । वाक्य – घोडा इतना तेज दौडता कि उसका आसन उखड गया ।
- आसन उठना – स्थाई रूप से पांव न जमने देना । वाक्य – वहां से अच्छे अच्छो के आसन उखाड दिये जाते है ।
- आसन कसना – शरीर को आसन की दिशा मे करके बैठना । वाक्य – वह आसन कस कर बैठा है ।
- आ से शुरु होने वाले मुहावरे list- 7
- आ से शुरु होने वाले मुहावरे list- 6
- आ से शुरु होने वाले मुहावरे list- 5
- आ से शुरु होने वाले मुहावरे list- 4
- आ से शुरु होने वाले मुहावरे list-3
- आ से शुरु होने वाले मुहावरे list -2
- आ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
- आसन छोडना – चला जाना । वाक्य – यहां कई आदमियो ने आसन छोड दिया तो तुम क्या खाकर टिकोगे ।
- आसन जमाना – किसी जगह पर जम कर रहना । वाक्य – क्या इस साल यही आसन जमाओगे ।
- आसन डिगाना – मन को चलायमान करना । वाक्य – उसका रूप देखकर आपने अपना आसन डिगा दिया ।
- आसन डोलना – डर से कपित हो जाना । वाक्य – गांधीजी की तपस्या से अग्रेजी शासन का आसन डोल गया ।
- आसन जले आना – वश मे आना । वाक्य – अब आप तो आसन तले आ गए हो कही जा नही सकते ।
- आसन देना – आदर से स्थान देना । वाक्य – पहले सब को उचित आसन दो ।
- आसन पाटी लेकर पडना – क्रोध के साथ चार पाई पर पडना । वाक्य – क्यो आसन पाटी लेकर पडे हो उठो खा लो, अब ऐसी गलती न होगी ।
- आसन बांधना – जांघो से जकडना । कुरती का एक पेच लगाना । वाक्य – इतना बनते हो तो आओ आसन बांधू ।
- आसन लगाना – आसन लगाकर बैठना । वाक्य – आसन लगाओ पूजा का समान आ रहा है ।
- आसन होना – सम्भोग के लिये उध्यत होना । वाक्य – उॅंट का आसन होन बहुत विचित्र होता है ।
- आस पूजाना – आशा पूरी होना । वाक्य – यदि बूढि को एक नाती हो गया तो बेचारी कि आस पूज जायगी ।
- आसमान झाकना – अकडना । वाक्य – अब किसके बूते पर आसमान झांक रहे हो ।
- आसमान टूट पडना – सहसा आफत आ जाना । वाक्य – आप का क्रोध देखकर तो मुझ पर आसमान टूट पडता है ।
- आसमान दिखाना – पछाड देना । वाक्य – तुमने जो बात की उस बात ने उसे आसमान दिखा दिया ।
- आसमान पर उढना – इतरा कर चलना । वाक्य – उससे जितना दूर कि बात है, जीत कर तो आसमान पर उडने के सपने छोड दो ।
- आसमान पर कदम रखना – अपने को समझाना । वाक्य – क्यो आसमान पर कदम रखते हो, तुम से बडे लोग है ।
- आसमान पर चढना – अभिमान दिखाना । वाक्य – चार पैसे हो गए है और उसका दिमाग आसमान पर चढ गया है ।
- आसमान पर थूकना – बेवकूफी करना । वाक्य – ईसा महीस को बुरा कहना आसमान पर थूकना है ।
- आसमान मे छेद होना – अतिवृषिट । वाक्य – चेरा पूजी मे सदैव ही आसमान मे छेद हुआ रहता है ।
- आसमान मे थिगली लगाना – कठिन काम करना । वाक्य – अब तृतीय युद्ध से बचना आसमान मे थिगली लगाना ही जान पडता है ।
- आसमान से गिर कर खजुर से अटकना – एक कष्ट से छूट कर दुसरे कष्ट मे पडना । वाक्य – उसके स्वास्थ्य का क्या कहूं, ज्वर ने छोडा तो फोडा हो गया बेचारा आसमान से गिर कर खजूर पर अटक गया ।
- आसमान से गिरना – आप से आप जाना । वाक्य – अगर आपने ने यह कलम यहां नही रखा है तो आसमान से गिरा है ।
- आसमानी पिलाना – ताडी पिलाना । वाक्य – शराब न सही तो आसमानी ही पिलाओ ।
- आसमानी बला – दैवी प्रकोप । वाक्य – अतिवृषिट एक आसमानी बला है ।
- आह खीचना – ठडी सांस भरना । वाक्य – बेचारी ने आह खीच कर लाम पर जाते हुवे पति को विदा किया ।
- आह पडना – शाप पडना । वाक्य – आपने जवानी मे गरीबो को खुब सताया था, अब उसी की आह पड रही है ।
- आह भर कर रह जाना – कुछ न कर सकने के कारण मन मे मसोस कर के रह जाना । वाक्य – अग्रेजी अत्याचार से हम सभी आह भर कर रह जाते थे ।
- आह लेना – किसी पर जुल्म करके उसका शाप लेना । वाक्य – गरीबो को सता के उकी आह न लो ।
- आसरा टुटना – भरोसा न रहना । वाक्य – आज तक तो प्रतीक्षा मे था कि वह आएगा,पर जब आज उसका पत्र आ गया तो आसरा टुट गया ।
- आसरा ताकना – आशा करना । वाक्य – केवल भगवान का आसरा ताको ।
- आसरा देना – वचन देना । वाक्य – मुझे भी आसरा दे दो ।
- आस होना – सहारा होना । वाक्य – केवल भगवान की आस है ।
- आसामी बनाना – काश्तकार बनाना । वाक्य – अगर खूब लाभ चाहते हो तो इन्हे आसामी बनाओ ।
- आसामी समझना – अपने वश को समझाना । वाक्य – आप मुझे आसामी समझते है क्या, कि हर वक्त बिगडा करते हो ।
- आसेव उतारना – मंत्र से भूत उतारना । वाक्य – आसेव उतारने मे आज के लोगो का विश्वास नही है ।
- आस्तीस का सांप – ऐसी आदमी जो उपर से मित्र और अन्दर से शत्रु हो । वाक्य – उसे आप मित्र न समझे, वह तो आस्तीन का सांप है ।
- आस्तीन चढाना – कुश्ती लडने के लिये तैयार होना । वाक्य – गर्म होकर इतनी जल्दी आस्तीन न चढाओ, कुछ सब्र भी करो ।
- आस्तीन मे सांप पालना – दुसमन को अपने पास रख कर उसका पोषण करना । वाक्य – आप जानते नही है कि ये कैसे आदमी है, वास्तव मे आस्तीन के सांप पल रहे है ।
आपने कई बार कमेंट में कहा था की आ से शुरू होने वाले कितने मुहावरे होगे । तो इस लेख के माध्यम से आप जान सकते है की हमने आपको आ से शुरु होने वाले मुहावरे list- 8 के बारे में बता दिया है । और इसका मतलब हुआ की बाकी लिस्ट में भी आपको कई मुहावरे देखने को मिले है ।
तो दोस्तो आप आ से शुरु होने वाले मुहावरे list- 8 से भी आ से मुहावरे याद कर सकते है और बता दे की आ से शुरू होने वाले सबसे ज्यादा मुहावरे आपको हमारे इस ब्लॉग के अंदर ही देखने को मिलेगे जो की आप पढ सकते है ।
यहां मुहावरो की कुछ लिस्ट दी जा रही है जो बहुत ही महत्वपूर्ण है ।
इ से शुरु होने वाले मुहावरे list – 2
उ से शुरु होने वाले मुहावरे list –1
उ से शुरु होने वाले मुहावरे list –2
ऊ से शुरु होने वाले मुहावरे
क से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
औ से शुरु होन वाले मुहावरे
ओ से शुरु होने वाले मुहावरे
ऐ से शुरु होने वाले मुहावरे
अ से शुरु होने वाले मुहावरे list-2
ए से शुरु होने वाले मुहावरे list -2
ए से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
ऋ से शुरु होने वाले मुहावरे
झ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
ज से शुरु होने वाले मुहावरे list-1
छ से शुरु होने वाले मुहावारे list -1
च से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
घ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
ग से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
आ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
ख से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
द से शुरु होने वाले मुहावरे
थ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
ढ से शुरु होने वाले मुहावरे
त से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
ठ से शुरु होने वाले मुहावारे list -1
ड से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
झ से शुरु होने वाले मुहावरे list -2
ट से शुरु होने वाले मुहावरे list-1
य से प्रयोग मे आने वाले मुहावरे