ल से शुरु होने वाले मुहावरे l se shuru hone vaale muhavare के बारे मे हम एक लिस्ट यहां पर दे रहे है अगर आपको ल से शुरु होने वाले मुहावरे के बारे मे जानकारी चाहिए तो आप यहा पर निचे देख सकते है ।
- लक टूटना – कमर टूट जाना । हिम्मत हार जाना । वाक्य – बस इतने ही मे लक टूट गई ।
- लकाकाड होना – तेज आग लगना । वाक्य – मेरे गाव के करीब के कई गावो मे कल लकाकाड हो गया ।
- लग खाना – लगडाना । वाक्य – हाथी अगले बाएं पैर से लग खा रहा है ।
- लंकडे की लकडी होना – सहारा हेाना । वाक्य – तुम्ही तो मुझ लकडके की लकडी हो ।
- लगर करना – शरारत करना । वाक्य – अगर ज्यादा लगर करोगे तो पीट दूरा ।
- लगर जारी करना – दान देना । सदावर्त देना । वाक्य – मेरे गाव मे मुखिया ने गांव मे एक लगर जारी किया है ।

- लंगर डालना – जहाज या नाव रोकने के लिए लोहे के बहुत बडे कांटे को पानी मे फेंकना । वाक्य – लगर डाल दोआगे नही चला जाएगा ।
- लगर बांधना – ब्रह्चार्य धारण करना । वाक्य – लगर बांधना बडा कठिन कार्य है सब लोग इसे नहीक र सकते ।
- लंगोट कसना – कुश्ती लडने को तैयार होना । वाक्य – उसने लगोट कस लिया अब तुम भी अखाडे मे जाओ ।
- लंगोट का सच्चा – ब्रह्मचारी । वाक्य – वह लंगोट का सच्चा है उसका मुकाबिला तुम क्या करोगे ।
- लंगोट देना – किसी पहलवान को पहलवानी सीखने के लिए चेला बनाना । वाक्य – खलीफा ने मेरे भाई को भी लंगोट दिया है ।
- लगोटिया यार – बचपन का साथी । वाक्य – वह तो हमारा लंगोटिया यार है ।
- लंगोटी पर फाग खेलना – थोडा ही साधन होने पर विलासी होना । वाक्य – लंगोटी पर फाग खेलना अच्छा नही लगता कुछ तो शर्म आनी चाहिए ।
- लंगोटी बंधवाना – बहुत गरीब बना देना । वाक्य – आप बहुत बन रहे है अगर दो वर्ष भी जीता रह गया तो लंगोटी बंधवा दूगा ।
- लंगोटी बिकवाना – जो कुछ थोडा बहुत हो उसे भी नष्ट करवा देना । वाक्य – लंगोटी तो बंधवाया ही अब लंगोटी बिकवा कर दम लुंगा ।
- लंबा करना – रखाना करना । वाक्य – उसे अब लम्बा करो नही तो देर हो जायगी ।
- लवा बनना – नो दो ग्यारह होना । वाक्य – खाकर वह लबा बना ।
- लम्बा होना – नौ दो ग्यारह होना । वाक्य – मजा मार कर आप तो लम्बे हुए और फंसा मै ।
- लंबी तानना – लेट कर अच्छी तरह सो जाना । वाक्य – इस समय मेरे अतिरक्ति सब लंबी तान कर सो रहे है।
- लंबे हाथ मारना – मोटी रकम पर हाथ मारना । वाक्य – बहुत दिल दरया हो रहा है कही से लंबा हाथ मार कर आये हो क्या ।
- लकडी चलना – लाठी से मार पीट होना । वाक्य – बात ही बात मे उन दोने मे लकडी चलने लगी ।
- लकडी देना – मुरदे को जलाना । वाक्य – मर गया तो कब तक रोते धोत रहोगे लकडी देकर आगे का काम देखो ।
- लकडी फेंकना – लाठी मारना । वाक्य – वह लकडी फेंकना बहुत अच्दा जानता है ।
- लकडी सा – बहुत दुबला पतला । वाक्य – बीमारी से वह सूख कर लकडी सा हो गया है ।
- लकडी होना – सूख कर बहुत कडा हो जाना । वाक्य – यह रोटी तो सूख कर लकडी हो गई है ।
- लकीर का फकीर – आंखे बन्द कर पुराने ढग पर चलने वाला । वाक्य – अब इस नये युग मे लकीर के फकीर होना सरासर मूर्खता है ।
- लकीर पर चलना – बिना समझे बूझे पुरानी प्रथा पर चलते चलना । वाक्य – पुराने पडित आज भी लकीर पर चलना सबसे बडा धर्म मानते है ।
- लग चलना – किसी के पीछे हो लेना । वाक्य – जहां उसने किसी मालदार आदमी को देखा झट उसके पीछे लग चलता है और फिर लूट कर ही सांस लेता है ।
- लगाना बुझाना – लडाई झगडा करना । वाक्य – इन दानो मे आप लगा बुझा कर तमाशा देख रहे हो यह कहा की आदमियत है ।
- लगा रहना – किसी मे लीन रहना । वाक्य – कभी बेकार नही रहता है हमेशा कही न कहीं लगा रहता है ।
- लगी को बुझाना – अभिलाषा पूरी करना । वाक्य – उससे शादी करके लगी को बुझा लो ।
- लगे हाथ – साथ ही साथ । वाक्य – लगे हाथ उनके यहां भी होते आना जा तो रहे ही हो ।
- लच्छन झडना – रुप रग जाता रहना । वाक्य – रोजे वे साल आंखे को वो अपनी दिखायेगा रोजे शवे फेराक के लच्छन झडे हुए ।
- लच्छन सीखना – सभ्यता सीखना । वाक्य – उसका लडका मेरे यहां रहने से काफी लच्छन सीख गया है नही तो पूरा उजड्ड था ।
- लच्छन से झड जाना – रौनक न रहना । वाक्य – चेहरा उतर गया नक्शे बिगढ गए है फिर इन दिनो तो मेरे लच्छन से झड गए है ।
- लट छिटकाना – बाल फैलाना । वाक्य – बहुत सी औरते सर्वदा लट छिटकाये रहती है ।
- लट जाना – कमजोर हो जाना । वाक्य – वह दस दिन की बीमारी मे एकदम लट गया है ।
- लट दवाना – अधिकार मे करना । वाक्य – तुमने तो उसकी अच्छी लट दबाई अब वह चूं नही कर सकता ।
- लट पडना – बालो का परस्पर चिपट जाना । वाक्य – लट पड गई है साबुन से धो डालो ।
- लटिया करना – सूत को लपेट कर आंटी करना । वाक्य – वह जनेड बनाने के लिए लटिया कर रहा है ।
- र से शुरु होने वाले मुहावरे List -1
- य से प्रयोग मे आने वाले मुहावरे
- म से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
- भ से शुरु होने वाले मुहावरे list-1
- ब से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
- लटी मारना – गप्प हांकना । वाक्य – वह दिन भर लटी मारा करता है जैसे उसको कुछ दूसरा काम ही नही है ।
- लटा हाथी भी नौ लाख का होना – आर्थिक स्थिति गिड जाने पर भी बडे घरो मे बहुत कुछ होना । वाक्य – सारे गाव बाढ मे बह गया पर और लोगो के पास खाने को कुछ नही है पर राजेश के घर मे तो लटा हाथी भी नौ लाख का है ।
- लट्टू होना – आशिक होना । वाक्य – वह उस लडकी पर लट्टू है ।
- लट्क चलना – लाठी मारना । वाक्य – तुम तो हर वक्त लट्ठ ही चलाते हो आदमी को देख कर बात करनी चाहिए ।
- लट्ठ लिये फिरना – विपरीत काम करना । वाक्य – तुम तो अक्ल के पीछे लट्ठ लिये फिरते हो ।
- लकडी लडका – सतान जौलाद । वाक्य – उसको एक भी लकडी लडका नही है ।
- लडको का खेल – सहज बात । वाक्य – यह काम लडको का खेल नही है जरा सम्भल कर हाथ लगाना ।
- लड मिलाना – मेल करना । वाक्य – लडाई करके तो लड मिलाने चले हो ।
- लडाई पर जाना – युद्ध मे जाना । वाक्य – युद्ध मे अनेक जवान लडाई मे जाते है ।
- लड्डू खिलाना – दावत देना । वाक्य – कल हम सबो लड्डू खिलायेगे।
- लड्डू फोडना – लड्डू खाना । वाक्य – वहां से लड्डू फोड कर आए हो तो यहां सूखी रोटियां कैसे अच्छी लगे ।
- लड्डू बंटना – लाभ होना । वाक्य – वहां क्या लड्डू बंट रहा है जो तुम जाओगे ।
- लत पडना – आदत पडना । वाक्य – उसे बुरे कामो की लत पड गई है ।
- लतमर्दन करना – पैरो से कुचलना । वाक्य – लतमर्दन न करो काम हो गया हो तो इसे लौटा आओ ।
- लताड मे आना – मुसीबत और बला मे फंस जाना । वाक्य – नकर अपनी जो को मुजमइल अरे इशा उनसे लगा न दिल तू वरना होवेगा मुनफइल कही आ गया जो लताडे मे ।
- लताडे मे रहना – मुसीबत मे रहना । वाक्य – करें रकम हम अगर हाले पयमाले दिल रहे हमेशा कलम की लताड मे कागज ।
- लत्ती करना – भाग जाना । वाक्य – सिपाही को देखते ही चोर लत्ती कर गया ।
- लत्ते लेना – मूर्ख बनाना । वाक्य – उस सीधे आदमी के लत्ते लेना ठीक नही है ।
अगर आप हमारे ब्लॉग पर नए है तो आपको बता दे की यहां पर आपको काफी सारे मुहावरे मिलते है और आपको बता दे की आप जिस शब्द से मुहावरे की तलास करना चाहते है वह आपको हमारे इस ब्लॉग पर मिल जाते है ।
दोस्तो आपको बात दे की इस लेख में हमने केवल ल से शुरु होने वाले मुहावरे के बारे में ही बात की है हालाकी इस स्थिति में आपने यह देखा होगा की मुहावरे है जो की काफी सारे है और अलग अलग दिखाई दे रहे है ं
मगर इस लिस्ट को याद करने के बाद में आपको ल से शुरु होने वाले मुहावरे की दूसरी लिस्ट याद करने की जरूरत नही होगी । क्योकी इसमें ही बहुत सारे मुहावरे है जो की आपके लिए काफी है । हालाकी आपको बात दे की ल से शुरु होने वाले मुहावरे की दुसरी लिस्ट भी है जो की हमारे ही इस ब्लॉग पर आपको मिल जाती है । आप वह भी पढे तो अच्छा है ।