दोस्तो इस लेख मे हम जानेगे की कान पर मुहावरे kan par muhavare कोन कोन से होते है । यानि कान पर कुल 32 मुहावरो के बारे मे पढेगे । जो विधार्थी जीवन मे बहुत ही उपयोगी है । साथ ही इन मुहावरो के कुल तीन तीन वाक्य मे प्रयोग भी जानेगे तो लेख को आराम से देखे और कान पर मुहावरो के बारे मे जाने ।

1. कान भरना मुहावरे का अर्थ – किसी के मन में किसी के लिए गलत बात बठा देना या चुगली करना ।
- तुम मेरे ही भाई के लिए मेरे कान भर रहे हो ।
- रघुवीर ने ही तुम्हारे भाई के कान भरे होगे तभी वह ऐसा कह रहा है ।
- मैं बेवजह किसी के कान नही भरती ।
2. कान खुजलाना – सही तरह से कोई बात न सुनना ।
- मंत्री साहब गाव की समस्या दूर करने के लिए आए थे मगर गाव के लोगो ने मंत्री साहब की बात सुन कर कान खुजालने लगे जिसके कारण से मंत्री साहब समस्या दूर किए बिना ही वापस चले गए ।
- कल मैं किसी तरह से सेठ जी से मदद मागुगा मगर तुम लोगो को भी मेरा साथ देना है बल्की कान मत खुजलाने लग जाना ।
- मोदीजी के भाषणो को सुन कर कुछ लोग कान खुजलाने लगे ।
3. कान पकड कर रोना – अपनी गलती पर शर्मिंदा होना ।
- पहले तो मेरी बात सुन नही रहे थे और जब अब कार्य मे नुकसान हो गया तो कान पकड कर रो रहे हो ।
- तुम मेरी बात पर अब ध्यान नही दे रहे हो मगर जब तुम्हारा बडा नुकसान होगा तो कान पकडकर रोने लगोगे ।
- राजवीर रोजना अपनी पत्नी से झगडा करता था जिसके कारण से पत्नी ने राजवीर को बहुत बार मायके जाने की चेतावनी दी मगर वह नही माना मगर जब पत्नी मायके चली गई तो राजवीर कान पकड कर रोने लगा ।
4. कान फूंकना – दीक्षा देना ।
- मैंने सुना है की रामलाल आज कल उस पांखंडी बाबा के पास जा रहा है जो रामलाल के कान फूंकने लगा है ।
- तुमने अपने बेटे को उस हराम के पिल्ले के पास क्यो भेजा है वह तुम्हारे बेटे को गलत कार्यो के लिए ही कान फूंक सकता है ।
- एक चोर दूसरो को चोरी के लिए ही कान फूंक सकता है उसे और क्या आता हो ।
5. कान का कच्चा होना – जल्दी विश्वास करना ।
- सेठजी आपने मेरे बेटे को भला फुसला कर गलत काम करवाया है क्योकी अभी इसके कान कच्चे है ।
- रामलाल के कान जरा कच्चे है वह किसी की भी बात मान लेता है ।
- भाई साहब यह पैसो का मामला है यहां पर मैं कान का कच्चा होने वाली बात नही कर सकता ।
6. कान कतरना – चतुर होना ।
- सरला तुमने अपने बेटे को क्या खिलाया पिलाया है जो आज उसके कान कतर लए ।
- सुजनसिंह के कान करते हुए है उससे होसियारी कर कर लूटने की सोचना भी मत ।
- तुम्हारा मतलब है की मैं उस कान कतरे हुए आदमी के पास रहकर उसे ही लूट लू यह नही हो सकता ।
7. कान पर जूं न रेगना – ध्यान न देना ।
- तुम्हारा बेटा गाव के हर किसी को परेशान कर रहा है और तुम्हारे कान पर जूं तक न रेगी ।
- तुम्हे तो यह पता ही नही की आधी रात को तुम्हारे घर मे चोरी हो गई सच है तुम्हारे कान पर जूं न रेगी ।
- बेटा मैं जरा काम से बाहर जा रहा हूं तुम अपना और घर का ध्यान रखना कही ऐसा न हो की चोर चोरी कर कर चला जाए और तुम्हारे कान पर जुं तक न रेगे ।
8. कान उमेठना – कान को पकडकर खिचना ।
- आजकल रामलाल बडा सरारती हो गया है इसके कान उमेठने पडेगे ।
- मैंने तुम्हे कितनी बार एक काम को करने के लिए कहा था और अब कान उमेठने लगी तो तुम्हे वह काम करने के लिए जाने लगे हो ।
- इस तरह से बेटे के कान उमेठना अच्छा नही है क्योकी क्या पता कान निकल जाए ।
9. कानों कान खरन न होना – बिल्कुल पता न होना ।
- सरोज की बेटी एक कुलफी वाले के साथ भाग गई और तुम्हे इस बारे मे कानों कान का खबर न हुई ।
- अरे मुर्ख तु जरा शहर मे आराम से जाना क्योकी आज कल पुलिस डंडे लेकर हर जगह खडे है तुम्हे क्या इस बारे मे कानो कान खबर नही है ।
- भाईसाहब पेंट्रोल का भाव 100 से भी पार चला गया और आप अभी 83 लिटर पेंट्रोल लेने की बात कर रहे हो तुम्हे इस बोर में कानों कान खबर नही है क्या ।
10. कान मे तेल डालना – सुनकर अनसुना करते रहना ।
- किशोर तो कान मे तेल डाल कर बैठा है ।
- मधुमरी मैं तुम्हे कब से समझा रही हूं मगर तुम मेरी बात पर गोर नही कर रही हो लगता है की तुमने तो काम मे कान डाल रखा है ।
- पिताजी ने कहा था की जब भी बुरी बात सुनो तो कान मे तेल डाल लेना ।
11. कान खुल जाना – सच्च सामने आ जाना ।
- मैं कई वर्षो से सेठ पर विश्वास कर कर लोगो को उनके पास ही धन रखने को कहता रहा मगर आज मेरे कान खुल गए है जिससे मैं उसकी चालाकी को समझ गया ।
- जब रामलाल ने तुम्हारे साथ धोका किया तब तुम्हारे कान खुले होगे ।
- आज तुम्हे भले ही मेरी बात पर विश्वास नही हो रहा होगा मगर जब तुम लाखो का घाटा सहन करोगे तब जाकर तुम्हारे कान खुलेगे ।
12. एक कान से सुन कर दूसरे से निकलाना – अनसुनी करना ।
- मैं तुम्हे जीवन जीने के बारें मे बता रहा हूं और तुम हो एक कान से सुनकर दूसरे से निकालने में लगे हो ।
- हर समय किसी के सामने इस तरह से प्रवचन नही छाटने नही चाहिए क्योकी बाद में लोग तुम्हारी बात को एक कान से सुन कर दुसरे से निकाल देगे ।
- कंचन मेरा बडा आदर करती है जिसके कारण से मेरे कहे गए हर शब्द वह बहुत ही गोर से सुनती है वह तुम्हारी तरह एक कान से सुन कर दूसरे से निकालने वालो मे नही है ।
13. कान फटना – कष्ट अनुभव होना ।
- पिताजी के मरने के बाद मे सुरेश के काम फटते फटते कान फट गए ।
- जब पत्नी लडाई कर कर अपने मायके चली गई तब पति को ही घर का काम करना पडा जिसके कारण से उसके कान फट गए ।
- अगर मैं इस जगह से चला गया तो तुम्हारे कान फटते देर नही लगेगे ।
14. कान पकडना – माफी मागना ।
- तुमने गलती की है इस कारण से तुम्हे कान पकडना ही होगा ।
- जब चोर चोरी करता हुआ पकडा गया तो उसने कान पकड लिया ।
- भले ही मेरी गलती न हो फिर भी मैं तुम्हारी बात रखने कें लिए कान भी पकडने को तैयार हूं ।
15. कान खडे होना – सतर्क होना ।
रात को चोर की थोडी सी बात सुन कर रामलाल के कान खडे हो गए ।
उसके घर डाका डालना मुमकिन नही है क्योकी वह थोडा सा सोर सुन कर जानवरो की तरह कान खडे कर लेता है ।
आज मुझे पता चल गया की सरला कैसी औरत है अब मेरे कान खडे हो गए ।
रत्ती भर मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी
जहर उगलना मुहावरे का अर्थ और मुहावरे का वाक्य में प्रयोग व कहानी
वीरगति को प्राप्त होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
बगलें झाँकना का अर्थ और वाक्य व मुहावरे पर कहानी
लकीर पीटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
16. कान पकाना – बोर करना या परेशान करना ।
- कई दिनो से रामलाल एक ही बात पर मेरे कान पका रहा है ।
- साईकिल के लिए बच्चा अपने पिता के कान पकाने लगा ।
- आज तो सुसिला ने रो रो कर मेरे कान ही पका दिए ।
17. कान नाक काटना – अपमानित कर देना ।
- तुम अपनी दुश्मनी निकालने के लिए ही सुसिला के कान नाक काट रहे हो ।
- मैंने कोई गलत कार्य नही किया फिर भी सुरेश मेरे कान नाक काटने में लगा है ।
- राजवीर ने तो आज भरी सभा में मेरे कान नाक काट लिए ।
18. दूसरो का कान खोलना – दूसरो को सावधान करना ।
- तुम बेवजह दूसरो का कान खोलने मे लगे हो ।
- आज के जमाने में दूसरो का कान खोलने वाला बचा ही कोन है ।
- मैं अपने लिए जीवन जीता हूं मुझे दूसरो का कान खोलने मे कोई दिलचस्पी नही है ।
19. कान दे देना – किसी बात पर ध्यान देना ।
- जरा अपने पिता की बात पर कान देना वे क्या कह रहे है ।
- पूजा हर किसी की बात सुन कर कान देने लग जाती है ।
- महेश को तो आदद ही कान देने की है फिर चाहे वह अच्छी बात में दे या बुरी में ।
20. दिवारो के कान होना – गुप्त बात का प्रकट होने का खतरा होना ।
- जार धिरे धिरे बोलो आज कल दिवारो के भी कान होते है ।
- इस कमरे मे हमारे अलावा कोई नही है तो हमारी बात सुनेगा कोन यह सोचना बैकार है क्योकी दिवारो के भी कान होते है ।
- हमने सेठ का कतल कर दिया यह बात अपनी जुबान पर भी मत लाना क्योकी दिवारों के भी कान होते है ।
21. कान बजना – किसी के न बोलने पर भी सुनना ।
- मैंने तो तुम्हे कुछ नही कहा लगता है की तुम्हारे कान बज रहे है ।
- महेश के भले ही कान बज रहे हो मगर वह जो कह रहा है वह सच है ।
- अरे मुर्ख तुम्हे किसके रोने की आवाज सुनाई दे रही है हमे तो कुछ नही सुन रहा है लगता है की तुम्हारे कान बज रहे है ।
22. कान के नीचे बजाना – मार पिट करना ।
- तुम ऐसे मेरी बात नही मानोगे तुम्हारे कान के निचे बजाना होगा ।
- मैं तुम्हे कब से समझा रहा हूं की तुम्हे वह काम नही करना है और तुम हो की मेरी बात सुनने को तैयार नही हो तुम्हारे कान के निचे बजाना होगा ।
- छोटी सी बात पर सुरेखा ने अपने पति के कान के निचे बजा दिया ।
23. कान पर हाथ रखना – साफ साफ इनकार कर देना ।
- महेश ने मेरी पूरी बात सुने बगेर ही कान पर हाथ रख लिया ।
- राजवीर ने बिना सोचे समझे मेरी साहयता करने से पहले ही कान पर हाथ रख लिया ।
- इस तरह से बात बात पर कान पर हाथ रखने से क्या होगा जीवन चलाने के लिए कुछ तो काम करना ही होगा ।

24. कान में अंगुली देना – किसी की बात न सुनना ।
- मैं तुम्हारी बात सुनते ही कान मे अंगुली दे लेता हूं फिर भी तुम मेरे से साहयता मागने की बात कर रहे हो ।
- अरे यह तुम्हारे फायदे की बात है और तुम हो जो कान मे अंगुली दे रहे हो ।
- पिताजी के अपशब्द सुन कर मां ने कान मे अंगुली दे ली ।
25. कान में मेल फसना – बुरी बात सुन लेना ।
- सेठ के पास रह रह कर मेरे कान मे मेल फस गया ।
- नही भाई मैं तुम्हारी बात नही सुनुगा वरना मेरे कान मे मेल फस जाएगा ।
- जब से मेरा बेटा राजवीर का साथी बना है तब से उसके कान मे मेल फस गया है ।
26. कान में कहना – दुसरो को न सुनाना ।
- यहां पर काफी लोग है तुम जो भी कहना चाहते हो वह कान कह दो ।
- यह मेरी और रामू की बात है इस कारण से मैं रामू के कान मे ही कहुगा ।
- भाईसाहब आपने मुझे देख कर सुरेखा के कान मे क्या कहा था ।
27. कान मे डाल देना – मन मे बात बैठा देना ।
- राजवीर ने तो मेरे बेटे के कान मे न जाने क्या डाल दिया ।
- अगर तुमने मेरे बेटे के कान मे बुरी बात डाली तो अच्छा नही होगा ।
- राम तो बडा सिधा साधा है जरूर किसन ने ही उसके कान मे डाला होगा ।
28. कान जलाना – जलन पैदा करने वाली बात बताना ।
- तुमने रामू की तरकी की बात कह कर मेरा कान जला दिया ।
- महेश जैसे महान पुरूष की तारिफ कर कर तुमने मेरे कान जला दिए ।
- मैं अपने शिवा किसी की तारिफ सुनना पसंद नही करता हूं क्योकी तारीफ सुन कर मेरे कान जल जाते है ।
29. कान में पानी डालना – व्यर्थ बात बताना ।
- तुम यही बात बता कर मेरे कान मे पानी डाल रहे थे ।
- सुरेखा जरूर कुछ अच्छा ही बताएगी मगर उसने तो मरे कान मे पानी डाल दिया ।
- अरे मुर्ख यह तोई काम की बात थोडे है यह तो वही हो गया कान में पानी डालना ।
30. कान सेकना – दूसरो को कष्ट देना ।
- तुम अपने सुख के लिए दूसरो के कान क्यो सेक रहे हो ।
- रामलाल ने अपने महल बनाने के लिए गाव के लोगो का सारा धन लूट लिया यही है कान सेकना ।
- तुम्हे मेरे कान सेकने से क्या प्राप्त होता है ।
31. कान मे जहर घोलना – किसी के खिलाफ भडकाना ।
- जरूर आज किसी ने तुम्हारे कान मे जहर घोला है तभी तुम ऐसे बोल रहे हो ।
- किसन ने अपने ही भाई के खिलाफ लोगो के कान मे जहर घोल दिया ।
- हजारी तो राजाना कान मे जहर घोलता रहता है।
32. कान खराब होना – सुनाई न देना ।
- परताब का कान अब खराब हो गया है अब उसके सामने कुछ भी बड बडा लो उसे पता भी नही चलेगा ।
- अगर आज मेरा कान खराब न होता तो मैं जान जाता की वे लोग क्या बात कर रहे थे ।
- पुजारी का कान जरा खराब है उसे क्या पता हम क्या बोल रहे है ।
इस तरह से दोस्तो आज के इस लेख में आपने कान पर 32 मुहावरो के बारे में पढा है और यह जाना है की किस तरह का मुहावरा का अर्थ क्या होता है और इसका वाक्य में प्रयोग कैसे किया जाता है।
दोस्तो आपको बता दे की हमने जो मुहावरे बताए है वह काफी उपयोगी है तो आप इन्हे याद कर सकते है । जैसे की पूरे भारत में विशेष रूप से जीडी का एग्जाम होता है तो ऐसे एग्जाम में इन मुहावरों को पूछा जा सकता है और यह आपको पता होना चाहिए ।
दोस्तो आपको बता दे की कान पर यह 32 मुहावरे आपके लिए काफी उपयोगी हो सकते है जिसके कारण से आपको इसे अभी याद कर लेना है । मगर यह लेख यही पर आपको मिलेगा जिसे आप बाद में ओपन कर कर भी याद कर सकते है ।
very very most important hindi muhavare
दूर के ढोल सुहावने का मतलब और वाक्य व कहानी
मजा किरकिरा होना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
दिन फिरना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
दाँत पीसना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व निबंध
तूती बोलना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी
मुंह ताकना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी
मुँह मोड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
मेंढकी को जुकाम होना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
दो नावों पर पैर रखना का मतलब और वाक्य व कहानी
तारे गिनना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी
तेली का बैल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
दम भरना का मतलब और वाक्य व कहानी
टूट पड़ना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
आग में कूदना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
हाथ खाली होना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
हाथ तंग होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व निबंध
आसन डोलना मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी
अंडे का शाहजादा मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी
आँख उठाकर न देखना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व निबंध
अंगारे उगलना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
अंगूर खट्टे होना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
अँधेरे घर का उजाला मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
इधर की उधर करना का अर्थ व निबंध व वाक्य मे प्रयोग
कलेजे का टुकड़ा का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी
उल्लू बनाना का मतलब और वाक्य मेप्रयोग
टका सा जवाब देना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
कलेजा छलनी होना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी
एक आँख न भाना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग