20 मुहावरे और उनके अर्थ वाक्य प्रयोग, 20 muhavare aur unke arth aur vakya, 20 मुहावरे का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग कीजिए, 20 muhavare ka arth aur vakya, 20 muhavare ka vakya mein prayog, 20 hindi idioms in hindi.
नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका हमारे इस छोटे से हिंदी मुहावरो के ब्लॉग में । मित्रो आज हम यहां पर ऐसे 20 हिंदी मुहावरे लेकर आए है जो की बार बार परिक्षाओ में पूछे जा रहे है और यही कारण है की इन मुहावरो को सभी महत्वपूर्ण मानते है ।
इन मुहावरो के बारे में जानने के लिए आप हमारे इस लेख को पूरा देखे । ताकी आपको पूरी तरह से जानकारी मिल सके और आप एक एक मुहावरे को अच्छी तरह से याद रख सके ।

20 हिंदी मुहावरो की लिस्ट
3. ढाई ईंट की मस्जिद अलग बनाना
4. प्यासा ही कुएँ के पास जाता है
8. नाक का बाल
11. आप भला सो जग भला
12. बीड़ा उठाना
15. दिल बाग-बाग होना
16. टस से मस न होना
17. चिकना घड़ा होना
मित्रो अभी तक हमने केवल मुहावरो की लिस्ट के बारे में जाना है । अभी तो इन सभी मुहावरो का अर्थ और वाक्य में प्रयोग के बारे में भी जानना बाकी है । तो आप इस लेख के साथ बने रहे ।
तो हम शुरू करते है 20 ऐसे मुहावरो के अर्थ और वाक्य में प्रयोग जो बार बार परिक्षाओ में पूछे जा रहे है ।
1. अन्धे के हाथ बटेर लगना
अन्धे के हाथ बटेर लगना एक ऐसा मुहावरा है जो की अनेक बार परिक्षाओ में पूछा जा चुका है । इस कारण से ही इस मुहावरे को महत्वूपर्ण कहा जाता है ।
अन्धे के हाथ बटेर लगना मुहावरे का अर्थ क्या होगा ?
इस मुहावरे का अर्थ होता है – अयोग्य व्यक्ति को अच्छी वस्तु का मिलना ।
अन्धे के हाथ बटेर लगना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग क्या होगा ?
- किसन को पुस्तके मिलना अंधे के हाथ बटेर लगना है ।
- राहुल को पढना आता नही है और उसे किताबे भेट में मिली है अरे यह तो वही बात हो गई अंधे के हाथ बटेर लगना ।
- प्रताब राजा बनने के योग्य है नही और उसे राजा बना दिया गया यह तो वही बात हो गई अंधे के हाथ बटेर लगना ।
- किसन को धन भेट में देकर आप अंधे के हाथ बटेर लगने वाली बात कर रहे हो ।
2. घोड़े बेचकर सोना
घोड़े बेचकर सोना निश्चिन्त होना मुहावरे का अर्थ क्या होगा ?
इस मुहावरे का अर्थ होता है – निश्चिन्त होना।
घोड़े बेचकर सोना निश्चिन्त होना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग क्या होगा ?
- किसन को सेठ ने धमक्की दी है की अगर मेरी बात नही मानी तो अच्छा नही होगा और किसन यहां पर घोड़े बेच कर सो रहा है ।
- चोर बैंक में चोरी कर कर चला गया और सिक्योरिटी गार्ड घोड़े बेच कर सो रहा है ।
- राहुल के पास खाने को कुछ है नही और यह काम करने की बजाए घोड़े बेच कर सो रहा है ।
- विवाह का काम खत्म हो जाने पर राहुल घोड़े बेच कर सो गया ।
3. ढाई ईंट की मस्जिद अलग बनाना
ढाई ईंट की मस्जिद अलग बनाना मुहावरे का अर्थ क्या होगा ?
इस मुहावरे का अर्थ होता है – सार्वजनिक मत के विरुद्ध कार्य करना या सभी से अलग कार्य करना ।
ढाई ईंट की मस्जिद अलग बनाना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग क्या होगा ?
- पुरा गाव राहुल का साथ दे रहा है मगर तुम तो ढाई ईंट की मस्जिद अलग बनाना रहे हो ।
- जब गाव के सभी लोग इस बात से सहमत है तो तुम क्यो ढाई ईंट की मस्जिद अलग बनाने में लगे हो ।
- घर के सभी लोग खेत में मजदूरी करते है मगर किसन गाव में आवारा फिरता रहता है यह तो वही बात हो गई ढाई ईंट की मस्जिद अलग बनाना ।
- जब शहर के सभी लोग नेताजी की बात से सहमत है और उनके अनुसार काम करना चाहते है तो तुम क्यो ढाई ईंट की मस्जिद अलग बनाने में लगे हो ।
4. प्यासा ही कुएँ के पास जाता है
प्यासा ही कुएँ के पास जाता है मुहावरे का अर्थ क्या होगा ?
इस मुहावरे का अर्थ होता है – जीसे जरूरत होती है वही अपनी जरूरत की वस्तु के पास जाता है ।
प्यासा ही कुएँ के पास जाता है मुहावरे का वाक्य में प्रयोग क्या होगा ?
- तुम्हे धन की जरूरत है और तुम घर बैठे धन कामने की बात कर रहे हो अरे तुम्हे पता नही क्या प्यासा ही कुएं के पास जाता है ।
- तुमने वह कहावत नही सुनी क्या की प्यासा ही कुएं के पास जाता है और तुम बात ऐसे कर रहे हो जैसे घर बैठे तुम्हे नोकरी मिल जाएगी ।
- कंचन चाहती है की उसे घर बैठे नोकरी मिल जाएगी भला ऐसा कभी होता है क्योकी प्यासा ही कुएं के पास जाता है।
- अगर तुम्हे धन की जरूरत है तो सेठजी के पास जाकर माग लो । सेठजी तुम्हे घर आकर तो धन देगे नही क्योकी प्यासा ही कुएं के पास जाता है ।
5. गुड़-गोबर करना
गुड़-गोबर करना मुहावरे का अर्थ क्या होगा ?
इस मुहावरे का अर्थ होता है – काम बिगाड़ना।
गुड़-गोबर करना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग क्या होगा ?
- विवाह के समय इस बारीस ने आकर सारे काम में गुड़-गोबर कर दिया ।
- जब विवाह में सभी भोजन करने के लिए बैठे तभी बरसात आ गई और सब कुछ गुड़-गोबर कर दिया ।
- नेताजी पद ग्रहण करने के लिए सपत लेने ही वाले थे की अचानक किशोर ने आकर नेताजी के बारे में गलत साबित कर दिया और सब कुछ गुड़-गोबर कर दिया ।
- अगर आज तुमन यहां पर नही आते तो मैं तुम्हारा नेता होता मगर तुमने आकर सब कुछ गुड़-गोबर कर दिया ।
6. दाँतों तले उँगली दबाना
दाँतों तले उँगली दबाना मुहावरे का अर्थ क्या होगा ?
इस मुहावरे का अर्थ होता है – आश्चर्यचकित होना।
दाँतों तले उँगली दबाना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग क्या होगा ?
- तुम तो विदेश गए हुए थे और तुम्हे यहां पर देख कर सभी दांतो तले उंगली दबाने लगे ।
- जब महेश विदेश से अचानक घर आ गया तो सभी ने दाँतों तले उँगली दबा ली ।
- किशोर जब एक वर्ष तक किसी को नही मिला तो लोगो ने सोचा की किशोर तुफान में मर गया मगर जब लोगो ने उसे एक वर्ष के बाद देखा तो सभी ने दाँतों तले उँगली दबा ली ।
- इतनी महगी गाढी गिफ्ट में मिलने के कारण से कंचन ने दाँतों तले उँगली दबा ली ।

7. एक अनार सौ बीमार
एक अनार सौ बीमार मुहावरे का अर्थ क्या होगा ?
इस मुहावरे का अर्थ होता है – वस्तु कम व मांग अधिक होना ।
एक अनार सौ बीमार मुहावरे का वाक्य में प्रयोग क्या होगा ?
- आपके पास एक ही मटका है मगर इस गर्मी में मटको की माग अधिक हो रही है यह तो वही हुआ एक अनार सौ बीमार ।
- आज प्याज का भाव कम हो गया है मगर बाजार में प्याज नही है मगर खरीदने वाले अधिक है यह तो वही बात हो गई एक अनार सौ बीमार ।
- आपके पास केवल एक किलो केले है मगर हमे तो 46 किलो केले चाहिए थे अरे यह तो वही हुआ एक अनार सौ बीमार ।
- दुकानदार के पास से आज बड़ी मुश्किल से सब्जी लेकर आया हूं क्योकी सब्जी कम थी और खरीदने वाले अधिक यह तो वही बात हुई एक अनार सौ बीमार ।
- 10 मुहावरे का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग || 10 muhavare arth aur vakya sahit
8. नाक का बाल
नाक का बाल मुहावरे का अर्थ क्या होगा ?
इस मुहावरे का अर्थ होता है – अत्यन्त प्रिय।
नाक का बाल मुहावरे का वाक्य में प्रयोग क्या होगा ?
- प्रताब अपने माता पिता के नाक का बाल है ।
- कंचन महेश की इकलोती संतान है तभी वह महेश के नाक का बाल है ।
- हमारे फोजी भाई देश के हर नागरीक के नाक के बाल है ।
- आज तो सभी एक दुसरे के नाक के बाल बनना चाहते है ।
9. घर की मुर्गी दाल बराबर
घर की मुर्गी दाल बराबर मुहावरे का अर्थ क्या होगा ?
इस मुहावरे का अर्थ होता है – घर में जो वस्तु है उसका महत्व नही होना ।
घर की मुर्गी दाल बराबर मुहावरे का वाक्य में प्रयोग क्या होगा ?
- हमारे घर में दाल की कोई कमी नही है मगर कभी बनती ही नही है क्योकी घर की मुर्गी दाल बराबर ।
- राहुल ने शहर मे आलू के बने चिप्स खाए तो उसे बहुत ही अच्छे लगे मगर घर में बने उसी आलू के पराठे उसे बिल्कुल अच्छे नही लगे सच है घर की मुर्गी दाल बराबर ।
- राहुल के घर में रोजाना मिठाई बनती है मगर उसे वह कभी भी अच्छी नही लगती है मगर एक बार राहुल शहर से रसगुल्ले खाकर आ गया और दिन भर रसगुल्ले की तारीफ करते नही थका यह तो वही हुआ घर की मुर्गी दाल बराबर ।
- पंकज अच्छे अच्छे पकवान बान लेता है मगर उसके घर के सदस्यो को वह कभी भी अच्छे नही लगते मगर शहर में 100 रूपय का एक पराठा भी उन्हे काफी अच्छा लगता है सच है घर की मुर्गी दाल बराबर ।
10. लोहे के चने चबाना –
लोहे के चने चबाना मुहावरे का अर्थ क्या होगा ?
इस मुहावरे का अर्थ होता है – बहुत कठिन काम करना ।
लोहे के चने चबाना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग क्या होगा ?
- राहुल चंद पैसो के लिए रस्सी पर चलता है यह तो लोहे के चने चबाने वाली बात हो गई ।
- आजकल महेश तो सेठ के यहां खुब काम कर रहा है मानो जैसे महेश लोहे के चने चबा रहा हो ।
- प्रताब पर्वत को नष्ट करने का काम कर रहा है यह तो लोहे के चने चबाने से कम नही है ।
- किशोर आग में जाकर लोगो की जान बचाता है यह तो लोहे के चने चबाना ही है ।
11. आप भला सो जग भला
आप भला सो जग भला मुहावरे का अर्थ क्या होगा ?
इस मुहावरे का अर्थ होता है – जो दूसरो का भला करता है उसका दूसरे भी भला करते है ।
आप भला सो जग भला मुहावरे का वाक्य में प्रयोग क्या होगा ?
- मैं तो हमेशा ही नेकी करता रहता हूं तभी आज मेरे साथ यह दुर्घटना हो गई तो बिना जाने ही लोगो ने मेरी मदद कर दी यही है आप भला सो जग भला ।
- भाई राम तुम्हे लोगो की मदद करनी चाहिए तभी लोग तुम्हारे बुरे समय में तुम्हारी मदद करेगे क्योकी आप भला तो जग भला ।
- जब किसन को धन की जरूरत हुई तो लोगो ने उसकी मदद कर दी । तब सभी लोगो ने कहा आप भला तो जग भला ।
- किरण के बुरे समय में लोगो ने उसकी खुब मदद की तब किरण की माता ने कहा की तुम भी लोगो की मदद करती थी और तभी आज लोगो ने तुम्हारी मदद की है यही है आप भला तो जग भला ।
12. बीड़ा उठाना
बीड़ा उठाना मुहावरे का अर्थ क्या होगा ?
इस मुहावरे का अर्थ होता है – कठिन काम का दृढ सकलप लेना ।
बीड़ा उठाना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग क्या होगा ?
- महेश ने गाव को बचाने के लिए शेर का सामना करने की बात कह कर बीड़ा उठा लिया ।
- राहुल ने आतंकवादी से अपने परिवार को बचाने के लिए बीड़ा उठा लिया ।
- किसन फायरमैंन के रूप में काम कर कर लोगो को आग से बचाने का बीड़ा उठा चुका है ।
- आज से मैं इस गाव के लिए कुछ सही करने का बिड़ा उठाता हूं ।
13. अक्ल पर पत्थर पड़ना
अक्ल पर पत्थर पड़ना मुहावरे का अर्थ क्या होगा ?
इस मुहावरे का अर्थ होता है – बुद्धि नष्ट होना।
अक्ल पर पत्थर पड़ना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग क्या होगा ?
- दसवी कक्षा का पेपर देख कर राम की अक्ल पर पत्थर पड़ गया ।
- आजकल के कंपटीशन का पेपर देख कर मेरी अक्ल पर पत्थर पड़ जाता है ।
- नोकरी का पेपर अच्छे अको से पास कर लिया मगर जैसे ही इंटरव्यू में प्रशन पूछे जाने लगे तो मेरी तो अक्ल पर पत्थर पड़ गया ।
- अध्यापक के प्रशन पूछने पर सभी बच्चो की अक्ल पर पत्थर पड़ गया ।
14. दो नावों पर पैर रखना
दो नावों पर पैर रखना मुहावरे का अर्थ क्या होगा ?
इस मुहावरे का अर्थ होता है – किन्ही दो कार्यो को एक साथ करना
दो नावों पर पैर रखना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग क्या होगा ?

- आजकल के युवा लड़के दो नावों पर पैर रख कर सफल बनना चाहते है भला ऐसा कभी होता है ।
- राम अगर तुम एक लक्ष्य बना कर काम करोगे तो सफल हो जाओगे इस तरह से हर काम के पिछे भागने से कुछ नही होगा क्योकी दो नावों पर पैर रखने से कुछ हासिल नही होता है ।
- मैंने तो अपनी उम्र में दो नावों पर पैर रख कर सफल होना चाहा और अंत में असफलता ही हासिल हुई ।
- आजकल जॉब की तैयारी के साथ साथ कुछ अन्य काम भी सीखना चाहिए क्योकी सभी को जॉब हाथ नही होती है यही दो नावों पर पैर रखना है ।
15. दिल बाग-बाग होना
दिल बाग-बाग होना मुहावरे का अर्थ क्या होगा ?
इस मुहावरे का अर्थ होता है – अत्यधिक प्रसन्न होना।
दिल बाग-बाग होना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग क्या होगा ?
- जब से महेश ने रिया को देखा है उसका दिल बाग-बाग हो गया ।
- सुसिला जैसी सुंदर कन्या को देख कर मेरा दिल बाग-बाग होना ।
- यह समाचार सुन कर तो मेरा दिल बाग-बाग हो गया ।
- घर में लक्ष्मी का जन्म होने के कारण से हर किसी का दिल बाग-बाग हो गया ।
16. टस से मस न होना
टस से मस न होना मुहावरे का अर्थ क्या होगा ?
इस मुहावरे का अर्थ होता है – हठ करना या किसी की भी परवा न करना ।
टस से मस न होना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग क्या होगा ?
- तुम इतने बड़े होने के बाद भी एक छोटी सी चीज के लिए टस से मस न हो रहे हो ।
- आजकल के छोटे बच्चे बात बात पर टस से मस न होना जानते है ।
- बेटा मैंने कहा न कल तुमको वह वस्तु दिला दूगी तो फिर क्यो टस से मस न हो रहे हो ।
- जब से राहुल ने बांसुरी की धुन सुनी है इसे भी बांसुरी चाहिए और यह टस से मस न हो रहा है ।
17. चिकना घड़ा होना
चिकना घड़ा होना मुहावरे का अर्थ क्या होगा ?
इस मुहावरे का अर्थ होता है – निर्लज्ज होना।
चिकना घड़ा होना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग क्या होगा ?
- आपको लोगो ने कितना कुछ कह दिया मगर आपको कोई फरक तक नही पड़ा लगता है की आप तो चिकना घड़ा हो ।
- लालूयादव तो पूरा चिकना घड़ा है उसे किनता भी कह लो मगर वह वैसा ही रहता है ।
- पिताजी ने विक्रम को काफी अधिक भला बुरा कहा मगर वह चिकना घड़ा है उस पर किसी बात का असर तक नही हुआ ।
- आपको सेठजी ने कितना कुछ कह दिया और आपको जरा भी बुरा नही लगा लगता है की आप तो चिकना घड़ा हो ।
18. हाथ को हाथ नहीं सूझना
हाथ को हाथ नहीं सूझना मुहावरे का अर्थ क्या होगा ?
इस मुहावरे का अर्थ होता है – बहुत अँधेरा होना।
हाथ को हाथ नहीं सूझना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग क्या होगा ?
- आज तो अमावश्या की रात है हाथ को हाथ नहीं सूझ रहा है ।
- भाई आज तो ऐसी रात है की हाथ को हाथ नहीं सूझ रहा है ।
- लालूयादव के लिए तो प्रत्यक दिन और रात हाथ को हाथ नहीं सूझता है क्योकी वह अंधा है ।
- जब से बाबू की आंख गई है उसके लिए दिन भी ऐसा हो गया है की मानो हाथ को हाथ नहीं सूझ रहा हो ।
19. चेहरे पर हवाइयाँ उड़ना
चेहरे पर हवाइयाँ उड़ना मुहावरे का अर्थ क्या होगा ?
इस मुहावरे का अर्थ होता है – घबरा जाना ।
चेहरे पर हवाइयाँ उड़ना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग क्या होगा ?

- रात को भूतिया महन में रूकने पर राहुल ने अजीब अजीब आवाज सुनी जिसके कारण से राहुल के चेहरे पर हवाइयाँ उड़ गई ।
- इतनी अंधेरी रात को आप सफेद कपड़े पहन कर क्यो फिर रहे हो आपको देख कर चेहरे पर हवाइयाँ उड़ गई ।
- यह तो एक कुत्ता ही है और इसे देखने के कारण से आपके चेहरे पर हवाइयाँ उड़ गई ।
- चीकू अपने मित्रो के साथ भुतिया फिल्म तो देखने के लिए बैठ गया मगर फिर चीकू के चेहरे पर हवाइयाँ उड़ते देर नही लगी ।
20. अन्धों में काना राजा
अन्धों में काना राजा मुहावरे का अर्थ क्या होगा ?
इस मुहावरे का अर्थ होता है – मुर्खो मे कम विदवान भी श्रेठ माना जाता है ।
अन्धों में काना राजा मुहावरे का वाक्य में प्रयोग क्या होगा ?
- गाव में राहुल के अलावा कोई पढा लिखा नही है तभी राहुल अन्धों में काना राजा है।
- किसन है तो पांचवी पास मगर गाव में उसे काफी अधिक विद्वान माना जाता है क्योकी गाव में कोई पढा लिखा नही है सच है अन्धों में काना राजा ।
- चिपकू रामजी के घर में केवल चिपकू ही 4 पांस है तभी उसे काफी अधिक ज्ञानी माना जाता है यह तो वही बात हुई अन्धों में काना राजा ।
- राजा का बेटा होने के बाद भी किशोर ने अधिक शिक्षा ग्रहण नही की मगर महन में किसी ने शिक्षा ग्रहण नही की तभी किशोर अन्धों में काना राजा है ।
इस तरह से हमने इस लेख में केवल उन मुहावरो के बारे में चर्चा की है जो की महत्वपूर्ण मुहावरो की लिस्ट में आता है । हालाकी महत्वपूर्ण मुहावरे तो और भी हो सकते है मगर हम केवल 20 ऐसे हिंदी मुहावरो के बारे में बताया है । और उनका सरल रूप में वाक्य में प्रयोग किया है ।
अगर लेख पसंद आया तो कमेंट करें।
आज तक के सबसे महत्वपूर्ण हिंदी मुहावरों की लिस्ट
10 मुहावरे का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग || 10 muhavare arth aur vakya sahit
hindi muhavare with meanings and sentences
जान बची तो लाखों पाए का मतलब और वाक्य व कहानी
अकल बड़ी या भैंस का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व निबंध
जहाँ चाह वहाँ राह का मतलब और वाक्य व कहानी
घर का भेदी लंका ढाए का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व निबंध
हाथ कंगन को आरसी क्या मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
मन चंगा तो कठौती में गंगा का अर्थ और वाक्य व कहानी
न नौ मन तेल होगा, न राधा नाचेगी का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
4 दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
जल में रहकर मगर से बैर मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग
तीन लोक से मथुरा न्यारी का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी
आगे नाथ न पीछे पगहा का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
आसमान से गिरा खजूर में अटका मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
नौ नकद, न तेरह उधार मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
मान न मान मैं तेरा मेहमान का अर्थ और वाक्य व निबंध
न ऊधो का लेना न माधो का देना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
न रहेगा बाँस न बजेगी बांसुरी का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी
मुंह में राम बगल में छुरी का मतलब और वाक्य व कहानी
छछूंदर के सिर में चमेली का तेल मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व निबंध
घर की मुर्गी दाल बराबर का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी
अंधेर नगरी चौपट राजा का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी
लातों के भूत बातों से नहीं मानते का मतलब और कहानी
आगे कुआँ पीछे खाई का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी
होनहार बिरवान के होत चिकने पात का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
खोदा पहाड़ निकली चुहिया का मतलब और वाक्य में प्रयोग व कहानी
आप भला तो जग भला का मतलब और वाक्य व कहानी
ताना मारना का मतलब और वाक्य व कहानी
तार तार होना मुहावरे का मतलब और वाक्य व निबंध
दाहिना हाथ होना का मतलब और वाक्य में प्रयोग
दौड़ धूप करना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी
गुल खिलाना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी
नींद हराम होना का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
उल्टी पट्टी पढ़ाना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
नीचा दिखाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद का अर्थ और वाक्य व कहानी
ठिकाने लगाना का मतलब और वाक्य मे प्रयो