आ से शुरु होने वाले मुहावरे aa se shuru hone vaale muhavare की लिस्ट हम यहां पर दे रहे हैं। यदि आपको कोई आ से शुरू होने वाले मुहावरे के बारे मे जानकारी चाहिए तो नीचे देखें।
- आंते कुलकुलाना – खूब भूख लगना । वाक्य – मेरी आंते कुलकुला रही है, मुझे कुछ खाने को दो ।
- आंते गले मे आना – बहुत परीशानी मे होना । वाक्य – आप की वजह से मेरी आंते गले मे आ गई ।
- आंते समटना – भुख सहना । वाक्य – आज तो व्रत का दिन है आंते समेटनी ही पडेगी ।
- आंतो का बल खुलना – भर पेट भोजन करना । वाक्य – आज महीनो के बाद मेरी आंतो का बल खुला है ।
- आंतो मे बल पडना – पेट मे दर्द होना । वाक्य – उसकी कहानी सुन कर हंसते हंसते आंतो मे बल पड गया ।

- आंधी उठाना – धुम धाम मचाना । वाक्य – तुम तो जहां भी जाते हो, आंधी उठा देते हो ।
- आंधी रोग होना – बहुत दूर होना । वाक्य – उस दिन तो रास्ता आंधी रोग हो गया था ।
- आंधी के आम – बहुत सस्ती चीज । वाक्य – इन मिठाईयो को आंधी के आंम न समझो सेर खरीदी गई है ।
- आंधी हो जाना – बहुत तेज चलना । वाक्य – आप के साथ मै नही जाउंगा आप तो रास्ते मे आंधी हो जाते हो ।
- आंवला नाल गडना – मातृभूमि होना । वाक्य – तुम्हारा आंवला नाल गडा है क्या, जो रोज वहां पहुते रहते हो?
- आंसुओ का तार बंधना – बहुत रोना । वाक्य – स्त्री मर जाने से आंसूओ का तार बंध गया है ।
- आंसू गिराना – रोना । वाक्य – अब आंसूओ को गिराना बेकार है, जो होने को था, वह तो हो ही गया ।
- आंसू डवडवाना – रोने को होना । वाक्य – आप कि याद आते ही आंखो मे आंसू डवडवा आते है ।
- आंसू का घूंट पीकर रह जाना – हृदय का दुख प्रकट न कर पाना । वाक्य – उस दिन मै सबके होने से वहां आंसू पीकर रह गया नही तो बहुत रोता ।
- आंसू भहाना – रोने को होना । वाक्य – व्यर्थ मे आंसू न वहाओ । आंख खराब हो जाएगी ।
- आइने मे मुह देखना – अपनी सूरत देखना । वाक्य – पहले आइने मे मुह देखो तब इस नौकरी के फेर मे पडो ।
- आई गई होना – आए गए होना । वाक्य – अब तो वहा बात आई गई हो गई । उसकी तरफ भला कोन ध्यान देगा ।
- आए गए होना - पुराना होना । वाक्य – अब तो आप यहां के लिये आए गए हो।
- आक की बुडिया – बहुत वृद स्त्री । वाक्य – उस आक की बुडिया को कौन नौकरी देगा ।
- आकवत मे दिया दिखाना – परलोक मे काम आना । वाक्य – अरे एक पाव सीवा तो दे देने दो यही तो आकवत मे दिया दिखाएगा ।
- आकास के तारे तोड लाना – असम्भव कार्य कर डालना । वाक्य – तुम तो पास होकर आकास के तारे तोड लाए ।
- आकास खुलना – रास्ता साफ होना । वाक्य – दो दिन बाद आकास खुल ही जायगा ।
- आकास चूमना – गगनचुबी होना । वाक्य – जयपुर का हवा महल आकास चूमता है ।
- आकास पर दिया जलाना – गर्व करना । वाक्य – चार पैसे हो गये तो आप आकास पर दिया जलाने लगे ।
- आकास पाताल का अन्तर होना – बहुत बडा अन्तर होना । वाक्य – आपके और मेरे बीच मे आकास पाताल का अन्तर है ।
- आकास से बाते करना – बहुत उचा होना । वाक्य – बहुत बढ चड कर बात करना ।
- आखिर को – अत मे । वाक्य – कब तक छिपेगी कैरिया पतो कि आड मे आखिर को काम बन के बिकेगी बाजार मे ।
- आग उगलना – गोले बसाना । वाक्य – आग न उगलो, मै खुद जा राहा हु ।
- आग उठाना – लडाई झगडा मोल लेना । वाक्य – तुम इतनी शांत होकर कयो आग उठाते हो?
- आग करना – आग जलाना । वाक्य – तुमने तो इसे आग कर दिया ।
- आग का पुतला – बहुत क्रोधी । वाक्य – नादिरशाह आग का पुतला था ।
- आग का मोल – वही महगी । वाक्य – आज कल तो सारी वस्तुएं आग के मोल बिकती है ।
- आग तलवे से लगानस – बहुत क्रोधित होना । वाक्य – बात जानते ही उसके तलवे से आग लग गई ।
- आग दिखाना – आग की थोडी गर्म से गर्म करना । वाक्य – घी निकल नही रहा क्या ? जरा आग दिखा दो ।
- आग पडना – महगी होना । वाक्य – आज कल हर जगह आग पड रही है ।
- आग पर आग डालना – कष्ट पर कष्ट देना । वाक्य – मेरा सारा धन चोरी मे चला गया, आज डाकुओ ने बाकी को भी लूट लिया ।
- आग पर घी डालना – किसी के क्रोध को और भडकाना । वाक्य – आप चुप रहिये, ओर बोल कर आग पर घी डालने की आवशयता नही ।
- आग पर लोटना – शोक होना । वह उसके बिना आग पर लोट रही ।
- आग फाकना – हानि उठाना । वाक्य – जान बूझकर अपने को खतरे मे डालना ।
- आग फूस का बैर होना – जन्म की या स्वभाविक शत्रुता । वाक्य – बिल्ली और चूहे मे तो आग फूस का बैर है ।
- आग बढना – गुस्से का बहुत चड जाना । तुम्हारे ही बोलने से आग बढी है ।
- आग बबुल होना – अत्यन्त क्रोधित होना । वाक्य – कमजोर आदमी बहुत जल्द आग बबूल हो जाता है ।
- आ से शुरु होने वाले मुहावरे list- 4
- आ से शुरु होने वाले मुहावरे list-3
- आ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
- आ से शुरु होने वाले मुहावरे list -2
- ओ से शुरु होने वाले मुहावरे
- ऐ से शुरु होने वाले मुहावरे
- अ से शुरु होने वाले मुहावरे list-2
- आग बरसाना – खूब लू चलाना । वाक्य – आग बरस रही है इस गर्मी मे कौन निकलेगा ।
- आग वरसाना – गोलिया चलाना । वाक्य – आजकल तो सूरज आग वरसा रहा है ।
- आग बुझना – लडाई झगडा शात होना । वाक्य – बडी देर के बाद तो आग बुझी ।
- आग बुझाना – बदला चुकाना । वाक्य – कही अकेले मे मिल गया तो अपनी आग बुझा लूं ।
- आग भडकाना – लडाई पैदा होना । वाक्य – दोनो बहनो मे आजकल खूब आग भडकी हुई है ।
- आग मे उतरना – किसी भयकर झगडे मे भाग लेना । वाक्य – उनके लिये तुम क्यो आग मे उतरते हो ।
- आग मे कुदना – आफत मे पडना । वाक्य – उस चोर की जमानत करके आप व्यर्य मे आग मे न कुदे ।
- आग मे झोकना – सकट मे डाल देना । वाक्य – दुसरे के लडके को तो सभी आग मे झोकते है, अपने को झोको तो समझे ।
- आग मे पानी डालना – झगडा शांत करना । वाक्य – दोनो मे घमासान युद हो जाता पर बुदे बेचारा ने आग मे पानी डाल कर बडा उपकार किया ।
- आग मे मूतना – उत्पात करना । वाक्य – यह तुम्हारा आग मे मूतना तुम्हे खाकर रहेगा रावण और कस कि काहानी भूल गया क्या ?
- आग लगाना – कुढन होना । वाक्य – सब चीजो मे तो आग लगी है ।
- आग लगाकर तमासा देखना – मजा लेना । वाक्य – आग लगाकर तमाशा देखना दुष्टो का काम है ।
- आग लगाकर पानी को दौडना – झगडा पैदा करके उसे शांत करने कि कोशिश करना । वाक्य – आपने ने ही तो हम दोने को लडाया था और अब आप ही आग लगाकर पानी को दोड रहे हो ।
इस तरह से दोस्तो आज के इस लेख में हमने आ से शुरु होने वाले मुहावरे list- 5 के बारे में जाना है । वैसे आपको यह पता होगा की हमने हमारे ब्लॉग में अन्य लिस्ट भी दी है जो की आप पढ सकते है ।
आपको बात दे की इस लिस्ट में आपको बहुत सारे मुहावरे प्रदान किए गए है जो की आ से शुरू होते है अगर आप किसी भी मुहावरे के बारे मे अधिक जानना चाहते है तो आप उसे वाक्य में प्रयोग के साथ समझे क्योकी यह आपको मुहावरे के बारे में काफी कुछ जानकारी दे सकता है ।
दोस्तो आपको बता दे की इस लेख मे आपको जो आ से शुरु होने वाले मुहावरे list- 5 प्रदान की गई है वह अन्य लिस्ट से अलग है तो आप इसे पढे और याद करे ।