ट से शुरु होने वाले मुहावरे ta se shuru hone vaale muhavare की लिस्ट हम यहां पर दे रहे हैं। यदि आपको कोई ट से शुरू होने वाले मुहावरे के बारे मे जानकारी चाहिए तो नीचे देखें।
- टंगडी पर उडाना – कुश्ती मे लग मार कर गिराना । वाक्य – यह छोटा पहलवान टंगडी पर खुब मारता है ।
- टच होना – भर पेट खा लेना । वाक्य – मैं तो अब चट हो गया मुझे कुछ नही चाहिए ।
- टट घट करना – पूजा पाठ का आडबर करना । वाक्य – क्या टट घट करते हो ईश्वर इससे नही रीझते ।
- टंटा खडा करना – झगडा खडा करना । लडाई झगडा करना । वाक्य – वह जहां भी जाता है टटा खडा कर देता है ।
- टकटकी बांधना – दृष्टि स्थिर होना । वाक्य – उसकी तो इसे देखने के लिए टकटकी बंध गई है ।
- टकराते फिरना – इधर उधर बेकार या मारा मार घूमना । वाक्य – क्यो टकराते फिरते हो कुछ काम नही है क्या ।
- टकसाल का खोटा – बुरा नीच । वाक्य – वह टकसाल का खोटा है, उसे कोई क्या सिचायेगा ।
- टकसाल चढना – पक्का शरारती होना । वाक्य – मेरा छोटा लडका टकसाल चढ चुका है, अब वह ठीक नही हो सकता ।
- टकसाल बाहर – खराब सिक्का । वाक्य – टकसाल
- टकसाली बात करना – सतुलित बात करना । वाक्य – वह सचमुच भारी विद्वान है जो भी विषय सामने रक्खो टकसाली बात करता है ।
- टकसाली भाषा – सर्वसम्मत भाषा । वाक्य – टकसाली भाषा मे कम लोग लिख पाते है ।
- टका पास न होना – बहुत गरीब होना । वाक्य – मित्र टका पास नही है, अगर कुछ दे देते तो काम चलता ।
- टका भर – थोडा सा । वाक्य – वह ऐसा कजूस है कि कुछ टका भर भी देने मे हिचकता है ।
- टका सा जबाब देना – तरन्त साफ इन्कार करना । वाक्य – उससे कोई भी चीज मांगो टका सा जबाब दे देता है ।
- टका सा मुंह लेकर रह जाना । वाक्य – सांगा को बाबर से बडी आशा थी परन्तु जब वह राज्य करने लगा तो सांगा टका सा मुंह लेकर रह गया ।
- टका सी जबान हिलाना – तुरन्त कह देना । वाक्य – टका सी जबान हिलाने मे क्या जाता है, जब करना पडेगा तक मालूम होगा ।
- टके गिनना – रोजी का हिसाब करना । वाक्य – क्या टके गिनते हो बहुत होगा चार आने ।
- टके पर लौटना – उसलियत पर वापस आना । वाक्य – आजकल मैट्रिक पास टके मे तीन तीन मिलते है ।
- टके सी जान – अकेला । वाक्य – उनका क्या है, टके सी जान है, जाहां भी रहेगे खुश रहेगे ।
- टके सेर गिकना – बहुत सस्ता बिकना । वाक्य – आजकल गोभी टके सेर बिक रहीहै ।
- टक्कर का – समान । वाक्य – आजकल उसकी टक्कर का कोई भी पहलवान इधर नही है ।
- टक्कर खाना – मारा मारा फिरना । वाक्य – वह महीनो से नौकरी के लिये टक्कर खा रहा है पर कही ठिकाना नही लगता है ।
- टक्कर झेलना – कष्ट सहना । वाक्य – टक्कर झेलने के बाद ही सुख मिलता है ।
- टक्कर मारना – परिश्रम करना । वाक्य – कितना भी टक्कर मारो, यह काम तुमसे नही होगा ।
- टक्कर लगाना – सामना करना । मुकाविले मे आना । वाक्य – विद्वत्ता मे उसका टक्कर कोई नही लगा सकता ।
- टक्कर लेना – टक्कर लगाना या बराबर होना । वाक्य – यह कतिाब उस किताब से टक्कर लेती है ।
- टट्टर देना – झोपडी आदि का किवाड देना । वाक्य – टट्टर दे दो नही तो झोपडी मे कुत्ता चला जायगा ।
- टट्टी कमाना – पाखाना साफ करना । वाक्य – उस शहर मे तो टट्टी कमाने वाले भी नही मिलते ।
- टट्टी का शीशा – पतला शीशा । वाक्य – यह तो टट्टी का शीशा है यह काम न करेगा ।
- टट्टी की आड मे शिकार खेलना – आड से किसी के खिलाफ चालबाजी चलना । वाक्य – मै जानता हूं कि टट्टी की आड मे शिकार खेलने वाले बहुत है ।
- टट्टी मे छेद करना – बेहया बनना । वाक्य – क्यो टट्टी मे छेद कर रहे हो इससे तुम्हारी ही बदनामी होगी ।
- टट्टी लगाना – परदा करना । वाक्य – पाखाने की टट्टी लगा दो ।
- टट्टी समझना – तुच्छ समझना । वाक्य – मैं आपके रुपयो को टट्टी समझता हूं ।
- टट्टी पार होना – मतलब निकल जाना । वाक्य – टट्टी पार हो जाने पर कोई बात भी नही करता है ।
- झ से शुरु होने वाले मुहावरे list -2
- झ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
- ज से शुरु होने वाले मुहावरे list-1
- च से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
- छ से शुरु होने वाले मुहावारे list -1
- टन हो जाना – तुरन्त मर जाना । वाक्य – जमीन पर गिरते ही वह टन हो गया ।
- टपक पडना – अचानक आ जाना । वाक्य – आप कहां से यहां टपक पडे मुझे तो तनिक भी आशा नही थी कि आप भी यहां आयेगे ।
- टपका टपकी लगना – वर्षा होना । वाक्य – कल सुबह ही से टपका टपकी लगी है ।
- टपका पडना – निकला पडना, स्पष्ट होना । वाक्य – टपकी पडती है उससे गदराहट है ये आलम तेरी जवानी का ।
- टपटप – चट से, जलदी । वाक्य – टपटप उठा लो नही तो भीग जाएगा ।
- टप से – झट से, शीघ्र । वाक्य – लडके ने टप से चिराग पकड तिलया ।
- टप्पा उलटना – दीवाला निकलना । वाक्य – उस बेचारे का तो टप्पा उलट गया है अब भला कहां से लोगो का रुपया देगा ।
- टप्पा खाना – किसी फेकी हुई वस्तु का जमीन से लग कर ओगे उछल जाना । वाक्य – गेद तो टप्पा खाती है ।
- टप्पे डालना – दूर दूर और खराब सिलाई करना । वाक्य – क्यो टप्पे डाल कर कमीज खराब कर रहे हो ।
- टर टर करना – बेकार बकवाद करना । वाक्य – क्यो टर टर कर रहे हो मुझे सोने दो नींद लग रही है ।
- टर टर फिस होना – कुछ दिन काम करके फिर बैठ जाना । वाक्य – किया कराया सब टर टर फिस हो गया ।
- टर टर लगाना – व्यर्थ बकवाद करना । वाक्य – दिन रात अर टर लगाए रहते हो कोई दूसरा काम नही है क्या ।
- टर फिस करना – बदमाशी करना । वाक्य – अगर ज्यादा टर फिस करोगे तो जूते से बात करुगा ।
- टल जाना – खिसक जाना । वाक्य – सिपाही को देखते ही चोर कही टल गया ।
- टस से मस न होना – कहने का कुछ भी असर न पडना । वाक्य – उसे पडने के लिए लोगो ने बहुत समझाया पर वह टस से मस न हुआ ।
- टसुए बहाना – दिखाने के लिए रोना । वाक्य – क्यो टसुए बहा रही हो तुमको तो खुशी मनानी चाहिये ।
- टहल जाना – हट जाना । वाक्य – अब यहां से टहल जाने मे ही खैरियत है ।
- टहल टकोर करना – देने मे आनाकानी करना । वाक्य – टहल टकोर क्यो कर रहे हो आखिर तो देना ही पडेगा ।
- टहल बजाना – सेवा करना । वाक्य – नया नोकर टहल बजाने मे बडा तेज है ।
- टही मे रहना – अपना मतलब सिद्ध करने की ताक मे रहना । वाक्य – वह हर समय टही मे रहना है दूसरो से उसे क्या प्रयोगजन है ।
- टहोका देना – धक्का देना । वाक्य – टहोका देकर चोर भाग निकला ।
- टांक रखना – याद रखने के लिए नोट कर लेना । वाक्य – मैने उनके भाषण की बाते टांक रखी है ।
इस तरह से दोस्तो आपने आज के इस छोटे से लेख के माध्यम से बड़ा ज्ञान हासिल कर लिया है । क्योकी आपने इस लेख में काफी रंग बिरंगे मुहावरो को पढा है जो की ट से शुरु होने वाले मुहावरे है ।
ट से एक टमाटर भी होता है मगर इससे कोई मुहावरा नही होता है मगर इसके अलावा ट से बहुत से ऐसे शब्द है जिनसे काफी मुहावरे है जो कीआपने अभी उपर पढा है ।
दोस्तो आज के इस लेख में आपने ट से शुरु होने वाले मुहावरे को पढा है तो याद कितने हुए है यह हमे जरूर बताए ।