‌‌‌‌‌‌ट से शुरु होने वाले मुहावरे list-1

से शुरु होने वाले मुहावरे ta se shuru hone vaale muhavare की लिस्ट हम यहां पर दे रहे हैं। यदि आपको कोई ‌‌‌ से शुरू होने वाले मुहावरे के बारे मे जानकारी चाहिए तो नीचे देखें।

  • ‌‌‌टंगडी पर उडाना – कुश्ती मे लग मार कर गिराना । वाक्य – यह छोटा पहलवान टंगडी पर खुब मारता है ।
  • टच होना – भर पेट खा लेना । वाक्य – मैं तो अब चट हो गया मुझे कुछ नही चाहिए ।
  • टट घट करना – पूजा पाठ का आडबर करना । वाक्य – क्या टट घट करते हो ईश्वर इससे नही रीझते ।
  • टंटा खडा करना – झगडा खडा करना । लडाई झगडा करना । वाक्य – वह जहां भी ‌‌‌जाता है टटा खडा कर देता है ।
  • टकटकी बांधना – दृष्टि स्थिर होना । वाक्य – उसकी तो इसे देखने के लिए टकटकी बंध गई है ।
  • टकराते फिरना – इधर उधर बेकार या मारा मार घूमना । वाक्य – क्यो टकराते फिरते हो कुछ काम नही है क्या ।
  • टकसाल का खोटा – बुरा नीच ।  वाक्य – वह टकसाल का खोटा है, उसे कोई क्या सिचायेगा ।
  • टकसाल चढना – ‌‌‌पक्का शरारती होना । वाक्य – मेरा छोटा लडका टकसाल चढ चुका है, अब वह ठीक नही हो सकता ।
  • टकसाल बाहर – खराब सिक्का । वाक्य – टकसाल
    बाहर सिक्का अपने पास रखना जुर्म है ।
  • टकसाली बात करना – सतुलित बात करना । वाक्य – वह सचमुच भारी विद्वान है जो भी विषय सामने रक्खो टकसाली बात करता है ।
  • टकसाली भाषा – सर्वसम्मत भाषा । वाक्य – टकसाली भाषा ‌‌‌मे कम लोग लिख पाते है ।
  • टका पास न होना – बहुत गरीब होना । वाक्य – मित्र टका पास नही है, अगर कुछ दे देते तो काम चलता ।
  • टका भर – थोडा सा । वाक्य – वह ऐसा कजूस है कि कुछ टका भर भी देने मे हिचकता है ।
  • टका सा जबाब देना – तरन्त साफ इन्कार करना । वाक्य – उससे कोई भी चीज मांगो टका सा जबाब दे देता है ।
  • टका सा मुंह लेकर रह ‌‌‌जाना । वाक्य – सांगा को बाबर से बडी आशा थी परन्तु जब वह राज्य करने लगा तो सांगा टका सा मुंह लेकर रह गया ।
  • टका सी जबान हिलाना – तुरन्त कह देना । वाक्य – टका सी जबान हिलाने मे क्या जाता है, जब करना पडेगा तक मालूम होगा ।
  • टके गिनना – रोजी का हिसाब करना । वाक्य – क्या टके गिनते हो बहुत होगा चार आने ।
  • टके पर लौटना – ‌‌‌उसलियत पर वापस आना । वाक्य – आजकल मैट्रिक पास टके मे तीन तीन मिलते है ।
  • टके सी जान – अकेला । वाक्य – उनका क्या है, टके सी जान है, जाहां भी रहेगे खुश रहेगे ।
  • टके सेर गिकना – बहुत सस्ता बिकना । वाक्य – आजकल गोभी टके सेर बिक रहीहै ।
  • टक्कर का – समान । वाक्य – आजकल उसकी टक्कर का कोई भी पहलवान इधर नही है ।
  • टक्कर खाना – मारा ‌‌‌मारा फिरना । वाक्य – वह महीनो से नौकरी के लिये टक्कर खा रहा है पर कही ठिकाना नही लगता है ।
  • टक्कर झेलना – कष्ट सहना । वाक्य – टक्कर झेलने के बाद ही सुख मिलता है ।
  • टक्कर मारना – परिश्रम करना । वाक्य – कितना भी टक्कर मारो, यह काम तुमसे नही होगा ।
  • ‌‌‌टक्कर लगाना – सामना करना । मुकाविले मे आना । वाक्य – विद्वत्ता मे उसका टक्कर कोई नही लगा सकता ।
  • टक्कर लेना – टक्कर लगाना या बराबर होना । वाक्य – यह कतिाब उस किताब से टक्कर लेती है ।
  • टट्टर देना – झोपडी आदि का किवाड देना । वाक्य – टट्टर दे दो नही तो झोपडी मे कुत्ता चला जायगा ।
  • टट्टी कमाना – पाखाना साफ करना । वाक्य – ‌‌‌उस शहर मे तो टट्टी कमाने वाले भी नही मिलते ।
  • टट्टी का शीशा – पतला शीशा । वाक्य – यह तो टट्टी का शीशा है यह काम न करेगा ।
  • टट्टी की आड मे शिकार खेलना – आड से किसी के खिलाफ चालबाजी चलना । वाक्य – मै जानता हूं कि टट्टी की आड मे शिकार खेलने वाले बहुत है ।
  • टट्टी मे छेद करना – बेहया बनना । वाक्य – क्यो टट्टी  मे छेद ‌‌‌कर रहे हो इससे तुम्हारी ही बदनामी होगी ।
  • टट्टी लगाना – परदा करना । वाक्य – पाखाने की टट्टी लगा दो ।
  • टट्टी समझना – तुच्छ समझना । वाक्य – मैं आपके रुपयो को टट्टी समझता हूं ।
  • टट्टी पार होना – मतलब निकल जाना । वाक्य – टट्टी पार हो जाने पर कोई बात भी नही करता है ।
  • झ से शुरु होने वाले मुहावरे list -2
  • झ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1‌‌‌
  • ‌‌‌‌‌‌ज ‌‌‌से शुरु होने वाले मुहावरे list-1
  • ‌‌‌‌‌‌च से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
  • ‌‌‌‌‌‌छ से शुरु होने वाले मुहावारे list -1
  • टन हो जाना – तुरन्त मर जाना । वाक्य – जमीन पर गिरते ही वह टन हो ‌‌‌गया ।
  • टपक पडना – अचानक आ जाना । वाक्य – आप कहां से यहां टपक ‌‌‌पडे मुझे तो तनिक भी आशा नही थी कि आप भी यहां आयेगे ।
  • टपका टपकी लगना – वर्षा होना । वाक्य – कल सुबह ही से टपका टपकी लगी है ।
  • टपका पडना – निकला पडना, स्पष्ट होना । वाक्य – टपकी पडती है उससे गदराहट है ये आलम तेरी जवानी का ।
  • टपटप – चट से, जलदी । वाक्य – टपटप उठा लो नही ‌‌‌तो भीग जाएगा ।
  • टप से – झट से, शीघ्र । वाक्य – लडके ने टप से चिराग पकड तिलया ।
  • टप्पा उलटना – दीवाला निकलना । वाक्य – उस बेचारे का तो टप्पा उलट गया है अब भला कहां से लोगो का रुपया देगा ।
  • टप्पा खाना – किसी फेकी हुई वस्तु का जमीन से लग कर ओगे उछल जाना । वाक्य – गेद तो टप्पा खाती है ।
  • टप्पे डालना – दूर दूर और खराब ‌‌‌सिलाई करना । वाक्य – क्यो टप्पे डाल कर कमीज खराब कर रहे हो ।
  • टर टर करना – बेकार बकवाद करना । वाक्य – क्यो टर टर कर रहे हो मुझे सोने दो नींद लग रही है ।
  • टर टर फिस होना – कुछ दिन काम करके फिर बैठ जाना । वाक्य – किया कराया सब टर टर फिस हो गया ।
  • टर टर लगाना – व्यर्थ बकवाद करना । वाक्य – दिन रात अर टर लगाए रहते हो कोई ‌‌‌दूसरा काम नही है क्या ।
  • टर फिस करना – बदमाशी करना । वाक्य – अगर ज्यादा टर फिस करोगे तो जूते से बात करुगा ।
  • टल जाना – खिसक जाना । वाक्य – सिपाही को देखते ही चोर कही टल गया ।
  • टस से मस न होना – कहने का कुछ भी असर न पडना । वाक्य – उसे पडने के लिए लोगो ने बहुत समझाया पर वह टस से मस न हुआ ।
  • टसुए बहाना – दिखाने के लिए ‌‌‌रोना । वाक्य – क्यो टसुए बहा रही हो तुमको तो खुशी मनानी चाहिये ।
  • टहल जाना – हट जाना । वाक्य – अब यहां से टहल जाने मे ही खैरियत है ।
  • टहल टकोर करना – देने मे आनाकानी करना । वाक्य – टहल टकोर क्यो कर रहे हो आखिर तो देना ही पडेगा ।
  • टहल बजाना – सेवा करना । वाक्य – नया नोकर टहल बजाने मे बडा तेज है ।
  • टही मे रहना – अपना मतलब सिद्ध ‌‌‌करने की ताक मे रहना । वाक्य – वह हर समय टही मे रहना है दूसरो से उसे क्या प्रयोगजन है ।
  • टहोका देना – धक्का देना । वाक्य – टहोका देकर चोर भाग निकला ।
  • टांक रखना – याद रखने के लिए नोट कर लेना । वाक्य – मैने उनके भाषण की बाते टांक रखी है ।

इस तरह से दोस्तो आपने आज के इस छोटे से लेख के माध्यम से बड़ा ज्ञान हासिल कर लिया है । क्योकी आपने इस लेख में काफी रंग बिरंगे मुहावरो को पढा है जो की ट से शुरु होने वाले मुहावरे है ।

ट से एक टमाटर भी होता है मगर इससे कोई मुहावरा नही होता है मगर इसके अलावा ट से बहुत से ऐसे शब्द है जिनसे काफी मुहावरे है जो कीआपने अभी उपर पढा है ।

दोस्तो आज के इस लेख में आपने ट से शुरु होने वाले मुहावरे  को पढा है तो याद कितने हुए है यह हमे जरूर बताए ।

Related Post