आ से शुरु होने वाले मुहावरे aa se shuru hone vaale muhavare की लिस्ट हम यहां पर दे रहे हैं। यदि आपको कोई आ से शुरू होने वाले मुहावरे के बारे मे जानकारी चाहिए तो नीचे देखें।
- आंख पर रखना – आदर और आराम से रखना । वाक्य – जब भी मै राम के याहां जाता हूं, वह मुझे अपनी आंख पर रखता है ।
- आंख पलट जाना- गुस्सा होना । वाक्य – कमजोर आदमी की आंख जल्दी पलट जाती है ।
- आंख पसीजना- आंखो मे आंसू आंना । वाक्य – इस बेचारे दुखिया की रुलाई सुनकर मेरी आंखे पसीज गई ।
- आंख पहचानना- सकेत समझना । वाक्य – मै तुरन्त आपकी आंख पहचान गया ।
- आंख पाना- आंख का फिर से मिलना । वाक्य – भगवान की दया से मैने आंखे पा ली, यही क्या कम है ?

- आंख न खोलना- बेहोश रहना, अचेत रहना । वाक्य – बुखार के कारण आज दिन भर उसने आंख न खोली ।
- आंख न ठहरना- एक टक न देखा जाना, आंखे एक जगह न टिकना । वाक्य – सूर्य की रोशनी के सामने आंखे नही ठहरती ।
- आंखे न डालना- जरा भी न देखना । वाक्य – वह पराई स्त्री पर आंखे भी नही डालता ।
- आंख फूटना- दिखाई न देना । ज्ञान न होना । वाक्य
- आंख निकालना – गुस्से से देखना । वाक्य – थोडी सी बात पर आंख क्या निकालते हो ।
- आंख नीची होना- लज्जा पैदा होना । वाक्य – पुरुषो के देखते ही स्ति्रयो की आंखे नीची हो जाती है ।
- आंख नीली-पीली करना – अधकि नाराज होना । वाक्य – छोटी सी गलती के लिये क्या आंख नीली-पीली करते हो ?
- आंख पटना – ख्याल जाना । वाक्य – मौज कि बात है, अगर आंख पट गई तो सरकार तुम्हारे लिये कुछ अवश्य कर देगे ।
- आंख पथराना- आंख थक जाना । वाक्य – चार दिन से तुम्हारी राह देखते-देखते आंख पथरा गई ।
- आंख फटना- आश्चर्यचकित होना । वाक्य – आज की घटना देख कर तो मेरी आंख फट गई ।
- आंख फडकना – भला या बुरा होना । वाक्य – मेरी आज बाई आंख फडक रही है, देखे क्या होता है ?
- आंख फाडकर देखना - घूर कर देना । वाक्य – किसी अजनबी की ओर आंख फाडकर देखना अशिष्टता है प्रेम से देखना ।
- आंख फेरना – विरुद होना । वाक्य – इस तरह आंख न फेरो, आखिर मै भी तुमारा हू ।
- आंख बन्द होना- मर जाना । वाक्य – आज तो उस बेचारे की आंख बंद हो गई है आपको पता नही ।
- आंख बचाना – छिपना । वाक्य – तुम तो हमेशा हीआंख बचाकर भाग जाते हो ?
- आंख बदल जाना- सहानुभूति न रहना । विरुद हो जाना । वाक्य – जब से तुमने आंख बदल ली है तब से मैरा बुरा समय शुरु हो गया है ।
- आंख बनवाना- आंख की दवा करना । वाक्य – अब आपको आंख बनवानी पडगी ।
- आंख बराबर करना- चार आंखे करना, आंमने- सामने देखना । वाक्य – वे अगर भलेमानुस होगे तो कम-से-कम इस जिंदगी मे आंख बराबर नही कर सकते ।
- आंख बवा जाना – मर जाना । वाक्य – आंख बवा गई, अब ले चलो ।
- आंख बिछाना – आदर से स्वागत करना । वाक्य – आपके लिये वह तो आंखे बिछाता है और आप तो उससे बोलते तक नही ।
- आंख बेठ जाना या बैठना – आंख के ढले का भीतर चले जाना, आंख फूट जाना । वाक्य – चेचक की बेमारी मे अक्सर आंख बेठ जाती है ।
- आंख भर जाना - आंखो मे आंसू आना । वाक्य – पिता की मृत्यु पर आंख भर आना तो दूर रहा उसका चहरा भी उदास नही हुआ ।
- आंख भर कर देखना – अच्छी तरह देखना । वाक्य – मैने कभी उसे आंख भरकर नही देखा, बात करना तो दूर की बात है ।
- आंख भर लाना- आंखो मे आंसू ले आना । वाक्य – बात -बात पर आंख भर लाना मर्दो को शोभा नही देता ।
- आंखो भौ चटाना – क्रोध करना । वाक्य – क्या छोटी सी बात पर आंख भौ चढा रहे हो ?
- आंख भौ सिकोडना – पसन्द न करना । वाक्य – मेरी खरीदी चीजो पर तुमने आंख भौ सिकोड दी है ।
- आंख मटकाना – नाज व नखरे करना । वाक्य – आंख क्यो मट-काते हो, मुह से कहो ।
- आंख मारना – इशारा करना । मोहब्बत रखना । वाक्य – मै तुम्हे कब से आंख मार रहा हूं तुम्हे समझ मे नही आता क्या ।
- आंख लगाना-मोहब्बत होना । वाक्य – आंख लगाकर धोका देना उचित नही ।
- आंख लगी – प्रेमिका । वाक्य – मै तुम्हारी आंख लगी को खुब जानता हूं ।
- आंख लडना – मोहब्बत होना । चार आंखे होना । वाक्य – भरे भवन मे आंख लडना तो मैने यही देखा है ।
- आंख लजाना – लज्जित होना । वाक्य – खडा होते ही जिसकी आंख लजाती है, वह भाषण क्या देगा ?
- आंख लचाना – देखने को मन चाहाना । वाक्य – आंख लचाती रह गई, पर वे नही आए ।
- आंख लाल करना – गुस्सा करना । वाक्य – तुम तो विचित्र आदमी हो थोडी बात पर आंख लाल कर लेते हो ।
- आंख लाल होना – क्रोधित हो जाना । वाक्य – मैने क्या कहा आप की आंखे लाल हो गई ?
- आंख लेना – आंख बदल जाना । वाक्य – भगवनी तुमहारी आंख लेकर ही छोडेगी ।
- आंख वाला – होशयार । वाक्य – आंख वाले हर जगह सफल होते है ।
- आंख सीधी करना – मेल-मिलाप करना । वाक्य – अरे अब चलते समय तो आंख सीधी कर लो ।
- आंख सीधी होना – मेल होना । वाक्य – अब उन दोनो की आंखे सीधी हो गई ।
- आंख से आंख घुलना – नजर से नजर मिलना । वाक्य – अब तो दोनो की रोज आंख से आंख घुलेगी है ।
- ए से शुरु होने वाले मुहावरे list -2
- ए से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
- ऋ से शुरु होने वाले मुहावरे
- ऊ से शुरु होने वाले मुहावरे
- उ से शुरु होने वाले मुहावरे list –2
- आंख से ओझल होना – गायब होना । वाक्य – देखते ही देखते सांप आंख से ओझल हो गया ।
- आंख सेकना – देखने का सुख लुटाना । वाक्य – आप यहां भाषण सुनने आये है या आंखे सेकने ?
- आंख से नमस्कार करना – आंख झपका कर नमस्कार करना । वाक्य – आंख से नमस्कार करना सभ्यता के विरुद है ।
- आंख होना – ज्ञान होना । वाक्य – मै खुब जानता हू, उस लडकी पर तुम्हारी आंख है ।
- आंख मिचकाना – इशारा करना । वाक्य – हर चीज पर आप आंख मिचकाते है।
- आंख मुंद के सोना – बिना कुछ किये बेठा रहना । वाक्य – आंज मैने सुबह से पढाई तक नही की एसे ही पुरे आंख मुंद के सोता रहा ।
- आंख मे आंख डालना – आंख मिलाना । वाक्य – आंखो मे आंखे डालकर वे मोन हो गये ।
- आंख मे कच्चा बैठाना – आंख फूट जाना । वाक्य – तुम्हारी आंख मे कच्चा बैठा है क्या, जो दिखाई नही देता ?
- आंख मे गडाना – बुरा लगना । वाक्य – उसका पढना तुम्हारी आंख मे गडता है ।
- आंख मे पानी न होना – लल्जाहीन होना । वाक्य – आज कल कि औरतो कि आंखो मे पानी तक नही है ।
इस तरह से दोस्तो आज के इस लेख में आपने सुंदर और सरल रूप में समझा की आ से शुरु होने वाले मुहावरे list — 2 क्या होती है । क्योकी हमने पहले ही एक लिस्ट प्रदान की थी जो की आ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1 थी तो आपने इन दोनो लिस्ट के माध्यम से काफी अच्छी और अधिक मात्रा में आ से शुरु होने वाले मुहावरे list -2 के बारे में जान चुके है ।
इस तरह से दोस्तो अब हम कह सकते है की आ से इतने मुहवारे आपके लिए काफी है । और आप इन्हे याद करते है तो आपके जीवन में काफी सारे मुहावरे याद हो जाएगे । क्योकी बहुत से मुहावरे आ से शुरू होते है ।