आ से शुरु होने वाले मुहावरे aa se shuru hone vaale muhavare की लिस्ट हम यहां पर दे रहे हैं।यदि आपको कोई आ से शुरू होने वाले मुहावरे के बारे मे जानकारी चाहिए तो नीचे देखें।
- आंखो मे खटकना – बुरा लगना । वाक्य – आप उसी दिन से उसकी आंखो मे खटकने लगे है ।
- आंखो मे खून उतरना – गुस्से से आंखो का लाल होना । वाक्य – आपको देखते ही उसकी आंखो मे खून उतरने लगता है ।
- आंखो मे गडना – बुरा लगना । वाक्य – उसकी सुरत आंखो मे गड गई है ।
- आंखो मे घर करना – हृदय मे स्थान करना । वाक्य – मुझे सब पता है वह तुम्हारे आंखो मे घर कर गई ।
- आंखो मे चरबी छाना – घमण्ड मे चुर होना । वाक्य – अच्छा, आपकी आंखो मे अब चरबी छा रही है । कल के दिन भूल गए क्या ।

- आंखो मे चुभना – आंखो मे गडना । वाक्य – उसा बैग मेरी आंखो मे चूभ गया है उसे मै अवश्य लूगा ।
- आंखो मे चोब आना – आंखे लाल होना । वाक्य – देखो आंखो मे सरूर है, इसने जरूर मघपान किया है ।
- आंखो मे जगह करना – किसी के दिल मे समान कि जगह पाना । वाक्य
- आंखो मे जान आना – ठडा ज्ञात होना । वाक्य – धूप से छाए मे जाओ तो आंखो मे जान आए ।
- आंखो मे टरावट आना – ताजकी आना । वाक्य – भूख लगी है, खाना खालू तो आंखो मे तरावट आ जाय ।
- आंखो मे डर न होना – तनिक भी लाज या डर न होना । वाक्य – उसकी आंखो मे डर नही, चाहे जो कहो ।
- आंखो मे धूल झोकना – चालबाजी से हानी करना । वाक्य – तुम मेरी आंखो मे धुल नही झोक सकते हो ।
- आंखो मे नमक देना – आंखो मे धुल झोकना । वाक्य – जो बुरा है उसकी आंखो मे नमक दो ।
- आंखो का नासूर हो जाना – आंखो से सर्वदा पानी गिरना । वाक्य – ज्यादा धुवे मे रहने से उसकी आंखो मे नासूर हो गया है ।
- आंखो मे नूर होना – दिखालाई देना । वाक्य – जब तक आंखे मे नूर है कोई देखने से नही रोक सकता है ।
- आंखो मे पालना – स्नेह पालन करना । वाक्य – मैने उसे आंखो मे पाला है और तुम उसे मारते हो ।
- आंखो मे फिरना – सदा स्मरण रहना । वाक्य – उसकी प्रेम भरी बाते मेरी आंखो मे फिरा करती है ।
- आंखो मे फीका लगना – उदास लगना । वाक्य – एक भाई साहब के न आने से सारा उत्सव आंखो मे फिका लगता है ।
- आंखो मे बाते होना – इशारे से बात होना । वाक्य – उन दोनो मे तो अब आंखो मे बात होने लगी है ।
- आंखो मे रसीलापन होना – आंखो मे दिल आकर्षित करने की शक्ति होना । वाक्य – तुम्हारी आंखो मे रसीलापन है, सभी को खीच लेते हो है ।
- आंखो मे मुरव्वत होना । वाक्य – जिसकी आंखो मे मुरव्वत नही है, वह क्या आदमी है?
- आंखो मे मोहिनी होना – आंखो मे एसी सकती होना कि आंदमी देखते ही मोह जाय । वाक्य – तुमहारी आंखे मोहीन है, देखने पर फिर तुम्हे छोडने को जी नही चाहता ।
- आंखो मे रात काटना – रात भर जागते रहना । वाक्य – आज तो मरीज के पास बैठे बैठे आंखो मे रात कटी ।
- आंखो मे शील होना – शर्म होना । वाक्य – उसकी आंखो मे तो शील का नाम ही नही है।
- आंखो मे समाना – आंखो मे बसना। वाक्य – वह तो तुम्हारी आंखो मे समाया हुआ है ।
- आंखो मे सरसो फूलना । खुसी होना । वाक्य – अपना परीक्षा फल देख कर उसकी आंखो मे सरसो फूल गयी ।
- आंखो से उतरना – अच्छा नही लगता । वाक्य – वह बेईमानी करने से सब कि आंखो से उतर गया है ।
- आंखो मे एक आंसू न निकलना – थोडा भी दुख न होना । वाक्य – इतना प्रेम दिखाता परन्तु उसके तरने पर एक आंसू तक न निकला ।
- आंखो मे कबूल होना – स्पष्ट हां न करना, परन्तु हृदय से स्वीकार करना । वाक्य – सभी को आप का प्रस्ताव आंखो से स्वीकार है ।
- आंखो से कभी कभी देखना – सयोगवश कभी देखने को मिल जाना । वाक्य – उन गरीबो ने ऐसी चीजे कभी कभी देखी होगी ।
- आंखो से चीनगारी छुटना – क्रोध से आंखे लाल हो जाना । वाक्य – इतनी सी बात पर आप की आंखो से चीनगारी छुटने लगी ।
- आंखो से जमाना देखना – हर तरह के जमाने का अनुभव होना । वाक्य – उसने आंखो से जमाना देखा है, उसे भला तुम क्या मुर्ख बना सकोगे हो ?
- आंखो से जान निकलना – प्रतीक्षा की हद होना । वाक्य – आज तो आप के लिए आंखो से जान निकल गई ।
- आंखो से न देखना – बिलकुल पसद न करना । वाक्य – और तो और, मै तो एसी चीजे आंखो से भी न देखुंगा ।
- आंखो से लगाना – बहुत प्यार करना । वाक्य – आपका पत्र उसने आंखो से लगाया ।
- आंखो ही आंखो मे – केवल सकेत से । वाक्य – आंखो ही आंखो मे वे बात करते है ।
- आंच का खेल – भयानक कार्य । वाक्य – राज्य के प्रति विद्रोह करना आंच का खेल है न जाने क्या परिणम हो ?
- आंचल दबाना – दुध पीना । वाक्य – उसके बच्चे कि तबियत बहुत खराब है । वह कई दिनो से आंचल भी नही दबा रहा है ।
- आंच दिखाना – बरबाद करना । वाक्य – इसे थोडी सी आंच दिखा दो ।
- आंच न आने देना – सदमा न पहुचने देना । वाक्य – इतना सब हुआ परन्तु उसने अपने आदमियो पर आंच न आने दी ।
- आंचल देना – लडके को दुध पीलाना । वाक्य – बच्चे को हर समय आंचल देना ठीक नही है । समय से दुध पीलाना चाहिये ।
- आंचल पसारना – भिक्षा मांगना । वाक्य – बुढिया समा दान के लिये आंचल पसारती है ।
- आंचल फाडना – पर्दानशील औरतो का दूसरो से बात करना । वाक्य – दूसरो के बच्चे के लिये क्यो आंचल फाडती हो ?
- आंचल मुह पर लेना – घुंघट निकालना । वाक्य – बहू गैर को देखते ही मुंह पर आंचल ले लेती है ।
- आंचल के बाधे रहना – हर समय साथ रहना । वाक्य – क्या उस आंवारे को आंचल मे बांधे रहती हो कोइ देखेगा तो क्या कहेगा ?
- आंचल से बात बांधना – कभी न भूलना । वाक्य – यह बात आंचल मे बांध रखो कि गरीबो कि हर समय मदद करनी चाहिये ।
- आ से शुरु होने वाले मुहावरे list-3
- आ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
- आ से शुरु होने वाले मुहावरे list -2
- ओ से शुरु होने वाले मुहावरे
- ऐ से शुरु होने वाले मुहावरे
- अ से शुरु होने वाले मुहावरे list-2
- आंचल लेना – स्वागत करना । वाक्य – अतिथियो की अच्ची तरह आंचल लो ।
- आंचल सभालना – देह को ठीक से ढकना । वाक्य – औरतो को घर से बाहार आंचल सभाल कर चलना चाहिये ।
- आंचल से खेलना – जान के जोखिम का काये करना । वाक्य – स्वतत्रता सग्राम मे भाग लेना, आंच से खेलना ।
- आंट ढालना – दुसमनी करवाना । वाक्य – तुमने व्यर्य ही हम दोनो मे आंट डाल दी ।
- आंट पर चढना – घात पर चडना । वाक्य – अच्छा आज तो जाओ, जब आंट पर चढोगे तो बतलाउगा ।
- आंट लगाना – अवरोध पैदा कर देना । वाक्य – काम करीब करीब पूरा हो चुका है, अब आंट लगाओगे तो बडी गडबडी होगी ।
- आंट होना – खटपट होना । वाक्य – आजकल दोनो मे आंट हो गई है नही दांत काटी रोटी खाते है ।
- आंटी काटना – जेब काटना । वाक्य – मेले मे आंटी काटने वाले बहुत रहते है ।
- आंटी गर्म करना – घूस देना । वाक्य – आज कल तो आंटी गर्म करने का ही जमाना है ।
दोस्तो हमने आपको हमारे ब्लॉग के अंदर आ से शुरु होने वाले मुहावरे की काफी सारी लिस्ट प्रदान की है । जैसे की लिस्ट 1 और लिस्ट 2 और लिस्ट 3 और अब आपको हमने आ से शुरु होने वाले मुहावरे list- 4 प्रदान की है ।
कहनेका मतलब है की आप इन सभी लिस्ट के माध्यम से आ से शुरू होने वाले मुहावरो के बारे में काफी सारी जानकारी हासिल कर ली है । और आपको इन लिस्ट के माध्यम से समझ में आ गया होगा की आ से शुरू होने वाले बहुत सारे मुहावरे है ।
तो अगर आप आ से शुरू होने वाले मुहावरो को याद करना चाहते है तो आपको बता दे की यह लेख आपको याद कर लेना चाहिए क्योकी इसमें हमने आ से शुरु होने वाले मुहावरे list- 4 के बारे में बात की है जो की काफी महत्वपूर्ण होती है।