झ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1‌‌‌

से शुरु होने वाले मुहावरे Jh se shuru hone vaale muhavare की लिस्ट हम यहां पर दे रहे हैं। यदि आपको कोई झ से शुरू होने वाले मुहावरे के बारे मे जानकारी चाहिए तो नीचे देखें।

  • ‌‌‌झंखाड होना – बुड्ढा होना । अधिक उम्र का होना । वाक्य – झंखाड हो गये और अब शादी करने चले है ।
  • झंझट उठाना – दिक्कतो का सामना करना । वाक्य – ‌‌‌बहुत झंझटें उठा कर मैंने यहां तक पढा है ।
  • झंझट मोल लेना – जान कर झगडे मे पडना । वाक्य – क्यो झंझअ मोल लोगे उन्होने तुम्हारे लिये किया क्या है ।
  • झंझट खडा करना- पाखड करना । वाक्य – क्यो झंझट खडा कर रहे हो तुमको सब लोग जानते हैं ।
  • झंडा फहराना – राज्य चिन्ह स्वरुप झडा गाडना । वाक्य – भारत लगभग 240 वर्षों तक अग्रेजी झडा फहराता रहा ।
  • झंडी दिखाना – अवसर पर नाही करना । वाक्य – मैंने आज तक किसी को झडी नही दिखायी ।
  • झंडे तले आना – युद्ध मे ‌‌‌किसी का पक्ष लेना । वाक्य – अंग्रेज अमेरिकनो के झंडे के तले आ गए ‌‌‌है ।
  • झडे तले की दोस्ती – सफरी जान पहचान । वाक्य – ट्रेनो मे झडे तले की दोस्ती प्राय हो ही जाती है ।
  • झंडे पर चढना – बडा बदनाम होना । वाक्य – ऐसे
    कामो मे बिना झडे पर चढे सफलता नही मिलती ।
  • झंडे पर चढाना – बदनाम करना । वाक्य – चलो हटो तुमने मुझे वहां ले जाकर झडे पर चढा दिया ।
  • झंप देना – कूदना । वाक्य – मैं झप देकर नीचे जा सकता ‌‌‌हूं ।
  • झक झक करना – व्यर्थ की हुज्जत करना । वाक्य – क्यो झक झक करते हो अपने घर जाओ ।
  • झक सवार होना – जिद चढाना । किसी काम को कर डालने का हठ होना । वाक्य – हर चीज के लिए झक सवार होना ठीक नही है ।
  • झकोले खाना – गोते खाना । कभी पानी मे डूबना कभी उपर आना । वाक्य – कोई मैं निकलता हूं दरियाये गम से झकोले अभी इसमे खने बहुत ‌‌‌है ।
  • झक मारना – विवश होना । वाक्य – झक मार कर मुझे रुपया देना ही पडा ।
  • झखमरी करना – व्यर्थ का कार्य करना । वाक्य – तुम तो सारे दिन झखमरी करते रहते हो और कहते हो काम करता हूं ।
  • झगडा झझट – लडाई झगडा । वाक्य – यहां झगडा झझट न करो ।
  • झगडा टंटा – झगडा झझट । वाक्य – झगडा टटा यहां न करो ।
  • झगडा पाक होना – झगडे का निर्णय होना । वाक्य – ‌‌‌बिना झगडा पाक हुए मैं कही नही जाउगा ।
  • झगडा समेटना – झगडे को खत्म करना । वाक्य – किसी तरह झगडे को समेटो नही तो कुशल नही है ।
  • झझक निकालना – सकोच या शर्म दूर होना । वाक्य – शर्माते क्यो हो आने जाने से ही झझक निकलती है ।
  • झझक निकालना – भय या हिचक मिटाना । वाक्य – दो चार बडे आदमियो से मिला कर उसकी झझक निकाल देना ‌‌‌ही उचित है ।
  • झटक कर – झटका देकर । वाक्य – इस तरह झटक कर न खीचा करो कही पंखा निकल जाये तो ।
  • झटकना – धोखे से या चालबाजी से लेना । वाक्य – बम्बई मे श्याम के सब पैसे किसी ने झटक लिये ।
  • झटका खाना – झटका उठाना । वाक्य – आज सवेरे ही एक झटका खाना पडा ।
  • झटका झेलना – थोडे दिन के लिए कष्ट उठाना । वाक्य – जहां यह झटका झेला कि फिर ‌‌‌साल भर निश्चित हो जाओ ।
  • झटके का माल – चोरी से मिला हुआ । वाक्य – तुम्हारे पास झटके का माल खूब जाता है ।
  • झटपट – तुरन्त , जल्दी ही । वाक्य – काम पर झटपट आ जाओ ।
  • झट से – तुरन्त, फोरन । वाक्य – जाकर झट से उनका मकान देख आओ ।
  • झड बांधना – बातो का पुल बांधना । वाक्य – झूठे झड बांधना कुछ ही लोगो को आता है ।
  • झाई बताना – छुप कर जाना। वाक्य – ‌‌‌जब से उसने रुपया लिया हमेशा झाई बता कर निकल जाता है ।
  • ‌‌‌झाई माई होना – दृष्टि से लुप्त होना । वाक्य – कहो इतने दिनो तक कहां झाई मांई हुए थे ।
  • झांवर होना – काला पड जाना । वाक्य – बीमारी से बेचारे का मुंह झावर पड गया है ।
  • झांवली देना – आंखो से सकेत करना । वाक्य – सभा मे झांवली देना हम समझ जाएगे ।
  • झांवली मे आना – धूर्तता की बातो मे फंसना । वाक्य – तुम्हारी झावली मे आने पर 100 क्या ‌‌‌वह 1000 देगा ।
  • झांसा देना – बहकाना । वाक्य – उस दिन उसने ऐसा झांसा दिया कि तुम जैसा पढा लिखा भी फंस गया ।
  • झाड का कांटा – लडने या उलझने वाला आदमी । वाक्य – उससे न लडो वह झाड का कांटा है ।
  • ‌‌‌‌‌‌ज ‌‌‌से शुरु होने वाले मुहावरे list-1
  • ‌‌‌‌‌‌च से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
  • ‌‌‌‌‌‌छ से शुरु होने वाले मुहावारे list -1
  • ‌‌‌घ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
  • ‌‌‌‌‌‌ग से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
  • झाड देना – घुडकी देना । वाक्य – तुम्हारे झाड देने से मैं नही डरता ।
  • झाडना झटकाना – अपना बाकी किसी के पास से ले लेना । वाक्य – झाड झटक ‌‌‌कर आज किसी तरह अपना ले पाया ।
  • झाड पोंछ कर देखना – अच्छी तरह परखना । वाक्य – झाड पोछ कर देख लो नही तो पीछे से हम नही लौटाएंगे ।
  • झाड फानूस लगाना – बहुत सजावट करना । वाक्य – क्यो इस गिरे घर मे झाड फानूस लगा रहे हो ।
  • झाड फूंक करना – मंत्र से प्रेत आदि की बाधा दूर करना । वाक्य – दावा करो झाड फूंस करने से वह अच्छा नही हो ‌‌‌सकता ।
  • झाड बांधना – बहुत बरसना । वाक्य – पिछले वर्षों की तरह इस साल वर्षा ने झाड नही बांधा ।
  • झाड लेना – जो मिले उसे छीन लेना । वाक्य – उसके पास तो केवल दो ही रुपये थे मैंने वही झाड लिये ।
  • झाड होकर लिपटना – बुरी तरह फंसना । वाक्य – वह तो झाड होकर लिपट जाता है उससे कौन बोले ।
  • झाडा झटका होना – पाखाना आदि होना । वाक्य – जल्दी ‌‌‌झाडा झटका होकर तैयार हो जाओ नही तो देर होगी ।
  • झाडा फिरना – पाखाना होना । वाक्य – मैं झाडा फिरने जा रहा हूं ।
  • झाडा लेना – नगाझोरी करना । वाक्य – फैक्टरी से निकलते ही सबका झाडा लिया जाता है ।
  • झाडू फिरना – अच्छी तरह बरबाद से जाना या सफाई हो जाना । वाक्य – इस मुकदमे मे हमारे ‌‌‌पर तो अच्छी तरह झाडू फिर गया ।
  • झाडू फेरना- ‌‌‌नष्ट भ्रष्ट करना । वाक्य – सन् 41 मे पुलिस ने ‌‌‌मैंरे गांव पर झाडू फेर दिया ।

हमे देश के झंडे के बारे में आपको पता है की यह तीरंगा है । दरसल हम यहां पर इसकी इस कारण से बात कर रहे है क्योकी झ एक ऐसा अक्षर होता है उसी से मिलकर झंडा शब्द बना है ।

और इसी तरह से झ अक्षर का उपयोग कर कर हमने इस लेख में आपके लिए काफी ऐसे नए और पूराने मुहावरो को सामिल किए है जो की आपको याद करना चाहिए ।

दोस्तो आपको बता दे की लिस्ट मे आपने जीन मुहावरो को देखा है उनहे समझने के लिए सामने दिए गए वाक्य में प्रयोग भी पढे ।