‌‌‌‌‌‌म से शुरु होने वाले मुहावरे list -1

से शुरु होने वाले मुहावरे m se shuru hone vale muhavare की लिस्ट हम यहां पर दे रहे हैं। यदि आपको कोई म से शुरू होने वाले मुहावरे के बारे मे जानकारी चाहिए तो नीचे देखें।

  • ‌‌‌मंगता होना – भिखमगा होना । वाक्य – वह तो मंगता है उसे अपनी इज्जत का क्या ख्याल हो सकता है ।
  • मंगनी देना – उधार देना । वाक्य – घडी कलम और साईकिल मंगनी देने से खराब हो जाती है ।
  • मंगनी मांगना – उधार मागना । वाक्य – शादी आदि के अवसर पर बहुत सी चीजें मंगनी मांगी जाती है ।
  • मगला लडका – ज्योतिष शास्त्र के अनुसार विवाह ‌‌‌अनुपयुक्त लडका । वाक्य – मगला लडके से शादी करेगा ।
  • मगली लडकी – ज्योतिष शास्त्र के अनुसार विवाह के लिए अनुपयुक्त और बुरी लडकी । वाक्य – यह तो मगली है इससे कोन ब्याह करेगा ।
  • मंजिल कटना – बहुत लंबा सफर तय होना । वाक्य – किसी तरह आज मंजिल कटी ।
  • मजिल मारना – बहुत दूर पैदल चलना । वाक्य – मैं आज मजिल मार कर आ रहा हूं ।
  • मझा ‌‌‌घटना – तेजी घटना । वाक्य – एक ही डांट मे मझा घट गया ।
  • मझा देना – लेंस चढाना । वाक्य – पतग के तागे पर मझा दे दो ।
  • मडल बांधना – घेरना । वाक्य – बादल
    खूब मडल बांधे हुए है ।
  • मडी उठाना – बाजार या मडी का बंद होना । वाक्य – मडी उठ गई अब चलो ।
  • मडी लगाना – बाजार खुलना । वाक्य – मडी 4 बजे लगती है ।
  • ‌‌‌मत तत – उधोग । वाक्य – कुछ मत तत मे मेरा विश्वास नही है ।
  • मंत्रणा करना – राय मशविरा करना । वाक्य – वे लोग मंत्रणा कर रहे है ।
  • मंत्र देना – सलाह देना । वाक्य – वह मेरे मंत्र देने पर चलता है ।
  • मंत्र फूंकना – बहका देना । वाक्य – उन्होने मंत्र फूंक दिया नही तो वह अवश्य मेरा काम कर देता ।
  • मदा पडना – गिर पडना । वाक्य – आजकल अनाज का   ‌‌‌भाव मदा बोल रहे है ।
  • मकदमर से बाहर पांव रखना – योग्यता से बढकर काम करने की कोशिश करना । वाक्य – मकदूर से बाहर पांव न रखना नही ‌‌‌तो बेवकूफ बनना पडेगा ।
  • मकदूरी चलना – अधिकार होना । वाक्य – उस पर आपकी मकदूरी नही चल सकती ।
  • मक्खल लगाना – चापलूसी करना । वाक्य – उसे मक्खल ‌‌‌लगाना खूब आता है ।
  • मक्खियां भिनकना – बहुत गंदा होना । वाक्य – उसके घर ‌‌‌तो मक्खियां भिनकती है ।
  • मक्खी की तरह निकाल फेंकना – एकदम अलग कर देना । वाक्य – उसने अपने दुष्ट लडके को घर से मक्खी की तरह निकाल दिया ।
  • मक्खी की मक्खी मरना – बेकार का काम करना । वाक्य – वह दिन भर मक्खी की मक्खी मारता है ।
  • मक्खी चूस ‌‌‌होना – कजूस होना । वाक्य – वह बडा मक्खीचूस है खर्च करने का तो नाम ही नही जानता ।
  • मक्खी छोडना और हाथी निगलना – छोटे पाप से बचना और बडे पाप करना । वाक्य – बिडला गरीबो का खून चूस कर लाखो इकट्ठा करता है और दूसरी और दो चार दस दान कर देता है या पर मक्खी छोड कर हाथी निगलता है ।
  • मक्खी जीती निगलना – जान कर हानि का ‌‌‌काम करना । वाक्य – मक्खी जीती निगलना बेवकूफी का काम है ।
  • मक्खी नाक पर न बैठने देना – किसी को एहसास करने का समय न देना । वाक्य – वह तुरन्त बदला चुका देता है मक्खी तक नाम पर नही बैठने देता ।
  • मक्खी मारना – बिलकुल निकम्मा रहना । वाक्य – क्या दिन भर मक्खी मारते हो ।
  • मजाक उडाना – बदबू या शोर से दिमाग खराब करना । वाक्य – मेरा यहां आते ही मगज उड जाता है ।
  • मगज उडाना – बहुत बोल कर परीशान करना । वाक्य – आपने तो उसका मगज उडा दिया अब तो चुप रहिये ।
  • मगज के कीडे उडाना – बहुत बोलना । वाक्य – क्या मगज के कीडे उडा रहे हो ।
  • मगज खाली करना – बहुत ‌‌‌अधिक दिमाग लडाना । वाक्य – इस प्रश्न पर मैंने बहुत मगज खली किया पर कुछ भी न निकला ।
  • मगज खौलना – बहुत काम करने से दिमाग का ठीक न रहना । वाक्य – आफिस मे आज मेरा मगज खौलने लगा ।
  • मराज चलना – बुद्धि चलना । वाक्य – इन बातो मे उसका मगज खूब चलता है ।
  • मराज पचाना – बहुत दिमाग लडाना । वाक्य – बहुत मराज पचाया पर कुछ समझ मे नही आया ।
  • मराज मारना – किसी मूर्ख को कुछ समझाने का प्रयत्न करना । वाक्य – एक घटे से मराज कारता हूं पर इस लडके की समझ मे खाक नही आया ।
  • मगन होना – बहुत खुश होना । वाक्य – लडका खिलौना पाते ही मगन हो गया ।
  • मगर अगर करना – टालना, आनाकानी करना । वाक्य – अगर न देना हो तो साफ दन्कार कर देो मगर अगर की कया जरुरत ।
  • मजमून बांधना – कल्पना ‌‌‌करना । वाक्य – गालिब ऐसा मजमून बांधता था कि लोग सुन कर दग रह जाते थे ।
  • मजमून बांधना – दो लेखको के भाव मिला जाना । वाक्य – यह तो मजमन मिला है इसे नकल नही कह सकते ।
  • मजल मारना – मजिल मारना । वाक्य – मजर मार कर आ रहा हूं जरा आराम करने दो ।
  • मजा जाना – हॅंसी ‌‌‌आना। आनन्द लेना । वाक्य – अगर हममे से कोई यहां पानी मे गिर जाय तो मजा ‌‌‌आ जाय ।
  • ‌‌‌भ से शुरु होने वाले मुहावरे list-1
  • ब से ‌‌‌शुरु होने वाले मुहावरे list -1
  • ‌‌‌फ‌‌‌ से शुरु होने वाले मुहावरे list-1
  • ‌‌‌प से मुहावरे list -1
  • ‌‌‌न से ‌‌‌शुरु होने वाले मुहावरे list -1
  • मजा उडाना – आनन्द लेना । वाक्य – हम सभी लोग यहां खूब मजे उडा रहे है ।
  • मजाक उडाना – बेवकूफ बनाना । वाक्य – किसी का मजाकर उडाना ठीक नही है ।
  • मजा किरकिरा होना या हो जाना – रग मे भग पडना । वाक्य – पिताजी के आ जाने से खेल का सारा मजा मिरकिरा हो गया ।
  • मजा चखाना – बदला लेना । वाक्य – अच्छा आज बच भी गये तो दो चार दिन ‌‌‌मे ही ‌‌‌इसे मजा चखा दूगा ।
  • मजा पडना – आदद पडना । वाक्य – ताश का उसे मजा पड गया है दिन रात खेला करता है ।
  • मजा लेना – ‌‌‌तमासा देखना । वाक्य – लडको मे लडाई हो रही है और आप मजा ले रहे है ।
  • मजे का – अच्छा । वाक्य – खूब मजे की नाच थी रात भर देखा ।
  • मजे मे – आनन्द से । वाक्य – मैं दो वर्ष से वहां मजे मे हूं ।
  • मझधार मे छोडना – बीच मे ‌‌‌छोडना । वाक्य – मुझे मझधार मे मत छोडो ।
  • मझधार मे पडना – आफत मे फंसना । वाक्य – मझधार मे पडने पर भगवान के सिवा कोई मदद नही कर सकता ।
  • मटकी देना – आंख मटकाना । वाक्य – उस छोटी लडकी का मटकी देना बडा अच्छा लगता है ।
  • मटरगश्ती करना – बेकार इधर उधर घूमना । वाक्य – क्या मटरगश्ती करते हो कुछ काम भी करो ।
  • मटियामेट कर देना – तहस नहस ‌‌‌करना । वाक्य – अग्रेजो ने भारत को मटियामेट कर दिया ।
  • मट्टी पलीत करना – दुर्दशा करना । वाक्य – उस दिन तो आपने मेरी मट्टी खूब पलीत की ।
  • मठना – काट छांट कर ठीक करना  । वाक्य – इस छडी को मठ दो ।
  • मठ मारना – खराब करना । वाक्य – बनाने वालो के छक्के छूट जाते है और तुम लोगो को मठ मारते देर नही लगती ।
  • मणि फेंक कर कांच बटोरना – ‌‌‌मूल्यवान वस्तु का तिरस्कार कर व्यर्थ की वस्तु का सग्रह करने की मूर्खता करना । वाक्य – ‌‌‌इसे क्या पता किसी से क्या लेना चाहिए यह तो मणि फेंक कर कांच बटोरना जानता है ।

म से शुरु होने वाले मुहावरे के अंदर आपने यह सिखा है की म अक्षर से किस तरह के मुहावरे शुरू होते है । जैसे की आपको पता है की मिट्टी पलीत करना एक ऐसा मुहावरा है जो की म अक्षर से शुरू होता है और इसी तरह से इस लेख में आपने बहुत से म से मुहावरो के बारे में जाना है ।

आपको बता दे की इन प्रत्येक मुहावरो को काफी अधिक उपयोगी माना जाता है और पीछले कुछ समय से बार बार इन्हे विद्यार्थी के द्वारा सर्च किया जाता है जिसका मतलब साफ है की इन मुहावरो के बारे मे उनके द्वारा जानकारी हा​सिल की जाती है । अगर आप भी म से शुरु होने वाले मुहावरे के बारे में जानना चाहते है तो दोस्तो आप इस लिस्ट को देखे और यह सिखे की म से शुरु होने वाले मुहावरे किस तरह के है और इनके अर्थ क्या है ।

Related Post