क से शुरु होने वाले मुहावरे list-2

से शुरु होने वाले मुहावरे k se shuru hone vaale muhavare की लिस्ट हम यहां पर दे रहे हैं। यदि आपको कोई से शुरू होने वाले मुहावरे के बारे मे जानकारी चाहिए तो नीचे देखें।

  • ‌‌‌कच्चा खा जाना – बहुत क्रोध होकर मारने कि धमकी देना । ‌‌‌वाक्य – ज्यादा शरारत मत करो नही तो कच्चा ही खा जाउंगा तुम मेरा गुस्सा नही जानते ।
  • कच्चा खाना – दाल रोटी आदि भोजन जो पूर्णत धी मे न बनाए हो । ‌‌‌वाक्य – ‌‌‌ब्राह्मण सबके हाथ के कच्चा खाना नही खाते है ।
  • कच्चा ‌‌‌चिट्ठा खोलना – गुप्त बोतो का खोलना । ‌‌‌वाक्य – ‌‌‌उसका ‌‌‌कच्चा चिटठा खोल कर आपको क्या मिला ।
  • कच्चा चिटठा सुनाना – कच्चा चिठा सुनाना । ‌‌‌वाक्य – वह अपना कच्चा चिठा सुनाने लगा इसी मे देर हो गई ।
  • कच्चा धागा – अविश्वसनीय । ‌‌‌वाक्य – यह नौकरी तो कच्चा धागा है कोई ठीक कर दो ।
  • ‌‌‌कच्चा पका करना – ठीक न करना । ‌‌‌वाक्य – बना बनाया काम आपने कच्चा पका कर दिया ।
  • ‌‌‌कच्चा पडना – नीचे देखना । ‌‌‌वाक्य – वह तो हर जगह कच्चा पडता है ।
  • कच्चा बैठना – आंख का फूट जाना । ‌‌‌वाक्य – कच्चा बैठा है क्या कि सामने की चीज दिखाई नही देती ।
  • कच्चा मकान – मिटीका बना मकान । ‌‌‌वाक्य
    ‌‌‌बरसात मे बहुत से कच्चे मकान गीर जाते है ।
  • कच्ची कली – छोटी ‌‌‌उर्म की तरूणी । ‌‌‌वाक्य – वह तो अभी कच्ची कली है।
  • कच्ची गोटी खेलना – ‌‌‌अनाडी होना । आप तो हमेशा कच्ची गोटी खेलते हो ।
  • कच्ची पकी – उलटी साधी । ‌‌‌वाक्य – कच्ची पकी न निकालो नही तो ठीक नही होगा ।
  • कच्ची पकी खिलाना – उचित भोजन न देना । ‌‌‌वाक्य – घर मे सब लोगा चारपाई पर पडे है क्या करू किसी तरह ‌‌‌उन्हे कच्ची पक्की खिलाता ‌‌‌हूं ।
  • कच्ची बात – लज्जा जनक बात । ‌‌‌वाक्य – ऐसी कच्ची बात मुह से न निकालो ।
  • ‌‌‌कच्ची बात सुनना – डॉट फटकार सुनना । ‌‌‌वाक्य – क्यो भला बात हम सुने कच्ची है न बच्चे काम के कच्चे ।
  • कच्चे घडे का पीना – नशे मे अनाडीपन करना ।‌‌‌वाक्य – यार तुम ने तो जैसे कच्चे घडे की पिये हो ऐसा करना हो तो नशा न किया करो ।
  • कच्चे घडे चढाना – ताडी पीना । ‌‌‌वाक्य – आप की आंखे कह रही है कि आप कच्चे घडे चढे हुए हो ।
  • कच्चे ‌‌‌घडे पानी भरना – कठिन कार्य करना । ‌‌‌वाक्य – संसार मे कच्चे घडे का पानी भर कर ही नाम पैदा होता है ।
  • कच्चे घडे मे पानी भरवाना – मुश्किल काम करना । ‌‌‌वाक्य – कच्चे घडे मे पानी भरवाना चाहो तो मै नही कर सकता ।
  • कच्चे दिन – गर्भ का तीसरा चौथा महीना । ‌‌‌वाक्य- कच्चे दिनो मे मेले न ही जाऔ तो अच्छा है ।
  • कछनी काछना – घुटनो ‌‌‌तक धोती पहनना । ‌‌‌वाक्य – देहातो मे लोग कछनी काछे खेतो मे दिखाई पडते है ।
  • कज निकालना – दोष दिखाना । ‌‌‌वाक्य – प्रत्येक बात मे कज निकालना ठीक नही ।
  • कजा आना – ‌‌‌मौत आना । ‌‌‌वाक्य – क्या कजा आई है जो इस तरह भाग रहे हो ।
  • कट कट के मरना – जान देना । ‌‌‌वाक्य – कुछ दिनो पूर्व हिंदू मुसिलम कट कट के मरते थे ।
  • कच्चा जाना -‌‌‌ गर्भपात हो जाना । ‌‌‌वाक्य – उसके घर मे तो कई बार कच्चा गया ।‌‌‌
  • ‌‌‌‌‌‌क से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
  • अ से शुरु होने वाले मुहावरे list – 5
  • ‌कटका भरना – चोच मारना । ‌‌‌वाक्य – कौवे शुको को कटका भर कर मार डालते है ।
  • कटवा जाना – हार जाना । ‌‌‌वाक्य – कल की बहस मे वह कई बार कट गया ।
  • कटती कहना – इधर उधर काट के भागना ।‌‌‌ वाक्य – चूहे बिली के खेल मे कटनी काटकर भागना ही चतुरता है ।
  • कटनी मारना – खेत को जोताइ से पहले साप करना । ‌‌‌वाक्य – कटनी मार कर जोतना अधिक लाभदायक होता है ।
  • ‌‌कटवांब्याज – वह ब्याज जो घोडा कर्ज दे दने पर लगे । ‌‌‌वाक्य – किश्त दे दो कटवां ब्याज देना पडेगा नही तो सारे रूपयो पर ब्याज लगेगा ।
  • कटहल फोडना – अत्यावश्यक कार्य करना । ‌‌‌वाक्य – वहां कौन सा कटहल फोड रहे थे कि नही आए ।
  • कटे पर ‌‌‌नमक छिडकना – दुखी को और दुखी बनाना । ‌‌‌वाक्य – वह तो क्रोधित है ही तुम कटे पर नमक मत छिडको ।
  • कटोरा चलाना – मत्र से कटोरा चला कर अपराधी पहचानना। अशिक्षित मनुष्य मे कटोरा चलाने की प्रथा अभ भी है ।
  • कठपुतली कि तरह नाचना – दूसरो के वश मे होना । ‌‌‌वाक्य – मै उनके वश मे नही हूं ‌‌‌जो कि ‌‌‌उनके इशारो पर कठपुतली कि तरह नाचूं ।
  • कठपुतली होना – चुपचाप रहना । ‌‌‌वाक्य – विद्धनो की मडली मे कठपुतली का होना ही अच्चा है ।
  • ‌‌‌ कडाका  बीतना – तकनीप मे उपवाश करके दिन काटना । ‌‌‌वाक्य – भारतीय किसानो के घर सदैव ही कडाका बीतना ।
  • कडाके का – बहुत जोरदार । ‌‌‌वाक्य – टुंड्रा मे कडाके का जारा पडता है माल तो है कडाके का ।
  • कडा पडना – न दबना । ‌‌‌वाक्य – मेरे जरा कडा पडते ही नौकरी ने चोरी कबुल दी ।
  • कडाई चदाना – खाने के लिये पकवान तैयार करना । ‌‌‌वाक्य – आज उनके ‌‌‌पति का ‌‌‌जन्म दिन है इस लिये आज उनके घर पर कडाई चदी है ।
  • कडाई मे हाथ डालना – कही परीक्षा करना । ‌‌‌वाक्य – कडाई मे हाथ डाल कर देख सकते हो कि मै कैसा आदमी हूं ।
  • कडी उठाना – कठनाई झेलना । ‌‌‌वाक्य – प्रताब को जगलो मे कडी उठा कर ही अपनी आजादी कायम रखनी पडी ।
  • कडी कहना – खरी कोटी सुनाना । ‌‌‌वाक्य – कोई उनका ताबेदार थोडे हूं कि सदा कडी कहा ‌‌‌करते है ।
  • कडी धरती – भूत के रहने कि जगह । ‌‌‌वाक्य – रात को जहा कडी धरती हो वहां जाना नही चाहिये ।
  • कडी नजर रहना – पूरा ध्यान रखना । ‌‌‌वाक्य – चोरी पर पुलिस कि कडी नजर रहती है ।
  • कढी बोलना – धरन चटकने की आवज निकालना जो रहने वाले के लिये बुरा शुकुन समझा जाता है । ‌‌‌वाक्य – कडी बोल रही है हे भगवान क्या होगा ।
  • ‌‌‌कड़वा करना कुछ और रूपये लगाना । ‌‌‌वाक्य – जब थोडा और कड़वा करने से ही इज्ज्त ‌‌‌बनेगी तो ले लो ।
  • कड़वा घूंट – कठीन काम । ‌‌‌वाक्य – उसे तो सभी ने किया अब कड़वा घूंट पीने को कोई भी तैयार नही ।
  • कड़वा लगना – बुरे दिल का । ‌‌‌वाक्य – सेठ को कम न समझना वह कड़वा करेला है ।
  • कडवा करैला – बुरे दिल का । ‌‌‌वाक्य – सेठ को कम न समझना वह कडवा करैला है।

दोस्तो क से शुरु होने वाले मुहावरे list-2 के अंदर आपने केवल क से शुरू होने वाले कुछ महत्वपूर्ण मुहावरो को बारे में जाना है जैसे की कच्चा खा जाना – बहुत क्रोध होकर मारने कि धमकी देना । ‌‌‌

कच्चा खाना – दाल रोटी आदि भोजन जो पूर्णत धी मे न बनाए हो । ‌‌‌

दो ऐसे मुहावरे है जो की इस लेख को शुरू करते है और इसी तरह से इस लेख में आपको काफी सारे मुहावरे देखने को मिलते है जो की आपके लिए उपयोगी हो सकते है ।

इस कारण से दोस्तो अगर आप भी क से शुरू होने वाले इन मुहावरो को याद करना चाहते है तो आपको जरूर याद करना चाहिए ।

‌‌‌यहां मुहावरो की कुछ लिस्ट दी जा रही है जो बहुत ही महत्वपूर्ण है ।

‌‌‌न से ‌‌‌शुरु होने वाले मुहावरे list -1

ध से मुहावरे list -1

‌‌‌‌‌‌ट से शुरु होने वाले मुहावरे list-1

इ से शुरु होने वाले मुहावरे list – 1

इ से शुरु होने वाले मुहावरे list – 2

उ से शुरु होने वाले मुहावरे list –1

उ से शुरु होने वाले मुहावरे list –2

‌‌‌‌‌‌ऊ से ‌‌‌शुरु होने वाले मुहावरे

‌‌‌‌‌‌क से शुरु होने वाले मुहावरे list -1

‌‌‌‌‌‌औ से शुरु होन वाले मुहावरे

‌‌‌‌‌‌ओ से शुरु होने वाले मुहावरे

‌‌‌‌‌‌ऐ से शुरु होने वाले मुहावरे

‌‌अ से शुरु होने वाले मुहावरे list-2

‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌ए‌‌‌ से शुरु होने वाले मुहावरे list -2

ए‌‌‌ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1

‌‌‌‌‌‌ऋ से शुरु होने वाले मुहावरे

झ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1‌‌‌

‌‌‌‌‌‌ज ‌‌‌से शुरु होने वाले मुहावरे list-1

‌‌‌‌‌‌छ से शुरु होने वाले मुहावारे list -1

‌‌‌‌‌‌च से शुरु होने वाले मुहावरे list -1

‌‌‌घ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1

‌‌‌‌‌‌ग से शुरु होने वाले मुहावरे list -1

आ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1

ख से शुरु होने वाले मुहावरे list -1

‌‌‌‌‌‌द से शुरु होने वाले मुहावरे

‌‌‌थ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1

‌‌‌ढ से शुरु होने वाले मुहावरे

‌‌‌त से शुरु होने वाले मुहावरे list -1

‌‌‌ठ से शुरु होने वाले मुहावारे list -1