न से शुरु होने वाले मुहावरे na se shuru hone vaale muhavare की लिस्ट हम यहां पर दे रहे हैं। यदि आपको कोई न से शुरू होने वाले मुहावरे के बारे मे जानकारी चाहिए तो नीचे देखें।
- नंग धडंग – बिल्कुल नगा । वाक्य – नग धडग होकर पागल की तरह कहां जाते हो ।
- नंगा कर देना – बेइज्जत कर देना । वाक्य – उन लोगो ने भरी सभा मे बेचारे को नगा कर दिया ।
- नंगा झोली देना – अपने कपडे आदि की तलाशी करवाना । वाक्य – नंगा झोली दो तुम पर मेरा शुबहा है ।

- नंगा झोली लेना – किसी के कपडे आदि उतरवा कर या अच्छी तरह से टटोल कर यह देखना की उसके पास क्या क्या है । वाक्य – नगा झोली ले लो मेरे पास कुछ भी नही है ।
- नगां लुच्चा – बदमाश । वाक्य – नगां लुच्चो का साथ न करो ।
- नंगो चगो करना – बहुत तग करना । वाक्य – भाई नंगो चगो न करो नही तो मैं फिर कभी न आउंगा ।
- नकवानी आना – नाक मे दम आना । वाक्य – तिन रकन को नाक संबारत हों आयो नकवानी ।
- नकसीर भी न फुटना – कुछ भी नुकसान न होना । वाक्य – गांव मे इतनी लूट पाट हुई पर तुम्हारी तो नकसीर भी न फूटी ।
- नकाब उलटना – घूंघट हटाना । वाक्य – मदो के सामने कुछ ओरते नकाब उलटने मे शर्माती है ।
- नकेल हाथ मे होना – वश मे होना । वाक्य – जब उनकी नकेल हाथ मे है तो वे जा कहां सकते है ।
- नक्कारखाने मे तूती की आवाज होना – कोई महत्व न होना । वाक्य – मेरी आवज तो वहां नक्कारखाने मे तूती की आवाज थी ।
- नक्कारा बजा कर – डके की चोट पर । वाक्य – वे लोग चोर नही है, वे तो नक्कारा बजा कर डांका डालते है ।
- नक्कारा बजाते फिरना – सबके कहते फिरना । वाक्य – वह मूर्ख उस गदी बात का नक्कारा बजाता फिर रहा है ।
- नक्कू बनना – अपने को बडा समझना । वाक्य – नक्कू बनना मूखो का काम है , होशियार लोग कभी ऐसा नही करते ।
- नक्श बिगडना – रग उखडना । वाक्य – यहॉ आते ही उनका नक्श बिगड गया ।
- नक्श बैठना – रग जमना । वाक्य – जब मेरा यहां कुछ नक्श बैठे तो काम सिद्ध हो ।
- नक्श बैठाना – रग जमाना । वाक्य – पहले तुम अपना नक्श बैठा लो तो मै काम शुरु करूं ।
- नक्श होना – मन मे जम जाना । वाक्य – उसकी नसीहत हमेशा के लिए मेरे दिल मे नक्श हो गई ।
- नक्शा खिच जाना – ठीक ठीक रग रुप ध्यान से आना । वाक्य – अब मुझे उनकी याद आती है तो उनका नक्शा खिच जाता है ।
- नक्शा जमना – प्रभाव होना । वाक्य – देहात के सभी बडे बडे लोगो के यहां उसका नक्शा जमा हुआ है ।
- नक्शा जमाना – रग डालना, प्रभाव जमाना । आजकल उसने आपना नक्शा खूब जमाया है ।
- नखरा तिल्ल करना – नाराज नखरा करना । वाक्य – तुम्हारा नखरा लिल्ला करना मुझे अच्छा नही लगता ।
- नखरा बघारना – नाज नखरा करना । वाक्य – यहां नखरा न बघारो इद्र की परी नही हो ।
- नख शिख – पूरा भरपूर । वाक्य – मैंने तो आज नख शिख खाया है ।
- नछ से सिख से – सिर से पैर तक । वाक्य – वह स्त्री नख शिख से गहनो से लदी हुई है ।
- नछ से सिख तक – पूर्णरुपेण । वाक्य – बिहारी ने नायिका का वर्णन नख से सिख तक किया है ।
- नखास पर भेजना – बाजार मे बेचने को भेजना । वाक्य – वह रोजाना अपने बाग से कुछ फल नखास पर भेजता है ।
- नग बैठाना – नग जडना। वाक्य – उसके गहनो मे तो केवल नग बैठाए गए है ।
- नग मे बाल पडना – नग का फूट जाना । वाक्य – इस अंगूठी के नग मे तो बाल पड गया है देख कर नही लाए क्या ।
- न गांठना – परवा न करना । वाक्य – वह तो अपने सामने किसी की गांठता ही नहै ।
- नगीना सा – छोटा और सुन्दर । वाक्य – उसका नगीना सा लडका नल बसा ।
- नगीना होना – बहुत सुन्दर होना । वाक्य – वह मेरे कुल का नगीना है ।
- नजर मारना – दिखाई देना । वाक्य – विपत्ति मे कोई नजर आए तक तो समझूं ।
- नजर उतारना – बच्चो का नजर हटाना । बुरी नजर के कारण बीमार बच्चे को ठीक करना । वाक्य – इस मुहल्ले मे कोई नजर उतारने वाला भी मिलता है ।
- नजर करना – भेंट या उपहार देना । वाक्य – हमारे आसानी तो रोज नजर करते रहते है ।
- नजर खाना – बुरी नजर लग जाना । वाक्य – हमारा बच्चा तो नजर खा गया है ।
- नजर चुराना – आंखो से दूर रहना । वाक्य – उस दिन चह ऐसा लज्जित हुआ कि आज नजर चुराता रहता है ।
- नजर जलाना – बुरी नजर का असर मिटाना । वाक्य – अपना लडका उस बुढिया को दिखलाओ वह नजर जलाने मे बडी होशियार है ।
- नजर दोडाला – चारो और तलाश करना । वाक्य – बहुत नजर दौडाया पर उसके योग्य वर न मिला ।
- नजर पडना – दृष्टि मे आना । वाक्य – रास्ते मे मेरी नजर एक सांप पर पड गई ।
- नजर पर चढना – पसंद आना। वाक्य – उसका मकान नजर पर चढा है रुपया होते ही खरीद लूगा ।
- नजर फिसलना – दृष्टि चौंधियाना । वाक्य – इन सोने की मूर्तियो को देखर कर नजर फिसल जाती है ।
- नजर फेकना – साधारण एक बार देख लेना । वाक्य – वकील ने पूरे कागज पर नजर फेंकी लेकिन कुछ कहा नही ।
- नजरबंद करना- हवालात या जेल मे रखना । वाक्य – जवाहरलाल कई बार नजरबंद किये जा चुके थे ।
- ध से मुहावरे list -1
- द से शुरु होने वाले मुहावरे
- थ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
- त से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
- ढ से शुरु होने वाले मुहावरे
- नजरबंद रखना – हिरासत मे रखना । वाक्य – कही जाने न देना । कम्युनिस्टो के बहुत से नेता नजरबंद रखे गए है ।
- नजर बांधना – चमत्कार या जादू से नजर बांध देना । वाक्य – जादूगर नजर बांध कर क्या क्या नही दिखाते ।
- नजर मारना – तिरछी चितवन से देखना । वाक्य – भरे मडप मे वह तुम्ही को नजर मार रही थी ।
- नजर मिलाना – सामने आना । वाक्य – उसके बाप तो नजर मिला ही नही सकते उसे कौन कहे ।
- नजर मे आना – दिखाई पडना । वाक्य – यदि कोई हथियार नजर मे आ गया होता तो वही काम तमाम कर देता ।
- नजर मे तौलना – गुण दोष देखना । वाक्य – नजर मे तौल कर तो खरीदो ।
- नजर रखना – दया दृष्टि रखना । वाक्य – यदि धनी वर्ग गरीबो पर नजर रखा करें तो इतनी गरीबी न रहे ।
- नजर लगना – बुरी दृष्टि से प्रभावित होना । वाक्य – बच्चो को तो नजर लगते देर नही होती ।
- नजर लगाना – बुरी दृष्टि से देखना । वाक्य – बच्चे पर किसी ने नजर लगा दी ।
- नजर से गिराना – बेइज्जती करना । वाक्य – सम्पूर्ण ग्रामवासियो ने आकरण ही उसे नजर से गिरा दिया ।
- नजर से नजर दो चार होना – आंख से आंख मिलाना । वाक्य – नजर से नजर दो चार होने पर तो मुहब्बत होती ही जाती है ।
- नजर होना – बुरी दृष्टि लगना । वाक्य – उसे तो कल ही से नजर हो गई हे ।
न से शुरु होने वाले मुहावरे list -1 को आपको पूरा याद करना है
अगर आप सोचते है की आप इस न से शुरु होने वाले मुहावरे list -1 में से कुछ मुहावरो को तलास करे जो की काफी महत्वपूर्ण है और आप उन्हे याद कर ले तो आपको बात दे की ऐसा नही होता है ।
क्योकी न से यह ऐसे मुहावरे है जो की एक लिस्ट के रूप मे दिए गए है और इसका मतलब है की आपको सभी के सभी को याद करनाचाहिए ।
हालाकी आप अगर किसी विशेष एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो फिर आप इनमे से महत्वपूर्ण को और भी अच्छी तरह से याद कर सकते है ।