class 2 Hindi muhavare , कलाश 2 class 2
दोस्तो हम इस लेख में कलाश 2 के हिंदी मुहावरो के बारे में बात करने वाले है । आपको पता होना चाहिए की बहुत से बच्चो को बचपन में ऐसे ऐसे मुहावरे सुनने को मिलते है जिनके बारे में उन्हे पता नही होता है । तो इसका मतलब है की कलाश दूसरी कक्षा के बच्चो के लिए इस तरह के मुहावरे आवश्यक होते है ।

हम आपको कुछऐसे ही मुहावरे प्रदान कर रहे है । तो आप इन्हे देख सकते है और अपने बच्चो को बता सकते है ।
class 2 के हिंदी मुहावरे लिस्ट
1. चतुराई झारना मुहावारे का अर्थ – चालाकी को दूर कर देना ।
किसन ने महेश और राम के बिच चतुराई झार दिया ।
आजकल हर कोई चतुराई झारने लगा है ।
2. नाम पर मिटना मुहावारे का अर्थ – नाम पर जान देना ।
आजकल युवा लोग अपने प्रेम के लिए जान पर मिटने को तैयार है ।
एक दोस्त वही है जो की जान पर मिट जाए ।
3. भूल फर बैठना या भुलना मुहावारे का अर्थ – किसी की सहायता पर अभिमान करना ।
किसन जी जब से मैं आप के साथ हूं तब से आप भूल कर बैठ गए हो ।
इसी तरह से भूल कर बैठना सही नही होता है ।
4. हा हा ही मुहावारे का अर्थ – हंसी मजाक करना ।
अरे क्यो भाई तुम मरे साथ हां हां ही कर रहे हो ।
जैसे ही मैंने राहुल को तुम्हारी बात बताई वह हा हा ही करने लगा ।
5. बात आगे बढाना मुहावारे का अर्थ – चर्चा और आगे बढ़ाना ।
अगर आपकी हां है तो बात आगे बढा दे ।
अगर आप मेरी बात से सहमत हो तो बात आगे बढाते है ।
6. नाक बेठना मुहावारे का अर्थ – नाक चपटी होना ।
आज क्यो तुम्हारी नाक बैठ गई है ।
सर्दी के कारण से नाक बैठ चुकी है ।
7. नाक सिकोड़ना मुहावारे का अर्थ – धृणा करना |
क्यो बात बात पर नाक सिकोड़ लेते हो ।
आप तो यार इतनी सी बात सुनते ही नाक सिकोड़ लेते हो ।
8. नाव सुखे में चलाना मुहावारे का अर्थ – असभव काम करने की कोशिश करना ।
तुम तो यार नाव सुखे में चला रहे हो ।
दूसरी कक्षा में हो और 10 वी कक्षा के प्रशनो का उत्तर देने की कोशिश कर रहे हो अरे यह तो नाव सुखे में चलाना होता है ।
9. घूप खिलाना मुहावारे का अर्थ – धूप से रखना ।
जरा इसे धूप खिला दो ।
पानी अभी ठंडा है जरा इसे धूप खिला दो ।
10. धूप निकलना मुहावारे का अर्थ – दिन निकलना |
आज धूंध नही थी तो धूप निकल गई ।
महेश जी आज तो बहुत जल्दी धूप निकल चुकी है ।
डर से अधमरा होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व कहानी
बात की चूड़ी मर जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
खून का घूंट पीना मुहावरे का अर्थ
जिगर के टुकड़े टुकड़े होना का अर्थ
11. गला घुंटना मुहावारे का अर्थ – साँस रुक रक कर आना।
चुल्हे पर खाना बनाने के कारण से माताजी का गला घुंटता रहता है ।
आज मैंने चुल्हे पर चाय बनाई तो मेरा गला घुंटने लगा ।
12. गली खाना मुहावारे का अर्थ – गाली सुनना ।
तुम क्यो बेवजह गाव के लोगो की गली खाते रहते हो ।
महेश जी आप तो हर किसी से गली खाते रहते हो ।
13. ख़ाल खींचना मुहावारे का अर्थ – बहुत ज़्यादा मारना।
हजारी जी आप तो बच्चो की खल खीच लेते हो ।
अगर बेटा पढता नही है तो इसका मतलब यह थोड़े है की इसकी खाल खिच ली जाए ।
14. खिलली उड़ाना मुहावारे का अर्थ – हंसी उडाना |
हर बात पर खिलली उड़ाना सही नही है ।
कक्षा में सभी छात्र मेंरी खिलली उड़ाते रहते है ।
15. खरी खोटी सुनाना मुहावारे का अर्थ – भला बुरा कहना |
अरे महेश की मां क्यो अपने बेटे को खरी खोटी सुना रही हो ।
अध्यापक ने बच्चो को काफी खरी खोटी सुना दी ।

16. खर्च चलाना मुहावारे का अर्थ – खर्च के लिए रुपया देना |
महेश की गरीबी को देखकर शिक्षक ने उसे खर्च चालने में मदद की ।
गाव के लोगो ने राहुल के खर्च चालने में सहायता की ।
17. चाँद का खेत करना मुहावारे का अर्थ – चन्द्रमा के चारो ओर फंला हुआ प्रकाश होना ।
आज रात को तो आसमान ऐसा लगरहा है जैसे मानो चांद का खेत हो ।
आसमान तो एक चांद का खेत है देखकर बड़ा मन आनन्द से भर गया ।
18. धुन का परका मुहावारे का अर्थ – जिस काम मे लग जाय, उसे पूरा करने वाला ।
आपके तो धुन का परका हुआ बेटा है ।
महेश का बेटा ऐसा है की मानो वह धुन पर परका है ।
19. पसलियाँ तोडना मुहावारे का अर्थ – ‘पसलियाँ ढीली वरना‘ ।
खेत में काम करने के कारण से मेरे पिता की पसलियां तोड़ती जा रही है ।
आज तो इतना अध्ययन कर लिया की मानो पसलियां तोड़ ली ।
20. लकडी होना मुहावारे का अर्थ – सूख कर बहुत कडा हो जाना।
किसन भाई आजकल के लड़के लकड़ी हो चुके है ।
मेरा दुसरी कक्षा का छोरा लकड़ी हो गया ।
21. सवखन लगाता मुहावारे का अर्थ – चापलूसी करना |
महेश तो अध्यापक के सवखन लगाता रहता है ।
अरे महेश बाबू आपका बेटा तो आज दूसरी कक्षा में है फिर भी अच्छा सवखन लगाता है ।
22. सखोल उडाना मुहावारे का अर्थ – उपहास करना ।
दूसरी कक्षा के छात्र भी अध्यापक का सखोल उड़ा लेते है ।
किसन ने रमिया का सखोल उड़ा दिया ।
23. पटठा जवान मुहावारे का अर्थ – खूब तगडा और युवक ।
आपका लड़का तो पटठा जवान है ।
महेश तुम अभी दुसरी कक्षा में पढ रहे हो और तुम्हारे पिता पूरे के पूरे पटठा जवान है ।
24. परछाईं से डरना मुहावारे का अर्थ – बहुत डरना।
दूसरी कक्षा के लड़के तो अपनी परछाई से डरते है ।
अरे महेश क्यो अपनी परछाई से डर रहे हो ।
25. चरण धो धो कर पीना मुहावारे का अर्थ – बहुत आदर करना ।
महेश गुरूजी के चरण धो धो कर पीना जानता है ।
अगर महेश ने गुरूजी के चरण धो धो कर नही पीए होते तो वह दूसरी कक्षा में पास नही हो पाता ।
26. धूल मे मिलाना मुहावारे का अर्थ – नष्ट करना
आपके बेटे ने तो आपको धूल मे मिला दिया ।
इस तरह से हर किसी के नाम को धूल में मिलाना सही नही है ।
27. गरदन झुकाना मुहावारे का अर्थ – लज्जित होना।
अपने बेटे के कारनामो के बारे में जान कर महेश की गरदन झुक गई ।
महेश के बारे में जान कर उसके पिता को अपनी गरदन झुकानी पड़ी ।
28. गरदन पर छुरी फेरना मुहावारे का अर्थ – हानि पहुँचना।
महेश अध्यापक की गरदन पर छुरी फैरता रहता है ।
अभी दूसरी कक्षा में है और अपने साथियो की गरदन पर छुरी फैरता रहता है ।
29. खाल में मस्त होना मुहावारे का अर्थ – अपने आप में खुश रहना ।
महेश तो अपनी खाल में मस्त है ।
दुसरी कक्षा के बच्चे तो पूरे अपनी खाल में मस्त है ।
30. खाली होना मुहावारे का अर्थ – वेकार होना
महेश के पिता खाली है ।
अरे महेश तुम्हारे पिता को आकर कहना की मुझ से मिले उनके लिए एक काम है कब तक खाली रहेगे ।
31. भोर होना मुहावारे का अर्थ – सुबह होना ।
आज तो भोर हो गई ।
अरे बेटा उठ जा जरा भौर हो गई ।
32. सन का शूल मुहावारे का अर्थ – मन की वेदना ।
महेश जी आप भी अपने सन का शूल बता दे ।
मेरे सन का शूल यह है की आपको यह काम नही करना चाहिए ।
33. बाजी मारना या मार लेना मुहावारे का अर्थ – दाँव जीतना |
महेश ने तो बाजी मार ली ।
आज कुस्ती का मैंच था तो किसन जी ने बाजी मार ली ।
34. बात फी बात से मुहावारे का अर्थ – फौरन, तुरन्त ।

आप तो जो भी काम करते हो वह बात की बात पर कर देते हो ।
अध्यापक ने बच्चो से कहा ही था की अपना होमवर्क दिखाओ तभी बच्चो ने बात की बात से होने वाली बात कर दी ।
35. खून सूखना मुहावारे का अर्थ – भयभीत होना ।
नानी मां की डरवानी कहानियां सुन कर बच्चो का खून सूख गया ।
बचपन में जब मैं भुतियां सिरियल देखता था तो खून सूख जाता था ।
36. गज भर कीछाती करना मुहावारे का अर्थ – बहुत साहस करना ।
अध्यापक की बात सुनते ही महेश ने गज भर की छाती कर ली ।
इस तरह से दिखावटी गज भर की छाति करने से कुछ नही होगा ।
37. खुशी से ज़मीन पर पांवन पड़ना मुहावारे का अर्थ – बहुत प्रसन्न होता ।
अपने दूसरी कक्षा में पास होने के कारण से महेश के खुशी से जमीन पर पांव न पड़ रहे थे ।
अपने भाई का 10 वी कक्षा में प्रथम आने की खबर सुन कर हमेश के खुशी से जमीन पर पांव नही पड़ रहे थे ।
38. गप्प उडाना मुहावारे का अर्थ – अफवाह फैलाना |
आप तो बात बात पर गप उड़ाते रहते हो ।
अध्यापक के कक्षा में न होने के कारण से सभी बच्चे गप्प उड़ाने लगे ।
39. ध्यान लगाना मुहावारे का अर्थ – मन से याद रखना
महेश रोजाना सुबह ध्यान लगाता है ।
अध्ययन करने से पहले ध्यान लगाना चाहिए ।
40. नकेल हाथ से होना मुहावारे का अर्थ – वश मे होना |
हर महिला चाहती है की उसका पति उसके नकेले हाथ से होकर रहे मगर यह आसान नही है ।
किसन तो अपनी मां के नकेल हाथ से है ।
41. हँस कर वक्त उड़ाया मुहावारे का अर्थ – घ्यान न देना |
अध्यापक पढा रहा था और इधर बच्चे हंस कर वक्त उड़ा रहे थे ।
हमने बचपन में अध्ययन के समय बहुत हंसा कर वक्त उड़ाया था ।
42. पाँव पर सिर रखना मुहावारे का अर्थ – पाँव पडना‘ ।
अध्यापक की बात न मानने के कारण से महेश के पांव पर सिर रखा गया ।
किसन के बात न मानने के कारण से उसकी मांता ने पांव पर सिर रखर दिया।
43. ध्यान आना मुहावारे का अर्थ – याद आना ।
अरे मुझे तो अब जाकर ध्यान आया है ।
काफी समय बित गया मगर अब जाकर आपका ध्यान आया है ।
44. ध्यान रखना मुहावारे का अर्थ – याद रखना ।
मैं हमेशा आपकी बातो का ध्यान रखता हूं ।
बच्चे यह जरूर ध्यान रखते है की आज उनसे अध्यापक क्या पूछने वाले है ।
45. घर के घर साफ हो जाना मुहावारे का अर्थ – घर के घर बंद होना‘ ।
घर में झगड़ा हो जाने के कारण से घर के घर साफ हो जाते है ।
अगर आपने मेरी बात नही मानी तो घर के घर बंद हो जाते है ।
46. घाव पर नमक छिडकना मुहावारे का अर्थ – दुख पर दुःख देना ।
सेठ जी के समय पर पैसे न देने के कारण से सेठ ने लोगो के घाव पर नमक छिड़क दिया ।
क्यो मरे घाव पर नमक छिड़क रहे हो ।
47. बात पर आना मुहावारे का अर्थ – ज़िद पर आना ।
बच्चा की बात नही मानी जाती है तो वह बात पर आ जाता है ।
किसन की बात न मानने के कारण से वह बात पर आ गया ।
48. हँसी छूटना मुहावारे का अर्थ – हँसी आना ।
अध्यापक की सकल देखते ही मेरी तो हंसी छूट जाती है ।
अध्यापक की बात सुन कर हंसी छूट गई ।
49. घूंसा पिलाना मुहावारे का अर्थ – ‘घूसा लगाना ।
अध्यापक की बात न मानने के कारण से बच्चो को घूंसा पिलाया गया।
अगर मेरी बात नही मानी तो सभी को घूंसा पिलाया जाएगा ।
50. घोड़ें चढ़ना मुहावारे का अर्थ – शादी होना ।
आज तो रामलाल का बेटा घोड़े चढ गया ।

जैसे ही राम कि नोकरी लगी वह घोड़े चढ गया ।
51. घूँघट करना मुहावारे का अर्थ – मुँह छिपाना ।
ससुर जी के घर में आते ही बहुएं घूंघट कर लेती है ।
अध्यापक के घर पर आने पर माताजी ने घूंघट कर लिया ।
52. चक्कर मे आना मुहावारे का अर्थ – अचम्भे मे आना।
आपको देख कर मैं तो चक्कर में आ गया ।
क्यो मुझे देख कर चक्कर में आ रहे हो ।
53. रास्ता दिखाई देना मुहावारे का अर्थ – उपाय समझ में आता ।
आज मुझे इस समस्या के बारे में रास्ता दिखाई देने लगा है ।
तुम जरा मेरे दुखो को सुनो तो क्या पता रास्ता दिखाई दे ।
54. नियम का पालन करना मुहावारे का अर्थ – क़ायदे के अनुसार काम करना ।
महेश का पिता एक ऐसा व्यक्ति है जो की नियम का पालन करना जानता है ।
आज के समय में नियम का पालन करने वाला मिलना आसान नही है ।
इस तरह से दोस्तो यह सभी कुछ ऐसे मुहावरे है जो की कलाश दूसरी के विद्यार्थी को याद होना चाहिए । कहने का मतलब है की दूसरी कक्षा के लिए यह उपयोगी मुहावरे है ।