य से प्रयोग मे आने वाले मुहावरे y se prayog me aane vale muhavare की लिस्ट हम यहां पर दे रहे है अगर आप लोगो को इससे जुडे मुहावरे के बारे मे जानकारी चाहिय तो आप निचे देखे ।
- यंत्र मंत्र – मत्र यंत्र । वाक्य – डाकिनी साकिनी खचर भूचर चंत्र मंत्र भजल कल्मषारी ।
- यकीन करना – विश्वास या एतबार करना । वाक्य – मेरे पर भी कुछ यकीन कीजिए ।
- यकीन लाना – विश्वास करना । वाक्य – आप यकीन लाये या न लायें मै तो सही सही कह ही हरा हूं ।
- यकीन होना -विश्वास होना । वाक्य – इस बात पर यकीन ही हनी होता ।
- यदा कदा – जब तब । वाक्य – यदा कदा आप यहां भी आ जाया करें ।
- यम की यातना देना – बहुत कष्ट देना । वाक्य – इस रोग ने तो मुझे यम की यातना दी ।
- यमपुर पहुंचना – मार डालना । वाक्य – अगर ज्यादा बढ बढ कर बोलोगे तो अभी यमपुर पहुंचा दूगा ।
- यश कमाना – नाम हासिल करना। वाक्य – यश कमाना आसान है पर उसकी रक्षा करना कठिन है ।
- यश गाना – प्रशसा करना । वाक्य – झूठे यश गाना खुशामद करना है ।
- यश मानना- एहसास मानना । वाक्य – मैं आपका बहुत यश मानता हूं ।
- यश मिलना – नेकनामी मिलना । वाक्य
- यह बात ही क्या है – यह कोई कठिन काम नही है । वाक्य – यह बात ही क्या है जो मैं आपसे साहयता लूं ।
- यहां का यहीं – दुनिया का दुनिया मे ही । वाक्य – यहां की सब चीजे यही रह जाती है ।
- याद करना – पछताना । वाक्य – इस वक्त तो आप मुझे मार कर घर से निकाल रहे है पर बाद मे याद करोगे ।
- याद मे – होश मे । वाक्य – वे अब याद मे नही है ।
- यारमारी करना – मित्र बन कर धोखा देना । वाक्य – यारमारी करने वालो का कभी कल्याण नही होता ।
- म से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
- भ से शुरु होने वाले मुहावरे list-1
- ब से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
- फ से शुरु होने वाले मुहावरे list-1
- प से मुहावरे list -1
- यारी कुट करना – दोस्ती छोडना । वाक्य – उससे यारी कुट कर दो ।
- यारी गांठना – दोस्त बनाना । वाक्य – उनसे यारी न गाठो अपने मतलब पर वे छोड नही सकते ।
- यारी जोडना – मित्रता स्थापित करना । वाक्य – इतनी जल्दी तुमने किस किस से यारी जोड ली ।
- युगधर्म – परिस्थिति या समय के अनुसार व्यवहार । वाक्य – युगधर्म आज नही कहता है कि अछूतो को अछूत समझो ।
- युग फोडना – दोस्तो मे फूट पैदा करना । वाक्य – तुमने वह युग फोड कर क्या पाया ।
- युग बीतना – बहुत दिन बीतना । वाक्य – तब से युग बती गया पर वे नही आए ।
- युग युग – बहुत दिनो तक । वाक्य – भगवान करे आप युग युग जीएं ।
- युग युगान्तर से – बहुत दिनो से । वाक्य – युग युगान्तर से इनके यहां यह प्रथा चली आ रही है ।
- युग लगना – समय का बहुत बडा ज्ञान होना । वाक्य – वियोग मे एक रात भी युग लगती है ।
- युगांतर उपस्थित करना या कर देना – समय पलट देना । वाक्य – गांधी ने तो अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति मे युगातर उपस्थित कर दिया ।
- युद्ध मांडना – लडाई ठानना । वाक्य – निरखि यदुबश को रहस मन मे भयो देखि आनिरद्ध युद्ध मांड्यो ।
- युधिष्ठिर होना – बहुत बडा सत्यवादी होना । वाक्य – आप युधिष्ठिर नही है कि आपकी बात सही मान लें ।
- यों ही – बिना किसी विशेष उदश्य के । वाक्य – मैं तो उनके याहं यो ही गया था ।
- यो ही सही – इस तरह भी स्वीकार है । वाक्य – खैर यो ही सही तुम बिटिया के यहां का भी योग क्षेम पूछना ।
- यौवन उभरना – जवानी आना । वाक्य – उसका यौवन उभर रहा है अब उसकी शादी कर दो ।
- यौवन ढलना – जवानी बीतना । वाक्य – जब इस समय कुछ न कर सके तो यौवन ढलने पर क्या करोगे ।
इस तरह से दोस्तो आपने आज के इस लेख में काफी अच्छी और सरल भाषा से मुहावरो के बारे में ज्ञान हासिल किया है । मतलब आपने य से प्रयोग मे आने वाले मुहावरे के बारे में जाना है । वैसे आपने देखा होगा की बहुत से ऐसे पेज हे जहां पर आपको य से प्रयोग मे आने वाले मुहावरे इतने अधिक नही बताए जाते है । मगर हम ही आपको इतने बता रहे है ।
दरसल आप मेरे बारे में तो जानते ही है की मैं एक शिक्षक हूं तो मुझे इन मुहावरो के बारे में पता है और इनकी एक पुरी लिस्ट है जिनके माध्यम से ही य से प्रयोग मे आने वाले मुहावरे आप इतने अधिक देख रहे है ।
दोस्तो य से प्रयोग मे आने वाले मुहावरे को हमेशा याद रखना काफी जरूरी होता है और इसी कारण से आप इन्हे याद कर सकते है ।