ग से शुरु होने वाले मुहावरे GA se shuru hone vaale muhavare की लिस्ट हम यहां पर दे रहे हैं। यदि आपको कोई ग से शुरू होने वाले मुहावरे के बारे मे जानकारी चाहिए तो नीचे देखें।
- गंगई की तरह बोलना – बहुत बोलना । वाक्य – यार गंगई की तरह बोलते हो तुम्हारा मुंह भी नही दुखता ।
- गंगा उठाना – गगा की कसम खाना । वाक्य – उसने छोटी सी चीज के लिए गंगा उठा ली अब उसे क्या कह सकता है ।
- गंगा जल उठाना – गंगा की कसम खाना । वाक्य – गंगाजल उठा लो तो मैं मान लूं ।
- गंगा नहाना – पाप खतम करना । वाक्य – जीवन मे बहुत जगह पैर उंचे नीचे पडे थे कल चारो धाम की यात्रा खतम कर गंगा नहाया ।
- गंगा पार कर देना – देश से निकाल देना । वाक्य – बदनाम कर गंगा पर कर देना चाहते हो क्या ।
- गंगा लाभ होना – मरना । वाक्य – वर्षो की बीमारी के बाद कल उनका गंगा लाभ हो गया ।
- गंज डालना – बज्रार लगाना । वाक्य – मेरा विचार है की अपने गांव मे एक नया गज डालूं ।
- गंजेडी यार – मतलब का साथी । वाक्य – गंजेडी यार किसके दम लगा के खिसके ।
- गंडा ताबीज करना – झाड फंक करना । वाक्य
- गंदा करना – भेदबता देना । वाक्य – तुम्हारी वजह से सब गंदे हो गये नही तो मैं बहुत माल कमाता ।
- गचक्का खाना – धोका खाना । वाक्य – यहीं स्वभाव रहा तो एक दिन ऐसा गचक्का खाओगे की याद करोगे ।
- गजट करना – बहुत मशहूर करना । वाक्य – इस बात को गजट करने मे अपनी शिकायत है ।
- गजट होना – सरकारी गजट द्वारा सर्वसाधारण को सूचित होना । वाक्य – उसका तबादला आज गजट हो गया ।
- गजब इलाही – ईश्वरीय कोप । वाक्य – यह वर्षा नही गजब इलाही है, सारी फसल बह रही है ।
- गजब करना- विचित्र बात करना । वाक्य – भाई तुमने तो आज गजब कर दिया ।
- गजब का – विचित्र । वाक्य – तुम्हारा लडका गजब का सूबसूरत है ।
- गजब टूटना – आफत मे पडना । वाक्य – गजब टूटने पर कोई मित्र नही बनता ।
- गजब तोडना – विचित्र काम करना । वाक्य – आपने तो गजब तोड दिया भला ऐसा कभी हुआ था ।
- गजबनाक होना – क्रोधित होना । वाक्य – हर एक बात पर गजबनाक होना ठीक नही है ।
- गज भर की छाती करना – बहुत साहस करना । वाक्य – इस काम को करने के लिए गज भर की छाती करनी होगी ।
- गज भर की जीभ होना – खाने का लालची होना । वाक्य – बहुत ज्यादा घूमने से उसकी गज भर की जीभ हो गई है ।
- गजरदम – बहुत तडके । वाक्य – वह सर्वदा गजरदम उठ कर पडता है ।
- गजरदम करना – खूब थुरना या पीटना । वाक्य – ऐसा गजरदम करुगा कि छठी का दूध याद आ जायगा ।
- नजर बजर खाना – गडबड खाना । इधर उधर की चीजें खाना । वाक्य – आजकल हैजा फैला है, गजर बजर न खाया करो ।
- गटई फाटना – लूटेरो ने एक चेन के लिए गटई फाड दिया ।
- गट करना – खा जाना । वाक्य – देखते ही देखते वह सारा खाना गट कर गया ।
- गटपट होना – प्रेम से लिपट जाना । वाक्य – पता नही कैसे सामान रक्खा कि सब गटपट हो गया ।
- गट्ट करना – हडप जाना । वाक्य – मेरा सारा धन मोहन गट्ट कर गया ।
- गट्टा उखाडना – हरा देना। वाक्य – पहली ही बार उसने गट्टा उखाड दिया अब क्या लडोगे ।
- गठरी करना – बचा कर रखना । वाक्य – उसका आज तक गठरी किया रुपया सब मिला कर पांच हजार हुआ है ।
- गठरी बांधना – सर्दी के मारे घूटना और छाती एक करना । वाक्य – अब बठरी बांधो, नही तो देर हो जायेगी ।
- गठरी कर देना – हाथ पैर तोड देना । वाक्य – सीधी तरह से मेरी रकम दे दो नही तो गठरी कर दूगा ।
- गठरी मारना – चालाकी से किसी का माल चुरा लेना । वाक्य – गठरी मारने से काम न चलेगा कुछ काम करो ।
- गठाव गोठना – उपाय निकालना । वाक्य – कोई गठाव गोठिये नही तो काम न चलेगा ।
- गडग मारना – डीग हांकना । वाक्य – केवल गडग माना तुम जानते हो, कुछ काम करना तो चाहते ही नही ।
- गड्ड का गड्ड – समूअ का समूह । वाक्य – गड्ड का गड्ड कपडा रोजाना कहां से लोते हो ।
- गडढा खोदना – हानि करना । वाक्य – क्यो उसके लिए गड्ढा खोद रहे हो ।
- गड जाना – लजा जाना । वाक्य – औरतें अनजान पुरष को देखकर शर्म से गड जाती है ।
- गडरिया पुरान - मूर्खो या गंवारो की बात ।वाक्य – मेरे ओग गडरिया पुरान गाओ ।
- गडहार पाटना – कमी को पूरा करना । वाक्य – भाई हमारी कमाई से गडहा पाटना कठिन है ।
- गडहे पडना – गहरा हो जाना । वाक्य – दरवाजे पर जितने गडहे पड गये हैं, सब को पाट दो ।
- गडहे मे पडना – कष्ट मे पडना । वाक्य – गडहे मे पडने पर कोई मदद नही करता ।
- गडे कोयले उखाडना – बीती बातो को फिर से सामने लाना, पुरानी बातो की याद दिलाना । वाक्य – गडे कोयले उखाडने से क्या लाभ, जो सामने है उसे देखो ।
- गढ गढ कर बातें करना – नमक मिच्र लगा कर बातें करना या झूठ मूठ की बाते करना । वाक्य – गढ गढ कर बातें करने मे आप बडे पटु है ।
- गढ जीतना – बहुत कठिन काम करना । वाक्य – उसे मारना तुम्हारे लिए गढ जीतना है ।
- गत का होना – अच्छा होना । वाक्य – यह शहर किस गत का है जो यहां घूमने आये हो ।
- गत बनाना – खराब हालत करना । वाक्य – तुमने तो बेकार मे उसकी गत बना डाली ।
- गत होना – मरना । वाक्य – दुखके साथ लिखना पडता है कि कल आपके पिता गत हो गए ।
- गत्ताल खाते मे जाना – बेकार होना । वाक्य – मेरा सब रुपया गत्ताल खाते मे चला गया ।
- गत्ताल खाते समझना – डबा हुआ समझना । वाक्य – मैं अपना वह रुपया गत्तल खाते समझता हूं ।
- ख से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
- आ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
- क से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
- औ से शुरु होन वाले मुहावरे
- ओ से शुरु होने वाले मुहावरे
- गटर गो करना – हडप लेना । वाक्य – उसका भी धन आप गटर गो कर गए ।
- गदर मचाना – विद्रोह मचाना । वाक्य – भारतवासियो ने आजादी के लिये कई बार गदर मचाया ।
- गदरा जाना – यौवन आना । वाक्य – लडकी गदरा गयी है, इसका ब्याह शीघ्र होना चाहिये ।
- गवहाचद – बहुत मूर्ख । वाक्य – अरे उससे क्या पूछते हो, वह तो पूरा गदहाचद है ।
- गदहा होना – बिना अक्ल का या मूर्ख होना । वाक्य –तुम तो गदहे हो ।
- गदहे का हल चलना – खंडहर हो जाना । वाक्य – अब वहां गदहे का हल चलता है ।
- गदहे पर किताबे लादना – मर्ख को पुस्तके देना । वाक्य – अरे यह कुछ पढ नही सकता, महामूर्ख है क्यो गदहे पर किताबे लाद रहे हो ।
- गदहे पर चढाना – खूब बदनाम करना । वाक्य – आप मुझे गदहे पर चढा कर क्या पा गये ।
ग से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
दोस्तो यह लेख ग से शुरु होने वाले मुहावरे list -1 है और इसके अलावा आपको इसकी दूसरी लिस्ट भी समय पर हमारे ब्लॉग के अंदर मिल जाएगी ।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की ग से शुरू होने वोल इन मुहावरो को काफी अधिक प्रसिद्ध माना जाता है और यह कई बार पूछे भी गए है तो आप अगर इन्हे याद करते है तो हम आपको विश्वास दिलाते है की यह मुहावरे आपके जीवन में किसी न किसी तरह से काम जरूर आने वाले है ।
ग एक ऐसा शब्द होता है जो की बहुत ही कम सुनने को मिलता है मगर इसके मुहावरो की बात करे तो वह काफी अधिक है जैसे की आप उपर देख ही रहे है ।