ड से शुरु होने वाले मुहावरे D se shuru hone vaale muhaavare की लिस्ट हम यहां पर दे रहे हैं। यदि आपको कोई ड से शुरू होने वाले मुहावरे के बारे मे जानकारी चाहिए तो नीचे देखें।
- डंक जलना – बुरा होना । वाक्य – उसका डंक जले, उसने मेरे लडके को अनायास ही मारा है ।
- डंक मारना – बिच्छू का काटना । वाक्य – डक न मारो वह क्या कहेगा ।
- डंका पीटना – डुग्गी पीट कर कहना । वाक्य – उस कुश्ती का डका पीट दिया गया है ।
- डंका बजाना – राज्य होना । वाक्य – अब भारते मे भारतवासियो का डका बज रहा है ।
- डंका बजाना – मशहूर करना । वाक्य – उसने अपनी कारीगरी का डका सारे देश मे बजा दिया है ।

- डके की चोट पर – डका बजा कर । वाक्य – मैं डके की चोट पर कह रहा हूं कि तुम जैसे चार को एक साथ पछाड सकता हूं ।
- डंड पडना – व्यर्थ व्यय होना । वाक्य – आज का खर्च तो डंड पडा ।
- डड पोलना – कसरत करना । वाक्य – वह डड पेल रहा है ।
- डड भरना – हर्जाना देना । वाक्य – अगर वहां जाओगे तो तुम्हीको सब डड भरना पडेगा ।
- डडा खींचना – दीवार बनाना । वाक्य
- डडा डालना – परीशान करना । वाक्य – डडा न डालो कभी मेरी भी बारी आयेगी ।
- डडा बजाते फिरना – इसी तरह बेकार घूमना । वाक्य – उसका लडका दिन भर डडा बजाते फिरता है, उसे किसी काम मे लगा देते तो ठीक होता ।
- डकार जाना - रकम ले लेना । वाक्य – उस गरीब का रुपया जो डकार जायगा उसके नरक मे भी जगह न मिलेगी ।
- डकार न लेना – धन लेकर न देना । वाक्य – वह मेरा सैकडो रुपया लेकर अब डकार तक नही लेता ।
- डगडगा कर पानी पीना – एक बार मे बहुत सा पानी पी लेना । वाक्य – हाथी बहुत प्यासा था डगडगार कर पानी पी गया ।
- डग भरना – कदम बढाना । वाक्य – चौडे और लम्बे डग भरो, अभी बहुत दूर जाना है ।
- डग मारना – तेज चलना । वाक्य – उसके साथ पैदल चलने मे हम पार नही पा सकते है डग मारने मे वह एक ही है ।
- डगर बताना – युक्ति बताना । वाक्य – क्या डगर बताते हो, मुझे सब मालूम है ।
- डट कर खाना – खूब भर पेट खाना । वाक्य – अगर मैं डट कर खाउ तो पक्का सेर भर खा सकता हूं ।
- डट जाना – जम जाना, जम कर किसी के मुकाबिले मे खडा होना । वाक्य – दिल डट गया है, इसे सफे मिजगां के सामने ।
- डटा रहना – ठहरे रहना । अडे रहना । वाक्य – दुश्मन के सिपाही कई दिन तक डटे रहे ।
- डपोरसख होना – डीग मारने वाला होना । वाक्य – तुम तो डपोरसख हो, तम्हारा क्या विश्वास ।
- डब पकड कर कराना – जबर्दस्ती का कराना । वाक्य – मैं यह काम डब पकड कर सभी से करा सकता हूं ।
- डब मे आना – काबू मे आना । वाक्य – जब डब मे आयेगा तो सब काम ठीक हो जायगा ।
- डल का डल – बहुत सा । वाक्य – यहां ढल का डल बेकार कागज रखा हुआ है, उसी को ले लो ।
- डांगर घसीटना – अपवित्र काम करना । वाक्य – ब्राह्मणो का काम डांगर घसीटना नही है ।
- डांट डपट करना – हिदायत करना । वाक्य – डांट डपट करने से लडके ठीक रहते है ।
- डांट बताना – फटकारना । वाक्य – लडको को हर वक्त डांट बताना ठीक नही है ।
- डांट मे रखना – चगुल मे रखना । वाक्य – माता पिता को चाहिये की अपने बच्चो को डांट मे रखे ।
- डांड़ चलाना – नाव खेना । वाक्य – मुझे डांड चलाना नही आता नही तो तुम्हे नदी के पार उतार देता ।
- डाक होना – बहुत तेज चलने वाला होना । वाक्य – बडी जल्दी आये तुम तो डाक हो ।
- डाका डालना – चोरी करना । लूटना । वाक्य – मेरे घर मे चोरो ने डाका डाल कर सब सामान लूट लिया ।
- डाका पडना – डाकुओ द्वारा लूटा जाना । वाक्य – आजकल जगह जगह डाका पड रहा है ।
- डाढ गरम होना – घूस मिलना । वाक्य – पुलिस वालो के डाढ आजकल खूब गरम हो रहे है ।
- डाढ मार कर रोना – बहुत रोना । वाक्य – दामने कोह मे जो मैं, डाढ मार रोया ।
- डाढा फूंकना – बहुत गर्मी होना । उमस होना । वाक्य – आज तो ऐसा डाढा फूंक दिया है कि चैन ही नही मिलता ।
- डाढे मार मार कर रोना – खूब जोर से छाती पीट कर रोना । वाक्य – लडके की मृत्यु की खबर सुनते ही वह डाडे मार मार कर रोने लगा ।
- डाल का टूटा – एकदम ताजा । वाक्य – यह डाल का टूटा आम है जरा इसको तो चखिये ।
- डाली देना -किसी बडे अफसर को मेवे , फल और रुपये इत्यादि भेट करना । वाक्य – आज ठाकुर साहब कलक्टर साहब को डाली देगे ।
- डावांडोल करना – परीशान करना । वाक्य – उसकी परिस्थिति डावांडोल मत करो ।
- डावांडोल होना – अव्यवस्थित होना । वाक्य – उसकी परिस्थिति ऐसी डावांडोल हो गई है कि कुछ कहते नही बनता ।
- डिग्री होना – विजय होना । वाक्य –उसकी डिग्री हो गई ।
- डिसमिस करना – बर्खास्त करना । वाक्य – साहब ने उसी अपील डिसमिस कर दी ।
- डींग मारना – बढ बढ कर बातें करना । वाक्य – क्या डींग मार रहे हो आपका पूरा हाल मैं जानता हूं ।
- ठ से शुरु होने वाले मुहावारे list -1
- ट से शुरु होने वाले मुहावरे list-1
- झ से शुरु होने वाले मुहावरे list -2
- झ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
- ज से शुरु होने वाले मुहावरे list-1
- डींठ चुराना – दृष्टि छिपाना । वाक्य – उससे डीठ क्यो चुराते हो ।
- डींठ बांधना – ऐसा जादू कर देना कि सामने की चीज न सूझे । वाक्य – जादूगर ने सब की डींठ बांध दी ।
- डींइ मारना – नजर लगाना । वाक्य – किसी ने डीठ मार दी है इसी से लडके की तबीयत खराब है ।
- डीठ रखना – देख भाल रखना । वाक्य – जब तक मैं न आउ मेरे बाल बच्चे पर डीठ रखना ।
- डीलडोल का होना – हृदय पुष्ट शरीर का होना । वाक्य – अब तो मेरा भाई डीलडोल का हो गया है पहले बडा कमजोर था ।
- डुगढुगी पीटना – मुनादी करना । वाक्य – आज काग्रेस की सभा होगी कोई डुगडुगी पीट रहा था ।
- डुबकी खाना – लापता हो जाना । वाक्य – तुम अक्सर डुबकी खाया करते हो, आखिर कहां जाते हेा ।
- डूब जाना – मारा जाना । वाक्य – इस लेन देन के व्यापार मे मेरे भी हजारो रुपये डूब गये ।
- डूबता उतराता रहना – सोच विचार मे निमग्न रहना । वाक्य – हम महीनो से तुम्हारे ही विषय मे डूबते उतराते रहते है ।
- डूबती नैया पार लगाना – आफत या कष्ट से बचाना । वाक्य – डूबती नैया पार लगाना सच्चे मित्रो का ही काम है ।
- डुबते को तिनके का सहारा होना – कष्ट मे पडे हुए को थोडी भी मदद होना । वाक्य – दुभिक्ष पीडित बगाल को यदि कुछ भी अन्न मिल गया होता तो डूबते को तिनके का सहारा हो जाता ।
- डूबते को थाह मिलना – विपत्ति मे सहारा होना । वाक्य – हमारी इज्ज्त चली गई होती, पर आप आ गये और डूबते को थाह मिल गया ।
- डूबा आसामी – दिवालिया । वाक्य – वह तो डूबा आसामी है उसे भला कुछ कैसे दिया जा सकता है ।
ड से शुरु होने वाले मुहावरे को पढने पर हमे काफी मजा आता है क्योकी इसमें काफी अलग अलग तरह के मुहावरे होते है जिन्हे बोलने में एक अपना ही मजा होता है ।
मगर जब हम इन मुहावरे के अर्थ की बात करते है तो वह पूरे रोचक होते है । मतलब काफी सही अर्थ ओर यही एक कारण होता है की हम उन अर्थ को याद करना चाहते है । ओर इसी तरह से आपको भी ड से शुरु होने वाले मुहावरे को याद करना चाहिए और अपने आस पास जो कोई रहता है और मुहावरो को याद करना चाहते है उन्हे यह सुची दे क्योकी इसमें जो मुहावरे है वे आपको कही और नही मिलने वाले है ।